क्या आप paise kamane wala app के तलाश में हैं क्योंकि इन Apps के जरिए आप घर बैठे अपने मोबाइल पर 10 से 20 मिनट काम करके पैसे कमा पाएंगे और हम आपको यहां पर जो भी एप बताएंगे वो सौ परसेंट जेनुइन ऐप रहेगा जिसमें कमाया हुआ पैसा आपको जरूर मिलेगा।
Paise Kamane Wala App पैसा क्यों देता है?
बहुत से paise kamane wala app ऐसे होते हैं जो मार्केट में नयें आते हैं तो उस एप्स के बनाने वाला उसका प्रचार प्रसार करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के मोबाइल में डाउनलोड करवाने के लिए पैसे देना शुरू करता है।
उसमें शर्त ये रखी जाती है कि आप उस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करो और फिर अपने दोस्तों में शेयर करो फिर आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से जितने भी लोग डाउनलोड करेंगे उसी हिसाब से आपको referral bonus का पैसा मिलेगा।
इसके अलावा बहुत से paise kamane wala app ऐसे होते हैं जिसके अंदर कुछ टास्क दिए जाते हैं और उसी टास्क के बीच बीच में ऐड होते हैं आप उस टास्क को पूरा करते हैं और साथ ही ऐड भी देखते हैं उसी एड का कमाई उन एप डेवलपर को होता है और उसी कमाई से कुछ पैसे वो आपको टास्क पूरा करने का देता है।
इसके अलावा कुछ paise kamane wala app ऐसे होते हैं जिसे बड़ी-बड़ी कंपनियां डिवेलप करती है वो अपने सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए उन एप्स में हमें कुछ टास्क पूरे करने होते हैं, उन टास्क के द्वारा कंपनियां हमसे कुछ सर्वे पूरा करवाती है और उसी सर्वे को पूरा करने का पैसा हमें मिलता है।
हाल ही में गूगल ने एक ऐप लॉन्च किया था Google विचार पुरस्कार App गूगल का इस ऐप को बनाने का मकसद यही था कि वो इस ऐप के जरिए दुनिया भर में लोगों से सर्वे करवाएगा, वो अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए। और हमें रोज 10 से 20 मिनट देकर इस सर्वे को पूरा करने का कुछ पैसे मिलते हैं।
क्योंकि गूगल अगर ये सर्वे फ्री में करवाना चाहे तो कोई इन सर्वे को पूरा करना नहीं चाहेगा क्योंकि 10-20 मिनट ही सही लेकिन समय और दिमाग तो लगता ही है तो फ्री में कौन करेगा इसलिए गूगल ने फैसला किया कि वो इसके बदले में हमें कुछ पैसे देगा।
अब आप ये तो जरूर समझ गए होंगे कि App पैसा क्यों देता है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि बहुत से ऐसे गलत एप्स भी होते हैं जहां पर काम करने के बाद भी हमें पैसे नहीं मिलते हैं कंपनियां दावा तो करती है पैसे देने की लेकिन लास्ट में हमें मिलता कुछ नहीं है। इसलिए हमें इस तरह के एप्स पर काम करने से बचना है और उन्हीं एप्स पर काम करना है जहां से हमें हमारा मेहनत का पैसा मिले।
6 Best Paise Kamane Wala App घर बैठे पैसे कमायें
तो चलिए हम आपको उन 6 Best paise kamane wala app के बारे में नीचे बताने जा रहे हैं जहां पर आप अपने मोबाइल से रोज कुछ समय काम करके कुछ पैसे कमा पाएंगे। और हम यहां पर जितने भी एप्स बताएंगे उन एप्स से पैसा ना मिलने का कोई सवाल ही नहीं है अगर आप यहां पर काम करेंगे तो आपको आपके मेहनत का पैसा आपको जरूर मिलेगा।
1. Google विचार पुरस्कार App
Google विचार पुरस्कार App को गूगल ने हाल ही में लांच किया था और इस ऐप के जरिए गूगल दुनिया भर में लोगों से कुछ सर्वे पूरा करवाएगा, इसका मकसद गूगल को अपने सेवाओं को और भी बेहतर बनाना है।
इस एप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप इस ऐप Google विचार पुरस्कार पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें, या आप डायरेक्ट प्ले स्टोर पर जाकर इस नाम को टाइप कर सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हैं ये एप प्ले स्टोर पर नीचे दिखाए गए चित्र जैसा दिखेगा (नीचे चित्र देखें)

डाउनलोड करने के बाद जब आप Google विचार पुरस्कार App को पहली बार ओपन करेंगे तो नीचे दाहिने साइड में दो बार next पर क्लिक करेंगे और तीसरी बार Done पर क्लिक करेंगे और क्लिक करते ही आपके मोबाइल में जितने भी एक्टिव ईमेल होंगे वह दिखाई देंगे।
अब आप जिस भी ईमेल से अपना प्ले स्टोर अकाउंट को साइन इन किए हैं उसी ईमेल को यहां पर चुनेंगे और फिर अपना उम्र एवं लिंग दर्ज करेंगे और फिर आपका प्रोफाइल यहां पर बन जाएगा।
प्रोफाइल बनते ही सबसे पहले आपको यहां पर एक छोटा सा सर्वे को पूरा करना होगा ये सर्वे फ्री रहेगा और इस पहला सर्वे को गूगल आपसे इसलिए करवाएगा क्योंकि वो आपके काबिलियत को परखेगा इसलिए इस पहला सर्वे को ईमानदारी से पूरा करें, तभी आगे चलकर आपको और भी सर्वे मिलेंगे जिसको पूरा कर करके आप पैसे कमा पाएंगे।
अगर आप चाहते हैं कि आपको Google विचार पुरस्कार App पर ज्यादा से ज्यादा सर्वे भेजे तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल का लोकेशन ऑन करके रखना होगा तभी गूगल आपके पास सर्वे भेजेगा।
ध्यान रहे Google विचार पुरस्कार App से कमाए हुए पैसे को आप सिर्फ प्ले स्टोर पर ही खर्च कर पाएंगे। प्ले स्टोर से कोई पेड ऐप को इस पैसे से खरीद पाएंगे या कोई गेम ऐप में इस पैसे को इस्तेमाल कर पाएंगे।
2. Google Task Mate App
Task Mate App भी गूगल के द्वारा बनाया हुआ ही ऐप है इस ऐप में भी आप कुछ टास्क पूरा करके पैसे कमा पाएंगे जैसे कि इसके नाम से ही हमें इस ऐप में काम करने का सुझाव मिलता है।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए Task Mate App इस लिंक पर क्लिक करें या फिर आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करके इस नाम को सर्च कर डाउनलोड करें। ये एप प्ले स्टोर पर नीचे दिखाए गए चित्र जैसा दिखेगा (नीचे चित्र देखें)

Task Mate App को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और आप जिस ईमेल से इसे चलाना चाहते हैं उस ईमेल को चुने, फिर भाषा चुनें और फिर लास्ट में न्योते का कोड या invitation code डालें और फिर नीचे Continue पर क्लिक करें।
continue पर क्लिक करने के बाद taskmate early access program terms को ऐसे फ्ट करने के लिए नीचे accept agreement वाले बटन पर क्लिक करें, और फिर आप का रजिस्ट्रेशन इस ऐप में हो जाएगा। अब आप इस ऐप में रोज कुछ छोटे-छोटे टास्क को पूरा करके पैसे कमा पाएंगे।
इस ऐप में टास्क के रूप में आपको कुछ भाषा को दूसरे भाषा में कन्वर्ट करने का काम मिल सकता है या फिर कुछ जगहों का फोटो क्लिक करके अपलोड करना पड़ सकता है। जो भी काम आपको इस ऐप में मिलेगा उसको आप कुछ ही देर में पूरा कर दिया करेंगे और उसके बदले आपको पैसा मिला करेगा।
Task Mate App अभी बीटा वर्जन में चल रहा है यानी इसका टेस्टिंग पूरे विश्व में हो रहा है अगर आपके पास invitation code उपलब्ध नहीं है तो कुछ दिन का इंतजार करें क्योंकि इस कोड के बिना आप इस ऐप में रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे।
खास बात ये है कि आप Task Mate App से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट या किसी वॉयलेट जैसे पेटीएम, फोन पे इत्यादि में ट्रांसफर कर पाएंगे लेकिन फिलहाल जैसे कि हमने बताया अभी ये टेस्टिंग में चल रहा है जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
3. EarnKaro App
EarnKaro App भी एक paise kamane wala app है ये एप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट ऐप है आप इस एप के द्वारा महीने का लाखों रुपए अर्जित कर सकते हैं लेकिन जैसे कि आपको पता है इतना पैसे कमाने के लिए मेहनत भी आपको कंटिन्यू करना होगा।
दरअसल EarnKaro App अमेजॉन या फ्लिपकार्ट के तरह है इस ऐप पर बहुत सारे प्रोडक्ट होते हैं आपको उन प्रोडक्ट को सेल करवाना है और इसके लिए कहीं दुकान लगाकर नहीं बैठना है बल्कि इस एप से किसी भी प्रोडक्ट का शेयरिंग लिंक लेकर अपने दोस्तों रिश्तेदारों में या सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर करना है।
उदाहरण के लिए आप एक टी-शर्ट का शेयरिंग लिंक EarnKaro App से उठाते हैं और व्हाट्सएप पर किसी को भेजते हैं तो उस मैसेज में उस टी-शर्ट का बड़ा सा फोटो दिखेगा, अगर वो टीशर्ट आपके दोस्तों को पसंद आया तो उसी मैसेज के नीचे लिंक पर आपका दोस्त क्लिक करेगा और फिर अर्नकरो साइट पर चला जाएगा और वहां से वो उस टीशर्ट को खरिदेगा जैसे अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं।
आपका दोस्त आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक के माध्यम से जैसे उस टी-शर्ट को खरीदेगा वैसे आपके अर्नकरो खाते में उसका कुछ पर्सेंट कमीशन आपको मिल जाएगा, तो ऐसे करके आप जितना ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट शेयर करके सेल करवाएंगे उतना ही ज्यादा आपको फायदा होगा।
इसके अलावा अगर कोई प्रोडक्ट आपको EarnKaro App पर नहीं मिलता है तो आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से उस प्रोडक्ट को सर्च करके उसका लिंक अर्नकरो ऐप पर प्रॉफिट लिंग के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं और फिर उसे शेयर कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए आपको लैपटॉप का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करना है और EarnKaro App पर लैपटॉप उपलब्ध नहीं है तो आप अमेजॉन पर जाएंगे लैपटॉप सर्च करेंगे जो भी लैपटॉप आपको पसंद आया उसका लिंक वहां से कॉपी कर लेंगे, फिर EarnKaro App पर उस लिंक को प्रॉफिट लिंक में कन्वर्ट करेंगे और फिर उस लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करेंगे।
अब उस लिंक पर कोई भी क्लिक करेगा तो वो अमेजॉन पर चला जाएगा फिर वहां से अगर उस लैपटॉप को खरीदता है तो फिर उसका अच्छा खासा कमीशन आप के अर्नकरो अकाउंट में आ जाएगा।
इसके अलावा आप EarnKaro App से रेफरल कमाई भी कर सकते हैं यानी आप इस ऐप को अपने दोस्तों में शेयर करके उनसे डाउनलोड करवा सकते हैं जो भी आपके रेफरल लिंक के द्वारा इस ऐप को डाउनलोड करेगा तो वो जितना भी इस ऐप से कमाई करेगा उसका 10 परसेंट हिस्सा लाइफ टाइम आपको मिलता रहेगा।
उदाहरण के लिए मैंने EarnKaro App को अपने दोस्त श्याम के पास शेयर किया श्याम ने इसे डाउनलोड करके रजिस्टर किया अब श्याम इस एप से प्रोडक्ट को शेयर कर रहा है और उसके दोस्त उस शेयरिंग लिंक से प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो इससे श्याम को कमीशन मिल रहा है अब क्योंकि श्याम ने मेरे रेफरल लिंक से ऐप को डाउनलोड करके कमाई चालू किया था इसलिए वो जितना भी कमाई करेगा उसका 10 परसेंट हिस्सा मेरे अकाउंट में आ जाया करेगा।
अब इसका मतलब ये नहीं हुआ कि श्याम के पैसे से कटकर मेरे अकाउंट में आएगा बल्कि श्याम जितना भी कमाई करेगा तो उसका 10 परसेंट पैसा जो भी बनेगा उतना पैसा EarnKaro App हमारे अकाउंट में देता है।
EarnKaro App Download कैसे करें
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए EarnKaro इस लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आप प्ले स्टोर पर चले जाएंगे और आपके सामने ये एप दिखेगा आप install पर क्लिक करेंगे तो ये डाउनलोड होना चालू हो जाएगा और फिर इंस्टॉल हो जाएगा।
EarnKaro App जब आपके फोन में डाउनलोड हो जाए तो इसे ओपन करें और अपना ईमेल आईडी डालकर इसमें रजिस्ट्रेशन करें और फिर कमाई करना शुरू करें।
4. PhonePe App
PhonePe App को भी हम paise kamane wala app बोल सकते हैं वैसे तो ये एप डिजिटल ट्रांजैक्शन ऐप है यानी आप इस ऐप के मदद से money transfer recharge ticket booking movie booking online खरीदारी इत्यादि सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं, और साथ ही इस ऐप के जरिए आप कुछ पैसे भी कमा सकते हैं।
PhonePe App से सबसे ज्यादा कमाई रेफरल से होती है यानी आप इस ऐप को अपने दोस्तों में शेयर करते हैं और आपके दोस्त उसी लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करते हैं और फिर पहला दो यूपीआई ट्रांजैक्शन पूरा करते हैं तो आपको एक शेयरिंग का ₹50 से लेकर ₹100 तक मिलता है।
अगर आपके द्वारा शेयर किया गया लिंक से कोई डाउनलोड कर लेता है लेकिन कम से कम दो यूपीआई ट्रांजैक्शन पूरा नहीं करता है तो फिर आपको पैसे नहीं मिलेंगे, इसलिए रेफरल का पैसा मिल जाए इसके लिए जिसने आपके शेयरिंग लिंक से डाउनलोड किया है वो व्यक्ति उस ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद बैंक ऐड करके कम से कम दो यूपीआई ट्रांजैक्शन पूरा करें तभी आपको शेयरिंग या रेफरल का पैसा मिलेगा।
रेफरल के अलावा आप इस ऐप पर कोई भी ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसी ट्रांजैक्शन के साथ में आपको एक स्क्रैच कार्ड कूपन कोड मिलता है और ये कूपन अगले खरीदारी मैं लागू करने पर आपको कुछ कैशबैक मिल जाता है।
ऐसे करके आप हर ट्रांजैक्शन में कुछ ना कुछ कैशबैक पाते रहेंगे इसके अलावा PhonePe App पर टिकट बुकिंग में अच्छा खासा कैशबैक मिलता रहता है समय-समय पर ऑफर आते रहते हैं आपको बस ऑफर को चेक करना है और कैशबैक प्राप्त करना है।
Download: PhonePe
5. Meesho App
मीशो एप भी paise kamane wala app है ये एप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट के तरीके होता है इस ऐप पर ज्यादातर महिलाएं काम करती है क्योंकि यहां पर आपको ज्यादातर महिलाओं के ही प्रोडक्ट दिखेंगे।
Meesho App जो भी प्रोडक्ट है उसके इमेज को आप उठा लेते हैं और उस प्रोडक्ट के मूल्य में कुछ एक्स्ट्रा अपने तरफ से ऐड करके उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर देंगे, उदाहरण के लिए एक साड़ी ₹500 का है तो आप उसके मूल्य को एडिट करके ₹600 बना सकते हैं और फिर कहीं भी शेयर कर देंगे।
अब जब वो साड़ी किसी को पसंद आएगा तो वो आपसे बुक करने के लिए बोलेगा और आप Meesho App पर उस ग्राहक के एड्रेस को डालकर बुक कर देंगे अब मीशो एप ही उस प्रोडक्ट का डिलीवरी करवाएगा और जो भी पैसे आपने एक्स्ट्रा ऐड करके ग्राहक को दिखाया था वो एक्स्ट्रा पैसा आपके मीशो एप अकाउंट में आ जाएगा।
अगर आपके फॉलोवर्स की संख्या ज्यादा है लोग आपके ऊपर विश्वास करते हैं तो आप Meesho App से प्रोडक्ट शेयर करके महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं।
अगर आपके दोस्त या रिश्तेदार कपड़ा खरीदने के लिए कहीं बाहर जा रहे हैं तो उनको आप Meesho App से प्रोडक्ट शेयर करके पसंद करने के लिए बोलिए जब उनको पसंद आ जाए तो आप उनके लिए उस प्रोडक्ट को बुक करके कमीशन कमा सकते हैं।
Download: Meesho App
6. Onecode App Se Paise Kamaye
जब कंपनियां कोई नया एप लांच करती है तो उसका प्रमोशन करने एवं डाउनलोडिंग की संख्या बढ़ाने के लिए Refer and Earn Program चलाती है ताकि उसे लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में डाउनलोड करें और बदले में हम रेफरिंग का पैसा कमा पाते हैं।
उदाहरण के लिए इस तरह के ऐप को जब आप कही पे शेयर करते हैं और कोई आपके शेयरिंग लिंक पे क्लिक करके उस एप को डाउनलोड करके उसमें रजिस्ट्रेशन करता है तो फिर आपको उसमें तय किए गए पेमेंट रेफरिंग के रूप में मिलता है।
इसी तरह से मार्केट में एक नया एप Onecode App आया है इस ऐप के अंदर कई तरह के ऐसे एक होते हैं जिनका Refer and Earn Program को ज्वाइन करके आप इसे अपने दोस्तों में शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
Onecode App से पैसे कमाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और टाइप करें Onecode App और फिर इस एप को डाउनलोड करें।
- 2. एप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और अपना भाषा चुनने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करें।
- 3. अब आप इस एप में पैन कार्ड के जरिए KYC पूरा करें।
- 4. KYC पूरा होते ही आप इस ऐप के डैशबोर्ड में आ जाएंगे अब यहां से कई सारे कंपनियों के Refer and Earn वाला प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके एप को शेयर करें और पैसे कमाए।
और अंत में
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए या paise kamane wala app से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक बड़ा नेटवर्क होना चाहिए आपके फॉलोवर्स का संख्या हजारों या लाखों में हो तो फिर आपका कमाई भी हजारों या लाखों में होता है।
आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप इत्यादि पर फॉलोवर्स की संख्या ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए और उन फॉलोअर्स पर आपका विश्वास होना चाहिए यानी वो सभी लोग आपके ऊपर विश्वास करें तभी आप पैसे कमाने वाले ऐप के जरिए ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
अपने फॉलोअर्स के बीच कभी भी घटिया प्रोडक्ट या कोई अनाप-शनाप एप्स शेयर ना करें इससे आपके फॉलोवर्स का विश्वास आपसे धीरे-धीरे टूटने लगेगा, कम पैसे कमाए लेकिन अपने फॉलोअर्स को अपना समझ कर अच्छा प्रोडक्ट ही शेयर करें।
तो हमने यहां पर 6 paise kamane wala app के बारे में जानकारी लिया और ये पांचो ऐप पर आप पूरी तरह से विश्वास कर सकते हैं ये ट्रस्टेड ऐप है यहां पर आपके द्वारा काम किया गया एक-एक पैसा ईमानदारी के साथ मिल जाता है।
अगर आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और यदि आप इस पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो वो भी लिखें। धन्यवाद

नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।
आपने पैसे कमाने से जुड़े एप्प के बारे में काफी अच्छी जानकारी शेयर की है। अगर हमारे पास ज्यादा कांटेक्ट है तो हैम मिशो एप्प से भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
आभार आपका