2023 में Jio Call Details Kaise Nikale Without OTP Very Easy

क्या आप Jio User है और Jio Call Details Kaise Nikale ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम जीयो नंबर के आउटगोइंग एवं इनकमिंग कॉल का सभी डिटेल्स एवं मैसेज और Data का डिटेल्स निकालना सीखेंगे।

वैसे तो Jio Call Details निकालने के लिए आप कई सारे आर्टिकल पढे होंगे और वीडियो भी देखे होंगे लेकिन वो सभी पोस्ट और वीडियो अब पुराने हो चुके हैं और उस समय जो ट्रिक काम करता था वो ट्रिक आज काम नहीं करता है।

इस पोस्ट को हम आज 17 फरवरी 2023 को लिख रहे हैं और ये एक नया ट्रिक है Jio Call Details Kaise Nikale निकालने का इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और अपने जिओ नंबर का कॉल डिटेल्स निकालना सीखें।

Jio Call Details Kaise Nikale

jio call details kaise nikale without otp
jio call details kaise nikale

Jio Call Details Kaise Nikale इसे सीखना एक बहुत ही मजेदार बात होती है क्योंकि ऐसे में हम कॉल का details pdf के रूप में डाउनलोड कर पाते हैं और फिर ये चेक कर पाते हैं कि पिछले 6 महीना तक हमने किन-किन से बात किया। इसके अलावा मैसेज एवं डाटा कार्ड डिटेल्स भी हम डाउनलोड कर पाते हैं।

तो आइए सीखते हैं Jio Call Details Kaise Nikale इसके लिए आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए।

  • 1. एक Android Phone
  • 2. आपके फोन में Jio का Sim होनी चाहिए
  • 3. आपके सिम में डाटा और मैसेज के लिए रिचार्ज होनी चाहिए
  • 4. आपके फोन में My Jio App Install होनी चाहिए

चलिए अब शुरू करते हैं Jio No का Call Details निकालने का प्रोसेस।

Step #1. My Jio App Install करना

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर को ओपन करें और ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें My Jio App और फिर इस ऐप को इंस्टॉल करें। (नीचे चित्र देखें)

My Jio App
My Jio App

आप चाहे तो ऊपर दिए गए Download My Jio App के बटन पर क्लिक करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। और अब नीचे का प्रोसेस देखकर इस ऐप में लॉगिन करें।

Step #2. My Jio App Login

अब My Jio App को ओपन करें और फिर अपना जिओ नंबर डालकर नीचे Login के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

login my jio
login my jio

Login के बटन पर क्लिक करते ही ये एप आपके मोबाइल में मैसेज देखने एवं भेजने का परमिशन मांगेगा इसे अलाउ करने के लिए Allow के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

allow permission
allow permission

Allow के बटन पर क्लिक करते ही आपके उसी जिओ नंबर पर एक ओटीपी आएगा और my jio app उसे अपने आप ही कैप्चर कर लेगा क्योंकि आपने इस ऐप को मैसेज देखने एवं पढ़ने का परमिशन दिया था।

अब माय जिओ ऐप आपके फोन के लोकेशन एवं स्टोरेज का परमिशन मांगेगा इसे परमिशन देने के लिए Process के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

click process button
click process button

Process के बटन पर क्लिक करने के बाद लोकेशन का परमिशन देने के लिए Allow के बटन पर क्लिक करें और फिर स्टोरेज का परमिशन देने के लिए एक बार फिर से Allow के बटन पर क्लिक करें।

इतना करते ही आप माय जिओ ऐप में सफलतापूर्वक लॉगिन कर लेंगे और फिर इस ऐप के होम पेज पर होंगे।

नोट: आप My Jio App को ऊपर बताए गए परमिशन देने से मना भी कर सकते हैं लेकिन फिर ये एप सही तरीके से काम नहीं करेगा और आप अपना Jio Number का Call Details नहीं निकाल पाएंगे।

My Jio App से Call Details निकालना

अब हम इसी ऐप के जरिए Jio Call Details एवं Data Details और Massage Details निकालना सीखेंगे इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। ध्यान रहे ऐसे करके आप एक महीना से लेकर 3 महीने या फिर पिछले 6 महीने तक का कॉल डाटा एवं एसएमएस का डिटेल्स निकाल पाएंगे।

Step #3. My Jio App में ‘My Statement’ सर्च करें

जिओ नंबर का कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आप अपने जिओ एप को एक बार फिर से ओपन करें और फिर ऊपर सर्च बॉक्स में My Statement टाइप करें और टाइप करते ही नीचे एक My Statement का टैब दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

type My Statement
type My Statement

Step #4. कितने महीने का कॉल डिटेल्स चाहिए वो चुने

My Statement के टैब पर क्लिक करते ही आप स्टेटमेंट वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां से आप Jio Number का Call Details एवं Massage Details और Data Details पिछले कितने महीने का चाहते हैं वो चुनें। (नीचे चित्र देखें)

choose the month
choose the month

नोट: आप यहां पर 30 दिन से लेकर के 180 दिन तक का कॉल, मैसेज एवं डाटा का डिटेल्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

ऊपर डेट चुनने के बाद नीचे ये चुने कि आप ये सभी डिटेल्स ई-मेल पर चाहते हैं या डाउनलोड करना चाहते हैं या माय जिओ ऐप में ही देखना चाहते हैं।

Step #5. Download Call Details

अगर आप इन सभी डिटेल्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो फिर दूसरा ऑप्शन Download Statment पे क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर सबसे नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें जैसे ऊपर चित्र में दिखाया गया है।

नोट: Jio Call Details अपने मोबाइल में डाउनलोड करके ओपन करने के लिए आपके मोबाइल में कोई पीडीएफ रीडर एप्लीकेशन होना चाहिए तभी कॉल डिटेल्स के पी डी एफ को ओपन कर पाएंगे।

Submit के बटन पर क्लिक करते ही ये एप कॉल, डाटा और मैसेज का डिटेल्स को जनरेट करेगा और फिर आप के मोबाइल में उपलब्ध सभी पीडीएफ रीडर एप्लीकेशन में से किसी एक को चुनने के लिए कहेगा। (नीचे चित्र देखें)

select pdf reader app
select pdf reader app

Step #6. Open PDF File

आप जैसे किसी एक पीडीएफ रीडर एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करेंगे वैसे उसी एप में आपके जिओ नंबर का कॉल, डाटा एवं मैसेज डिटेल्स ओपन हो जाएगा।

अब आप इस पीडीएफ फाइल में अपना जिओ नंबर का कॉल, डाटा एवं मैसेज डिटेल्स को देख सकते हैं।

नोट: माइ जिओ एप के माध्यम से incoming call details निकालने का सुविधा नहीं है आप इस ऐप से सिर्फ आउटगोइंग कॉल डिटेल्स ही निकाल पाएंगे।

Mubble App से Jio Call Details Kaise Nikale

Mubble App एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए आप लास्ट 30 दिन तक के Call Details निकाल सकते हैं चाहे वो प्रीपेड नंबर हो या पोस्टपेड लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि आप इस ऐप से अपने मोबाइल का रिचार्ज एवं बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।

 Mubble App के द्वारा अपना प्रीपेड या पोस्टपेड नंबर के लास्ट 30 दिन तक के कॉल डिटेल्स निकालने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Mubble App को इंस्टॉल करें।
  • अब यहां पर अपना ईमेल आईडी के द्वारा एक नया खाता बनाएं।
  • अब जिस भी नंबर का कॉल डिटेल्स चाहिए चाहे वो जियो हो बीएसएनएल हो या VI हो उस नंबर को इस ऐप में डालें।
  • अब आपके ईमेल पर कॉल डिटेल्स का लिस्ट मिल जाएगा।

ध्यान रहे आप Mubble App के द्वारा सिर्फ आउटगोइंग कॉल का डिटेल्स ही जान पाएंगे इनकमिंग का नहीं और इसमें अकाउंट बनाते समय जो भी ईमेल दिया था उसी ईमेल पर कॉल का सभी डिटेल्स प्राप्त होता रहेगा।

Jio के Website पर Call Details निकालना

आप चाहे तो Jio के ऑफिशियल Website पर जाकर भी कॉल डिटेल्स को निकाल सकते हैं इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र का इस्तेमाल करेंगे।

आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र के माध्यम से Jio Number का Call Details निकालने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. Jio के ऑफिशियल Website पर जाकर कॉल डिटेल्स को निकालने के लिए सबसे पहले आप https://www.jio.com/selfcare/login/mobile इस लिंक को अपने मोबाइल या कंप्यूटर के browser में ओपन करें या फिर नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

2. अब यहां पर आप अपना जिओ नंबर डालें और फिर नीचे Generate OTP के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

click Generate OTP
click Generate OTP

अब आपके उसी जिओ नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे यहां पर दर्ज करें और फिर नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

clock Submit button
clock Submit button

3. अब आप अपने Jio Account में Login हो चुके हैं अब इस पेज पर थोड़ा सा नीचे के तरफ स्क्रॉल करें और फिर My Statement के ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

click My Statement
click My Statement

4. अब आप तारीख चुने आपको किस तारीख से लेकर किस तारीख तक का जिओ का कॉल डिटेल्स डाटा एवं sms डिटेल्स चाहिए। (नीचे चित्र देखें)

select date and day
select date and day

तारीख चुनने के बाद अपने ब्राउज़र में ही Call, Data एवं SMS डिटेल्स देखने के लिए View’ Statment पर क्लिक करें, जैसे ऊपर चित्र में टिक मार्क करके दर्शाया गया है।

और अगर आप इस स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे Download Statment के बटन पर क्लिक करें जैसे ऊपर चित्र में दिखाया गया है।

और अगर आप इस स्टेटमेंट को ईमेल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर दाहिने साइड में Email Statment के बटन पर क्लिक करें और फिर अपना ईमेल डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें जैसे ऊपर चित्र में तीर के निशान लगाकर दर्शाया गया है।

तो ऐसे करके आप माइ जिओ ऐप को इंस्टॉल किए बिना ही अपने ब्राउज़र के मदद से Jio का Call Details को निकाल सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp के द्वारा Jio Number का Call Details चेक करना Without OTP

अगर आप WhatsApp चलाते हैं तो अब Jio ने व्हाट्सएप सुविधा उपलब्ध करा दिया है आप व्हाट्सएप के जरिए अपने जिओ नंबर की सभी जानकारी बहुत ही आसानी से Without OTP चेक कर सकते हैं जैसे डाटा बैलेंस, रिचार्ज अवधि, कॉल डिटेल्स इत्यादि।

नोट: WhatsApp के द्वारा जिओ कॉल डिटेल्स देखने के लिए आपको अपना व्हाट्सएप को उसी जिओ नंबर से चालू करना होगा जिस जिओ नंबर का कॉल डिटेल्स आप देखना चाहते हैं।

अगर आप भी व्हाट्सएप के जरिए सिर्फ एक मैसेज भेज कर अपने जिओ नंबर का कॉल, डाटा एवं एसएमएस का सभी डिटेल्स देखना चाहते हैं तो फिर नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1. सबसे पहले आप अपने फोन बुक में 7000770007 इस नंबर को Jio नाम से सेव कर लें ये जियो का WhatsApp नंबर है।

Step 2. अब आप अपने व्हाट्सएप को उसी जिओ नंबर से चालू करें जिस जिओ नंबर का कॉल, डाटा एवं एसएमएस डिटेल्स निकालना चाहते हैं।

Step 3. अब आप व्हाट्सएप को ओपन करें और Jio सर्च करें और फिर जिस जिओ नंबर को अपने अपने फोन बुक में सेव किया था उसे मैसेज में Support टाइप करके सेंड करें।

अब जिओ के तरफ से रिप्लाई में एक मैसेज आएगा और इसमें 1 से लेकर के 9 नवंबर में से किसी एक नंबर को टाइप करने के लिए कहा जाएगा तो आप Account related query के लिए 3 नंबर टाइप करके सेंड करें। (नीचे चित्र देखें)

type 3 and click send button
type 3 and click send button

अब जिओ के तरफ से फिर से एक मैसेज रिप्लाई में आएगा और इसमें 1 नंबर से लेकर के 8 नवंबर तक में से किसी एक को टाइप करने के लिए कहा जाएगा तो आप Statment के लिए 5 नंबर टाइप करें और सेंड करें (नीचे चित्र देखें)

type 3 and click send button
type 3 and click send button

अब आपके सामने फिर से जियो whatsapp के तरफ से एक मैसेज रिप्लाई आएगा और इसमें दो लिंक रहेगा एक प्रीपेड कस्टमर के लिए और दुसरा पोस्टपेड कस्टमर के लिए, अगर आपक प्रीपेड कस्टमर हैं तो फिर प्रीपेड के नीचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

select prepaid or postpaid and then click link
select prepaid or postpaid and then click link

लिंक के ऊपर क्लिक करते ही आपके फोन में जितना भी ब्राउज़र होंगे उनको दिखाया जाएगा आप जिस भी ब्राउज़र में Call Details स्टेटमेंट को ओपन करना चाहते हैं उस ब्राउज़र के ऊपर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

choose browser and view call details
choose browser and view call details

अब आप जियो के Logo के ऊपर क्लिक करें और फिर आपके मोबाइल में आप माय जिओ ऐप के ऊपर चले जाएंगे और आपके सामने कॉल डिटेल्स का स्टेटमेंट का डेट चुनने के लिए कहा जाएगा, डेट चुने और फिर नीचे View Statment के ऊपर क्लिक करें।

View Statment के ऊपर क्लिक करते ही आप Call, Data और मैसेज का डिटेल्स देख पाएंगे आप चाहें तो डाउनलोड स्टेटमेंट के बटन पर क्लिक करके इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। ये भी पढ़ें: Aadhaar XML Zip File Download

नोट: व्हाट्सएप के द्वारा कॉल डिटेल्स का स्टेटमेंट देखने के लिए अगर आप जियो के LOGO पर क्लिक करते हैं तो फिर आपके फोन में माइ जिओ ऐप ओपन हो जाएगा लेकिन इसके लिए आपके फोन में पहले से माइ जिओ ऐप होना चाहिए अगर ये एप आपके पास नहीं है तो फिर आप जियो के LOGO पर क्लिक न करके ब्राउज़र के आइकन पर ही क्लिक करें और फिर ब्राउज़र में कॉल डिटेल्स का स्टेटमेंट देखें।

और अंत में

हमने यहां पर My Jio App और WhatsApp के मदद से Jio Call Details निकालना सिखा हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा।

अगर आपके पास अभी भी जिओ कॉल डीटेल्स से संबंधित कोई सवाल है जो आपको इस पोस्ट में नहीं मिला तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

3 thoughts on “2023 में Jio Call Details Kaise Nikale Without OTP Very Easy”

  1. Jio Call Details Kaise Nikale के ऊपर यह पोस्ट आपने काफी अच्छा लिखा है, ऐसे ही और पोस्ट लिखते रहे है।

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!