लक्षद्वीप कैसे जायें Lakshadweep Tour Guide

इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि लक्षद्वीप कैसे जाएं क्योंकि जब से लक्षद्वीप में मोदी जी घूम कर आए हैं तब से ये जगह काफी फेमस हो चुका है और सभी लोग यहां पर जाकर घूमना चाह रहे हैं इसके लिए उस खूबसूरत आयरलैंड पर जाने का रास्ता पता होना चाहिए।

लक्षद्वीप के बारे में

लक्षद्वीप भारत में एक काफी खूबसूरत आयरलैंड है जो की एक पर्यटन के लिए बढ़ावा देता है इस खूबसूरत जगह पर देश ही नहीं विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं आप भी अपना छुट्टी इस आयरलैंड पर बिता सकते हैं और यहां के खूबसूरत नजारे का आनंद ले सकते हैं।

अभी तक लक्षद्वीप के बारे में बहुत कम लोग जानते थे लेकिन अभी हाल ही में जब से मोदी जी वहां पर जाकर समुद्र में डुबकी लगाकर एवं एक आध फोटो खींचवाए तब से लक्षद्वीप ट्रेन्ड में आ गया और इसके बारे में देश का बच्चा-बच्चा जान गया।

आयरलैंड के बारे में तो आपको पता होगा ही ये समुद्र में कहीं-कहीं ऊंची जगह होती है बहुत से आयरलैंड पर शहर के शहर बसे हुए हैं वैसे ही लक्ष्य द्वीप आयरलैंड भी एक बहुत ही खूबसूरत है जहां लोग घूमने और अपना छुट्टियां बिताने के लिए जाते हैं।

Overview

यात्रा का नामलक्षद्वीप
जाने में लगने वाला समयकेरल कोच्चि से नाव के जरिए 15 से 18 घंटा
यात्रा पैकेज5 दिन 4 रात
घूमने में लगने वाला खर्चा30 से 35000 हजार अन्य खर्च छोड़कर
यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंगsamudram.utl.gov.in

लक्षद्वीप कैसे जायें

लक्षद्वीप पर जाने का दो रास्ता है या तो आप हवाई जहाज से जा सकते हैं या फिर बड़े नाव से जा सकते हैं जो लक्षद्वीप के लिए यात्री लेकर जाती है।

आप जिस भी शहर या गांव में रहते हैं वहां से केरला के कोच्चि शहर में ट्रेन या हवाई जहाज से पहुंचे और फिर वहां से हवाई जहाज या नाव के यात्रा से आप सीधे लक्षद्वीप आयरलैंड पर जा सकते हैं।

अगर आप नाव के द्वारा लक्षद्वीप जाने की सोच रहे हैं तो कोच्चि शहर में बड़े-बड़े नाव लगी होती है जिसमें ₹500 से लेकर ₹8000 तक का टिकट का खर्चा हो सकता है आप अपने बजट के अनुसार टिकट ले सकते हैं।

लक्षद्वीप जाने में कितना समय लगता है

जब आप केरला के कोच्चि शहर में पहुंच जाते हैं तो वहां से नाव के जरिए लक्षद्वीप आयरलैंड पर पहुंचने में 15 से लेकर 18 घंटे तक का समय लग सकता है।

लेकिन अगर आप हवाई जहाज से केरला के कोच्चि शहर से लक्षद्वीप जाते हैं तो आप सिर्फ एक से डेढ़ घंटे में पहुंच जाएंगे।

लक्षद्वीप जाने के लिए परमिट कैसे लें

लक्षद्वीप एक यूनियन टेरेटरी है इसलिए वहां पर जाने के लिए पहले हमें परमिट लेना पड़ता है और इसके लिए आप केरला के कोच्चि शहर में ही लक्षद्वीप ऑफिस में जाएं और वहां से परमिट ले लें इस ऑफिस को स्कॉट ऑफिस भी कहा जाता है।

अगर आप लक्षद्वीप जाने के लिए कोई पैकेज बुक कर रहे हैं तो हो सकता है कि उसमें आपको परमिट लेने की आवश्यकता ना हो क्योंकि पैकेज में ही परमिट जुड़ा होता है इसके लिए आप लक्षद्वीप का पैकेज बुक करते समय एजेंट से बात कर सकते हैं।

लक्षद्वीप में रूकने एवं खाने-पीने की क्या व्यवस्था होता है

लक्षद्वीप में रुकने के लिए होटल बुकिंग कर सकते हैं रूम का कीमत ₹8000 से लेकर ₹10000 तक हो सकता है। अगर खाने-पीने की बात करें तो यहां पर आपको शाकाहारी एवं मांसाहारी सभी तरह के भोजन मिल जाते हैं और खाने-पीने का 1 दिन का खर्च ₹1000 तक का हो सकता है।

लक्षद्वीप में कितने दिन के लिए जाएं

अगर आप लक्षद्वीप आयरलैंड पर अच्छी तरह से घूमना चाहते हैं तो कम से कम आपको चार रात और 5 दिन के लिए प्लान बनाना होगा और फिर आप इन पांच दिनों में लक्षद्वीप के पांच आयरलैंड पर खूब मजे से घूम पाएंगे एवं आनंद उठा पाएंगे।

पहला दिन – Minicoy Island

Minicoy Island

पहला दिन आप Minicoy Island पे जा सकते हैं अब अगर आप नाव के जरिए लक्षद्वीप जाते हैं तो वो आपको Minicoy आयरलैंड पर ही छोड़ सकता है ये आयरलैंड लक्षद्वीप का सबसे मशहूर टूरिस्ट पैलेस है।

Minicoy आयरलैंड पर आपको पानी बिल्कुल साफ सुथरा और क्लीन देखने को मिलता है यहां पर आप छोटे-छोटे नाव में पानी के अंदर घूम सकते हैं लक्षद्वीप आने वाले सभी लोग इस आयरलैंड पर जरूर आते हैं।

Minicoy आयरलैंड पर अच्छी तरह से घूमने एवं आनंद लेने के बाद आप Light House आयरलैंड पर जा सकते हैं। लाइट हाउस के अंदर घुसकर सबसे ऊपरी मंजिल पर जाकर आप पूरा लक्षद्वीप को देख सकते हैं।

यहां से समुद्र का पानी एक तरफ ब्लू दिखाई देता है और दूसरे तरफ लाइट ब्लू और ये नजारा काफी खूबसूरत लगता है।

दूसरा दिन – Kalpeni Island

Kalpeni Island

Minicoy आयरलैंड एवं Light House पर घूमते घूमते ही आपका एक दिन समाप्त हो जाएगा अब आप दूसरा दिन Kalpeni आयरलैंड पर जा सकते हैं इसके लिए आपको मिनीकोय आयरलैंड से ही बोट या शिप का सवारी मिल जाएगा।

Minicoy आयरलैंड से Kalpeni आयरलैंड तक का सवारी करने के लिए आपको बोट या शिप वाले को दो से ₹3000 देना पड़ सकता है और जाने में 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है।

कल्पेनी आयरलैंड भी काफी खूबसूरत लगता है और यहां का पानी भी बिल्कुल क्लियर दिखता है और यहां घूमते घूमते आपका समय बहुत तेजी से बीत जाएगा। यहां पर ब्रिज के किनारे लोग बैठ कर नारियल पानी पीते हुए दिख सकते हैं।

तीसरा दिन – Kadmat Island

Kadmat Island

तीसरा दिन आप Kadmat Island पर घूम सकते हैं ये आयरलैंड भी काफी खूबसूरत है। कल्पेनी आयरलैंड से कदमत आयरलैंड तक के सवारी के लिए आपको ₹3000 से लेकर ₹3500 तक प्रति आदमी के लिए देना पड़ सकता है।

कदमत आयरलैंड देखने में खूबसूरत तो है ही लेकिन यह अन्य से काफी बड़ा आयरलैंड है। जब आप लक्षद्वीप के यात्रा पर आते हैं तो यहां पर घूमने के लिए जितने भी पैलेस है उसमें से कदमत आयरलैंड का पानी बिल्कुल क्लीन एवं साफ सुथरा दिखता है।

चौथा दिन – कोच्चि

कदमत आयरलैंड पर खूब अच्छी तरह से घूमने फिरने के बाद आप वापस कोच्चि जा सकते हैं और यहीं पर आपका ट्रिट का समय समाप्त हो जाता है क्योंकि 2 दिन तो आपको आने और जाने में ही लग जाते हैं बाकी के तीन दिन आप खूब मजे से अलग-अलग पैलेस पर घूमते हैं।

पांचवां दिन – Kavratti Island

Kavratti Island

अगर आपके पास और भी समय है और आप पांच से भी ज्यादा दिनों के लिए लक्षद्वीप टुर पर आए हैं तो फिर पांचवा दिन आप Kavratti Island पर घूमने के लिए जा सकते हैं ये भी काफी खूबसूरत आयरलैंड है।

Kavratti Island लक्ष्यद्वीप की राजधानी है यहां पर आपको सफेद मखमली रेत की चादर देखने को मिलेगा। इस आयरलैंड पर आप सुबह से शाम तक घूम पाएंगे और पांचवा दिन आपका यही पर समाप्त हो जाएगा।

छठवां दिन – Bangaram Island

Bangaram Island

छठा दिन आप Bangaram आयरलैंड पर घूमने का मजा ले सकते हैं इस आयरलैंड पर घूमते घूमते आपका दिन कब निकल जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा।

अभी तक तो हमने लक्षद्वीप यात्रा के लिए अलग-अलग पैलेस पर घूमने का प्लान आपको बताया अब हम आगे के पोस्ट में ये जानेंगे कि लक्ष्यद्वीप टूर पर हमें कब निकलना चाहिए, कौन सा महीना में सबसे बेस्ट रहेगा।

Lakshadweep Tour के लिए कौन से महीना में निकले

लक्ष्यद्वीप की यात्रा पर आप अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक इन महीनों में घूमने के लिए जा सकते हैं। वैसे आप चाहे तो साल भर में किसी भी महीने पर आप लक्ष्यद्वीप टूर पर जा सकते हैं।

कहा जाता है कि अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक के महीनों में यहां पर ज्यादा टूरिस्ट आते हैं घूमने के लिए और बाकी के महीना में भी लोग लक्षद्वीप के अलग-अलग पैलेस पर घूमते रहते हैं।

लक्षद्वीप पर घूमने का कुल खर्च कितना होता है

अगर आप लक्षद्वीप के यात्रा पर चार से पांच दिनों के लिए निकलते हैं तो आपका लगभग 30 से 35000 रुपए खर्च हो सकते हैं। वैसे इन खर्चों में पैलेस पर जाने के बाद छोटे-छोटे नाव में घूमने का खर्च जोड़ा नहीं गया है वो अलग से हो सकता है।

हमारा सालाह यही होता है कि आप लक्षद्वीप घूमने के लिए किसी एजेंट के द्वारा एक पैकेज को बुक कर सकते हैं जिसमे सुविधा ये होता है कि आपको अलग-अलग पैलेस पर जाने में आसानी होती है।

Samundram Package

समुद्रमं पैकेज सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त होता है आप इस पैकेज को बुक करके भी लक्ष्यद्वीप की यात्रा कर सकते हैं। इसमें भी दो तरह के पैकेज होते हैं पहला Diamond Class और दूसरा Gold Class इन दोनों पैकेज के शुल्क अलग-अलग होते हैं।

Samundram Package की Booking आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं या आप चाहे तो कोच्ची जाकर भी इसका बुकिंग करवा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आपको लक्ष्यदीप टूर के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है हमने यहां पर इस यात्रा के लिए आपको गाइड किया है और लगभग सभी जानकारियां मुहैया करा दिया।

अगर अभी भी आपके पास कोई सवाल है तो आप हमसे उसका उत्तर पाने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवालों को टाइप करके पोस्ट कर सकते हैं।

Leave a Comment