Online Earning कैसे करे 10 Best तरिका2023

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Online Earning कैसे करे तो इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे पैसे कमाने का 10 बेहतरीन जरिया बताएंगे जिसको अपना के आप लंबे समय तक अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा पैसे कमा पायेंगे।

Online Earning क्या है?

Online Earning कैसे करे यानी इंटरनेट के द्वारा पैसा कमाने को ही Online Earning कहा जाता है और ये काम घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा किया जा सकता है इसके लिए आपको कोई कंपनी या संस्थान ज्वाइन करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Online Earning कैसे करे 10 Best तरिका

वैसे तो Online Earning कैसे करे यानी ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत सारा जरिया है लेकिन हम यहां पर आपको 10 तरीका बताएंगे और इसमें से शुरू वाला दो तरीका सबसे बेस्ट रहेगा।

1 YouTube

घर बैठे Online Earning करने के लिए YouTube सबसे बेस्ट जरिया है इस प्लेटफार्म पर आप लाइफ टाइम तक वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं और अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं इसका कोई लिमिट नहीं होता है ये आपके टैलेंट के ऊपर निर्भर करता है।

YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होता है और फिर उस चैनल पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया जाता है जब आप के वीडियो लोगों के द्वारा 4000 घंटा लास्ट 365 दिन में देख लिया जाता है और इतना ही दिन में 1000 सब्सक्राइबर्स जुड़ जाते हैं आपके चैनल से तब आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है।

ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाने के बाद आप के वीडियो पर गूगल के द्वारा एड दिखाए जाते हैं और उसी एड का पैसा आपको मिलता है अब आप का वीडियो जितना ज्यादा से ज्यादा लोग देखते हैं आपको उतना ही ज्यादा से ज्यादा कमाई होती है।

आपके पास जिस भी क्षेत्र में अच्छा खासा जानकारी है आप उसी विषय से संबंधित वीडियो बना सकते हैं जब आप का वीडियो लोगों को पसंद आएगा तो फिर ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखेंगे और उसी हिसाब से आप की कमाई होती जाएगी।

कई बार आपने youtube पर अपने कुछ सवाल सर्च करके उससे जुड़ी वीडियो को देखकर जानकारी प्राप्त किए होंगे, अपने देखा होगा उस वीडियो में बीच-बीच में ऐड चलता होगा उसी ऐड का पैसा वीडियो बनाने वाले को मिलता है।

आज के समय में YouTube पर मैंने हजारों ऐसे चैनल देखे हैं जो महीने का लाखों या करोड़ों रुपए Earn कर रहे हैं और वो सभी लोग भी हमारे और आपके ही जैसे होते हैं। टैलेंट सभी के अंदर होता है बस जरूरत होती है उसे बाहर लाने की।

YouTube पर काम शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छा कैमरे वाला मोबाइल फोन होना चाहिए और आप काम शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास एक DSLR Camera है तो और भी अच्छी बात है।

2 Blogging

जैसे आप YouTube पर वीडियो बनाकर लोगों को कुछ सिखाते हैं वैसे ही आप एक Blog बनाकर उसी बात को लिखकर भी लोगों को बता सकते हैं।

बहुत से लोग अपने सवालों के जवाब पाने के लिए यूट्यूब पर वीडियो ढूंढते हैं और वीडियो देखते हैं लेकिन बहुत से लोग अपने सवालों के जवाब पाने के लिए गूगल में सर्च करते हैं और ब्लॉग को ओपन करके पोस्ट पढ़ते हैं।

कुछ लोग वीडियो देखना पसंद करते हैं और कुछ लोग Blog पढ़ना पसंद करते हैं अगर आप भी गूगल में कभी कुछ सर्च करके कोई ब्लॉग या वेबसाइट ओपन करके पोस्ट को पढ़ा होगा तो आपने देखा होगा उस पोस्ट में बीच-बीच में गूगल के द्वारा चलाए जा रहे एड दिखा होगा।

उसी ऐड का पैसा ब्लॉगर यानी उस पोस्ट को जिसने लिखा है उसे मिलता है। ब्लॉग बनाकर पोस्ट लिखने वाला काम को ही Blogging कहा जाता है एवं उस पोस्ट को लिखने वाले व्यक्ति को Blogger कहा जाता है।

आप भी एक Blog बनाकर अपनी जानकारी को पोस्ट के रूप में लिख सकते हैं और अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग में भी पैसे का कोई लिमिट नहीं है ये आपके टैलेंट के ऊपर निर्भर करता है आप हजारों रुपए से लेकर करोड़ों रुपए तक महीने का कमा सकते हैं।

अभी तक हमने आपको Online Earning के लिए दो रास्ता बताया और ये दोनों रास्ता सबसे बेस्ट होता है एवं लाइफ टाइम तक के लिए होता है। अब हम बाकी के तीन जरिया के बारे में जानेंगे।

3 Android App

आपने अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से बहुत सारे ऐप डाउनलोड किए होंगे और उसका इस्तेमाल भी किए होंगे, आप भी इस तरह से एप बनाकर प्ले स्टोर पर पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं।

आपका App जितना ज्यादा से ज्यादा लोग डाउनलोड करेंगे और उसका इस्तेमाल करेंगे उतने ज्यादा से ज्यादा आपको कमाई होगी लेकिन इसके लिए आपके पास टेक्निकल नॉलेज होना चाहिए।

अगर आप किसी डेवलपर से अपना ऐप डेवलप करवाते हैं तो भी आपके पास उसे चलाने के लिए अच्छा खासा जानकारी होना चाहिए क्योंकि आप हर बार छोटी-छोटी बातों के लिए डेवलपर के पास जाएंगे और आपका पैसा खर्च होगा।

आपने बहुत सारे ऐप को ओपन करके देखा होगा उस ऐप के अंदर गूगल ऐडसेंस का एड दिखा होगा उसी एड का पैसा उस एप के मालिक को मिलता है।

एंड्रॉयड एप के द्वारा भी आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास टेक्निकल जानकारी का होना आवश्यक है।

आपके पास जिस भी क्षेत्र में अच्छा खासा जानकारी है आप उसी विषय से संबंधित अपना android app बना या बनवा सकते हैं और उस ऐप में उस जानकारी को डाल सकते हैं।

फिर आगे चलकर जब आपको आपके ऐप पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा फिर आपके ऐप के अंदर ऐडसेंस या एडमॉब का एड चलने लगेगा और फिर आपकी कमाई होने लगेगी।

4 Affiliate Program

बहुत से कंपनियां ऐसी हैं जो अपना प्रोडक्ट को सेल करवाने के बदले आपको कुछ कमीशन देती है, उदाहरण के लिए Amazon, Flipkart या Hosting या Domain कंपनियां को ले सकते हैं।

अगर आप अमेजॉन के प्रोडक्ट को सेल करवा कर कमीशन कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Amazon Affiliate Program को ज्वाइन करना होता है और फिर आप अमेजॉन से किसी भी प्रोडक्ट को अपने फॉलोअर्स में शेयर करते हैं।

जब आपके द्वारा शेयर किया गया अमेजॉन प्रोडक्ट को कोई अमेजॉन से खरीदता है तो फिर आपको उचित कमीशन मिलता है ऐसे करके आज के समय में हजारों लोग लाखों या करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।

Amazon Affiliate Program को ज्वाइन करने के लिए आपके पास एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज होना चाहिए और आपके पास अच्छा खासा फॉलोअर्स भी होने चाहिए तभी अमेजॉन के तरफ से एफिलिएट प्रोग्राम में आपके अकाउंट को अप्रूवल मिलता है।

आप Amazon के जिस भी प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं उस प्रोडक्ट का एक रिव्यू वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाल सकते हैं और डिस्क्रिप्शन में उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक दे सकते हैं इससे आपका प्रोडक्ट सेल होने का चांसेज ज्यादा होता है।

इसी तरह से आप फ्लिपकार्ट या होस्टिंग कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को सेल करवा कर कमीशन कमा सकते हैं।

5 Spice Money

Spice Money एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप लोगों को कुछ सरकारी सेवाएं देकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Spice Money का आईडी लेना होता है।

आइडी मिल जाने के बाद आप लोगों को सेवाएं देना शुरू करते हैं जैसे आधार कार्ड में बदलाव करना, पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना या पेन कार्ड में बदलाव करना या लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे विड्रॉल करना इत्यादि।

हमने Spice Money में नया रजिस्ट्रेशन से लेकर इससे पैसे कमाने का फुल प्रोसेस वाला एक संपूर्ण पोस्ट लिखा है Spice Money Se Paise Kaise Kamaye इसे यहां से देखें।

6 Jan Sewa Kendra

Jan Sewa Kendra भी Spice Money के ही जैसे काम करता है इसमें भी आप लोगों को कई सारे सर्विसेज देते हैं जैसे आधार कार्ड में बदलाव, पैन कार्ड में बदलाव या नया पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना, ऑनलाइन फॉर्म भरना, बैंक अकाउंट से पैसे विड्रोल करके कस्टमर को देना इत्यादि।

अगर आप जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो इसके लिए यहां एक गाइड है जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन इस पोस्ट को पढ़ें एवं जन सेवा केंद्र के लिए क्या रिक्वायरमेंट होता है और इसमें रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस क्या है ये सभी जानकारियां प्राप्त करें।

7 Fiverr

Fiverr एक Freelance Sarvice है यानी इस प्लेटफार्म पर आपको हर तरह के सर्विसेज मिल जाते हैं अगर आपके अंदर भी कोई कला है तो आप अपने कला को Fiverr पर बेच सकते हैं।

Fiverr से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा और फिर आप अपने कला के बारे में लिखेंगे, फिर लोग आपसे कांटेक्ट करेंगे और आपको काम देंगे और आप अपने अनुसार उस काम के लिए चार्ज कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आपको वेबसाइट डिजाइन करने आता है तो आप Fiverr पर अपने अकाउंट के डिस्क्रिप्शन में अपने आपको Website developer बताएंगे अब जिसे भी वेबसाइट बनवाना होगा वो आपसे कांटेक्ट करके अपना वेबसाइट डिजाइन करवाएगा और आप उससे चार्ज लेंगे।

8 App Developer

अगर आप एप बनाने का काम सीख लेते हैं तो आपके पास रोज सैकड़ों आर्डर आएंगे आज के समय में एप डेवलपर महीने का लाखों रुपए कमा रहे।

App Developer बनने के लिए आपको कोडिंग क्लास ज्वाइन करना होगा, 6 महीने से लेकर 1 साल या दो साल का कोर्स करने के बाद आप एक अच्छा एप डेवलपर बन सकते हैं और अपना या लोगों के लिए android app बना सकते हैं।

9 Earning Game

अगर आप Game खेलना पसंद करते हैं गेम खेलने में कुछ समय देते हैं तो फिर आप कुछ ऐसे गेम हैं जिनको खेल के कुछ पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन इस तरह से आप सिर्फ पॉकेट मनी ही निकाल पाएंगे।

अगर आप गेम खेलते हुए कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए यहां एक गाइड है। गेम खेलो पैसा जीतो इस पोस्ट में कुछ ऐसे गेम के बारे में बताए गए हैं जिनको खेल के आप मनोरंजन के साथ कुछ पैसे भी Earn कर पाएंगे।

10 Earning Apps

कुछ ऐसे एप्स हैं जिनको चला कर यहां पर दिए गए टास्क को पूरा करके आप अपना पॉकेट मनी निकाल सकते हैं। गूगल ने हाल ही में इस तरह के दो एप्स लांच किया था जिसमें छोटे छोटे टास्क होते हैं आपको बस कुछ समय देकर इन टास्क को पूरा करना होता है और बदले में आपको पैसे मिलते हैं।

Earning Apps को चलाकर यहां पर दिए गए टास्क को पूरा करके पैसे कमाने के लिए यहां एक गाइड है 5 Best Paise Kamane Wala App इस पोस्ट में हमने 5 पैसे कमाने वाले एप के बारे में बताया हैं।

और अंत में

Online Earning के लिए YouTube और Blogging सबसे बेस्ट जरिया है यहां पर शुरुआती के तीन से छह महीने तक जम के मेहनत करना पड़ता है और फिर पैसे आना शुरु होता है लेकिन आप इन प्लेटफार्म पर लाइफटाइम तक अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं।

काम ऐसा करना चाहिए जो लाइफटाइम तक चले मेहनत भले ही शुरुआत में जादा हो लेकिन आगे चलकर पैसे भी आए और लाखों लोग हमें जान भी पाएं।

इस पोस्ट में आपने सिखा Online Earning कैसे करे यहां पर हमने घर बैठे पैसे कमाने का 10 जरिया बताया जिसमें शुरुआती का दो तरीका को हमने बेस्ट कैटेगरी में रखा। हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी अपना प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!