mAadhaar App Kaise Use Kare आधार में कोई भी बदलाव करें

इस पोस्ट में हम mAadhaar App Kaise Use Kare इसके बारे में जानेंगे, क्योंकि इस ऐप के जरिए हम आधार कार्ड से जुड़ी कई सारे काम को घर बैठे कर सकते हैं।

mAadhaar एक ऐसा ऐप है जिसे UIDAI ने आधार कार्ड से संबंधित कामों को आसान करने के लिए बनाया था और आज के समय में यह लगभग सभी के मोबाइल में उपलब्ध होगा क्योंकि इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एपीसोड में हम जानेंगे कि mAadhaar ऐप क्या है इसे डाउनलोड कैसे करें और इसके जरिए हम अपने आधार में बदलाव करने के लिए क्या प्रक्रिया करें।

mAadhaar App Kya Hai?

भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया mAadhaar App एक ऐसा ऐप है जिसके अंदर आधार से जुड़ी कई सारी सेवाएं दी गई है।

mAadhaar App के जरिए आप आधार कार्ड से जुड़ी आप निम्नलिखित सेवाओं को घर बैठे कर सकते हैं।

  • आधार कार्ड डाउनलोड करना।
  • आधार में नाम बदलना।
  • आधार में जन्म तिथि बदलना।
  • आधार में लिंग बदलना।
  • आधार में पता बदलना।
  • वर्चुअल आधार कार्ड बनाना।
  • आधार के साथ कौन सा बैंक लिंक है ये चेक करना।
  • अपने परिवार के सदस्य के लिए वर्चुअल आधार कार्ड बनाना।
  • PVC Aadhaar Card Order करना

ऊपर दिए गए सभी सेवाओं को आप mAadhaar App के जरिए घर बैठे ही कर सकते हैं।

mAadhaar App Kaise Use Kare

maadhaar app kaise use kare

इस पोस्ट में हम mAadhaar App के बारे में सभी जानकारी जैसे इस ऐप को डाउनलोड करना एवं इसमें आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं को कैसे करना है इसके बारे में जानना ये सभी चीजें सीखेंगे।

सबसे पहले हम अपने मोबाइल में mAadhaar App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे और फिर इसे इस्तेमाल करना सीखेंगे।

ये भी पढ़ें: PVC Pan Card Banana Hai

mAadhaar App Download Kaise Kare?

mAadhaar App को डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और फिर सर्च करें mAadhaar App और फिर इस ऐप को डाउनलोड कर लें।

या फिर आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके mAadhaar App को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें, Get Started को क्लिक करें फिर I Consent को क्लिक करें और फिर अपना भाषा चुनें।

अब आप अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करें और फिर आप mAadhaar App के होम पेज पर आ जाएंगे।

अब आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें जो भी सर्विसेज है वो आपको इस ऐप के होम पेज में ही दिख जाएगी।

mAadhaar App Kaise Use Kare

mAadhaar App में मोबाइल नंबर से रजिस्टर करने पर आप इसमें कुछ ही सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे।

लेकिन अगर आप इसमें अपना आधार नंबर डालकर रजिस्टर करते हैं तो फिर आप इस ऐप के सभी सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Register My Aadhaar

mAadhaar App अपने आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन करने के लिए होम पेज में ही ऊपर Register My Aadhaar के बटन पर क्लिक करें।

अब एक 4 अंकों का पिन सेट करें फिर अपना आधार नंबर डालकर कैप्चा भरे और फिर रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को वेरीफाई करें।

अब आपका आधार कार्ड mAadhaar App के होम पेज में ही ऊपर के साइड में दिखने लगेगा और आप इसे स्वाइप कर के पीछे के साइड को भी देख सकते हैं जिसमें एड्रेस लिखा होता है।

mAadhaar App में दुसरे का आधार एड करना

आप अपने mAadhaar App में अपने घर के दूसरे सदस्य के आधार को भी ऐड कर सकते हैं और उनके आधार से जुड़ी सेवाओं को भी इसी ऐप में कर सकते हैं।

इसके लिए mAadhaar App के होमपेज में ही ऊपर दाहिने साइड में + के चीन्ह पे क्लिक करें, फिर उनका आधार नंबर डाल के आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को वेरीफाई करें।

Aadhaar में Date of Birth, Gender, Address Update करना

mAadhaar App के जरिए अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि, लिंग एवं एड्रेस में बदलाव करने के लिए इस ऐप को ओपन करें।

अब नीचे Aadhaar Update के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप अपने आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर दिए गए कैप्चा को भरें।

अब मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को वेरीफाई करें, और फिर जिस भी डाटा में बदलाव करना है उसे चुनें उदाहरण के लिए जन्म तिथि, लिंग, पता इत्यादि।

अब दिये गए फॉर्म को भरते जाएं और Next करते जाएं, लास्ट में आप से डॉक्यूमेंट भी मांगा जा सकता है तो उसे भी अपलोड करें।

अब आपको ₹50 का पेमेंट करना होगा ये पेमेंट आप के आधार कार्ड के छापने का प्रोसेसिंग शुल्क होता है।

सब कर लेने के बाद जब आप फॉर्म को सबमिट कर देंगे तो कुछ ही दिन के बाद आपके आधार में अपडेट करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

और फिर आपके एड्रेस पर आपका नया आधार कार्ड UIDAI के तरफ से भेज दिया जाएगा।

वैसे आधार में बदलाव के लिए आवेदन करने के 3 दिन के अंदर ही mAadhaar App में आपके आधार में डाटा अपडेट हो जाता है।

लेकिन आधार का हार्ड कॉपी आपके एड्रेस पर आने में 1 महीने तक का समय लग सकता है।

PVC Aadhaar Card कैसे मिलेगा?

आप mAadhaar App से ही PVC Aadhaar Card के लिए आर्डर कर सकते हैं इसके लिए इस ऐप को ओपन करें।

अब होम पेज में ही Order PVC Card के टैब पर क्लिक करें और फिर टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें।

अब आधार नंबर या इनरोलमेंट आईडी नंबर दर्ज करके ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करें। अब आप ₹50 का पेमेंट करें ये पेमेंट आपके पीवीसी आधार कार्ड को छापने का सुल्क होता है।

पेमेंट पूरा करते ही पीवीसी आधार कार्ड के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा और आपके एड्रेस पर 1 से 2 हफ्ते के अंदर आपका प्लास्टिक आधार कार्ड आ जाएगा।

Aadhaar से कौन सा बैंक लिंक है?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आप के आधार से कौन कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है तो इसके लिए mAadhaar App सबसे बेस्ट है।

सबसे पहले आप mAadhaar App को ओपन करें और फिर Aadhaar Bank Acc Link Status के टैब पर क्लिक करें।

अब दिए गए कैप्चा को भरे और फिर रिक्वेस्ट ओटीपी करके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर आए हुए ओटीपी को वेरीफाई करें।

अब आपके सामने ये दिख जाएगा कि आपका आधार नंबर कौन-कौन से बैंक अकाउंट के साथ लिंक है।

Aadhaar में Photo Mobile no Update करना

आधार कार्ड में अपना फोटो और मोबाइल नंबर आप खुद से अपडेट नहीं कर सकते हैं लेकिन इसके लिए mAadhaar App के जरिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

इससे होगा ये कि जब आप आधार सेंटर पर अपॉइंटमेंट लेकर जाएंगे तो आपको लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।

mAadhaar App के जरिए आधार में फोटो और मोबाइल नंबर में बदलाव करने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने हेतु Book an Appointment के टैब पर क्लिक करें।

फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करें और फिर अपने नजदीकी आधार सेंटर के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें।

ये भी पढ़ें: Pan Card को Aadhaar से Link करें

और अंत में

तो इस पोस्ट में हमने सीखा की mAadhaar App Kaise Use Kare ये एप आधार में किसी भी तरह के बदलाव के लिए सबसे बेस्ट ऐप है।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपको mAadhaar App के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी।

अगर अभी भी आप सभी हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं।

Leave a Comment