किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले मोबाइल से

अगर आप जानना चाहते हैं कि किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले तो इस पोस्ट में हम अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर के द्वारा किसी भी तरह के फोटो के बैकग्राउंड को बदलने का बहुत ही आसान प्रोसेस सिखेंगे।

कई बार हमारे पास कुछ ऐसे फोटो होते हैं जिसका बैकग्राउंड देखने में अच्छा नहीं लगता है तो हम उसका बैकग्राउंड को बदलकर कोई और फोटो डाल सकते हैं।

उदाहरण के लिए आप अपने घर में खड़ा होकर अपना एक सेल्फी लिया है लेकिन आपके घर का दीवाल अच्छा नहीं है या आपके फोटो में जो अन्य चीजें दिख रही है वो अच्छी नहीं है।

तो इस स्थिति में आप एक और फोटो किसी बाग बगीचे या अच्छा सा जगह का लेंगे और उस फोटो में आप अपना सेल्फी वाले फोटो से अपना फोटो को निकाल कर उस बाग बगीचे वाला फोटो में जोड़ देंगे।

तो इससे ऐसा लगेगा कि आप अपना सेल्फी घर में नहीं लिए थे बल्कि उस बाग बगीचे में लिए थे जिसका फोटो आपने अपना मोबाइल में बैकग्राउंड के तौर पर लिया था।

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले मोबाइल से

किसी भी तरह के फोटो का बैकग्राउंड को बदलना सिर्फ दो क्लिक का काम होता है इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के सहारा ले सकते हैं।

सबसे पहले हम अपने मोबाइल में किसी भी तरह के फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करना सीखेंगे इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Remove bg इस साइट को ओपन करें।

Step2 अब Upload Image इस बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले

Step3 अब अपने ब्राउज़र को अपने मोबाइल में उपलब्ध फोटो मीडिया फाइल्स को एक्सेस करने के लिए Allow करें। (नीचे चित्र देखें)

allow photo background

Step4 आपके फोन में फाइल मैनेजर ओपन हो जाएगा जहां पर आपके द्वारा क्लिक किया गया फोटो होता है।

यहां से आप जिस फोटो के Background को Remove करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करके चुने, और फिर ऊपर दाहिने साइड में Done के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

choose image remove background

Step5 अब आपका फोटो Remove bg पे आ चुका है और बिना कुछ किए ही आपके फोटो का बैकग्राउंड गायब हो चुका है। (नीचे चित्र देखें)

photo background changed successfully

Step6 अब आप अपने फोटो के नीचे Download बटन पर क्लिक करें और बिना बैकग्राउंड वाला आपका PNG Photo आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा।

और आप चाहे तो डाउनलोड करने से पहले Edit के बटन पर क्लिक करके रिमूव बीजी के ऊपर पड़े हुए कुछ बैकग्राउंड को अपने उस फोटो में फिट कर सकते हैं। (नीचे चित्र देखें)

edit background on mobile

और बैकग्राउंड फिट करने के बाद उस फोटो को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं जैसे ऊपर चित्र में दर्शाया गया है। ये भी पढ़ें: WhatsApp Status Video Download.

कंप्यूटर में फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले

कंप्यूटर में भी Remove bg के द्वारा किसी भी तरह के फोटो के बैकग्राउंड को बदलने का प्रोसेस बिल्कुल सेम है।

Step1 सबसे पहले ऊपर दिए गए Remove bg के लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट को अपने कंप्यूटर में ओपन करें।

Step2 अब Upload Image के बटन पर क्लिक करें और फिर एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा अब इसमें आप अपने कंप्यूटर में उपलब्ध किसी भी इमेज को चुने और फिर Open के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

computer me photo ka background change kare

Step3 अब बस आप देखेंगे कि आपका फोटो Remove bg पे अपलोड होते ही उस फोटो का बैकग्राउंड गायब हो गया। (नीचे चित्र देखें)

changge photo background on computer

Step4 अब आप Download के बटन पर क्लिक करके अपना बिना बैकग्राउंड वाला फोटो को डाउनलोड करें।

या फिर Edit के बटन पर क्लिक करके यहां पर पड़े हुए कुछ रंग बिरंगे बैकग्राउंड को अपने फोटो में फिट करें और फिर डाउनलोड करें। (नीचे चित्र देखें)

Remove BG क्या है?

Remove bg एक ऐसा टूल है जो इंसान के शरीर को पहचान लेता है और आपके फोटो से बाकी के बैकग्राउंड को गायब कर देता है।

आपका फोटो का बैकग्राउंड चाहे कैसा भी हो चाहे आपने अपना फोटो किसी बाग बगीचे में खड़ा होकर क्लिक किया हो या कहीं सभा में खड़ा होकर क्लिक किया हो।

लेकिन आप अपने उस फोटो का बैकग्राउंड को रिमूव बीजी पर एक क्लिक में रिमूव कर सकते हैं और उसमें एक नया बैकग्राउंड को सेट कर सकते हैं।

जब Remove bg नहीं था तो हमें अपना फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करने के लिए बहुत समय खर्च करना पड़ता था।

इसके लिए अपना फोटो को किसी एप ले जाकर और उंगली से इरेज़र के मदद से घिसकर मिटाना पड़ता था।

लेकिन Remove bg के आते ही ये काम सिर्फ एक क्लिक का रह गया और आप कुछ ही समय में अपने कई सारे फोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं। ये भी पढ़ें: Pan Aadhaar Linking Process.

अक्सर पूछे गए सवालों के जवाब

फोटो बैकग्राउंड कैसे चेंज करते हैं?

अपने मोबाइल के ब्राउजर में Remove bg इस साइट को ओपन करें, Upload के बटन पर क्लिक करें और अपना फोटो चुने, और फिर Download के बटन पर क्लिक करके बिना बैकग्राउंड वाला अपना फोटो को डाउनलोड करें।

किसी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए?

आप जैसे ही Remove bg पर अपना फोटो को अपलोड करेंगे वैसे ही बिना कुछ किए आपके फोटो का बैकग्राउंड गायब हो जाएगा और फिर आप बिना बैकग्राउंड वाला फोटो को डाउनलोड कर पाएंगे।

बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप कौन सा है?

बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप के जगह Remove bg वेबसाइट का इस्तेमाल करें, इसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर कहीं भी ओपन करके एक क्लिक में अपने फोटो के बैकग्राउंड को गायब कर सकते हैं।

सबसे अच्छा फोटो एडिटर कौन सा है?

अभी तक का सबसे बेस्ट फोटो एडिटर ऐप का नाम है Photo Editor (dev.macgyver) इसे आप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करके फोटो को हर तरह से एडिट कर सकते हैं।

और अंत में

तो यहां पर हमने सीखा की किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले मोबाइल से इसके लिए हमने अभी तक का सबसे बेस्ट फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला टूल Remove bg का इस्तेमाल किया।

आज के इस भाग दौड़ वाले समय में रिमूव बीजी एक ऐसा टूल है जो आपके समय को भी बचाता है और फोटो के क्वालिटी को भी डाउन नहीं होने देता है।

Leave a Comment