PVC Aadhaar Card Online Order कैसे करें Without OTP

इस पोस्ट में हम Plastic या PVC Aadhaar Card Online Order करना सीखेंगे। तो अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या कट-फट गया है या फिर आपके पास साधारण वाला कागज का आधार कार्ड है तो फिर आप भी प्लास्टिक आधार कार्ड के लिए आर्डर जरूर करें।

Plastic Aadhaar Card क्या होता है?

हमारा आधार कार्ड कागज का ना होकर प्लास्टिक का बना होता है और ये काफी मजबूत होता है एवं इसमें बहुत सारे सिक्योरिटी ऑप्शन होते हैं और ये पानी में भीगने के बाद भी खराब नहीं होता है।

आज के समय में लगभग सभी लोगों के पास PVC या Plastic Aadhaar Card देखने को मिल जाएगा क्योंकि इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा Online Order कर सकते हैं और आपके एड्रेस पर ये आधार कार्ड सेंड कर दिया जाता है।

प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन मंगाने के लिए आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं होती है इसके लिए आप अपना कोई सा भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके प्लास्टिक आधार कार्ड को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

प्लास्टिक वाला आधार कार्ड को ही PVC Aadhaar Card कहते हैं क्योंकि ये पूरी तरह से प्लास्टिक का बना होता है इसलिए ये काफी मजबूत होता है। ये भी पढ़ें: Aadhaar XML Zip File Download

PVC Aadhaar Card Online Order कैसे करें

PVC Aadhaar Card Online Order करने के लिए सबसे पहले आप आधार कार्ड की ऑफिशियल साइट myaadhaar इस साइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करें।

अब इस पेज पर थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्रोल करें और Order Aadhaar PVC Card के बॉक्स पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

order aadhaar pvc card
order aadhaar pvc card

अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा इस पेज में आप सबसे ऊपर अपना आधार नंबर डालें और फिर नीचे दिए गए कैप्चा कोड को टाइप करें।

और अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो फिर नीचे my mobile number is not registered के बॉक्स पर क्लिक करके टिक मार्क करें, और फिर नीचे अपना कोई सा भी एक मोबाइल नंबर एंटर करके सबसे नीचे Send OTP के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

my mobile number is not registered
my mobile number is not registered

Send OTP के बटन पर क्लिक करते ही आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक छ: अंक का ओटीपी आएगा उसे यहां पर दर्ज करें और फिर नीचे terms and conditions के बॉक्स पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर सबसे नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

terms and conditions
terms and conditions

Submit के बटन पर क्लिक करते ही हमारा अप्लीकेशन जमा हो जाएगा और आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके इस एप्लीकेशन के SRN नंबर मिल जाएगा आप इसे नोट कर के रख ले क्योंकि आगे चलकर आप इस एप्लीकेशन के स्टेटस को इसी SRN नंबर के द्वारा चेक कर पाएंगे।

अब हमें ₹50 का पेमेंट करना है क्योंकि Plastic या PVC Aadhaar Card Online Order करने पर हमें ₹50 का चार्ज देना होता है। ₹50 का पेमेंट करने के लिए नीचे पेमेंट प्रोसेस के कंडीशन्स एक्सेप्ट करने के लिए डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर सबसे नीचे दाहिने साइड में Make Payment के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

make payment
make payment

Make Payment के बटन पर क्लिक करते ही आप पेमेंट वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां से ₹50 का पेमेंट करने के लिए किसी एक पेमेंट ऑप्शन को चुने, हम यहां पर Card (Credit/Debit) का ऑप्शन चुनेंगे (नीचे चित्र देखें)

card creditdebit
card creditdebit

Card (Credit/Debit) के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म ओपन हो जाएगा अब इसमें आप सबसे ऊपर अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के नंबर डालें और फिर नीचे एक्सपायरी डेट और फिर सीवीवी नंबर और फिर सबसे नीचे कार्ड पर आपका क्या नाम है वो डालें और फिर सबसे नीचे Process के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

payment-process
payment-process

Process के बटन पर क्लिक करते ही थोड़ा सा समय प्रोसेसिंग में लगेगा और फिर आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पर डालने के बाद नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

process submit
process submit

Submit के बटन पर क्लिक करते ही हमारा पेमेंट सक्सेसफुल पेड़ हो जाएगा और फिर Plastic या PVC Aadhaar Card Online Order करने का प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा। (नीचे चित्र देखें)

pvc aadhaar card online order
pvc aadhaar card online order

अब कुछ ही दिन में यूआईडीएआई के तरफ से आपके एड्रेस पर प्लास्टिक आधार कार्ड भेज दिया जाएगा। ये भी पढ़ें: आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप

PVC Aadhar Card Status Check Online

PVC Aadhar Card के लिए आर्डर करने के बाद आप बीच-बीच में अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड का प्रोसेस क्या है इसके लिए जो आपने जो CRN No नोट कर के रखा था उसी के द्वारा हम अपने आधार कार्ड का स्टेटस को चेक करेंगे।

PVC Aadhar Card Status चेक करने के लिए आप ऊपर दिए गए uidai के लिंक पर क्लिक करके इस साइट पर एक बार फिर से विजिट करें और फिर अब कि आप check Aadhar PVC card order status के टैब पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

check aadhar pvc card order status
check aadhar pvc card order status

अब आप उपर SRN No डालें और फिर निचे दिए गए कैप्चा कोड को टाइप करें और फिर सबसे नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

srn no
srn no

Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपके प्लास्टिक या पीवीसी आधार कार्ड का स्टेटस दिख जाएगा, इसमें Current Status के सामने print in process लिखा है तो आप समझ जाएं कि अभी आपके आधार कार्ड का प्रिंटिंग का काम प्रोसेस में है। ये भी पढ़ें: Jio Call Details

PVC Aadhar Card Charges

अगर आप PVC Aadhar Card को ऑनलाइन आर्डर करके अपने एड्रेस पर मंगाना चाहते हैं तो इसके लिए uidai वाले ₹50 का चार्ज करते हैं जिसे हमें ऑनलाइन पेमेंट करना होता है। ये चार्ज हमारे प्लास्टिक आधार कार्ड को प्रिंट करने और उसे आपके एड्रेस पर भेजने के लिए होता है।

pvc aadhar card cash on delivery

cash on delivery का मतलब होता है कि अपने एड्रेस पर सामान ले लो और फिर पैसे दे दो लेकिन ये सुविधा पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करते समय नहीं मिलती है।

PVC Aadhaar Card आर्डर करते समय हमें ₹50 का पेमेंट ऑनलाइन ही अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड या अन्य किसी पेमेंट सुविधा के जरिए देना पड़ता है।

aadhar pvc card images

PVC Aadhaar Card देखने में काफी आकर्षक दिखता है ये प्लास्टिक का होता है इसलिए पानी में भीगने के बाद भी खराब नहीं होता है और इस कार्ड में सिक्योरिटी की कई सारे ऑप्शन होते हैं जिससे हमारा ये कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित होता है इस कार्ड का इमेज नीचे दिए गए चित्र में देखें।

aadhar pvc card images
aadhar pvc card images

PVC Aadhar Card Delivery Time

PVC Aadhar Card को आपके एड्रेस तक पहुंचने में 15 दिन तक का समय लग सकता है क्योंकि 2 से 4 दिन तक का टाइम इस कार्ड को प्रिंट करने में और भेजने के लिए डाक द्वारा बुक करने में लगता है।

नोट: जब आप PVC Aadhar Card के लिए Online Order करते हैं तो वो आधार कार्ड आपके एड्रेस पर आने में 4 दिन से लेकर 15 दिन तक का समय लग सकता है क्योंकि इस कार्ड को यूआईडीएआई वाले प्लास्टिक के आधार कार्ड पर प्रिंट करते हैं और फिर आपके एड्रेस पर भेजते हैं।

ये भी पढ़ें: photo ka background kaise badale

और अंत में

तो हमने यहां पर प्लास्टिक या पीवीसी आधार कार्ड को अपने मोबाइल फोन के द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर करने का प्रोसेस सिखा।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप भी अपने लिए प्लास्टिक या पीवीसी आधार कार्ड के लिए आर्डर कर लिए होंगे अब आप कुछ दिन तक इंतजार करें और आपके एड्रेस पर यूआईडीएआई के तरफ से इस आधार कार्ड को जल्द ही भेज दिया जाएगा।

क्या अभी भी आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल बाकी रह गया है तो फिर नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं हम आपके सवालो के जवाब 24 से 48 घंटे के अंदर देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment