LPG Gas E-KYC Online: करें नहीं तो सब्सिडी बंद हो जाएगा

इस पोस्ट के माध्यम से हम अपना LPG Gas कनेक्शन का E-KYC करना सीखेंगे। एलजी के ऑफिसियल वेबसाइट पर Bharat Gas, HP Gas और Indane Gas इन तीनों एजेंसी के कनेक्शन का केवाईसी किया जा सकता है तो अगर आपके पास इन तीनों में से कोई सा भी कनेक्शन हो तो आप इस पोस्ट के माध्यम से अपने उस कनेक्शन का ई केवाईसी बहुत ही आसानी से कर पाएंगे।

क्या KYC करना जरूरी है?

इससे पहले सरकार ने आधार कार्ड से लेकर बैंक अकाउंट, पीएम किसान एवं अन्य योजनाओं के लिए KYC करने के निर्देश दिए थे और फिर लगभग सभी लोगों ने केवाईसी का प्रक्रिया को पूरा किया क्योंकि बिना केवाईसी किये आप योजनाओं के लाभ ज्यादा समय तक नहीं ले पाएंगे।

इसके अलावा अगर आप गैस पर सब्सिडी पाना चाहते हैं तो फिर आपको केवाईसी करना ही पड़ेगा नहीं तो फिर बिना सब्सिडी का गैस लेना पड़ेगा।

केवाईसी के माध्यम से ही ये तय हो पाता है कि योजनाओं के लाभ सही व्यक्ति तक जा रहा है इससे भ्रष्टाचार की भी कमी होती है इसलिए भी LPG Gas E-KYC करना जरूरी है और ये आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन कर सकते हैं।

KYC करने के फायदें

  • अगर आप अपने गैस कनेक्शन को नियमित करना चाहते हैं तो फिर आपको केवाईसी कराना आवश्यक है।
  • अगर आपका गैस कनेक्शन निष्क्रिय यानी बंद हो गया है तो फिर इसे शुरू करने के लिए केवाईसी की आवश्यकता होगी।
  • अगर आप अपना गैस कनेक्शन का केवाईसी नहीं किए हैं तो फिर इसे एक जगह से दूसरे जगह स्थानांतरण करने के लिए केवाईसी की आवश्यकता होगी।
  • जो व्यक्ति गैस कनेक्शन ले रखा है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके जगह दूसरे का नाम डालने के लिए भी केवाईसी जरूरी होगा।
  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार एक घर में एक ही एलपीजी कनेक्शन का अनुमति है।
  • अगर एक ही घर में एक से ज्यादा एलपीजी कनेक्शन है तो फिर उसे सरेंडर कर देना चाहिए।
  • यदि आपके पते पर दो एलपीजी कनेक्शन दिखाया जा रहा है लेकिन आपके घर में एक ही है तो आप केवाईसी करवा कर इसे साबित कर सकते हैं कि आपके घर में एक ही कनेक्शन है।

ये भी पढ़ें:- E – Pramaan Portal Kya Hai Meri Pehchaan नया पोर्टल

Indane Gas E-KYC Kaise Kare

इंडेन गैस कनेक्शन का ई केवाईसी करने के लिए आप अपने मोबाइल में इसका ऑफिशियल ऐप को यहां से डाउनलोड करें।

  • अब इस ऐप को ओपन करें और अपना लोकेशन देने के लिए अलाउ करें।
  • अब ऊपर बाएं साइड में थ्री डैस पर क्लिक करके Login करें और अगर आपका अकाउंट यहां नही है तो फिर Sign up के बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी एवं अपना नाम टाइप करने के बाद इनके टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर नीचे Register का बटन दबाए।
  • अब आए हुए ओटीपी को दर्ज करें और एक पासवर्ड बनाकर डालें और फिर ok का बटन दबाए।
  • इतना करते ही यहां पर न्यू रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जाएगा अब अपना उसी मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा इस पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • अब यदि आप यहां पर पहली बार Login कर रहे हैं तो फिर Link my LPG ID के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना 16 डिजिट के एलपीजी आईडी को टाइप करें।
  • आपके गैस के पासबुक के ऊपर एलपीजी आईडी होता है जिसे आप पासबुक से देखकर यहां पर टाइप करके सबमिट कर दें।
  • अब इस ऐप के होम पेज में ही ऊपर बाएं साइड में तीन बार डैस पर क्लिक करें और Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब बिल्कुल नीचे की तरफ आ जाएं और यहां पर आप अपना केवाईसी चेक कर सकते हैं अगर केवाईसी हो गया रहेगा तो केवाईसी के सामने हरा कलर में सही का निशान लगा रहेगा और अगर नहीं लगा है तो फिर नीचे KYC के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक मैसेज दिखेगा उसके लिए आप अपना डिक्लेरेशन दें इसके लिए डब्बे पर क्लिक करके टीक मार्क करें, और नीचे Face Scan का बटन दबाए लेकिन उससे पहले AadhaarFaceRd को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • और उसका सेटअप करें और फिर Inden App में नीचे Face Scan का बटन दबाए।

अब जैसे ही आप Face Scan के बटन दबाएंगे वैसे ही ये AadhaarFaceRd ऐप से कनेक्ट हो जाएगा और कैमरा ओपन होगा एवं आपके चेहरे का फोटो लेगा और फिर आपका केवाईसी पूरा हो जाएगा।

वेबसाइट से LPG Gas E-KYC कैसे करें

अगर आप LPG Gas E-KYC Online मोबाइल ऐप के द्वारा नहीं करना चाहते हैं तो फिर इनके ऑफिशल पोर्टल से भी कर सकते हैं जिसका प्रक्रिया नीचे बताया गया है।

अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एलजी के ऑफिशल पोर्टल https://www.mylpg.in/ इसे खोलें।

अब आपके पास कौन से एजेंसी का कनेक्शन है Bharat Gas, Inden Gas या HP Gas इन तीनों का ऑप्शन पोर्टल पर दिखेगा आपके पास जो भी हो उसके ऊपर क्लिक करें।

Bharat Gas Inden Gas HP Gas online kyc
  • अब यहां पर अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड के द्वारा Login करें और अगर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है तो फिर Sign up के बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें और फिर लॉगिन करें।
  • जब आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर लेंगे तो आप देखेंगे कि आपका गैस कनेक्शन से संबंधित सभी जानकारी यहां दिखेगी।
  • अब केवाईसी पूरा करने के लिए Track your Refill के ऑप्शन को दबाएं।
  • अब बायें साइड में Aadhar Authentication के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को भरें और फिर ओटीपी प्राप्त करने के लिए जेनरेट ओटीपी का बटन दबाए।
  • अब आधार में रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर Authenticate का बटन दबा दें।

बस इतना करते ही ऑथेंटिकेट सक्सेसफुली का मैसेज आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएगा इसका मतलब ये हुआ कि आपका LPG Gas E-KYC का काम कंप्लीट हो चुका है

ये भी पढ़ें:- राशन कार्ड दुकान कैसे बदले

HP Gas के लिए ऑफलाइन KYC

एचपी गैस कनेक्शन को ऑफलाइन केवाईसी पूरा करने के लिए नीचे दिए गए बटन के द्वारा केवाईसी फॉर्म को डाउनलोड करें।

  • अब इस फॉर्म को प्रिंट करा लें और फिर सबसे ऊपर Personal Details भरे और दाहिने साइड में अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लगा दें।
  • अब दूसरे लाइन में अपना पता एवं संपर्क की जानकारी भरे।
  • अब तीसरी लाइन में अन्य जानकारी में अपना दस्तावेजों की जानकारी राशन कार्ड नंबर इत्यादि भरें।
  • फिर अपना नाम एवं सिग्नेचर इत्यादि करके इसे अपना डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर के यहां ले जाकर जमा करें।
  • बिना केवाईसी का सब्सिडी नहीं मिलेगा

अगर आप अपना एलपीजी गैस कनेक्शन का केवाईसी नहीं करते हैं तो आगे चलकर गैस के ऊपर मिल रहा सब्सिडी बंद हो सकता है इसलिए इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से जरूर करवा लें।

एलजी ई केवाईसी ऑनलाइन हो या ऑफलाइन आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  1. आधार कार्ड
  2. आधार में जुड़ा मोबाइल नंबर
  3. एलपीजी आईडी जो की पासबुक के अंदर लिखा होता है।
  4. एलपीजी कनेक्शन का पासबुक एवं मोबाइल नंबर।

अगर ये चारों चीजें आपके पास है तो अपने गैस एजेंसी कार्यालय में जाकर या ऑनलाइन ऑफिशल पोर्टल पर जाकर एलपीजी गैस ई केवाईसी जरूर करें और सब्सिडी का लाभ लेते रहें।

ये भी पढ़ें:- बैंक का शिकायत कहां करें, बैंक लोकपाल

Leave a Comment