PMKVY 4.0 Online Registration Process 2023 | फ्री ट्रेनिंग

PMKVY यानी PMKVY 4.0 Online Registration नया अपडेट को लॉन्च कर दिया गया है जिसे 2022 से लेकर 2026 तक कैरीफॉरवर्ड किए जाएंगे इसके अंतर्गत भारत सरकार के तरफ से Free Training मिलेगा, Certifications दिए जाएंगे और इसके साथ ही कुछ Stipend भी दिए जा सकते हैं।

PMKVY 4.0 के इस नए अपडेट में 577 से भी ज्यादा Courses कराए जाएंगे जैसे Engineering, Life Science, Beauty, Fashion Designing इत्यादि यानी करीब Courses बन रहे हैं। यानी लगभग सभी डिपार्टमेंट से संबंधित ट्रेनिंग यहां पर आपको बिल्कुल फ्री में दिया जाएगा।

इस पोस्ट में हम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में PMKVY 4.0 Online Registration का प्रोसेस जानेंगे साथ ही इसके फायदे के बारे में भी डिसकस करेंगे।

ये भी पढ़ें:- Meri Pehchaan Portal User ID कैसे बनाएं

PMKVY 4.0 Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)
नया वर्जनPMKVY 4.0
पोस्ट का नामPMKVY 4.0 Online Registration Process 2023
पोस्ट कैटेगरीGOV SERVICES
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन आवेदन
आवेदन का शुल्कनिःशुल्क
Official Websitehttps://www.pmkvyofficial.org/benefits-of-the-scheme

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0

PMKVY 4.0 के नए अपडेट में ट्रेनिंग सेंटर की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ाया गया है इसके साथ ही आप के आस पास जो भी स्कूल कॉलेज इंस्टिट्यूशन है उनको भी भारत सरकार ने Approach की है Collaboration के लिए ऐसे में इन स्कूल एवं कॉलेज को सरकार के तरफ से कुछ पेमेंट दिया जा सकता है ताकि आप इनमे भी जाकर ट्रेनिंग ले सकें।

इतना ही नहीं जो भी बड़े-बड़े टेक जॉइंट इंडस्ट्रीज है उनके साथ भी Collaboration किया गया है ताकि आप उन कंपनीज के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को देखो समझो एवं सीख सको।

उदाहरण के लिए टाटा कंपनी को ले सकते हैं उसमें आपको ले जाया जा सकता है और वहां का मोटर्स का जो यूनिट है वहां पर ले जाया जा सकता है और आप वहां की सभी चीजें देखेंगे ट्रेनिंग लेंगे एवं इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

PMKVY 4.0 का सबसे बड़ा अपडेट ये है कि इस योजना के लिए 2022 से लेकर 2026 तक के लिए 6 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए गए हैं जो कि इससे पहले PMKVY 3.0 या PMKVY 2.0 के लिए इतना बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट नहीं किए गए थे।

ये भी पढ़ें:- बैंक का शिकायत कहां करें

PMKVY 4.0 Online Registration Process 2023

  • PMKVY 4.0 Online Registration करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल https://www.pmkvyofficial.org/benefits-of-the-scheme को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में खोलें।
  • अब होम पेज पर ही PMKVY 4.0 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब दिए गए फॉर्म में वो सभी जानकारी डालें जो मांगे गए हैं और फिर “Submit” के बटन पर क्लिक कर दें।

नोट: अगर PMKVY 4.0 का लिंक नहीं दिख रहा है तो फिर कुछ दिन का वेट करें रजिस्ट्रेशन ओपन होते ही लिंक को सक्रिय कर दिया जाएगा।

PM Kaushal Vikas Yojana–PMKVY Certificate

PM Kaushal Vikas Yojana–PMKVY मे जब आप 6 माह तक के कोर्स को हमें पूरा कर लेना होता है और फिर जब आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपको सर्टिफिकेट मिलता है वो भी भारत सरकार के तरफ से मान्यता प्राप्त जो आपके बहुत काम आता है। आप इसी सर्टिफिकेट के मदद से अन्य कहीं रोजगार हासिल कर सकते हैं।

जब आप किसी भी इंस्टीट्यूट में जाएंगे तो Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) के द्वारा वह कंपनी तय करेगी कि आपको Stipend कितना मिलेगा या नहीं मिलेगा लेकिन Certificate का लाभ ले पाएंगे और इसके जरिए आप कहीं भी कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।

इसलिए आप PMKVY 4.0 Online Registration Process को देखकर रजिस्ट्रेशन करें और ट्रेनिंग शुरू करें एवं सरकार से मान्यता प्राप्त Certificate पायें।

PMKVY 4.0 से 4 साल में क्या मिलेगा?

2022 से लेकर 2026 तक PMKVY 4.0 में करीब डेढ़ करोड़ बच्चे इसमें इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं यानी अगर आप एक बार किसी कोर्स में जाते हैं तो फिर दोबारा से भी उस कोर्स में जा सकते हैं यानी सेकंड ईयर में ही आप इन कोर्स से ऑप्ट आउट कर सकते हैं कुल मिलाकर एक आवेदक कुल 4 कोर्स में ऑप्ट कर सकता है।

PMKVY 4.0 जो कोर्सेज दिए गए हैं उन्हें आप 2 महीना से लेकर 6 महीना के अंतराल में कर सकते हैं। इससे पहले के अपडेट में जो कोर्स हुआ करते थे वो 3 महीने का होते थे तो आपको 3 महीना में ही करना होता था लेकिन अभी जिस तरह का कोर्स होगा उसी तरह से आपको ट्रेनिंग दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- North Bihar Bijli Bill Kaise Bhare Online

PMKVY 4.0 Online Registration Document

PMKVY के इस नए अपडेट में लगने वाले दस्तावेज या डॉक्यूमेंट का लिस्ट नीचे दिया गया है।

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट (आधार लिंक होना चाहिए)
  • पैन कार्ड (बैंक अकाउंट खोलने का काम आता है)
  • एजुकेशन क्वालीफिकेशन प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर एवं पासपोर्ट साइज फोटो

PMKVY 4.0 Charges

अब अगर शुल्क की बात करें तो इस बार ₹1000 का पेमेंट किया जा सकता है लेकिन जब आप उस कोर्स को पूरा कर लेंगे तो इसमें भी ₹500 वापसी हो जाया करेगा।

पहले कोई शुल्क नहीं लिया जाता था लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि फ्री के चीजों को बच्चे उतना गंभीर रूप से नहीं लेते हैं। वैसे कोर्स को कंप्लीट करते ही आधा पैसे आपको वापस मिल जाएंगे।

Stipend कितना बनेगा

जिस भी इंस्टिट्यूट में आप जाओगे उसके ऊपर ये निर्भर करेगा कि आपका Stipend कितना बनेगा और ये कोई जरूरी नहीं है कि सभी जगह आपको Stipend मिल ही जाएगा कहीं मिल सकता है और कहीं नहीं भी मिल सकता है।

हमारा सजेस्ट यही रहेगा कि आप लोग Training के लिए जाइए Certifications के लिए जाइए क्योंकि आप उस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल भी कर पाएंगे Stipend मिल जाए तो भी ठीक है और ना मिले तो भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

PMKVY 4.0 Online Registration Kits

बहुत से लोगों का यह सवाल है कि क्या कुछ जरूरी सामान दिए जाएंगे तो अभी तक के अपडेट में यही पता चला है कि जो नॉर्मल होता है जैसे टी-शर्ट मिल सकते हैं एक टोपी मिल सकता है और एक बैग भी मिल सकता है जिसके अंदर आप अपने सामान को रख सकते हैं।

अभी तक के अपडेट में इतना सामान मिलने का संभावना है आगे चलकर अगर इसे बढ़ाया जाएगा तो इस पोस्ट में अपडेट कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप डाउनलोड करें

PM Kaushal Vikas Yojana PMKVY 4.0 Benefits

  • का फायदा भारत के वो सभी नागरिक युवक-युवतियों को मिलता है जो बेरोजगार हैं और दसवीं पास हैं।
  • इस योजना के तहत आप अपने स्किल के हिसाब से कोर्स को चुनकर पूरा करके सर्टिफिकेट पा सकते हैं।
  • PMKVY में किया गया कोर्स का सर्टिफिकेट आगे चलकर कई क्षेत्र में काम आता है।
  • इस योजना का नया अपडेट PMKVY 4.0 के अनुसार आप किसी भी कोर्स को पूरा करके सर्टिफिकेट पाते हैं और उसी सर्टिफिकेट के जरिए भारत में अन्य जगहों पर कोई रोजगार का लाभ ले सकते हैं।
  • PMKVY 4.0 में आपको Stipend भी मिलता है लेकिन ये वो कंपनी तय करती है जहां पर आप ट्रेनिंग लेते हैं।

3 thoughts on “PMKVY 4.0 Online Registration Process 2023 | फ्री ट्रेनिंग”

  1. मुफ्त शिक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पर विस्तृत गाइड के लिए धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment