Instagram Par Follower Kaise Badhaye Free

अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर्स हैं और आप अपने प्रोफाइल को बड़ा करना चाहते हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि instagram par follower kaise badhaye free क्योंकि बहुत से लोग ये जानना चाहते हैं कि 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए और ये बिल्कुल संभव है आप थोड़ा सा मेहनत करके इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स कैसे पाएं वाला ट्रिक सपना के अपने प्रोफाइल को बहुत बड़ा कर सकते हैं।

यहां पर हम जो भी तरीके बताएंगे उसे अपना थे आप instagram par Real follower बढ़ा पाएंगे App के साथ और Without App एवं Free मे भी और कुछ खर्च करके भी।

लगभग सभी क्रिएटर का यही एक सवाल है कि follower kaise badhaye लेकिन इस बात का सही जवाब और ये कहे कि सौ पर्सेंट सलूशन इस पोस्ट में मिल जाएगा और पोस्ट के अंत तक पढ लेने के बाद आप वाकई में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर बढ़ाने का तकनीक सीख पाएंगे।

यह पोस्ट निम्नलिखित विषयों को कवर करेगी: दिखाएं

इंस्टाग्राम के बारे में

इंस्टाग्राम फेसबुक का ही प्रोडक्ट है और ये काफी पॉपुलर हो चुका है यहां पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर्स लाखों रुपए कमा रहे हैं। 2022 में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट बहुत सारे हैं और कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे हम Real Followers बना सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर आप फोटो शेयर कर सकते हैं Reels Video शेयर कर सकते हैं क्योंकि ये फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है और अगर आपके प्रोफाइल पर 10k से ज्यादा Followers हैं तो आप अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते हैं।

अगर आपके पास फेसबुक पेज है तो आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पेज से जोड़ सकते हैं और कोई भी सामग्री इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही वो अपने आप फेसबुक पर भी शेयर हो जाया करेगा ये एक प्रोफाइल को ग्रो करने का अच्छा तरीका है।

Instagram Par Follower Kaise Badhaye Free

सबसे पहले हम आपको Instagram Par Real Followers पढ़ाने का वो तरीका बताएंगे जिससे आप बिना किसी ऐप या वेबसाइट के अपने प्रोफाइल पर नियमित रूप से काम करके हजारों फॉलोअर्स पा सकेंगे।

ये 2022 का इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स कैसे पाएं वाला तरीका है और इसमें आपको मेहनत तो करना है लेकिन एक तरीके से जिस से आपके मेहनत का फल फॉलोअर्स के रूप में मिले और फिर आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से आगे चलकर पैसा कमा पायें।

1. अपने अकाउंट को प्रोफेशनल में बदले

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट को प्रोफेशनल में बदलना होगा इसके लिए नीचे बताए गए इस टेबल को फॉलो करें।

A. आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और फिर नीचे दाहिने साइड में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और फिर ऊपर तीन बार डैस पर क्लिक करें फिर Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें, (नीचे चित्र देखें)

instagram settings

B. अब Account इस ऑप्शन पर क्लिक करें, (नीचे चित्र देखें)

instagram account settings

C. अब बिल्कुल नीचे के तरफ switch to professional account के हरे लिंक पर क्लिक करें, (नीचे चित्र देखें)

switch to professional account

D. अब नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें, (नीचे चित्र देखें)

instagram par follower kaise badhaye

E. अब एक कैटेगरी चुने, उदाहरण के लिए हमने Blogger को कैटेगरी चुना और फिर नीचे Don के बटन पर क्लिक कर दें। (नीचे चित्र देखें)

instagram professional account categories

F. Done के बटन पर क्लिक करने के बाद 5 से 30 सेकंड तक रुके और फिर Creator या Business इनमें से कोई एक चुने और फिर Next के बटन पर क्लिक करें।

instagram business account

G. अब अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट से फेसबुक को लॉगिन करना चाहते हैं यानी फेसबुक से जोड़ना चाहते हैं तो फिर Continue के बटन पर क्लिक करें या फिर Not Now के बटन दबाएं।

नोट: अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक पेज को एक्सेस करने का अनुमति देते हैं तो फिर आप जितने भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सामग्री शेयर किया करेंगे वो अपने आप ही आपके फेसबुक पेज पर भी शेयर हो जाया करेगा।

ये भी पढ़ें:- Social Media Se Paise Kaise Kamaye

2. इंस्टाग्राम प्रोफाइल को डिजाइन करें

हमने अपना Instagram अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदल लिया है अब तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपने प्रोफाइल में कुछ जरूरी बदलाव करेंगे ताकि वाकई में हमारा अकाउंट प्रोफेशनल के तरह लगे।

  • एक अच्छा सा प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें या अपने कंपनी के LOGO अपलोड करें।
  • यूजरनेम में अपने कैटेगरी से जुड़ी कोई नाम को चुने।
  • Boi में अपने कैटेगरी से जुड़ी जानकारी शॉर्ट में लिखें ताकि दो लाइन पढ़कर लोग ये समझ जाएं की आपके प्रोफाइल पर उनको क्या मिलने वाला है।
  • इंस्टाग्राम प्रोफाइल में लिंक डालने का ऑप्शन होता है तो वहां पर आप अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के URL प्रदान करें।
  • अपने प्रोफाइल के बायो में एक बिजनेस ईमेल जरूर दें अगर आपका वेबसाइट है तो फिर आपके पास बिजनेस ईमेल होगा।
  • संभव हो तो अपने इंस्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट को व्हाट्सएप बिजनेस से जोड़ें।

एक ही LOGO या प्रोफाइल पिक्चर इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज दोनों पर रखें, इसके अलावा अगर आपके पास और सोशल प्रोफाइल है उदाहरण के लिए ट्विटर, लिंकडइन या पिंटरेस्ट तो उन सभी प्लेटफार्म पर भी उसी LOGO या प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल करें।

3. अब पोस्ट डालना शुरू कर दें

इंस्टाग्राम पर आप निम्नलिखित सामग्री डाल सकते हैं।

  • Posts
  • Stories
  • Reels
  • Videos
  • Live Videos

क्योंकि हमने अपना एक साधारण Instagram Account को प्रोफेशनल में बदलने के बाद उसे अच्छी तरीके से ऑप्टिमाइज कर लिया है अब हम फॉलोअर्स तेजी से बढ़ाने के लिए हाई क्वालिटी का कॉन्टेंट डालना शुरू करेंगे।

अपने फॉलोअर्स को बनाए रखने एवं नए Followers पाने के लिए हमें कंटिन्यू अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कॉन्टेंट डालना होता है लेकिन कॉन्टेंट की क्वालिटी हाई होनी चाहिए ताकि लोगों को पसंद आवे।

जब आपके द्वारा पोस्ट किया गया सामग्री इंस्टाग्राम पर लोगों को पसंद आएगा तो उसे लाइक करेंगे और कमेंट करेंगे तो इसे इंस्टाग्राम के बोट एक अच्छा प्रतिक्रिया मानेगा और फिर उस पोस्ट को अन्य लोगों के सामने सजेस्ट करेगा।

अगर आपके Instagram Reels या अन्य वीडियो या पोस्ट लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है तो फिर उसे इंस्टाग्राम का बोट इतना ज्यादा लोगों के सामने सजेस्ट करता है कि देखते ही देखते उस कॉन्टेंट पर लाखों या करोड़ों में व्यु आ जाते हैं।

4. Reels Video पर ज्यादा फोकस करें

इंस्टाग्राम पर Reels Video का मार्केट बहुत तेजी से फैल रहा है और रिल्स वीडियो के द्वारा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है।

Reels Video 30 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक का होता है और ऐसे Reels Video Viral बहुत तेजी से वायरल होते हैं।

अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक पेज से जोड़ दिए हैं तो फिर जब भी आप रिल्स वीडियो को पब्लिश करते हैं तो वो आपके फेसबुक शॉर्ट्स वीडियो में भी प्रदर्शित किया जाता है।

और अगर आपने अच्छा रिल्स वीडियो बना रहे हैं तो फिर उसके वायरल होने का चांस काफी बढ़ जाता है और अगर वो वायरल हो जाता है तो फिर बहुत ही तेजी से Instagram Followers बढते हैं।

ये भी पढ़ें:- Voter Card में Mobile Number Link करें

5. Instagram Stories पोस्ट करें

जिस तरह से आप व्हाट्सएप स्टेटस लगाते हैं और वो 24 घंटे के बाद समाप्त हो जाता है वैसे ही इंस्टाग्राम स्टोरी भी होता है।

अगर आप व्हाट्सएप के ही जैसे इंस्टाग्राम पर भी नियमित रूप से स्टोरी डालना शुरू करें तो ये फॉलोअर्स बढ़ाने में काफी मदद करेंगे और जो आपके पहले से Followers हैं वो भी आप से जुड़े रहेंगे।

जब भी कोई इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करता है तो होम पेज में ही सबसे ऊपर इंस्टाग्राम स्टोरी गोल आकृति में दिखती है और ज्यादातर यूजर्स उसके ऊपर क्लिक करके स्टोरी देखा करते हैं।

अगर आप एक आकर्षक स्टोरी बनाते हैं तो फिर बहुत जल्दी स्टोरी वीडियो के जरिए आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में बढ़ोतरी होने लगेगी।

इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए वीडियो को 280px by 1920px में बनाया करें और वीडियो का लंबाई 15 सेकेंड के अंदर ही रखें।

6. Follow Like एवं Comment करें

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढाने का एक तरीका ये भी है कि आप दूसरों को फॉलो किया किया करें ऐसे में सामने वाला व्यक्ति भी आपको फॉलो कर सकता है।

दूसरों के पोस्ट या वीडियो को लाइक एवं कमेंट भी किया करें लेकिन कमेंट में कुछ आकर्षक बातें लिखें जिससे जो भी उस कमेंट को पढे वो आपके तरफ आकर्षित होवे और उसी कमेंट के जरिए आपके प्रोफाइल तक पहुंचे।

कमेंट के जरिए आपके प्रोफाइल तक आने वाला व्यक्ति को अगर आपका प्रोफाइल अच्छा लगा तो फिर वो आपको फॉलो भी कर सकता है और ऐसे करके आप दूसरों को फॉलो एवं लाइक और कमेंट करके भी अपने फॉलोअर्स में इजाफा कर सकते हैं।

7. कमेंट का जवाब दें

अगर आपके पोस्ट या वीडियो पर कोई कमेंट कर रहा है तो उस कमेंट को लाइक जरूर किया करें और कमेंट में कोई सवाल है तो उसका जवाब भी दिया करें।

जब आप लोगों के कमेंट का रिप्लाई किया करेंगे तो लोग और ज्यादा से ज्यादा आपके वीडियो या पोस्ट पर कमेंट करेंगे और इस प्रतिक्रिया से Instagram के बोट आपके वीडियो या पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने प्रस्तुत करता है।

हमें पता है लाखों या करोड़ों में Followers हो जाने के बाद कमेंट का रिप्लाई करना मुश्किल होता है लेकिन नया अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने का ये एक अच्छा तरीका हो सकता है।

8. Collaboration करें: instagram par follower kaise badhaye

किसी बड़े इंस्टाग्राम क्रिएटर से मिलने का मौका मिले तो उनके साथ में वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालें।

या फिर किसी बड़े इंस्टाग्राम क्रिएटर के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव होकर उनके सफलता से जुड़ी कुछ प्रश्न या सुझाव ले सकते हैं।

अगर कुछ भी ना हो तो उनके साथ एक सेल्फी ही लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर सकते हैं।

बड़े क्रिएटर के साथ में Collaboration करने से आपका पोस्ट या वीडियो वायरल होने की संभावना होती है या फिर अगर वायरल न भी हो तो भी आपको अच्छा खासा फॉलोअर्स का फायदा मिल जाता है।

9. Hashtag (#) लगाना ना भूलें

आजकल लगभग सभी प्लेटफार्म पर चाहे वो इंस्टाग्राम हो फेसबुक हो यूट्यूब हो या ट्विटर हो # का इस्तेमाल तेजी से किया जा रहा है।

जब भी आप किसी वर्ड को # के साथ में लिखते हैं तो वो एक किवर्ड बन जाता है और उस कीवर्ड को जो भी सर्च करता है तो आपका पोस्ट या वीडियो उनके सामने दिखाई देती है।

hashtag लगाकर आप इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स तेजी से बढ़ा सकते हैं लेकिन इसके लिए कौन से वर्ड पर # लगाना है इसका रिसर्च आपको करना होगा इसके लिए आप इसके बारे में जानकारी इकट्ठा करें।

ये भी पढ़ें:- Voter ID Card को Aadhaar से Link कैसे करें

10. कुछ नया करें

कई बार नया करने वाले लोग बहुत तेजी से आगे निकल जाते हैं। कॉपी पेस्ट या दूसरों का देखा देखी नहीं करना चाहिए बल्कि अपना अंदर के कला को पहचानना चाहिए और फिर उसे इंस्टाग्राम पर डालना चाहिए।

अगर आप और लोगों से अलग तरह के सामग्री इंस्टाग्राम पर डालेंगे तो ये इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने में काफी मदद कर सकते हैं।

11. अन्य प्लेटफार्म पर इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक को डालें

जब भी आप किसी सोशल प्लेटफॉर्म पर अपना प्रोफाइल बनाते हैं तो उसी प्रोफाइल में दूसरे प्लेटफॉर्म के लिंक डालने का ऑप्शन होता है।

अगर आप लिंकडइन पर अपना प्रोफाइल बनाते हैं तो उस प्रोफाइल में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के लिंक सबमिट कर सकते हैं।

इससे होगा ये कि जो भी आपके लिंकडइन प्रोफाइल पर जाएगा वो वहीं से इंस्टाग्राम के लिंक पर क्लिक करके आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आएगा और ऐसे में वो आपको फॉलो भी कर सकता है।

ऐसे ही आप अपने वेबसाइट पर भी अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल का लिंक दे सकते हैं या फिर अन्य सोशल प्लेटफॉर्म जैसे पिंटरेस्ट, फेसबुक, टंबलर या रेड्डीट इत्यादि।

12. ट्रेंडिंग टॉपिक कवर करें

Follower Kaise Badhaye इसके लिए सबसे आसान और कारगर तरीका है ट्रेंडिंग टॉपिक को ढूंढना और उस विषय पर वीडियो या पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालना।

जब कोई विषय ट्रेंडिंग में चलता है तो फिर उसे हर कोई हर प्लेटफार्म पर खोजते हैं और अगर आप भी उस विषय पर पोस्ट या वीडियो पब्लिश किए हैं तो आपका सामग्री भी बहुत तेजी से लाखों या करोड़ों लोगों के सामने जाता है।

किसी भी हालत में अपना पोस्ट या वीडियो को शानदार तरीके से बनाएं ताकि जब वो लोगों के सामने जाए और उसे लोग देखें तो फिर पसंद करें, तभी उसका फायदा आपको मिलेगा क्योंकि तभी लोग आपके सामग्री पर प्रतिक्रिया देंगे और आपको फॉलो करेंगे।

13. अपना कैटेगरी से जुड़े अन्य क्रिएटर को Tag करें

आप अपने कैटेगरी से संबंधित अन्य इंस्टाग्राम क्रिएटर को अपने पोस्ट या वीडियो में टैग कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • कोई एक पोस्ट Instagram पर अपलोड करें।
  • पोस्ट अपलोड करते समय Tag People पर क्लिक करें।
  • अब ऊपर सर्च बॉक्स में @ डालकर क्रिएटर को खोजें।
  • अब सर्च रिजल्ट में दिख रहे किसी भी क्रिएटर को टैग करने के लिए उसके ऊपर क्लिक करें।

तो ऐसा करके आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बड़े-बड़े क्रिएटर को टैग कर सकते हैं और ऐसे करने से उन क्रिएटर के टैग पोस्ट में आपका पोस्ट सार्वजनिक रूप से दिखेगा।

इसके अलावा आप अपने दोस्तों से भी उनके पोस्ट में आपको टैग करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। ये तरीका इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का एक बेस्ट तरीका है।

14. यूट्यूब पर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रमोट करें

अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रमोट करने के लिए यूट्यूब सबसे बेस्ट तरीका है अगर आपका यूट्यूब पर चैनल है तो किसी भी तरह के वीडियो बनाते समय वीडियो में शुरुआती और आखरी में अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम बता सकते हैं।

इससे आपके कुछ सब्सक्राइबर Instagram पर आने के बाद उस यूजरनेम को सर्च करके आपको फॉलो जरूर करेंगे, इसके साथ ही आप अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी अपना इंस्टाग्राम के प्रोफाइल यूआरएल दे सकते हैं।

15. इंस्टा पोस्ट करने का समय तय करें

Instagram पर आप अलग-अलग समय में पोस्ट करें और ये जांच करें कि किस समय पोस्ट करने पर कितना व्यु आ रहा है।

जब आपको उस समय का पता चल जाए कि किस समय पोस्ट डालने पर ज्यादा से ज्यादा व्यू आ रहा है तो आप उसी समय पोस्ट या वीडियो पब्लिश किया करें।

वैसे हमारे एक्सपीरियंस के अनुसार शाम को 4 से 6:00 बजे के अंदर पोस्ट करने पर उसे ज्यादा से ज्यादा लोग देखते हैं क्योंकि इसी समय ज्यादातर लोगों को फुर्सत मिलता है और वो अपना मोबाइल खोलते हैं।

16. इंस्टाग्राम पर ऐड चलाएं

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप इंस्टाग्राम पर ही ऐड कैंपेन चला सकते हैं जिसमें आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे।

इसके लिए आप एक बहुत ही शानदार पोस्ट तैयार करें जो आपके कैटेगरी से संबंधित हो और फिर उसी पोस्ट पर ऐड रन करना शुरू कर दें।

इसके लिए आपको पैसे अपलोड करने होंगे और फिर उसी पैसे से आप इंस्टाग्राम पर ऐड चलाकर फॉलोअर्स इकट्ठा कर सकते हैं।

वैसे पैसे खर्च करके फॉलोअर्स बढ़ाना उन लोगों के लिए होता है जिनके पास समय नहीं होता है। अगर आप इंस्टाग्राम पर समय देकर मेहनत करके instagram par follower बढ़ाते हैं तो फिर ये सबसे बेस्ट तरीका होता है।

ये भी पढ़ें:- PVC Pan Card Banana Hai

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला सबसे अच्छा ऐप की तलाश में हैं तो ऐसे बहुत सारे ऐप हैं लेकिन हम आपको इस तरीके से फॉलोवर्स बढाने का सुझाव नहीं दे सकते हैं।

क्योंकि इस तरह के ऐप से फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उसमें हमें अपना Instagram Login Details देना होता है जिसमें यूजरनेम और पासवर्ड होता है।

यानी कि एक तरह से आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट दूसरों के हाथ में दे दे रहे हैं जिसको आप बिल्कुल भी नहीं जानते हैं। ऐसे में आपका अकाउंट भी खो सकता है और आपका पैसे का भी नुकसान हो सकता है।

ऊपर हमने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का 15 तरीका बताया और ये तरीका बिलकुल सेफ है एवं इससे आपको रियल फॉलोअर्स मिलेंगे वैसे फॉलोअर्स जो आपके पोस्ट और वीडियो पर प्रतिक्रिया देंगे और आगे चलकर आपकी कमाई भी करवाएंगे।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के नाम पर कई सारे वेबसाइट चल रही हैं और उसमें लोग पैसे खर्च करके अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इससे आपको कुछ फायदा भी होगा।

कई बार हमें फेक फॉलोअर्स मिल जाते हैं यानी वो Active नहीं होते हैं सिर्फ नाम के लिए, आपके पास लाखों में फॉलोवर्स तो हो जाएंगे लेकिन वो आपके पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे क्योंकि वो बोट होते हैं।

कोई भी कंपनी किसी Instagram क्रिएटर्स को तभी स्पॉन्सरशिप देती है जब उस क्रिएटर्स के पोस्ट एवं वीडियो पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे होते हैं। लेकिन जब आपके पास लाखों फॉलोअर्स हैं और वो आपके पोस्ट पर प्रतिक्रिया ही नहीं दे रहे हैं तो फिर वो किसी काम के नहीं है।

कई बार ऐप एवं वेबसाइट से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स खरीदने पर इंस्टाग्राम हमारे अकाउंट को भी ब्लॉक कर देता है क्योंकि ये वैद्य तरीका नहीं होता है।

इसलिए ऊपर बताए गए 15 तरीकों को अपनाकर रियल फॉलोअर्स बनाएं और यही फॉलोअर्स आपको आगे चलकर आपका कमाई का जरिया बनेंगे।

Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App

आप इंस्टाग्राम पर Without App 1 वर्ष का संख्या बढ़ा सकते हैं और हम भी आपको बिना किसी ऐप के ही फॉलोअर बढ़ाने का सलाह देते हैं क्योंकि यह एक जेनुइन या सही तरीका होता है इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने का।

कई लोग यूट्यूब या गूगल में एक सवाल बार-बार सर्च करते हैं कि instagram par follower kaise badhaye without app क्योंकि उन लोगों को पता है कि एप के द्वारा बढ़ाया हुआ फॉलोअर्स उतना काम नहीं आ सकते हैं।

लेकिन जो आपके द्वारा लगातार किए गए पोस्ट और शेयर किए गए वीडियो के द्वारा आया हुआ फॉलोअर्स बहुत काम के होते हैं क्योंकि वही आपके पोस्ट या वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हैं जिससे कंपनियां आपके ओर आकर्षित होकर स्पॉन्सर्ड पोस्ट देकर आपकी कमाई करवाती है।

किसी ऐप या वेबसाइट से लाया हुआ फॉलोअर्स की तुलना में खुद से मेहनत करके इकट्ठा किया गया फॉलोवर्स बहुत काम के होते हैं और उन्हें से आप पैसा बना पाते हैं क्योंकि जब आप कोई पोस्ट डालते हैं तो वो फॉलोअर्स उन पोस्ट पर कमेंट या लाइक करते हैं और फिर बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको स्पॉन्सर पोस्ट देती है जिससे आप की तगड़ी कमाई होना शुरू हो जाता है।

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से जुड़ी कुछ प्रश्नों के उत्तर

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

अगर आपका एक भी इंस्टाग्राम पोस्ट या वीडियो वायरल हो जाता है तो उसी के जरिए एक ही दिन में आप 1000 से लेकर अनगिनत फॉलोअर्स पा सकते हैं इसके लिए ऊपर बताए गए 15 तरीकों को अपनाएं।

इंस्टाग्राम का रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

रियल Follower का मतलब एक्टिव फॉलोअर्स यानी कभी ना कभी एक्टिव रहते हैं और आपके पोस्ट या वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हैं। इसके लिए हमने ऊपर 15 तरीके बताए हैं जिसके जरिए आप Instagram पर Real Follower पा सकते हैं।

अगर आपको इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स मिलते हैं तो क्या होता है?

Instagram पर 10000 Follower हो जाने के बाद आपको कुछ नए फीचर्स मिलते हैं वैसे 1000 फॉलोअर्स में 1k दिखता है जो कि एक प्रोफेशनल के तरह लगने लगता है और आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के रास्ते पर ले कर चल पड़ता है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें?

हमारा सुझाव साम 4 से 6:00 बजे के बीच में इंस्टा पोस्ट डालने का होता है लेकिन आप अलग-अलग समय पर पोस्ट डाल कर ये चेक कर सकते हैं कि किस समय ज्यादा व्यू आ रहा है और फिर आप उसी समय हर दिन पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम 1 दिन में कितना कमाता है?

Instagram पर पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं है अगर आपके पास रियल फॉलोअर्स हैं जो आपके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हैं तो फिर आप को बड़ी बड़ी कंपनियां एक एक पोस्ट के लिए हजारों रुपए देती है। इसलिए हमने इस पोस्ट में 15 तरीके रियल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बताए हैं।

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें?

Instagram पर Reels Video Viral करने के लिए आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए जिसे लोग पसंद करें लाइक करें और फिर आप अपने शानदार वीडियो को वायरल hashtag (#) के साथ अपलोड किया करें तो आपका कोई ना कोई वीडियो जरूर वायरल हो जाएगा। और एक भी वीडियो वायरल हुआ तो वो आपको लाखों Follower दे देगा।

कैसे 5 मिनट में Instagram पर 1k अनुयायियों पाने के लिए?

आप किसी ऐप या वेबसाइट के जरिए पैसे खर्च करके 5 मिनट में 1000 सब्सक्राइबर पा सकते हैं लेकिन हम इसके लिए आपको सजेस्ट नहीं करेंगे क्योंकि हो सकता है आपको फेक फॉलोअर्स मिल जाए और वो आपके किसी काम का ना हो। इसलिए यहां पर बताए गए 15 तरीकों को अपनाएं और कुछ समय दें फिर रियल फॉलोअर्स पाए।

ये भी पढ़ें:- WhatsApp Status Video Download Kaise Hota Hai

निष्कर्ष

तो इस पोस्ट में हमने सीखा की Instagram Par Follower Kaise Badhaye Free अगर आप रियल फॉलोअर्स चाहते हैं जिससे आप आगे चलकर पैसे कमा सके तो फिर यहां पर बताए गए 15 तरह के तरीकों को अपनाएं और मेहनत करके फॉलोअर्स बढ़ाएं।

बहुत से लोग शॉर्ट कॉट में करना चाहते हैं और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला सबसे अच्छा ऐप की तलाश में रहते हैं लेकिन पैसा कमाने के लिए फॉलोअर्स बढ़ाना है तो फिर आपको मेहनत करना ही होगा और इसमें टाइम भी लगेगा तभी आप आगे चलकर इंस्टाग्राम पर सफल हो पाएंगे।

38 thoughts on “Instagram Par Follower Kaise Badhaye Free”

  1. Sir my Instagram I’d
    Please dely 500+1000 follower
    Send me
    Please 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
    My Instagram I’d name
    I_am_bishnu_78548

    Reply
  2. Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!

    Reply
  3. please my Instagram free followers 10k and like comment please please please please please please please please please please please please please 🥺🥺🥺🥺🥺🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺

    Reply

Leave a Comment