Jio Sim Online Order Kaise Kare | Jio Sim Home Delivery 2023

इस एपिसोड में हम सीखने वाले हैं कि Jio Sim Online Order Kaise Kare My Jio App के द्वारा, क्योंकि अभी तक आप जियो सिम के लिए या तो जिओ रिटेलर के पास जाते होंगे या फिर जिओस्टोर में लेकिन अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही जियो सिम बुक करके अपने एड्रेस पर मंगा सकते हैं।

Jio Sim Online Order करने के लिए हम रिलायंस जिओ का ऑफिशियल एप My Jio App का इस्तेमाल करेंगे इसके लिए आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए और उसमें My Jio App ऐप Install होना चाहिए साथ ही आपके मोबाइल में इंटरनेट का कनेक्शन भी होना चाहिए।

जैसे ही हम अपने मोबाइल से Jio Sim Online Order करते हैं उसके दूसरे दिन ही जियो के एजेंट सिम लेकर हमारे एड्रेस पर आ जाते हैं और फिर डॉक्यूमेंट वेरीफाइड करने के बाद हमें नया जिओ का सिम कार्ड मिल जाता है। ये भी पढ़ें: Jio Call Details कैसे निकाले

Jio Sim Online Order Kaise Kare My Jio App Se

jio sim online order kaise kare
jio sim online order kaise kare

अगर आप जियो का सिम घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करना सीख लेते हैं तो फिर आप अपने लिए भी सिम मंगा पाएंगे और अपने परिवार एवं दोस्तों के लिए भी ऑर्डर कर पाएंगे इससे फायदा ये होगा कि आप घर बैठे ही बिना मार्केट या बाजार में गए आपका काम हो जाया करेगा इसमें आपका समय भी बचेगा और मेहनत भी तो नीचे बताए गए प्रोसेस को देखें और जिओ सिम ऑनलाइन ऑर्डर करना सीखें।

Jio Sim Online Order करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में माइ जिओ एप डाउनलोड करें इसके लिए नीचे दिए गये Download बटन पर क्लिक करें या फिर प्ले स्टोर को ओपन करें और ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें my jio ये एप प्ले स्टोर पर आपको नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार दिखेगा। (नीचे चित्र देखें)

download my jio app

अगर आपके मोबाइल में पहले से My jio App है तो फिर उसे प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट जरूर कर लें उसके बाद नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

अब आप My Jio App को अपने मोबाइल में ओपन करें और अभी तक आपने इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो अपना जिओ नंबर डालकर रजिस्टर कर लें।

My Jio App में रजिस्ट्रेशन करने के बाद इस एप के होम पेज में ही थोड़ा नीचे के तरफ स्क्रोल करें और Trading Now के सेक्शन में नीचे Get Jio Sim के आइकन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Get Jio Sim online
Get Jio Sim online

Get Jio Sim आइकन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज आएगा अब यहां पर दो ऑप्शन मिलेगा पहला New Number और दूसरा Port in to Jio.

तो क्योंकि हमें एक नया जियो का सिम ऑनलाइन ऑर्डर करना है इसलिए पहला ऑप्शन New Number को चुनने के लिए उसके ऊपर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

new jio sim

अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर फिर से दो ऑप्शन दिखेगा पहला Prepaid Sim दूसरा Postpaid Sim तो हमें प्रीपेड सिम लेना है इसलिए इसके ऊपर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

get jio Prepaid Sim

Prepaid Sim के टैब पर क्लिक करते ही फिर से एक नया पेज आएगा और यहां पर आपका एड्रेस my jio app स्वयं ही डिटेक्ट कर लेगा आप अपना एड्रेस को चेक कर लें अगर गलत एड्रेस डाला है तो फिर उसे सुधारें क्योंकि इसी एड्रेस पर आपका सिम भेजा जाएगा और फिर नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

my jio sim address

Proceed के बटन पर क्लिक करते ही Jio Sim Online Order करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आपके मोबाइल के स्क्रीन पर order palaced successfully का मैसेज आ जाएगा अब नीचे Done बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

jio sim online order palaced successfully
jio sim online order palaced successfully

ध्यान रहे आपके एड्रेस पर दो से तीन दिन के अंदर जिओ के एजेंट आएंगे और आपसे आधार कार्ड का फोटो कॉपी लेंगे एवं आपका फोटो खींचेंगे और फिर आपको एक नया जियो का सिम एक्टिवेट करके दे देंगे।

नया सिम में आप कौन सा जिओ का प्लान लेना चाहते हैं उसी हिसाब से आपसे पैसा लिया जाएगा।

तो देखा आपने कितना आसान है मोबाइल से एक नया सिम अपने एड्रेस पर मंगाना बस इतना सा काम के लिए अभी तक आप जियो रिटेलर या जिओस्टोर पे जाया करते थे लेकिन रिलायंस जियो ने इस प्रोसेस को बहुत ही आसान बना दिया है। ये भी पढ़ें: PVC Aadhaar Card Online Order

new Jio Sim Online Order price 2023

हमारे बहुत से पाठक ये पूछते हैं कि new jio sim card का price क्या है तो हम उनसे बताना चाहते हैं कि जिओ सिम का कोई भी पैसा नहीं लगता है जब आप एक नया सिम लेते हैं और उसमें जो भी प्लान लेते हैं तो उसी प्लान का पैसा लगता है बाकी सिम बिल्कुल फ्री होता है।

हो सकता है आने वाले समय में सिम कार्ड का भी पैसा लिया जाए लेकिन फिलहाल ये फ्री है।

jio new sim offer 2023

अभी के समय में जिओ का नया सिम लेने पर ऑफर में सिम फ्री दिया जा रहा है और आप जो भी प्लान चुनते हैं उसी का पैसा लगता है।

आने वाले समय में नया जिओ सिम पर कुछ और ऑफर आता है तो उसे हम इस पोस्ट में तुरंत ही अपडेट कर देंगे।

jio sim home delivery charges 2023

अगर आप अपने एड्रेस पर Jio Sim Online Order करके मंगाते हैं तो जिओ के तरफ से जिओ सिम को होम डिलीवरी करवाया जाता है लेकिन आपको बता दें कि ये बिल्कुल फ्री होता है इसका कोई चार्ज नहीं लगता है।

आज के समय में भारत के हर क्षेत्र में जिओ के एजेंट उपलब्ध हैं आप चाहे कहीं भी रहते हो अपने एड्रेस पर जिओ का सिम ऑनलाइन आर्डर करके मंगा सकते हैं और रिलायंस जिओ आपके एड्रेस पर जिओ का सिम फ्री में भेजता है। ये भी पढ़ें: Aadhaar XML Zip File Download

और अंत में

तो हमने यहा पे सिखा कि Jio Sim Online Order Kaise Kare अगर आपके पास पहले से कोई जिओ सिम नहीं भी है तो भी आप अपने घर के किसी अन्य सदस्य के मोबाइल से अपने लिए एक जिओ सिम को ऑनलाइन आर्डर करके मंगा सकते हैं।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपने अपने लिए एक नया जियो सिम को ऑनलाइन ऑर्डर कर लिया होगा अब आप 2 से 3 दिन का इंतजार करें और शीघ्र ही आपके एड्रेस पर जिओ के एजेंट आएंगे और आपको एक नया सिम मिल जाएगा।

1 thought on “Jio Sim Online Order Kaise Kare | Jio Sim Home Delivery 2023”

Leave a Comment