Online Paid Surveys Se Paise Kaise Kamaye – Ysense

क्या आप जानना चाहते हैं कि Ysense के द्वारा Online Paid Surveys Se Paise Kaise Kamaye आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के सहायता से कुछ Paid Surveys में दिए गए Quize या प्रश्नोत्तरी को हल करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

Ysense Surveys Kya Hai

एक ऐसी वेबसाइट जहां से कुछ लोग महीने का $50 तो कुछ 500 से 1000 dollar और कुछ $10000 तक कमा लेते हैं, हमने खुद इस वेबसाइट से करीब एक करोड़ रुपए कमाए हैं और इसलिए इस काम को आपके सामने सजेस्ट कर रहे हैं।

उस वेबसाइट का नाम है Ysense ये एक ऐसा वेबसाइट है जो हमें online quize या प्रश्नोत्तरी या ये कहे कि Surveys देती है।

हमें इन सर्वे को पूरा करना होता है और प्रति सर्वे जितना डॉलर उस पर रखा गया होता है उतना सर्वे को सफलतापूर्वक पूरा करते ही हमारे अकाउंट में आ जाते हैं।

Ysense एक ऐसा Website है जहां पर आप ज्वाइन करके अपना फ्री टाइम में कुछ Paid Survey को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।

और यहां पर आपको अपना पूरा समय देने का जरूरत नहीं है आप अगर रोज इस प्लेटफार्म पर एक घंटा भी देते हैं तो बहुत है।

साधारणतः ये देखा गया है कि लोग यहां पर 50 से $100 महीने का कमा लेते हैं सिर्फ रोज आधा घंटा देकर, लेकिन अगर आप इस साइट पर अपना पूरा समय देते हैं तो फिर यहां से कमाई का कोई लिमिट नहीं है।

मैंने Ysense को 2014 में ज्वाइन किया था लेकिन यहां पर एक्टिव 2016 से हुआ और मैंने यहां पर दिए गए Surveys को पूरा करके पैसे कमाना शुरू किया। ये भी पढ़ें: Flipkart Pay Later.

Online Paid Surveys Se Paise Kaise Kamaye – Ysense

online paid surveys se paise kaise kamaye
online paid surveys se paise kaise kamaye

Ysense पर हमें Paid Survey मिलते हैं हर सर्वे पर कुछ डॉलर रखे होते हैं जब आप उस सर्वे को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तो उतना डॉलर आपके Ysense Account में आ जाता है।

हम अपना Ysense Account में अपना बैंक अकाउंट को ऐड किए रहते हैं और हमारे वाइसेंस अकाउंट में जमा पैसे उसी बैंक अकाउंट में आ जाता है।

Ysense से आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे-

  • 1. Online Surveys पूरा करके
  • 2. Offers के द्वारा
  • 3. यहां पर दिए गए Task को पूरा करके
  • 4. Referals

Online Survey को पुरा करना

Ysense वाइसेंस में पैसा कमाने का पहला तरीका Online Surveys है जब आप यहां पर अकाउंट बनाएंगे तो आपके सामने बहुत सारे सर्वे दिए जाएंगे और उन सभी सर्वे के नीचे कुछ डॉलर जैसे एक से लेकर $100 तक लिखे होते हैं।

जैसे आप उन सर्वे को सफलतापूर्वक पूरा करते हैं वैसे आपके वाइसेंस अकाउंट में उतना डॉलर ऐड हो जाता है और ज्यादातर लोग ऐसे ही सर्वे पूरा करके यहां पर पैसे कमाते हैं।

Ysense में Offers के द्वारा पैसे कमाना

Ysense पे पैसा कमाने का दूसरा तरीका ऑफर के द्वारा पैसा कमाना होता है। यहां पर कई सारे ऑफर होते हैं आप उन ऑफर्स को ओपन करेंगे और उसे पूरा करके पैसा कमा सकते हैं।

Ysense में Task पूरा करके पैसा कमाना

यहां पर आपको कुछ टास्क दिए जाते हैं जिसको पूरा करते ही आपके Ysense Account में बताए गए डॉलर्स एड हो जाते हैं।

आप अपने खाली समय में यहां पर दिए गए Task को आसानी से पूरा कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Referals के द्वारा पैसे कमाना

Referals के द्वारा पैसे कमाने के लिए आप अपने Ysense Account में जाकर रेफरल के ऑप्शन के द्वारा अपने दोस्त एवं साथी को वाइसेंस ज्वाइन करने के लिए सजेस्ट करते हैं।

जब आपके द्वारा शेयर किया गया लिंक से आपके दोस्त ज्वाइन करते हैं तो आपको थोड़ा बहुत कमीशन मिलता है।

लेकिन जब आपके दोस्त या साथी कुछ कमाई करते हैं तो फिर उस कमाई का 20% हिस्सा आपके Ysense Account में लाइफ टाइम तक आता रहता है।

लेकिन ये 20 परसेंट हिस्सा आपके दोस्त के कमाई से नहीं आता है बल्कि Ysense के द्वारा दिया जाता है।

अगर आप किसी को रेफर करते हैं और वो आपके रेफरल लिंक से वाइसेंस को ज्वाइन करके हर महीने $20 कमाता है तो फिर आपके अकाउंट में उसका 20% हिस्सा यानी $4 वाइसेंस के तरफ से मिल जाएगा।

यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आपके द्वारा रेफर किया गया लिंक से ज्वाइन हुए 100 से ज्यादा मेंबर है तो फिर उनके कमाई का 25 परसेंट हिस्सा आपको Ysense से मिलेगा।

और अगर 200 या उससे ज्यादा मेंबर आपके द्वारा जुड़े है तो फिर उनके कमाई का 30 परसेंट हिस्सा आपको Ysense से मिलेगा।

अगर मेरा बात करें तो मेरे Referal Link से अभी हजारों के संख्या में मेंबर जुड़े हैं और Ysense सर्वे और टास्क को पूरा करके हजारों रुपए कमाते हैं और उस कमाई का 30 पर्सेंट हिस्सा मेरे Ysense Account में मिलता है।

Ysense में रेफरल के द्वारा पैसा कमाने के लिए आप एक Blog बना सकते हैं और उस ब्लॉग पर Ysense को प्रमोट कर सकते हैं अगर आपको नहीं पता है कि ब्लॉग कैसे बनाएं तो यहां एक गाइड है। Blog कैसे बनाएं

ब्लॉग के अलावा आप यूट्यूब पर भी Ysense के रेफरल लिंक को प्रमोट कर सकते हैं आप चाहें तो इस विषय पर एक अच्छा सा वीडियो बनाकर उस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपना रेफरल लिंक डाल सकते हैं।

इसके अलावा आप whatsapp, facebook या Instagram पर भी Ysense के Referal Link को प्रमोट कर सकते हैं।

Ysense पर सर्वे के बाद रेफरल से पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया है। अब हम आगे के पोस्ट में Ysense पर एक नया अकाउंट बनाकर सर्वे को पूरा करने का और पैसा कमाने का फुल प्रोसेस जानेंगे।

ये भी पढ़ें
Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

Bitcoin से पैसे कैसे कमाये

Ysense पर नया Account बनाना

Ysense पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इसके ऑफिसियल साइट Ysense Surveys को ओपन करें।

साइट ओपन होने के बाद आप अपना ईमेल डालें और फिर नीचे एक पासवर्ड बनाकर डालें और फिर सबसे नीचे Join Now के बटन पर क्लिक करें।

अब आप अपना पहला और आखिरी नाम डालें और फिर नीचे Nex Step के बटन पर क्लिक करें, और अब एक यूजरनेम डालें, यूजरनेम में आप अपना नाम बिना स्पेस दिए टाइप कर सकते हैं या फिर नाम के आगे कुछ अंक भी लगा सकते हैं।

यूजरनेम डालने के बाद नीचे Complete के बटन पर क्लिक करें और फिर इस साइट पर आपका साइन अप का काम कंप्लीट हो जाएगा लेकिन आपने जो ईमेल दिया था उस ईमेल पर एक वैलिडेशन लिंक गया है।

आप अपना उस ईमेल को ओपन करें और वैलिडेशन लिंक पर क्लिक करें और क्लिक करते ही आप वाइसेंस के साइट पर वापस आ जाएंगे और आपका इमेल यहां पर वेरीफाइड हो जाएगा।

ईमेल वेरीफाइड होते ही आपके सामने Paid Survey दिखने लगेंगे हर एक सर्वे के सामने कुछ डॉलर लिखा रहेगा जब आप उस सर्वे को पूरा करेंगे तो उतना डॉलर आपके वाइसेंस अकाउंट में ऐड होता जाएगा।

Ysense Surveys पूरा करना

ध्यान रहे आप यहां पर पहला Survey को बहुत ही सावधानी से पूरा करें तभी आगे आपको और सर्वे मिल पाएगा।

और सिर्फ पहला ही नहीं बल्कि जो भी सर्वे यहां पर करें उसको ईमानदारी से करें। पहला सर्वे में आपने जो जानकारी बताई थी वही जानकारी आगे आने वाले सर्वे में भी पूछा जा सकता है और आपको बिल्कुल सेम जानकारी देनी होगी।

उदाहरण के लिए आपने पहला सर्वे में अपना उम्र 20 साल बताया तो आगे आने वाले और भी सर्वे में उम्र पूछा जाए तो 20 साल ही लिखें।

अगर Ysense Surveys में आपसे एड्रेस पूछा जा रहा है तो बहुत से लोग अपना एड्रेस नहीं देना चाहते हैं तो इस स्थिति में आप चाहें तो कोई और एड्रेस भी दे सकते हैं लेकिन उस एड्रेस को याद रखें और आगे भी कभी सर्वे में पूछे जाने पर वही एड्रेस डालें।

कहने का मतलब है कि Survey में जो भी जानकारी आप दे रहे हैं वो जानकारी आने वाले दूसरे सर्वे में भी देना पड़ सकता है और आप वही जानकारी डालें गलती ना करें।

Google Opinion Surveys Se Paise Kaise Kamaye

Ysense के अलावा आप Google Opinion Reward App पे भी Surveys को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।

Google Opinion Reward App गूगल के द्वारा बनाया हुआ एक ऐसा ऐप है जिस पर आप वाइसेंस के ही तरह दिए गए Surveys को पूरा करके पैसे कमा पाएंगे।

इस ऐप को गूगल अपने सेवाओं को बेहतर तरीके से बनाने के लिए डिवेलप किया है यहां पर आपसे इस तरीके का सर्वे करवाया जाता है जिसके जरिए गूगल अपने उत्पादों को सुधार सकें।

इस एप पर भी आपको हर एक Survey को ईमानदारी से पूरा करना होता है और सही जानकारी डालनी होती है, अगर आप गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स एप के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो यहां एक गाइड है। Google Opinion Reward.

इस गाइड को पढ़ें और गूगल के द्वारा बनाया हुआ Surveys App पर सर्वे पूरा करें और पैसे कमाए।

इसके अलावा भी और बहुत सारे Surveys Platform मिल जाएंगे जहां पर सर्वे करके पैसा कमाए जाते हैं लेकिन किसी भी प्लेटफार्म पर काम करने से पहले उस साइट की अच्छी तरह से जांच करें क्योंकि कई बार फेक वेबसाइट पर काम करके बाद में निराशा महसूस होती है।

ये भी पढ़ें
Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

और अंत में

तो हमने यहां पर सीखा की Ysense के द्वारा Online Paid Surveys Se Paise Kaise Kamaye हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने खाली समय को एक काम में लगाकर कुछ पैसे कमा पायेंगे।

अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और हमें बताएं हमें आपके सवालों का जवाब देने में खुशी होगी।

4 thoughts on “Online Paid Surveys Se Paise Kaise Kamaye – Ysense”

    • आप मुझसे ईमेल के जरिए संपर्क करें हम आपके ब्लॉग बनाने में मदद करेंगे

      Reply

Leave a Comment