WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Instagram Reels Video Viral कैसे करें – वायरल रील्स वीडियो गुप्त टिप्स

इस पोस्ट में हम 2023 में Instagram Reels Video Viral करने का ट्रिक्स या hack जानेंगे और यहां पर बताए गए बातों को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम वीडियो पे लाखों में Views ला पाएंगे।

इस पोस्ट में कोई इनलीगल बातें नहीं बताई जाएगी क्योंकि गलत तरह से Instagram Reels Video Viral करने के चक्कर में कई बार हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट भी बैन हो जाता है।

हो सकता है सही रास्ते पर चलने पर आपके Instagram Reels Video Viral होने में कुछ ज्यादा समय लगे लेकिन सही रास्ता ही आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एक ब्रांड बनायेगा और आपको ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

अगर एक बार भी आपका इंस्टाग्राम रील्स वीडियो वायरल हो जाता है तो फिर उस वीडियो पर लाखों या करोड़ों में व्युज आ जाएंगे और साथ ही आपको हजारों या फिर लाखों फॉलोअर्स भी मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: WhatsApp Status Video Download.

instagram reels video viral कैसे होता है?

किसी भी प्लेटफार्म को चलाने के लिए बोट्स रखे गए होते हैं और ये बोट्स इंसान नहीं होते हैं बल्कि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के द्वारा बनाया गया रोबोट होता है।

उदाहरण के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर या गूगल इन सभी पर करोड़ों के संख्या में सामग्री होती है और इसे मैनुअली रूप से संचालित नहीं किया जा सकता है।

इसलिए ये सभी प्लेटफार्म प्रोग्रामिंग बोट्स को रखते हैं अपने सामग्री को संचालित करने के लिए।

जब आप इंस्टाग्राम पर रिल्स वीडियो डालते हैं तो उस वीडियो को इंस्टाग्राम के बोट्स 100 लोगों के पास भेजता है।

और जब उन 100 लोगों में से 50 लोग उस वीडियो को पूरा पूरा देखते हैं एवं उसे पसंद करते हैं तो फिर अगली बार 1000 लोगों के पास आपका वीडियो को भेजा जाता है।

और फिर उन 1000 में से 500 लोग आपके रील्स वीडियो को देखने के बाद अच्छा प्रतिक्रिया देते हैं तो फिर अगली बार इंस्टाग्राम के बोट्स आपके उस वीडियो को 10 हजार या 20 हजार लोगों के पास भेजता है।

और ऐसे करके आप का instagram reels video इंस्टाग्राम पर धड़ल्ले से चलने लगता है और फिर कुछ ही दिन में वो वीडियो छा जाता है एवं लाखों एवं करोड़ों व्यूज इकट्ठा कर लेता है इसी को वीडियो वायरल होना कहते हैं।

ये भी पढ़ें: Pan Aadhar Linking Process.

instagram reels viral kaise kare?

अभी तक तो आप समझ ही गए हैं कि इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे होता है यानी सबसे पहले आपके वीडियो की क्वालिटी हाई होनी चाहिए जिसे कोई एक बार देखने के बाद दोबारा जरूर देखें। अब हम जानेंगे कि instagram reels viral kaise kare क्योंकि एक रील्स वायरल करने के लिए कई सारे फैक्टर सोते हैं इसके लिए आप नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

एक उच्च गुणवत्ता वाला वीडियो बनाने के लिए नीचे बताए गए बातों को ध्यान में रखें।

  • एक अच्छा Video Editor Software का इस्तेमाल करें।
  • वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर को अच्छी तरह से चलाना सीखे।
  • वीडियो को इस तरह से एडिट करें जो देखने में आकर्षक लगे।
  • जरूरत हो तो वीडियो के बैकग्राउंड में कोई अच्छा सा म्यूजिक डालें।
  • वीडियो में नई जानकारी बताएं जो पहले से इंस्टाग्राम पर उपलब्ध ना हो।
  • अपने वीडियो में अपना इंस्टाग्राम के Logo को वाटर मार्क के रूप में डाला करें ताकि कोई और इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल ना कर पाए।
  • वीडियो एडिट करने के बाद हाई क्वालिटी में एक्सपोर्ट करें।

अब यहां तक आपने एक बहुत ही अच्छा Instagram Reels Video को एडिट करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एक्सपोर्ट कर लिया है।

अब हम इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के लिए एक सही समय चुनेंगे जिस समय ज्यादा से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव होते हैं।

इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कब करें?

शाम के 4 से 6 बजे तक इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स एक्टिव होते हैं तो आप इसी समय के अंतराल में अपना Reels Video को अपलोड करें।

क्योंकि जब इंस्टाग्राम पर ज्यादा लोग होते हैं और उस समय आप का वीडियो यहां पर पब्लिश होता है तो फिर पहला राउंड में आपके वीडियो के इंप्रेशन पर अच्छा रिजल्ट मिल जाता है।

और फिर उसी हिसाब से इंस्टाग्राम के बोट्स आपके वीडियो को और लोगों के सामने सजेस्ट करना शुरू कर देते हैं।

लेकिन ध्यान रहे अगर आप के वीडियो की क्वालिटी अच्छी नहीं है और पहला राउंड में ही आपका वीडियो के इंप्रेशन पर क्लिक की गिनती कम होती है तो फिर आपके वीडियो को इंप्रेशन मिलना बंद हो जाता है।

यानी यूजर के द्वारा ज्यादा से ज्यादा पसंद किए जाने पर ही इंस्टाग्राम के बोट आपके वीडियो का इंप्रेशन ज्यादा से ज्यादा देता है जिसके वजह से ही रिल्स वायरल होने की संभावना बढ़ती है।

Instagram Personal Account को Professional Account में बदलना

जब हम इंस्टाग्राम पर अपना नया अकाउंट बनाते हैं तो वो Personal Account होता है लेकिन उसे हमें बदल के Professional Account में करना होता है क्योंकि प्रोफेशनल अकाउंट में इतने सारे ऑप्शन होते हैं जिसके जरिए आप अपने पोस्ट या वीडियो को अच्छा तरीके से लोगों के सामने पेश कर पाते हैं।

अपने Instagram Personal Account को Professional Account में बदलने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Instagram Account Login करें
  • अब होमपेज में ही नीचे दाहिने साइड में आपके प्रोफाइल का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब ऊपर दाहिने साइड में 3 डैश देखेगा उसके ऊपर क्लिक कर दें।
  • अब Settings पर जाएं और Account को क्लिक करें।
  • अब switch to professional account के हरे लिंक पर क्लिक करें।
  • अब professional account के फायदे दिखाए जाएंगे, नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें।
  • अब कैटेगरी चुने और फिर नीचे Done के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब Creator या Business इसमें कोई एक चुने और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका एक साधारण इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट में बदल चुका है इस बदलाव को Instagram Reels Video Viral करने के लिए आवश्यक था।

अब आपको कंटिन्यू अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट या वीडियो डालते रहना चाहिए क्योंकि आपका इंस्टाग्राम पर्सनल अकाउंट से प्रोफेसनल अकाउंट में चेंज हो चुका है और लगातार पोस्ट करते रहने से ही आपके पोस्ट का रिच बढ़ेगा।

Instagram Reels and Remix Settings Update करें

Instagram Reels and Remix Settings Update करने से इंस्टाग्राम पर जो भी रिल्स वीडियो अपलोड करेंगे वो इंस्टाग्राम फीड में दिखाया जाने लगेगा।

इस सेटिंग्स को अपडेट करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

  • अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करके नीचे दाहिने साइड में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और फिर ऊपर दाहिने साइड में ट्रिपल डैश पर क्लिक करें।
  • अब क्लिक करें Settings के बटन पर और फिर क्लिक करें Privacy के बटन पर।
  • अब नीचे Reels and Remix पर क्लिक करें।
  • अब Allow for Reels एवं Allow for Feed Videos के सामने दोनों बटन को क्लिक करके चालू कर दे।

अब इससे होगा ये कि आप इंस्टाग्राम पर जो भी रील्स वीडियो डालेंगे वो आपके फॉलोअर्स एवं अन्य लोगों के इंस्टाग्राम फीड में इंप्रेशन दिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- instagram par follower kaise badhaye

इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से जोड़ें

अगर आप चाहते हैं कि आपका Instagram Reels Video का प्रदर्शन अच्छा हो तो इसके लिए आपके पास एक फेसबुक पेज भी होना जरूरी है।

फिर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने फेसबुक पेज से जोड़ दें।

अब आप जब भी इंस्टाग्राम पर कोई वीडियो पब्लिश करेंगे तो वो वीडियो आप के फेसबुक पेज पर भी इंप्रेशन प्राप्त करेगा।

अगर आपके पास एक फेसबुक पेज भी है और आप उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करें।
  • अब नीचे दाहिने साइड में अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • अब ऊपर दाहिने साइड में 3 डैश पर क्लिक करें।
  • अब सबसे ऊपर Settings के बटन पर क्लिक करें।
  • अब नीचे Account इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब नीचे sharing to other apps इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Facebook इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब अगर आप उसी डिवाइस में अपना फेसबुक को लॉगिन कर रखे हैं तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से कनेक्ट कर पाएंगे।

और अगर आप उस फोन या कंप्यूटर में अपना फेसबुक अकाउंट को लॉगिन नहीं कर रखे हैं तो फिर लोगिन करने के लिए ऑप्शन आएगा फिर आप अपना फेसबुक आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें और फिर इंस्टाग्राम से कनेक्ट करें।

ऐसे करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को व्हाट्सएप, ट्विटर एवं लिंकडइन से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Jio Sim Online Order.

इंस्टाग्राम स्टोरी एवं पोस्ट को फेसबुक शेयरिंग चालू करना

अब हम इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एक सेटिंग्स का बदलाव करेंगे जिसके बाद हम जो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट या स्टोरी को शेयर किया करेंगे वो अपने आप हमारे फेसबुक पेज पर भी शेयर हो जाया करेगा।

इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगइन कर ले।
  • अब नीचे दाहिने साइड में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके ऊपर दाहिने साइड में तीन डैश पर क्लिक करें।
  • अब Settings पर जाएं।
  • अब Account पर जाएं।
  • फिर sharing to other apps पर जाएं।
  • अब यदि आपने अपना इंस्टाग्राम को फेसबुक से कनेक्ट कर लिया होगा तो फिर Facebook के सामने आपके फेसबुक पेज का नाम दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब your Instagram story एवं your Instagram post के सामने छोटे बटन पर क्लिक करके इसे चालू कर दें।

अब आप अपना इंस्टाग्राम पर जो भी चीजें पोस्ट किया करेंगे वो अपने आप आपके फेसबुक पेज पर भी शेयर हो जाया करेगा।

इससे आपके इंस्टाग्राम सामग्री पर तेजी से व्यू आएंगे एवं आपका Instagram Reels Video Viral होने का चांस बढ़ेगा।

Hashtag का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम पर रिल्स पोस्ट या किसी भी तरह के वीडियो पब्लिश करते समय ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए इससे आपके Instagram Reels Video Viral होने का चांस काफी बढ़ जाता है।

इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग हैशटैग का चुनाव करने आना चाहिए ताकि आप अपने वीडियो से संबंधित Hashtag को Reels Video में इस्तेमाल करके उसे वायरल करने में सहयोग कर पाए।

रिल्स वीडियो के बैकग्राउंड में ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करें

जो म्यूजिक वर्तमान में ट्रेंड कर रहा हो यानी उसे ज्यादा से ज्यादा बार देखा जा रहा हो उस म्यूजिक का इस्तेमाल आप अपने रील्स वीडियो में कर सकते हैं।

इससे आपके रील्स वीडियो का वायरल होने का चांस काफी हद तक बढ़ जाता है।

नियमित वीडियो डालते रहें

किसी भी प्लेटफार्म पर जब आप नियमित रूप से काम करते हैं तो वहां पर आपके प्रोफाइल की अथॉरिटी बढ़ती है एवं लोग आप से जुड़ने लगते हैं।

ऐसे ही आप इंस्टाग्राम पर भी रिल्स वीडियो नियमित रूप से डालते रहें इससे आपके वीडियो की क्वालिटी भी धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी और अगर आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो फिर कोई ना कोई वीडियो जरूर वायरल होगा।

ये भी पढ़ें: Aadhaar XML Zip File Download.

दर्शकों को वीडियो पर रोकें

वीडियो का शुरुआत ऐसा करें कि जो भी आपके रील्स वीडियो ओपन करे तो 15 सेकंड के वीडियो पर कम से कम 7 सेकंड रुके और 60 सेकंड वाला वीडियो पर कम से कम 30 सेकंड रुके।

अगर आप ऐसे करने में कामयाब होते हैं तो फिर आपका वो रील्स वीडियो तेजी से वायरल हो सकता है क्योंकि उस पर वॉच टाइम बढ़ेगा और फिर इंस्टाग्राम का सिस्टम उसे अन्य लोगों के सामने सजेस्ट करेगा।

Also Reade:- Instagram Reels Download कैसे करें

वीडियो में Text का इस्तेमाल करें

जिस तरह से यूट्यूब पर वीडियो चलता है तो उसमें कैप्शन भी दिखता है यानी आप आवाज बंद करके भी कैप्शन पढ़कर वीडियो में क्या बताया गया है उसे समझ सकते हैं वैसे ही आप इंस्टाग्राम Reels Video में भी Text का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कुछ लोग वीडियो का आवाज बंद करके वीडियो देखना चाहते हैं लेकिन जब आप उस वीडियो में Text डाले रहेंगे तब आवाज बंद करके भी वीडियो को देखकर चिजें समझा जा सकेगा।

और अंत में

किसी भी काम में सफलता पाने के लिए शॉर्टकट ना चुने बल्कि धीरे-धीरे उस काम में अपना पैर जमाते जाए और मेहनत खूब करें लेकिन सही तरीके से दिमाग का इस्तेमाल करें।

हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी और इस पोस्ट से आपके समस्याओं का समाधान हो गया होगा लेकिन अगर अभी भी आपके पास सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं।

60 thoughts on “Instagram Reels Video Viral कैसे करें – वायरल रील्स वीडियो गुप्त टिप्स”

  1. Very nice topicks ko follow karenge to aapka video jarur viral hoga aur main online prop online platform mobile se sirf 599 se shuru kar sakte ho aur lakhon Kama sakte ho

    Reply
  2. Maine kuchh fek followers juta li hai apni Instagram mein isase koi mujhe bad mein dikkat nahin hogi na bad mein Paisa kamane ke liye

    ……. Please jarur bataen

    Reply
    • अब आगे से फॉलोअर खरीदने वाला काम मत करिएगा क्योंकि वो सब फेक होते हैं और उससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड भी हो सकता है।

      Reply
  3. Thanks for information
    But sir Meri id pehle ache views pakad rahi thii but ab views nhi aa rhe h bilkul bii kuch bta skte ho iske bare me jisse mai apni id dubara chala sakta hu please

    Reply
    • आप इस पोस्ट में बताए गए बातों को फॉलो करें आपके इंस्टाग्राम पोस्ट या वीडियो पर फिर से व्यु आने लगेगा

      Reply
  4. Google didi me sare niyam follow kar rha hu par mera video viral nhi ho rha he plz aap kuch karo my I’d ,,tejpal_sargara__,,,ye meri I’d he plzz

    Reply
  5. मेरा इंस्टाग्राम पे विडिओ वायरल नहीं हो पर रहे है प्लीज meri हेल्प करें

    Reply

Leave a Comment