पैसा कमाने वाला Blog Website कैसे बनाएं

क्या आप जानना चाहते है कि पैसा कमाने वाला Blog Website कैसे बनाएं तो इस पोस्ट में हम Blogger और WordPress दोनों ही प्लेटफार्म पर पैसा कमाने वाला ब्लॉग बनाना सीखेंगे।

Blog या Website क्या है?

आपने यूट्यूब पर वीडियो देखा होगा, आप वीडियो क्यों देखते हैं क्योंकि आपको अपने सवालों के जवाब चाहिए होता है। जब भी आपके मन में कोई सवाल आता है तो आप यूट्यूब पर वीडियो सर्च करते हैं और फिर उसे देखते हैं और सीखते हैं। पैसा कमाने वाला Blog भी ठीक इसी तरह से होता है।

जिस तरह से यूट्यूब पर किसी प्रोसेस को वीडियो में दिखाएं गया होता है उसी तरह से पैसा कमाने वाला Blog पर उस प्रोसेस को लिखकर बताया गया होता है अब यूजर्स के ऊपर डिपेंड करता है कि वो वीडियो देखकर सीखना चाहते हैं या लेख पढ़कर।

ऐसा नहीं है कि Blog पर सिर्फ लेखे ही होते हैं कई बार ब्लॉग पर भी हमें वीडियो देखने को मिलते हैं अगर आप अपना ब्लॉग पर कोई पोस्ट किसी प्रोसेस को सिखाने के लिए लिख रहे हैं तो आप चाहें तो उस पोस्ट के बीच में यूट्यूब के वीडियो को भी एंबेड कर सकते हैं इससे यूजर्स को सीखने में और भी ज्यादा आसानी होती है।

अभी तक हम ये समझ चुके हैं कि पैसा कमाने वाला Blog क्या है लेकिन हो सकता है आपके मन में एक सवाल अभी भी हो कि ब्लॉग को Blogger पर बनाएं या WordPress पर तो चलिए इसके बारे में भी थोड़ा डिस्कस कर लेते हैं।

अपना Blog Blogger पर बनाएं या WordPress पर

Blogger गूगल का प्रोडक्ट है एवं WordPress एक ओपन सोर्स प्लेटफार्म है, ब्लॉगर पे आप अपना ब्लॉग बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं लेकिन वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक domain name खरिदना पड़ेगा और एक Hosting.

अभी के समय में एक डोमेन नेम करीब 4 से 500 रुपए में एक साल के लिए रजिस्टर हो जाएगा, और एक अच्छा कंपनी से होस्टिंग लेने पर करीब 4 से 5 हजार रुपए का खर्च आएगा एक साल के लिए।

ब्लॉगर पर डोमेन भी गूगल का ही होता है जो हमें फ्री में मिलता है एवं होस्टिंग भी गूगल का है और यह भी हमें फ्री में ही मिलता है लेकिन आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को ज्यादा कस्टमाइज नहीं कर सकते हैं वही आप वर्डप्रेस ब्लॉग को जैसे चाहे वैसे कस्टमाइज कर के डिजाइन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें
आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड करे

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

पैसा कमाने वाला Blog Website कैसे बनाएं

हम यहां पर Blogger और WordPress दोनों ही प्लेटफार्म पर Blog बनाने का प्रोसेस सीखेंगे, आप अपना ब्लॉग ब्लॉगर पर बनाएं या वर्डप्रेस पर दोनों ही प्लेटफार्म से पैसे कमा पाएंगे

ऐसा नहीं है कि ब्लॉगर फ्री है तो वहां पर कम पैसे मिलेंगे और वर्डप्रेस पेड है तो यहां पर ज्यादा पैसा ऐसा कुछ भी नहीं है अंतर सिर्फ कस्टमाइजेशन का होता है आप ब्लॉगर पर ज्यादा कस्टमाइज नहीं कर पाते हैं और वर्डप्रेस पर आप अपने अनुसार अपने ब्लॉग को डिजाइन कर पाते हैं।

Blogger पर Blog बनाने का प्रोसेस

सबसे पहले हम ब्लॉगर पर एक नया Blog बनाने का प्रोसेस सीखेंगे इसके लिए आप Blogger इस लिंक को अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में ओपन करें।

अब आप दाहिने साइड में अपने गूगल अकाउंट के आइकन पर क्लिक करके ये सुनिश्चित करें कि आप कौन सा ईमेल से अपना ब्लॉगर ब्लॉग बनाना चाहते हैं और फिर बाएं साइड में ऊपर Create Blog के ऑप्शन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

पैसा कमाने वाला Blog
Create Blog के ऑप्शन पर क्लिक करें

Create Blog के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप आएगा अब यहां पे आप अपने ब्लॉग का टाइटल डालें उदाहरण के लिए मैं यहां पर टाइटल डालूंगा Techvihaar और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

blog title डालें
blog title डालें

अब आप अपने Blog का url या Address डालें उदाहरण के लिए मैं यहां पर techvihaar55 डाल रहा हूं, हमने 55 इसलिए लगाया क्योंकि techvihaar के नाम से कोई और अपना ब्लॉग का यूआरएल बना चुका है। url डालने के बाद नीचे दाहिने साइड में Save के बटन पर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)

blog url डालें
blog url डालें

Save के बटन बैठी करते ही थोड़ा सा प्रोसेसिंग होगा और फिर आपका ब्लॉग बनके तैयार हो जाएगा अभी यहां पर हमारे ब्लॉग url कुछ इस तरह बना है techvihaar55.blogspot.com अब आप सोच रहे होंगे कि हमने तो यूआरएल में सिर्फ techvihaar55 डाला था फिर यहां पर blogspot कहां से आ गया।

तो ये डोमेन गूगल के तरफ से हमें फ्री में मिलता है इसलिए आप अपना ब्लॉग का url चाहे जो भी रखें उसमें गूगल अपना सब्डोमेन यानी blogspot को जोड़ देता है अगर आप चाहते हैं कि सिर्फ techvihaar55 ही रहे तो इसके लिए आपको एक कस्टम डोमेन खरीद के और इसमें ऐड करना होगा।

Blogger Blog का जरूरी सेटिंग्स

अब हम अपने ब्लॉगर पर बने इस Blog के सभी जरूरी सेटिंग्स को Enable या Disable करेंगे इसके लिए आप बाएं साइड में सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब दाहिने साइड में Basic सेटिंग्स में Title, Description, Blog Language, Adult Content और Google Analytics Property id इन सभी ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर कर के इसका सेटअप करेंगे। (नीचे चित्र देखें)

Blog का जरूरी सेटिंग्स
Blog का जरूरी सेटिंग्स

Title, Description

सबसे पहले Title के ऊपर क्लिक करें और ब्लॉग बनाते समय आपने जो टाइटल बनाया था उसे अगर चेंज करना चाहे तो आप यहीं से चेंज कर सकते हैं फिर नीचे Description के ऊपर क्लिक करें और आप अपने Blog के बारे में ज्यादा से ज्यादा 500 शब्दों में डिस्क्रिप्शन लिखें।

Blog Language, Adult Content

अब आप Blog Language के ऑप्शन पर क्लिक करें और आप अपना ब्लॉग किस भाषा में लिखना चाहते हैं उस भाषा को यहां पर चुने, और फिर Save के बटन पर क्लिक करें।

अगर आप अपने ब्लॉग पर Adult Content यानी व्यस्क सामग्री डालना चाहते हैं तो फिर Adult Content के सामने बटन के ऊपर क्लिक करके इसे चालू करें।

Google Analytics Property id

अब आप Google Analytics Property id के ऑप्शन पर क्लिक करके आईडी डालें और फिर Save के बटन पर क्लिक करें।

हम Google Analytics अकाउंट अपने ब्लॉग पर आ रहे ट्रैफिक के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए बनाते हैं अगर आपने अपना गूगल एनालिटिक्स अकाउंट बना लिया है तो फिर वहां से प्रॉपर्टी आईडी लाकर यहां पर डालकर सेव करें।

Favicon

जब आप सर्च इंजन में अपना कोई डाल के सर्च करते हैं तो नीचे बहुत सारी वेबसाइट का लिस्ट आती है और उन सभी वेबसाइट के यूआरएल के पास एक छोटा सा आइकन होता है इसी को Favicon कहा जाता है।

Favicon के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना ब्लॉग के लिए डिजाइन किया हुआ Fevicon को अपलोड करें और फिर सेव करें।

Formatting

Formatting के नीचे Time Zone के ऑप्शन पर क्लिक करें और आप अपना देश का टाइम जोन चुने अगर आप भारत से हैं तो (GMT+05:30) India standard Time – Kolkata को चुने और फिर नीचे सेव के बटन पर क्लिक करें।

Mega Tags

Mega Tags के नीचे enable search description के सामने छोटे बटन पर क्लिक करके एनेबल करें इससे होगा ये कि जब आप पोस्ट लिखा करेंगे तो उस पोस्ट के लिए डिस्क्रिप्शन लिखने का ऑप्शन मिल जाया करेगा।

Crawlers and Indexing

Crawlers and Indexing के निचे enable custom robots.txt के सामने छोटे बटन पर क्लिक करके इसे इनेबल करें और फिर नीचे custom robots.txt के ऑप्शन पर क्लिक करके robots.txt file को यहां पर पेस्ट करें और फिर सेव के बटन पर क्लिक करें।

अगर आपको ब्लॉगर ब्लॉग के लिए robots.txt फाइल बनाने नहीं आता है तो आप यूट्यूब पर वीडियो सर्च करके देख सकते हैं।

अब अगला ऑप्शन enable custom robots header tags के सामने बटन पर क्लिक करके इसे एनेबल करें और फिर नीचे home page tags के ऑप्शन पर क्लिक करें आपके सामने एक पॉपअप आएगा अब यहां पर all, noodp इन दो ऑप्शन के सामने वाले बटन पर क्लिक करके एनेबल करें बाकी के डिसेबल रहने दे अब नीचे Save के बटन पर क्लिक करके इस सेटिंग्स को सेव कर लें।

अब अगला ऑप्शन archive and search page tags के ऑप्शन पर क्लिक करें आपके सामने फिर से एक पॉपअप आएगा अब यहां पर noindex एवं noodp के सामने छोटे बटन पर क्लिक करके चालू करें और बाकी के ऑप्शन को डिसेबल ही रहने दे अब नीचे save के बटन पर क्लिक करके इसे सेव करें।

अब अगला ऑप्शन Post and Page Tags के ऊपर क्लिक करें और all एवं noodp को एनेबल करें एवं नीचे Save Settings के बटन पर क्लिक करके इस सेटिंग्स को भी सेव करें।

अब यहां तक हमने अपना Blogger Blog के सभी जरूरी सेटिंग्स को एनेबल और डिसेबल कर लिया है अब आपका ये ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए तैयार है।

WordPress Blog बनाने का प्रोसेस

अभी तक हमने Blogger पर पैसा कमाने वाला Blog बनाया अब हम WordPress पर Blog बनाने का प्रोसेस जानेंगे लेकिन इसके लिए आपका बजट कम से कम ₹5000 या इससे ज्यादा होना चाहिए क्योंकि यहां पर आपको एक Domain Name और एक Hosting खरीदना पड़ेगा।

WordPress Blog के लिए Hosting खरीदने के साथ ही डोमेन नेम को कनेक्ट करना एवं WordPress install करके Blog बनाने का फुल प्रोसेस जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें।

ये भी पढ़ें
Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

How To Monetize Your Quora Spaces

और अंत में

आपका Blog Blogger पर हो या WordPress पर कमाई करने के लिए मेहनत दोनों ही प्लेटफार्म पर करना होता है करीब 6 महीने से लेकर एक साल तक लगातार मेहनत करने के बाद हम सफलता की ओर चल पड़ते हैं।

तो हमने यहां पर सीखा की पैसा कमाने वाला Blog Website कैसे बनाएं अगर आपको अपना ब्लॉग बनाते समय कोई दिक्कत आए या आपके पास ब्लॉग से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment