CAA लागू हो गया ऐसे करें भारत के नागरिकता लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन

भारत में आज 11 मार्च 2024 को CAA लागू हो चुका है और अगर आप पाकिस्तान बांग्लादेश या अफगानिस्तान से आए हुए शरणार्थी है तो भारतीय नागरिकता ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भारत में आप नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा और फिर आप भारत के नागरिक हो जाएंगे।

2019 में नागरिकता संसोधन अधिनियम बनाया गया था जिसके जरिए भारतीय नागरिक के लिए आवेदन जमा करने हेतु एक विशेष प्रावधान मौजूद हे। अगर आप पाकिस्तान बांग्लादेश या अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत में आकर शरणार्थी के तरह रह रहे हैं और आपका धर्म हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन या पारसी एवं इसाई है तो फिर भारतीय नागरिकता ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भारत के नागरिक बनने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

CAA को इसलिए लागू किया गया था कि इन तीन देशों से आए हुए शरणार्थी अब भारत के नागरिक बन पाए और उन्हें इधर-उधर भटकना ना परे, अभी 11 मार्च 2024 को CAA लागू कर दिया गया है इसलिए आप भारतीय नागरिकता ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भारत के नागरिक बनने हेतु आवेदन करें इसका प्रोसेस नीचे पोस्ट में बताया गया है।

भारत के नागरिकता लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आप 31 दिसंबर 2014 या उससे पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आकर भारत मे रह रहे हैं तो CAA लागू होने के बाद भारत का नागरिकता पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

सबसे पहले अपने मोबाइल लिया कंप्यूटर में Indian Citizenship Online Portal इस पोर्टल को ओपन करें।

अब थोड़ा सा नीचे के तरफ पेज को स्क्रॉल करें और फिर click to submit application for Indian citizen under CAA 2019 के बटन पे क्लिक करें। नीचे चित्र देखें

click to submit application for Indian citizen under CAA 2019

अब अपना ईमेल या मोबाइल नंबर डालकर नीचे दिए गए कैप्चर कोड को भरें और फिर जारी रखें या Continue का बटन दबाएं नीचे चित्र देखें।

Login to Submit Application for Indian Citizenship Under CAA, 2019

अब आप के सामने एक फॉर्म खुलेगा इसमें सबसे ऊपर अपना नाम फिर नीचे ईमेल id और फिर उसके नीचे मोबाइल नंबर और सबसे नीचे दिए गए कैप्चर कोड को भरें और Submit का बटन दबा दें नीचे चित्र देखें।

submit application for Indian Citizenship Online Portal

बस इतना करते ही भारतीय नागरिकता ऑनलाइन पोर्टल पर आपका आवेदन जमा हो जाएगा और फिर अपना ईमेल और मैसेज बॉक्स को चेक करते रहें क्योंकि वापस आपके पास ईमेल और मैसेज आ सकता हैं और उसमें बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करते जाएं।

क्या CAA लागू होने से लोगों की नागरिकता चली जाएगी?

नहीं CAA लागू होने से किसी के भी नागरिकता नहीं जाएगी बल्कि नागरिकता मिलेगी, जो भी लोग जो की गैर मुस्लिम है वो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आकर भारत में शरणार्थी के तरह रह रहे हैं उनको CAA लागू होने से नागरिकता मिलेगी।

CAA का पूरा नाम क्या है?

CAA का पूरा नाम Citizenship Amendment Act 2019 या नागरिकता संशोधन कानून है। ये कानून 2019 में लोकसभा एवं राज्यसभा में पास हुआ था।

CAA भारत में कब लागू हुआ?

CAA भारत में पूरा देश भर में 11 मार्च 2024 को लागू किया गया था वैसे ये कानून लोकसभा एवं राज्यसभा में 9 दिसंबर 2019 को ही पास हो गया था लेकिन सरकार के अनुसार कोविड के वजह से इसे देश में लागू नहीं किया जा सका था।

क्या CAA भारत के मुसलमान का नागरिकता छीन लेगा?

भारत में रह रहे चाहे किसी भी धर्म के लोग हो उनका CAA से कोई मतलब नहीं है ये किसी के भी नागरिकता नहीं छीनेगा बल्कि पाकिस्तान बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान से आए हुए गैर मुस्लिम लोगों को नागरिकता प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें
ऐसे करें PF KYC वो भी ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से 2 मिनट में
LPG Gas E-KYC Online: करें नहीं तो सब्सिडी बंद हो जाएगा

Leave a Comment