भारत सरकार ने Meri Pehchaan Portal User ID का शुरुआत किया है जिस पर आप अपना User ID बनाकर सरकार के किसी भी वेबसाइट पर लॉगइन करके लाभ उठा सकते हैं।
बढ़ते हुए Technology सरकारी ऑनलाइन सेवाओं को आसान कर रहा है। अभी तक आप अलग-अलग सरकारी पोर्टल पर अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करके यूजर आईडी पासवर्ड बनाया करते थे।
लेकिन अब आप मेरी पहचान पोर्टल के यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा कई सारे सरकारी पोर्टल पर लॉगिन करके अपना काम कर पाएंगे।
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Meri Pehchaan Portal User ID क्या है, इसके क्या क्या फायदे है और यहां पर User ID बनाने की प्रक्रिया क्या है तो चलिए शुरू करते हैं।
भारत सरकार लगातार नई नई स्कीम एवं योजनाएं ला रही है जिसका फायदा उठाने के लिए हमारे पास उस स्कीम या योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी meri pehchan portal registration होनी चाहिए इसके लिए सरकार ने मेरी पहचान पोर्टल को लॉन्च किया है।
Meri Pehchaan Portal क्या है?
भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कई सारे योजनाओं वाली वेबसाइट या पोर्टल है जैसे आयुष्मान योजना, आवास योजना इत्यादि वेबसाइट जहां पर जाने के बाद हमें लोगिन करने के बाद ही अप्लाई करने का ऑप्शन मिलता है उसके लिए हमें उस पोर्टल पर अकाउंट बनाना होता है और फिर यूजर आईडी और पासवर्ड जमा करना पड़ता है।
लेकिन अगर आप Meri Pehchaan Portal पर यूजर आईडी बना लेते हैं तो इसी यूजर आईडी के जरिए सरकार के किसी भी पोर्टल पर लॉगइन कर पाएंगे।
आसान शब्दों में समझें तो मेरी पहचान पोर्टल पर बनाया गया यूजर आईडी के जरिए आप सरकार के किसी भी पोर्टल पर जाकर लॉगिन कर पाएंगे तो इससे आप अलग-अलग कई पोर्टल पर अकाउंट बनाने से बच जाएंगे।
Meri Pehchaan Portal पर बनाया गया यूजर आईडी आपका एक पहचान होगा जिसके जरिए आप सरकार के कई सारे पोर्टल पर बिना अकाउंट बनाए ही इस यूजर आईडी के जरिए लॉगइन कर पाएंगे सरकर job अपडट whatsapp groupjoin।
Meri Pehchaan Portal User ID कैसे बनाएं
meri pehchan portal online registration: Meri Pehchaan Portal पर User ID Create करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो नीचे बताए जा रहे हैं।
Step:1 अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डीजी लॉकर के द्वारा साइन अप करने के लिए मेरी पहचान पोर्टल को यहां से ओपन करें https://digilocker.meripehchaan.gov.in/signup
Step:2 अब आपके सामने एक फाॅर्म दिखेगा इसमें ऊपर अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद Generate OTP पर क्लिक करके ओटीपी को वैलिडेट करें।
Step:3 अब आप इस फॉर्म में नीचे निम्नलिखित जानकारी डालें-
- Full Name
- Date of Birth
- Gender
- Username
- Login Pin
ऊपर दिए गये सभी जानकारी डालने के बाद कंसर्न को एक्सेप्ट करने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टीकमार्क करें और फिर नीचे Verify के बटन पे क्लिक करें।
Step:4 अब आपका Meri Pehchaan Portal पर User ID Create हो चुका है और आप इस यूजर id और पासवर्ड को सुरक्षित जगह पे नोट करके रख लें।
अब आप जिस भी सरकारी पोर्टल पर जाया करेंगे तो वहां पर लॉग इन करने के लिए एक अलग से अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि आप अपने User ID और पासवर्ड के जरिए वहां पर लॉग इन कर पाएंगे मर पहचन परटल।
Meri Pehchaan Portal Login कैसे करें?
अभी-अभी आपने मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके यूजर आईडी और पासवर्ड user id और password जनरेट कर लिया है अब यहां पर लॉगइन करने के लिए लॉगइन के बटन पर क्लिक करें।
अब Login with Digilocker के बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करते समय चुना गया यूजरनेम एवं पिन डालने के बाद Sign In के बटन पर क्लिक करें।
इसके अलावा आप मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए Mobile के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय उपयोग किया गया मोबाइल नंबर डालने के बाद पीन डालें और फिर साइन इन के बटन पर क्लिक करें।
इसके अलावा Others के ऑप्शन पर क्लिक करके आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस को चुनने के बाद उस आईडी का नंबर डालें और फिर मेरी पहचान पिन डालें और फिर Sign In के बटन पर क्लिक करें।
तो ऐसे करके आप मेरी पहचान पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं एवं इसके अलावा दूसरे सरकारी पोर्टल पर भी इसी यूजर आईडी या मोबाइल नंबर और पिन के जरिए लॉगिन कर पाएंगे।
मेरी पहचान पोर्टल के फायदे
अगर आप किसी सरकारी वेबसाइट जैसे Ministry of Health के Co-Win के पेज पर जाते हैं तो वहां पर आप रजिस्टर करके यूजर आईडी पासवर्ड बनाकर लॉगिन कर सकते हैं लेकिन-
अगर आपके पास मेरी पहचान user-id है तो फिर आपको इस पेज पर रजिस्ट्रेशन करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
आप मेरी पहचान वाले ऑप्शन पर क्लिक करके मेरी पहचान पोर्टल के यूजर आईडी पासवर्ड के द्वारा लॉगइन कर सकते हैं।
तो आप खुद सोचे एक तरफ आपको अलग-अलग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके यूजर आईडी बनाने की आवश्यकता होती थी लेकिन अब मेरी पहचान पोर्टल यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए आप उन सभी पोर्टल पर लॉगिन करके अपना काम कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें
- Har Ghar Tiranga Certificate Download
- बैंक का शिकायत कहां करें
- North Bihar Bijli Bill Kaise Bhare
- लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप
और अंत में
तो हमने इस पोस्ट में सीखा की Meri Pehchaan Portal User ID कैसे बनाएं एवं इस सरकारी पोर्टल के कई सारे फायदे के बारे में भी जानकारी लिया।
अगर आपको लग रहा है कि मेरी पहचान पोर्टल उपयोगी है या इस पोर्टल से संबंधित आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रतिक्रिया हमें बताएं।
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।