ऐसे करें PF KYC वो भी ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से 2 मिनट में

अगर आप भी कहीं कंपनी में जॉब कर रहे हैं और आपका पीएफ कट रहा है तो PF KYC की जानकारी आपके पास होना चाहिए क्योंकि बिना केवाईसी के आप अपने पीएफ अकाउंट से एडवांस पैसे नहीं निकाल पाएंगे और नौकरी छोड़ने के बाद पूरा पैसे भी नहीं निकाल पाएंगे इसलिए केवाईसी जरूरी होता है और ये सिर्फ 10 मिनट का काम होता है इसे आप ऑनलाइन घर बैठ कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि अपना पीएफ अकाउंट का केवाईसी कैसे करना है इसका ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है और आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए पीएफ केवाईसी के प्रक्रिया को कैसे पूरा करेंगे इसके लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

PF KYC क्या होता है?

KYC का पूरा नाम Know Your Client होता है यानी अपने ग्राहक के बारे में वो सभी जानकारी लेना होता है जिसके जरिए उनके अकाउंट को वेरीफाइड किया जा सके।

आपका पीएफ अकाउंट का केवाईसी का मतलब ये हुआ कि आप अपने पीएफ अकाउंट में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स इत्यादि जमा कर दें और इसी को KYC कहा जाता है।

बहुत से लोग ये सोचते हैं कि PF में KYC करने का मतलब क्या हुआ लेकिन ये कोई बड़ी बात नहीं है बस इतना सा बात समझ लीजिए कि आपके पिएफ अकाउंट में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स अगर ये तीनो दस्तावेज जमा है तो आपका पिएफ अकाउंट का केवाईसी हुआ है और अगर नहीं जमा है तो इसे अपलोड करदें और आपके pf अकाउंट का केवाईसी हो गया।

कैसे करें PF KYC

पीएफ अकाउंट का केवाईसी करने के लिए यानी अपने पीएफ अकाउंट में आधार कार्ड पैन कार्ड एवं बैंक अकाउंट का डिटेल्स जमा करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें अगर इन तीनों दस्तावेज में एक भी जमा करना बाकी है तो फिर केवाईसी बाकी है और अगर ये तीनों जमा है तो फिर समझिए कि आपका पीएफ अकाउंट का केवाईसी पूरा है लेकिन अगर बाकी है तो फिर नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उसे पूरा करें

  • अपने पीएफ अकाउंट का केवाईसी पूरा करने के लिए सबसे पहले ईपीएफओ का ऑफिशल पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में खोलें।
  • अब अपना 12 अंकों का UAN No, पासवर्ड एवं दिए गए कैप्चा कोड को भरने के बाद Sign in का बटन दबाए इससे आप अपने पीएफ अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे, नीचे चित्र देखें।
login pf account for kyc
  • आप दाहिने साइड में आप देखेंगे कि आपका पीएफ अकाउंट का सभी जानकारी दिखेगा जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स इत्यादि।
  • अब इन जानकारी में जो भी जानकारी आपके पीएफ अकाउंट में जमा नहीं है उसके सामने पेन के आइकॉन पर क्लिक करें और फिर उस जानकारी को अपडेट करें।
  • उदाहरण के लिए अगर आपका पीएफ अकाउंट में आधार कार्ड जमा नहीं है तो फिर आधार कार्ड के सामने पेन के आइकॉन पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड नंबर को अपडेट कर दें।
  • ऐसे ही अगर आपका पीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट डिटेल्स जमा नहीं है तो फिर उसके सामने पेन के आइकॉन पर क्लिक करके बैंक अकाउंट का डिटेल्स को जमा कर दें।

KYC करने के बाद क्या करें?

जब आप अपना पीएफ अकाउंट का केवाईसी पूरा कर लेते हैं यानी आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक अकाउंट का डिटेल्स जमा कर देते हैं तो वो आपके कंपनी के एंपलॉयर के पास अप्रूवल के लिए जाता है।

फिर आपके कंपनी का एंपलॉयर आपके द्वारा जमा किया गया जानकारी की जांच करता है और सही पाए जाने पर इसका अप्रूवल दे देता है और जब अप्रूवल होता है तभी आपका केवाईसी पूरा हो पता है अप्रूवल नहीं मिलने पर वो पेंडिंग में पड़ा रहता है।

पेंडिंग केवाईसी को पूरा कैसे करवाए?

जब आपके द्वारा जमा किया गया केवाईसी की जानकारी कई दिनों तक पेंडिंग में पड़ा रहता है और उसका अप्रूवल नहीं मिलता है तो फिर इसके लिए आप अपने कंपनी के एंपलॉयर से संपर्क करके उसका अप्रूवल करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

कई बार बहुत ज्यादा मात्रा में केवाईसी आने पर आपके कंपनी का एंपलॉयर को अप्रूवल देने में काफी ज्यादा समय लग सकता है इसलिए या तो कुछ दिन तक धैर्य रखें या फिर अपने कंपनी के एंपलॉयर से संपर्क करें और केवाईसी में दिया गया डिटेल्स का अप्रूवल के लिए अनुरोध करें।

पीएफ ऑफिस में जाकर केवाईसी करवाएं

अगर आप ऑनलाइन खुद से केवाईसी करना नहीं चाहते हैं तो फिर आप अपने पीएफ ऑफिस में जाकर भी केवाईसी का काम पूरा करवा सकते हैं वो जल्द हो जाता है।

जब आप ऑनलाइन केवाईसी के लिए आवेदन करते हैं तो वो कंपनी के एंपलॉयर के पास अप्रूवल के लिए जाता है और फिर वो अप्रूवल देते हैं लेकिन जब आप ऑफलाइन डायरेक्ट कंपनी के एंपलॉयर के पास केवाईसी के लिए जाते हैं तो फिर वो तुरंत ही हो जाता है क्योंकि एंपलॉयर आपके जानकारी को जमा करते हैं और खुद ही अप्रूवल भी कर देते हैं।

इसलिए आप अपने साथ में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट का डिटेल्स, बैंक पासबुक इत्यादि सभी दस्तावेज लेकर अपने कंपनी के पीएफ ऑफिस में पहुंचे और केवाईसी के लिए अनुरोध करें ऐसे में आपका पीएफ अकाउंट का केवाईसी जल्द से जल्द हो जाता है।

Meri Pehchaan Portal User ID कैसे बनाएं

Leave a Comment