Voter Card Mobile Number Link करें Very Easy

इस पोस्ट में हम सीखेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल फोन के सहायता से Voter Card में Mobile Number Link करें। क्योंकि अगर आपका वोटर कार्ड खराब हो गया है या फट गया है तो दूसरा वोटर कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए उसमें पहले से मोबाइल नंबर का रजिस्टर होना जरूरी है।

साथ ही अगर आपके वोटर कार्ड में पहले से मोबाइल नंबर रजिस्टर है और वो खो गया है तो उसके जगह पर एक नया मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करना है इस प्रोसेस को भी इस पोस्ट में कवर करेंगे।

Voter Card Mobile Number Link का उपयोग सिर्फ वोट डालने में ही नहीं होता है बल्कि इसके कई सारे फायदे होते हैं अगर आपके पास ऐडसेंस अकाउंट है और उसमें एड्रेस का वेरिफिकेशन करना है तो वहां पर ड्राइवरी लाइसेंस और पासपोर्ट के अलावा वोटर आईडी कार्ड ही काम आता है।

इसके अलावा भी कई सारे सरकारी कामों में दस्तावेज के रूप में वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ के ही रखना चाहिए ताकि कभी आपका कार्ड खो जाए तो उसे आप तुरंत अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सके और उसका उपयोग कर सकें।

इस पोस्ट में हम Mobile Number Link करने का फायदा जानेंगे तत्पश्चात वोटर कार्ड को मोबाइल से लिंक करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे।

Mobile No Link करने के फायदे

जिस तरह से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के अलग अलग फायदे होते हैं वैसे ही वोटर कार्ड में भी मोबाइल नंबर लिंक करने के फायदे होते हैं।

अगर आप अपने वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करा कर रखे हैं तो भविष्य में कभी भी आपका वोटर कार्ड खो जाने या खराब हो जाने पर आप अपने मोबाइल के द्वारा ही एक डुप्लीकेट वोटर कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे और फिर उसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसके अलावा भी वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के फायदे हो सकते हैं। अब हम नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस में जानेंगे कि वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें तो चलिए शुरू करते हैं।

Voter Card Mobile Number Link कैसे करें?

वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए नीचे बताए गए कुछ आसान चरणों को पूरा करें।

Step:1 अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करें और Voter Helpline App सर्च करके Download करें।

Step:2 अब इस ऐप को ओपन करने के बाद Voter Registration के टैब को ओपन करके Form no 8 को खोलें और फिर Let’s Start बटन क्लिक करें।

Step:3 आप अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करें।

Step:4 अब Yes या No पे क्लिक करके अपना वोटर कार्ड का नंबर दर्ज करके वोटर कार्ड का रिकॉर्ड वोटर हेल्पलाइन पर चेक करें।

Step:5 आपके वोटर कार्ड का रिकॉर्ड वोटर हेल्पलाइन ऐप पर पाए जाने पर सबसे नीचे Proceed के बटन क्लिक करें।

screenshot voter card mobile number link form

Step:6 अब आपके वोटर कार्ड का सभी डिटेल्स दिखाया जाएगा इसे चेक करके एप्लीकेशन को आगे बढ़ाएं।

Step:7 अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा इसमें सबसे ऊपर आधार नंबर डालने के बाद बाकी के जानकारी नीचे दर्ज करें और फिर आगे बढ़े।

Step:8 अब अपने वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने या अपडेट करने के लिए दूसरा ऑप्शन correction of entries in exiting electoral roll को चुने और आगे बढ़े।

Step:9 अब मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए Mobile टैब को चुने और फिर अपने वोटर कार्ड में जिस भी मोबाइल नंबर को रजिस्टर अपडेट करना चाहते हैं उसे डालने के बाद आगे बढ़े।

नोट: आप एक बार में तीन जानकारियों को बदलने के लिए चुन सकते हैं लेकिन अगर आपको सिर्फ मोबाइल नंबर ही बदलना है तो मोबाइल के टैब पर क्लिक करके चुने एवं एक से अधिक जानकारियों में बदलाव करने के लिए उसे भी चुन लें।

Step:10 अब आपका नाम पहले से ही दिखेगा नीचे अपने पैलेस गांव या शहर का नाम दर्ज करके आगे बढ़े।

Step:11 अब एक बार पून: एप्लीकेशन को चेक करें और फिर फॉर्म को Confirm कर दें।

अब आपके वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने का अनुरोध दर्ज कर लिया गया है और इस पर काम शुरू हो गया है आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक थैंक्यू का पॉपअप आएगा जिसमें एक रिफरेंस नंबर रहेगा उसे नोट कर ले क्योंकि इसी रिफरेंस नंबर के जरिए आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर पाएंगे।

वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज हुआ या नहीं स्टेटस कैसे चेक करें?

जैसे ही आप वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए अपने वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए अप्लाई करते हैं वैसे ही उसमें मोबाइल नंबर बदलने का प्रक्रिया शुरू हो जाता है और इसे आप दो-चार दिन बाद इसी ऐप के जरिए उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए चरणों को पूरा करें।

  • 1. वोटर हेल्पलाइन ऐप ओपन करें और बायें साइड में नीचे explore button को क्लिक करें।
  • 2. अब status of application के ऑप्शन को चुने।
  • 3. अब अपने वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए अप्लाई करते समय जो रेफरेंस नंबर मिला था उसे दर्ज करने के बाद Track Status के बटन को क्लिक करें।

बस इतना करते ही आपके सामने आपके एप्लीकेशन का स्टेटस दिख जाएगा और आप इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी रेफरेंस नंबर बता कर अपना एप्लीकेशन का स्टेटस का पता कर सकते हैं।

क्या मैं खुद से वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कर सकता हूं?

हां आप खुद से अपने मोबाइल के जरिए वोटर हेल्पलाइन ऐप के सहायता से अपने Voter Card Me Mobile Number Ko Link करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसका प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप ऊपर बताया गया है।

वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज होने में कितना समय लगता है?

जब आप वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए अप्लाई करते हैं तो इस प्रोसेस को पूरा होने में एक हफ्ता से 15 दिन तक का समय लग सकता है।

क्या वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी है?

वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने का फायदा यह होता है कि आपके पुराने वोटर कार्ड खो जाने पर या खराब हो जाने पर आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही अपना वोटर कार्ड को डाउनलोड कर पाते हैं।

क्या हम CSC Center से अपने वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकता हूं?

हां आप CSC Center से या अपने बीएलओ के पास जाकर भी वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए अप्लाई करवा सकते हैं।

Also Read

और अंत में

Voter Card Ko Mobile Number Se Link अपडेट या बदलने का ऑनलाइन प्रोसेस कितना आसान है इसे आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को देखकर समझ चुके होंगे।

अगर आप इतना सा काम के लिए CSC Center या अपने बीएलओ के पास जाते हैं तो आपका बहुत सारा समय भी खर्च होता है और अतिरिक्त परेशान भी होना पड़ता है लेकिन आप इस प्रक्रिया को घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट Voter Card Mobile Number Link को पढ़कर आप अपने वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का प्रक्रिया पूरा कर लिये होंगे लेकिन फिर भी आपके पास कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके हमसे उसका जवाब पूछे।

Leave a Comment