WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

इस हिंदी एपिसोड में हम जानेंगे कि Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye साथ ही शॉर्ट्स वीडियो बनाने एवं अपने चैनल पर सही तरीके से अपलोड करने का प्रोसेस भी जानेंगे।

अभी हाल ही में यूट्यूब का एक नया अपडेट आया है और इस अपडेट के अनुसार मार्च 2023 तक YouTube Shorts के Monetization को चालू किया जा रहा है।

यूट्यूब के अनुसार मार्च 2023 के बाद यूट्यूब शॉट्स का Monetization Enable करने के लिए आपको लास्ट 90 दिन में 10 मिलीयन View पूरा करने होंगे।

यूट्यूब शॉट से पैसे कमाने का कई जरिया है और सबसे अच्छा रास्ता ऐड के द्वारा है लेकिन जिस तरह से लंबा वीडियो में एक ही वीडियो में कई बार ऐड आते हैं वैसे शॉट्स वीडियो में नहीं होगा।

दो या तीन Shorts Video के बीच बीच में ऐड आया करेंगे और फिर उसी ऐड का पैसा उन दो या तीन चैनलों के बीच में बांट दिया जाएगा क्योंकि शॉर्ट्स वीडियो 1 मिनट तक का ही होता है और 1 मिनट के वीडियो के अंदर ऐड नहीं चलाया जा सकता इसलिए यूट्यूब ने ऐसा प्रोग्राम बनाया है।

Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

कुछ दिन पहले YouTube ने Shorts Video से संबंधित एक जानकारी अपडेट किया था आपके शॉट्स वीडियो के जरिए आपको किन कंडीशन में कमाई होगा इस बारे में जानकारी बताई गई थी और उसी जानकारी को हम यहां पर विस्तार से बताएंगे।

जब आप अपने चैनल पर Shorts Video को सही तरीके से अपलोड करते हैं तो यूट्यूब उस वीडियो को शॉट्स वाले लाइन में दिखाता है। उदाहरण के लिए नीचे दिखाए गए चित्र को देखें।

Shorts Video
Shorts Video

अब यदि कोई इस शॉट्स वाले लाइन से आपके Shorts Video को देखता है तो उस सिंगल वीडियो पर ऐडसेंस का ऐड नहीं आएगा लेकिन दो या तीन वीडियो के बीच बीच में ऐड आएगा और फिर उन दो या तीन चैनलों के बीच में ऐड का पैसा डिवाइड कर दिया जाएगा।

इसके अलावा अगर आपका शॉर्ट्स वीडियो ब्राउज फीचर में या सजेस्टेड वीडियो में या सर्च में दिखाया जा रहा है तो फिर उस पर लंबा वीडियो के ही तरह शुरुआती में ऐड चला करेगा और उससे भी आपको कमाई हुआ करेगी।

अब आप चाहे तो शाॅट लाइन में दिखाया गया Shorts Video से भी कमाई कर पाएंगे क्योंकि अब 2023 के बाद दो या तीन शॉर्ट्स वीडियो के बीच बीच में ऐडसेंस का ऐड भी आया करेंगे और आप कुछ अन्य तरीकों से उस वीडियो से अर्निंग जनरेट कर सकते हैं जैसे!

आप अपने Shorts Video में किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं बदले में आपको व्यू के हिसाब से अच्छा खासा पैसा मिलता है। या!

आप अपने Shorts Video में किसी अन्य यूट्यूब चैनल का प्रमोशन कर सकते हैं और आप अपने हिसाब से उस चैनल वाले से पैसे ले सकते हैं। या फिर!

आप अपना खुद का प्रोडक्ट अपने शॉट्स वीडियो में प्रमोट कर सकते हैं इसके अलावा आपके शार्ट वीडियो के द्वारा सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें
How To Monetize Your Quora Spaces

Online Earning कैसे करे

Shorts Video के लिए YouTube Channel बनाना

आप अपने YouTube Channel पर Short Video डालें या नॉर्मल वीडियो जैसे अभी तक डालते आए हैं चैनल बनाने का प्रोसेस बिल्कुल सेम ही होता है।

YouTube Channel बनाने के लिए आपके पास एक ईमेल और एक मोबाइल नंबर और एक एंड्राइड फोन होना चाहिए, चैनल बनाने के बाद हम अपने मोबाइल नंबर को यूट्यूब पर वेरीफाइड करते हैं और फिर अपने चैनल का Logo और Banner अपलोड करते हैं और फिर वीडियो डालना शुरू करते हैं।

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आप youtube.com पर विजिट करें फिर ऊपर दाहिने साइड में अपने प्रोफाइल आइकन के ऊपर क्लिक करें और फिर Your Channel के ऊपर क्लिक करें और फिर Create Channel पर क्लिक करके अपना चैनल का नाम डालें।

चैनल का नाम डालने के बाद नीचे Create Channel के बटन पर क्लिक करें और अब अपना मोबाइल नंबर अपने यूट्यूब चैनल पर वेरीफाइड करें और फिर अपने चैनल के लिए एक Logo और Banner डिजाइन करें और इसे अपने चैनल पर अपलोड करें।

अब आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो गया है आप चाहे तो इस चैनल पर Shorts Video डालना शुरू करें या फिर आप चाहें तो नॉर्मल वीडियो डालें।

Shorts Video Upload कैसे करें

अपने यूट्यूब चैनल पर Shorts Video अपलोड करने के लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाकर अपने यूट्यूब को अपडेट कर लें।

YouTube App अपडेट हो जाने के बाद इसे ओपन करें और नीचे आपको एक प्लस का चिन्ह दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें और फिर Create a Short के ऑप्शन पर क्लिक करें। (उदाहरण के लिए नीचे दिखाए गए चित्र)

Click Create a Short
Click Create a Short

अब आपके मोबाइल में कैमरा ओपन हो जाएगा अब आप अपना Shorts Video जो कि 1 मिनट तक का ही होता है इसे रिकॉर्ड करें।

अगर आप पहले से कोई एक मिनट तक का वीडियो को रिकॉर्ड करके और उसे एडिट करके रखे हैं तो उसे अपलोड करने के लिए नीचे बाए साइड में गैलरी के बटन पर क्लिक करें और अपने मोबाइल से उस वीडियो को चुने।

वीडियो चुनने के बाद ऊपर दाहिने साइड में Next के बटन पर क्लिक करें और फिर उस वीडियो का टाइटल डालें ध्यान रहे टाइटल लिखने के बाद लास्ट में #shorts लिखना ना भूलें, और अब ऊपर दाहिने साइड में Upload के हरे बटन पर क्लिक करें आपका वीडियो आपके चैनल पर अपलोड होना शुरू हो जाएगा।

अब आपका वीडियो अपलोड होते ही देखे जाने के लिए रेडी हो जाएगा अब आप अपने चैनल के सेटिंग्स में या यूट्यूब स्टूडियो ऐप पर जाकर उस वीडियो का Monetization को On करें।

Shorts Video Time Duration

Shorts Video का लंबाई 15 सेकंड से 1 मिनट तक का होना चाहिए तभी यूट्यूब आपके उस वीडियो को शॉट्स वाले लाइन में दिखाएगा।

Shorts Video को अपलोड करते समय टाइटल के लास्ट में #shorts जरूर लिखें एवं इसे अपलोड हो जाने के बाद इसका मोनेटाइजेशन को ऑन करें।

एक Niche चुने

Shorts Video के लिए एक नीच का चुनाव करें और उसी केटेगरी से संबंधित शॉर्ट्स वीडियो बनाते जाएं अपने चैनल पर अलग-अलग कैटेगरी का वीडियो डालकर इसे खिचड़ी ना बनाएं।

अगर आप एक ही नीच से संबंधित वीडियो डालेंगे तो आपके चैनल का ग्रोथ तेजी से बढ़ेगा और गूगल को भी ये पसंद होता है।

ये भी पढ़ें
MPL Game से पैसे कैसे कमाए

फ्री में पैसे कैसे कमाए

और अंत में

Shorts Video बनाना बहुत आसान होता है क्योंकि ये एक मिनट तक का ही होता है और इस तरह के वीडियो वायरल भी जल्दी हो जाते हैं तो ऐसे में एक मिनट के वीडियो में ही आपका कमाई अच्छा खासा हो जाता है।

हम आपसे यही सजेस्ट करेंगे कि आप अपने पुराने चैनल पर Shorts Video डालके खिचड़ी ना बनाएं बल्कि शॉर्ट्स वीडियो के लिए एक अलग से फ्रेश और नया चैनल बना लें और फिर वीडियो डालना शुरू करें।

ये पोस्ट Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye आपको कैसा लगा क्या अभी भी आपके पास शॉट्स वीडियो से संबंधित कोई सवाल है? तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Leave a Comment