E – Pramaan Portal Kya Hai – Meri Pehchaan नया पोर्टल 2024

ministry of electronics and information technology के तरफ से एक नया पोर्टल E – Pramaan Meri Pahachan लॉन्च किया गया है जो हम सभी के लिए काफी सुविधाजनक होने वाला है क्योंकि अभी तक आप जितने भी सरकारी योजनाओं को ऑनलाइन एक्सेस करते हैं यानी उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर Login या Sign up इत्यादि करते हैं उन सबको अब बहुत ही सहूलियत प्रदान होने वाली है।

जितने भी सरकारी वेबसाइट हैं या पोर्टल हैं जिस पर आप आए दिन Login करके सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए काम करते हैं उन सभी Website एवं Portal को E – Pramaan Meri Pahachan पोर्टल में डाल दिया गया है यानी अब आप सिर्फ एक ही पोर्टल पर साइन अप करके लॉगिन किया करेंगे और सरकार के सभी योजनाओं से जुड़ी पोर्टल को एक्सेस कर पाएंगे।

इसका मतलब ये हुआ कि अब आप किसी भी राज्य के योजनाओं के के जानकारी को इस पोर्टल से प्राप्त कर पाएंगे और साथ ही आवेदन भी कर पाएंगे। अगर सुरक्षा की बात करें तो यहां पर पासवर्ड के साथ ओटीपी डालने की सुविधा दी गई है साथ ही बायोमेट्रिक की भी सुविधा है इससे आपका अकाउंट सेफ रहेगा।

E – Pramaan Meri Pahachan के फायदें

उदाहरण के लिए आप अपना PM Kishan Card में बदलाव के लिए पीएम किसान वाला पोर्टल पर जाते हैं या कृषि से जुड़ी किसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषि वाला पोर्टल पर जाते हैं ऐसे करके पता नहीं कितने अलग-अलग पोर्टल सरकार के तरफ से बनाए गए हैं और उन सभी को एक्सेस करने के लिए आपको अलग-अलग आईडी बनाना पड़ता है।

लेकिन अब आप सिर्फ एक लॉगिन आईडी E – Pramaan Meri Pahachan पर बनाएंगे और सभी सरकारी योजनाओं से जुड़े पोर्टल को एक्सेस कर पाएंगे ये फायदा है इस नए पोर्टल का।

यानी अगर आप E – Pramaan Meri Pahachan पर साइन अप करके एक आईडी बना लेते हैं तो इसी पोर्टल के अंदर सरकार के सभी योजनाओं एवं पोर्टल और वेबसाइट को डाल दिया गया है और उन सभी को आप एक्सेस कर पाएंगे।

E Pramaan User ID कैसे बनाएं?

  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर में E Pramaan का ऑफिशियल वेबसाइट https://epramaan.gov.in/ इसे ओपन करें।
  • अब ऊपर मेनू बार में Login पर क्लिक करके User के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब “New user? Sign up for MeriPehchaan” के हरे लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक साइन अप फॉर्म ओपन होगा इसे ऊपर से नीचे तक अच्छी तरह से भरें।
  • फॉर्म को भरने के बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरें और Sign up का बटन दबा दें।
  • अब दोबारा से होम पेज पर आ जाएं और यूजर नेम एवं पासवर्ड के द्वारा मेरी पहचान पोर्टल पर लॉगिन कर लें।
  • अब आप E – Pramaan Meri Pahachan पोर्टल पर लॉगिन हो चुके हैं अब यहां पर दिए गए 356 से भी ज्यादा सरकारी सर्विसेज या योजनाओं को आप एक्सेस कर पाएंगे।

इस पोर्टल पर आप सेंटर गवर्नमेंट से लेकर स्टेट गवर्नमेंट तक के सर्विसेज एवं योजनाओं को एक्सेस कर पाएंगे और उनका लाभ ले पाएंगे। इससे फायदा ये हुआ कि इतने सारे अलग-अलग योजनाओं के लिए आप अलग-अलग यूजर आईडी बनाने से बच गए।

ये भी पढ़ें:- राशन कार्ड दुकान कैसे बदले

E – Pramaan Meri Pehchaan Portal का इस्तेमाल कैसे करें?

ऊपर बताए गए प्रक्रिया के द्वारा आपने E – Pramaan पोर्टल पर साइन अप करके यूजर आईडी और पासवर्ड बना ही लिया होगा अगर बना लिया है तो फिर इस पोर्टल का Use कैसे होता है इसे जानने के लिए आगे के पोस्ट को पढ़ना जारी रखें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में E – Pramaan पोर्टल को ओपन करके यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लोगों कर लें।
  • अब होम पेज में ही बायें साइड में अपना स्टेट को चुनने के लिए उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपके राज्य में जितने भी सरकारी सर्विसेज या योजनाएं हैं उन सभी को आप दाहिने साइड में देख पाएंगे।
  • अब उसे एक्सेस करने के लिए उस योजनाओं के ऊपर क्लिक करें।
  • और फूल उन योजनाओं को देखें या उसमें जो भी काम करना है वो करना शुरू करें।

ये भी पढ़ें:- PMKVY 4.0 Online Registration Process

Central Government के योजनाओं को Meri Pehchaan पोर्टल पर देखें

अगर आप चाहते हैं कि Central Government की तरफ से कितनी योजनाएं चल रही है उसे मेरी पहचान पोर्टल पर देखें और अपने राज्य में चल रहे योजनाओं को एक्सेस करें तो फिर इसके लिए मेरी पहचान पोर्टल को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करें।

  • अब ऊपर मेनू बार में “Services” इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सेंटर गवर्नमेंट के तरफ से चलाए जा रहे सभी सर्विसेज एवं योजनाएं एक साथ दिखेंगे।
  • अब उदाहरण के लिए बिहार गवर्नमेंट का पोर्टल ओपन करना है तो बिहार सरकार वाला टैब पर क्लिक करें।
  • फिर Access Now के बटन पर क्लिक करें और आपके सामने बिहार सरकार का पोर्टल ओपन हो जाएगा।
  • अब अपना मेरी पहचान वाला यूजर आईडी और पासवर्ड डाल के यहां पर लॉगिन करके बिहार सरकार के योजनाओं को आप एक्सेस कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- बैंक का शिकायत कहां करें, बैंक लोकपाल

Meri Pehchaan Portal पासवर्ड भूल गए?

  • अगर आप E – Pramaan Meri Pahachan पोर्टल के पासवर्ड भूल चुके हैं तो इसे Reset या Forgot करना आसान है इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर में मेरी पहचान पोर्टल को ओपन करें जिसका लिंक ऊपर दिया गया है।
  • अब ऊपर मेनू बार में Login के बटन पर क्लिक करके User पर क्लिक करें।
  • अब Forgot Password के हड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • अब दिए गए फॉर्म में सबसे ऊपर अपना यूजर नेम या आधार नंबर या मोबाइल नंबर या पैन नंबर डालें।
  • अब नीचे अपना उस डॉक्यूमेंट का नंबर टाइप कर दें।
  • और फिर नीचे अपना जन्म तिथि DD MM YYYY में दर्ज करें।
  • फिर दिए गए कैप्चा कोड को भरने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब एक नया पासवर्ड बनाकर डालें और फिर उसी को नीचे कंफर्म करके जमा कर दें।

अब आपका E – Pramaan पासवर्ड सफलतापूर्वक चेंज हो चुका है इसे संभल के रख ले और ऐसे करके Meri Pahachan Password को Forgot या Reset कर सकते हैं।

Leave a Comment