राशन कार्ड दुकान कैसे बदले | Change Ration Card Shop Online

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि राशन कार्ड दुकान कैसे बदले क्योंकि जब हम एड्रेस बदलते हैं तो फिर हमें Change Ration Card Shop Online की आवश्यकता होती है क्योंकि नया पता पर जाने के बाद अपना राशन कार्ड का एड्रेस भी नया राशन कार्ड दुकान से जोड़ना पड़ता है यानी डीलर चेंज करना होता है तभी हमें उस जगह पर गेहूं चावल इत्यादि मिल पाता है।

कई बार ऐसा भी होता है कि पहले वाला राशन कार्ड डीलर का व्यवहार हमें अच्छा नहीं लगता है या फिर वो दुकान हमारे घर से ज्यादा दूरी पर होता है तो इस स्थिति में हम राशन कार्ड दुकान को बदलकर दूसरे दुकान से राशन लेना शुरू कर सकते हैं और ये काम सरकार ने ऑनलाइन कर दिया है यानी आप इसे घर बैठ कर सकते हैं।

अभी सरकार के तरफ से हमें इतना राशन मिल जाता है जिससे पूरा महीना खर्चा चल सके और ये बहुत ही सस्ता होता है लेकिन इसके लिए आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए और उस एड्रेस का होना चाहिए जिस एड्रेस पर रह रहे हैं तो अगर आपका राशन कार्ड पुराना वाला एड्रेस का है तो फिर डीलर चेंज कर उसका पता बदलना जरूरी है और ये आप घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं।

अगर आप भी एक जगह से दूसरे जगह पर रहने लगे हैं तो इस पोस्ट को पढ़े और राशन कार्ड दुकान कैसे बदले का प्रक्रिया सीखें इसके लिए आपके पास सिर्फ एक मोबाइल होना चाहिए और उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए फिर आप अपना राशन कार्ड में डीलर एवं एड्रेस को घर बैठे ही चेंज कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:- PMKVY 4.0 Online Registration Process 2023

राशन कार्ड दुकान कैसे बदलें

राशन कार्ड दुकान कैसे बदलें इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन सुविधा कर दिया है सरकार के ऑफिशल पोर्टल पर इसका ऑप्शन दे दिया गया है नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखकर अपना राशन कार्ड में दुकान बदलने का प्रक्रिया शुरू करें।

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में उत्तर प्रदेश सरकार के पोर्टल fcs.up.gov.in इसे ओपन करें।

पेज ओपन होने के बाद नीचे के तरफ स्क्रॉल करें और आपको एक हेडिंग दिखेगा “महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनाएं” इस हेडिंग के नीचे थोड़ा और स्क्रॉल करें और एक ऑप्शन मिलेगा “राशन कार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र” इसी ऑप्शन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

राशन कार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र

अब अगले पेज पर आपको आपका राशन कार्ड मांगा जाएगा तो वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत आपका जो डिजिटल राशन कार्ड नं जारी किया गया है उसी का नंबर डालना है और फिर आगे दिए गए कैप्चा कोड भर के नीचे “देखें” का बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

राशन कार्ड दुकान कैसे बदले process

अब अगला पेज पर राशन कार्ड बनवाते समय आपने जो भी मोबाइल नंबर दिया था उसी पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पर डालकर Verify के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Change Ration Card Shop Online

अब आप अगले पेज पर देखेंगे कि आपका राशन कार्ड में जितने भी मेंबर जुड़े हैं वो दिखेंगे इसी के साथ आप ये भी देख पाएंगे कि आपका राशन कार्ड इस समय कौन से डीलर या शॉप से जुड़ा है उसका डिटेल भी यहां पर देखने को मिल जाएगा।

अब अगर आप अपने राशन कार्ड में एक नया दुकान जोड़ना चाहते हैं यानी आप दूसरे डीलर से राशन लेना चाहते हैं तो उस दुकान का चयन करने के लिए “नई दुकान का चयन” इस ऑप्शन के सामने ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें और आपके ग्राम पंचायत के आसपास जितने भी डीलर हैं वो आपको दिखेंगे।

उसमें से आप किसी का भी चयन करने के लिए उसके ऊपर क्लिक करके चुनें और फिर सामने वाले बॉक्स में डीलर बदलने का कारण लिखे उदाहरण के लिए आप ये भी लिख सकते हैं कि पहले वाला दुकान हमारे घर से ज्यादा दूर था या जो भी कारण है वो लिखें और फिर नीचे “संशोधित करें” का बटन दबाए। (नीचे चित्र देखें)

ration card dukan shop kaise badale

संशोधित करें का बटन दबाते ही आपका राशन कार्ड में दुकान और डीलर बदलने का आवेदन जमा हो जाएगा अब जो भी संबंधित अधिकारी हैं वो आपके इस आवेदन को चेक करेंगे और फिर उसे वेरीफाई कर देंगे।

वेरीफाई हो जाने के बाद राशन कार्ड दुकान कैसे बदले का प्रक्रिया पूरा हो जाएगा एवं जो भी नया डीलर है वो आपके राशन कार्ड से जोड़ दिया जाएगा और फिर इस नए डीलर से आपको सरकार की तरफ से जो भी गेहूं चावल इत्यादि अनाज मिलते हैं वह मिलने लगेंगे।

अब हमने अभी-अभी राशन कार्ड में दुकान बदलने के लिए जो आवेदन किया है उसका स्टेटस आगे के पोस्ट में चेक करना सीखेंगे ताकि हमें ये पता चल सके कि हमने दुकान बदलने के लिए जो आवेदन किया है वो पूरा हुआ या अभी बाकी है।

ये भी पढ़ें:- Meri Pehchaan Portal User ID कैसे बनाएं

Status Check for Change Ration Card Shop Online

अब अगर आप राशन कार्ड में डीलर और शॉप बदलने का जो आवेदन जमा किए हैं उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं कि ये कार्रवाई पूरी है या नहीं तो इसके लिए भी पोर्टल पर उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑप्शन दे दिया है नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • एक बार फिर से अपने मोबाइल या कंप्यूटर में fcs.up.gov.in इस पोर्टल को ओपन करें ऊपर इसका लिंक भी दिया गया है।
  • पेज ओपन होने पर नीचे आए और महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनाएं इस सेक्सन में “राशन कार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र” इस ऑप्शन को क्लिक करें।
  • अपना राशन कार्ड नंबर डालकर कैप्चा कोड भरें और फिर “देखें” का ऑप्शन दबाए।
  • अब आप देखेंगे कि आपका राशन कार्ड जिस भी डीलर से जुड़ा होगा उसका डिटेल दिख जाएगा।

तो ऐसे करके अपने राशन कार्ड में दुकान बदलने के आवेदन का स्थिति या स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर आपका आवेदन अभी तक पूरा नहीं हुआ होगा तो फिर स्टेटस चेक करते समय पहले वाला ही डीलर का डिटेल दिखेगा और अगर वेरीफाई हो गया होगा तो फिर नया डीलर का स्टेटस दिखेगा।

ये भी पढ़ें:- बैंक का शिकायत कहां करें

राशन कार्ड में डीलर क्यों बदलें

बहुत से लोगों का एक शिकायत होता है कि हमारा राशन कार्ड का जो डीलर है उसका व्यवहार सही नहीं है या फिर हमारा राशन कार्ड हमारे घर से काफी दूरी पर है तो हमें राशन लेने जाने में काफी वक्त लग जाता है तो इस स्थिति में आप अपना राशन कार्ड का डीलर बदल के मनपसंद दुकान चुन सकते हैं।

आपके ग्राम पंचायत में कई सारे राशन कार्ड शॉप या दुकान होते हैं आप उसमें से कोई सा भी मनपसंद दुकान चुनकर नए डीलर से राशन ले सकते हैं और ये काम करने के लिए आपको कहीं भी बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप घर बैठे Change Ration Card Shop Online का प्रक्रिया अपने मोबाइल से कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हमने पूरा विस्तार से राशन कार्ड दुकान कैसे बदले का प्रोसेस बताया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा बड़ी आसानी से कर सकते हैं और हमें उम्मीद है आपको ये समझ में आ गया होगा कि राशन कार्ड में दुकान क्यों बदले।

ये भी पढ़ें:- लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप डाउनलोड करें

निष्कर्ष

तो ऐसे करके आप राशन कार्ड दुकान कैसे बदले का प्रक्रिया बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते हैं और अपने राशन कार्ड में अपना मनपसंद डीलर को जोड़कर Change Ration Card Shop Online वाला काम मोबाइल से ही कर सकते हैं।

हमें पूरा उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर राशन कार्ड में दुकान बदलने वाला प्रक्रिया आप सीख चुके हैं लेकिन अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं ताकि हम आपके सवालों को हल कर सकें।

Leave a Comment