North Bihar Bijli Bill Kaise Bhare Online नॉर्थ बिहार बिजली बिल

अगर आप North Bihar या उत्तर बिहार में रहते हैं तो यहां पर हम सीखेंगे की North Bihar Bijli Bill Kaise Bhare Online.

यानी इस पोस्ट को पढ़कर आप North Bihar Bijli Bill को अपने मोबाइल या कंप्यूटर के सहायता से बहुत ही आसानी से बिजली बिल को भर पाएंगे।

घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल को भरना कितना मजेदार काम होता है इसे हम अपने मोबाइल में सिर्फ कुछ क्लिक के जरिए आसानी से कर पाते हैं।

NBPDCL एक ऐसा वेबसाइट है जिसे बिहार सरकार ने बनाया है। इस साइट के जरिए उत्तर बिहार के लोग अपना बिजली बिल घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के सहायता से जमा कर सकते हैं।

तो अगर आप भी उत्तर बिहार या North Bihar में रहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें और यहां पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना बिजली बिल घर बैठे भरना सीखे। ये भी पढ़ें: Live Train Status Checking.

North Bihar Bijli Bill Kaise Bhare Online

north bihar bijli bill kaise bhare online

North Bihar Bijli Bill Kaise Bhare इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के साथ बैठे और फिर नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में बिहार सरकार के द्वारा बनाया गया वेबसाइट NBPDCL इसे ओपन करें।

अब यहां पर “कृपया उपभोक्ता संख्या डालें” वाले छोटे बॉक्स में अपना 11 अंकों का उपभोक्ता संख्या या खाता संख्या टाइप करें और फिर Submit के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

north bihar bijli bill pay form

अब नीचे के तरफ CA Number, Customer Name, Bill Month, Due Date, Net Payable एवं Amount Payable up to due date के जानकारी दिखेगी। (नीचे चित्र देखें)

bijli bill summary

और Amount Payable up to due date में जो रकम दिखेगा वही रकम नीचे Total Amount में रहेगा और इसी रकम को पे करना होता है।

अब अगर आपके पास कोई ईमेल आईडी है तो इसे डालें नहीं तो नीचे अपना एक कोई सा भी मोबाइल नंबर डालें।

और फिर पेमेंट करने के लिए Billdesk, HDFC PG या Payu इस तीनों में से किसी एक को चुने और फिर नीचे Confirm Payment के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

billdesk confirm payment

अब आपके सामने आपका पेमेंट डीटेल्स दिखाई जाएगी इसे एक बार चेक करें और फिर नीचे Pay Now के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

north bihar bijli bill pay now

अब आपके सामने एक छोटा सा पॉपअप आया है इसमें ये कहा जा रहा है कि अगर आपके ब्राउज़र में पॉपअप अवरोधक चालू है तो इसे अक्षम करें।

क्योंकि Pay Now के नाम के बटन पर क्लिक करने पर एक दूसरा टैब ओपन होगा तो अगर आपके ब्राउज़र में पॉपअप अवरोधक सक्षम है तो इसे अक्षम करें और फिर OK के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

sites can send pop-ups and use redirects

नोट: अगर आपके ब्राउज़र में पॉपअप अवरोधक सक्षम है तो इसे अक्षम करने के लिए ब्राउज़र के सेटिंग में जाएं फिर Privacy and security पर जाएं और फिर नीचे Pop-ups and Redirects के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर sites can send pop-ups and use redirects को टिक मार्क कर दें।

अब आप आए हुए पॉपअप में जैसे ही OK के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे आप के सामने एक नया टैब ओपन होगा और आप पेमेंट वाले पेज पर आ चुके हैं।

अब यहां पर है आपको पेमेंट करने के लिए कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, क्यूआर या यूपीआई के द्वारा।

हम यहां पर डेबिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करेंगे इसके लिए डेबिट कार्ड के बटन पर क्लिक करें और फिर अपना डेबिट कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर एवं कार्ड पर लिखा हुआ अपना नाम दर्ज करने के बाद Make Payment के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

make payment and pay bill

अब आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आएगा उसे यहां पर डालने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।

और इतना करते ही आपके बैंक अकाउंट से उतना पैसा कट जाएगा और North Bihar Bijli Bill भरने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा। आप यहीं से अपना बिल को डाउनलोड भी कर सकते हैं। ये भी पढ़ें: IRCTC New Account Open.

Mobile App से North Bihar Bijli Bill भरें

ऊपर हमने NBPDCL के वेबसाइट के जरिए North Bihar Bijli Bill भरने का प्रोसेस सीखा, अब हम NBPDCL के मोबाइल ऐप के जरिए बिल भरने का प्रोसेस जानेंगे।

इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें NBPDCL (Bihar Bijli Bill Pay) और फिर इस ऐप को डाउनलोड करें, या फिर नीचे Download के बटन पर क्लिक करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

अब NBPDCL App को ओपन करें और ये एप आपके मोबाइल में फोटोस एवं मीडिया पाइल्स को एक्सेस करने के लिए परमिशन मांगेगा इसे Allow करें। (नीचे चित्र देखें)

NBPDCL App allow permission

अब instant bill payment के लाल बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

instant bill payment

अब उपभोक्ता संख्या या CA Number डालें और नीचे Pay Details के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

putt ca number and gget details

अब आपके बिजली का जो भी बकाया बिल होगा वो दिखाया जाएगा अब नीचे मोबाइल नंबर डालें और आप चाहे तो ईमेल भी डाल सकते हैं और फिर Pay Bill के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

click pay bill

अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक पॉप अप में रीडायरेक्शन अलर्ट दिखाया जाएगा जिसमें बताया जाएगा कि आपको Billdesk के पोर्टल पर भेजा जा रहा है इसमें OK के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

click ok and go billdesk

अब आप Billdesk के पोर्टल पर आ चुके हैं अब यहां पर पेमेंट करने के लिए कोई एक ऑप्शन चुनें जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, क्यूआर या यूपीआई।

हम यहां पर डेबिट कार्ड को चुनेंगे इसके लिए डेबिट कार्ड पर क्लिक करें और फिर अपना कार्ड डिटेल्स डालने के बाद नीचे Make Payment के बटन पर क्लिक करें।

अब आपके बैंक में जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा उसके ऊपर ओटीपी आएगा इसे यहां पर डालने के बाद सबमिट करें।

और अब आप अपना North Bihar का Bijli Bill सफलतापूर्वक भर चुके हैं अब यही से अपना बिल को डाउनलोड कर लें।

ऑनलाइन बिजली बिल भरने का फायदा

यदि आप खुद से ऑनलाइन बिजली बिल पे करते हैं तो फिर आपको यहां पर बिल के पूरे रकम पर 2.5 परसेंट का बचत हो जाता है।

लेकिन Due Date से 10 दिन के अंदर ही बिल का पेमेंट कर दिया करें क्योंकि अगर आप लेट करते हैं तो फिर कुछ परसेंट का चार्ज भी देना पड़ेगा।

उदाहरण के लिए बिजली वाला आपके घर पर आकर आपका मीटर को देखने के बाद जब बिल जरनेट करता है तो उसके 10 दिन के अंदर ही आप ऑनलाइन बिल का पेमेंट कर दिया करें तभी आपको ढाई पर्सेंट का छूट मिलेगा।

NBPDCL क्या है?

NBPDCL बिहार सरकार के द्वारा बनाया गया एक ऐसा पोर्टल है जहां पर आप अपने बिजली बिल से संबंधित सभी तरह के जानकारियों को देख सकते हैं और अपना बिजली बिल को ऑनलाइन भर सकते हैं।

अगर आप NBPDCL के पोर्टल पर बिजली का बिल भरना नहीं चाहते हैं तो फिर इनका ऑफिशियल ऐप NBPDCL (Bihar Bijli Bill Pay) को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इसके जरिए भी बिजली का बिल भर सकते हैं जिसका प्रोसेस ऊपर बताया गया है। ये भी पढ़ें: बैंकों के खिलाफ Online शिकायत

और अंत में

तो हमने यहां पर NBPDCL के पोर्टल एवं मोबाइल ऐप के जरिए North Bihar Bijli Bill Kaise Bhare Online का फुल प्रोसेस सीखा।

हम हमेशा अपने पाठकों के सवालों का जवाब विस्तार पूर्वक देना चाहते हैं लेकिन इसके अतिरिक्त भी अगर आपके पास कुछ और सवाल रह गया है तो नीचे कमेंट में लिख कर हमसे पूछे।

3 thoughts on “North Bihar Bijli Bill Kaise Bhare Online नॉर्थ बिहार बिजली बिल”

Leave a Comment