Spice Money Se Paise Kaise Kamaye 2023 हिंदी में

हम इस पोस्ट में जानेंगे Spice Money Se Paise Kaise Kamaye, स्पाइस मनी रजिस्ट्रेशन फ्री में करना, इस से पैसे निकालना एवं ट्रांसफर करना तो अगर आप भी स्पाइस मनी का आईडी लेना चाहते हैं और इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो ये संपूर्ण पोस्ट आप ही के लिए है।

Spice Money Kya Hota Hai?

Spice Money एक ऐसा पोर्टल होता है जिसके माध्यम से आप अपने कस्टमर को कुछ सेवाएं देकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं आपने जन सेवा केंद्र का नाम सुना होगा जो सर्विस जन सेवा केंद्र में होते हैं उनमें से कुछ सर्विस स्पाइस मनी में होता है और आप इन सर्विस को अपने कस्टमर के लिए करते हैं और आपको कमीशन मिलता है।

स्पाइस मनी एक भारतीय कंपनी है और ये बहुत पुरानी और विश्वसनीय कंपनियों में गिना जाता है ये कंपनी स्पाइस ग्रुप का ही हिस्सा है जो कई सारे क्षेत्र में दूरसंचार, प्रौद्योगिकी एवं वित्त के हितों को ध्यान में रखकर एक व्यापार समूह चलाता है।

Spice Money भारत के तकनीकी सक्षम एवं हाइपरलोकल पेमेंट करने का एक बड़ा नेटवर्क है ये कंपनी अपने ग्राहकों को कई सारे सर्विस उपलब्ध कराता है जैसे AEPS cash withdrawal, money transfer, balance enquiry, mini statement इत्यादि और इसके साथ ही ट्रेन टिकट बुकिंग हवाई यात्रा टिकट बुकिंग और पैन कार्ड में करेक्शन या नया पैन कार्ड के लिए आवेदन करने का सुविधा इत्यादि।

Spice Money के पास प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट लाइसेंस (PPI) है और इसके साथ ही भारत में बिल भुगतान प्रणाली का लाइसेंस (BBPS) उपलब्ध है। स्पाइस मनी को अच्छा काम करने के लिए 2018 में एनपीसीआई एक्सीलेंस का अवार्ड मिला है।

फिलहाल स्पाइस मनी के लगभग दो लाख से भी ज्यादा एजेंट पूरे भारत में कार्यरत हैं अगर आप भी स्पाइस मनी का आईडी लेकर अपने कस्टमर को सेवा करके कमीशन कमाना चाहते हैं तो ये बहुत आसान है आपको रजिस्ट्रेशन करने का कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा।

अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप स्पाइस मनी के ऑफिशियल एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसे चला सकते हैं और अगर आपके पास कंप्यूटर है तो Spice Money For PC यानी अपने पीसी में स्पाइस मनी के वेबसाइट को ओपन करके इस पर काम कर सकते हैं।

अगर आपका राशन का दुकान है तो भी आप स्पाइस मनी का आईडी लेकर एक माइक्रो एटीएम खरीद के लोगों के अकाउंट से पैसे निकाल कर उन्हें दे सकते हैं और बदले में आपको स्पाइस मनी से और ग्राहक से दोनों ही तरफ से कमीशन मिलता है।

हमने पिछला पोस्ट में Jan Seva Kendra Se Paise Kaise Kamaye का जानकारी लिखा था अब हम इस पोस्ट में Spice Money Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी लिखेंगे तो अगर आप स्पाइस मनी के द्वारा लोगों को कुछ सेवाएं देकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

Spice Money में कौन-कौन से Service है?

वैसे तो Spice Money के द्वारा आप लोगों को बहुत सारी सर्विस दे सकते हैं लेकिन हम नीचे कुछ प्रमुख Service का List दे रहे हैं।

  • AEPS
  • Micro ATM (छोटा एटीएम मशीन)
  • पैसे ट्रांसफर
  • Cash Withdrawal
  • बैलेंस पूछताछ
  • Mpos
  • QR Code
  • कैश मैनेजमेंट की सर्विस
  • बिल पेमेंट की सुविधा
  • मोबाइल रिचार्ज
  • DTH रिचार्ज
  • हवाई यात्रा टिकट बुकिंग
  • ट्रेन टिकट बुकिंग
  • बस टिकट बुकिंग
  • होटल बुकिंग
  • Pan Card में बदलाव या नया पैन कार्ड के लिए आवेदन
  • Aadhaar Card से पेमेंट करना

Spice Money Se Paise Kaise Kamaye

फिलहाल स्पाइस मनी रजिस्ट्रेशन फ्री में हो रहा है Spice Money में Registration करके आप स्पाइस मनी आईडी ले सकते हैं और फिर आप स्पाइस मनी एजेंट बन जाएंगे और फिर लोगों को सेवाएं देकर पैसे कमा पाएंगे। अब हम स्पाइस मनी में रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस जानेंगे।

Spice Money में Registration कैसे करें | या Spice Money ID कैसे लें | या स्पाइस मनी एजेंट कैसे बने?

अगर आप spice money agent id create करने के लिए मोबाइल एप के द्वारा स्पाइस मनी में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाकर Spice Money इस नाम को सर्च करें और इसका ऑफिशियल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। ये एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर आपको नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार दिखेगा। (नीचे चित्र देखें)

spice money se paise kaise kamaye
spice money se paise kaise kamaye

Spice Money अपने फोन में Download करने के बाद इसे ओपन करें और अपना भाषा चुनें फिर इनकी सेवाओं को देखने के लिए तीन बार बायें साइड में स्क्रोल करें और फिर नीचे Get Started पर क्लिक करें, और फिर ये एप आपके फोन के संपर्क डिवाइस की जानकारी, कैमरा और मीडिया के स्नैपशॉट लेने की अनुमति, और स्थान की जानकारी को एक्सेस करने की अनुमति मांगेगा अनुमति देने के लिए नीचे Continue पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

spice money continue
spice money continue

Continue पर क्लिक करते ही आपको ऊपर बताए गए सभी अनुमतिओं को स्वीकार करना होगा और फिर आप इनके Spice Money Login या Sign up वाले पेज में आ जाएंगे।

अब अगर आप पहले से स्पाइस मनी एजेंट हैं तो ऊपर यूजर आईडी और नीचे पासवर्ड डाल के नीचे Login पर क्लिक करेंगे और अगर आप यहां पर नए हैं तो एजेंट बनने के लिए सबसे नीचे Join Spice Money Now के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Join Spice Money Now

join Spice money now पर क्लिक करते ही आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get Started पर क्लिक करें, ध्यान रहे आप जो भी मोबाइल नंबर यहां पर डाल रहे हैं वो मोबाइल नंबर आपके उसी फोन में होना चाहिए क्योंकि ये ओटीपी को ऑटो वेरीफाइड करता है।

आपके मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद आपके सामने instructions का मैसेज दिखेगा और ऊपर एक यूट्यूब का वीडियो मिल जाएगा आप इन मैसेज और वीडियो को देख कर स्पाइस मनी के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में और ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। अब आप नीचे Process के ऊपर क्लिक करें।

Process के ऊपर क्लिक करते ही आप रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर Spice Money Registration के लिए आपको अपना कुछ जानकारी डालना होगा जैसे बेसिक डीटेल्स, पैन डीटेल्स, पर्सनल डीटेल्स, बैंक डिटेल्स, शॉप डीटेल्स, बिजनेस डिटेल्स इत्यादि। (नीचे चित्र देखें)

Spice Money Registration details
Spice Money Registration details

अब आप यहां पर सबसे पहले बेसिक डिटेल्स डालेंगे उसके लिए enter basic details के सामने Proceed बटन पर क्लिक करें, और फिर अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, पिन कोड और एड्रेस डालने के बाद नीचे एक एड्रेस प्रूफ आईडी अपलोड करें, इसके लिए आप अपने आधार कार्ड को पहले से स्कैन करके मोबाइल में रख सकते हैं ऐड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स अपलोड हो जाने के बाद नीचे confirm and continue के बटन पर क्लिक करें।

ऐसे करके आप बाकी के सभी डिटेल्स डालने के लिए सामने Proceed के बटन पर क्लिक करते जाएं जानकारी भरने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फिर confirm and continue के बटन पर क्लिक करते जाएं। जब आप सभी डिटेल डाल देंगे तो नीचे submit details का बटन हाईलाइट हो जाएगा अब आप सबमिट डीटेल्स के बटन पर क्लिक करें।

Submit Details पर क्लिक करते ही आपके डीटेल्स स्पाइस मनी में सबमिट हो जाएगा और आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी आ जाएगा और आपके मोबाइल स्क्रीन पर details submitted successfully का मैसेज दिखेगा। (नीचे चित्र देखें)

Spice Money Registration successfully
Spice Money Registration successfully

Spice Money Registration Status Check

जब आपका Spice Money Account Activate होगा वैसे आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जाएगा और आप इस ऐप में लॉगिन करके Status भी Check कर सकते हैं इसके लिए आपके उसी मोबाइल नंबर पर आए हुए मैसेज में एक रिफरेंस नंबर रहेगा जिसके द्वारा आप स्टेटस चेक कर पाएंगे कि आपका एप्लीकेशन सेटल हुआ या फिर रिजेक्ट हुआ।

जब आपका Spice Money Account Activate हो जाए तब आप spice money agent id password के द्वारा इससे जुड़े सभी सेवाओं को अपने कस्टमर को उपलब्ध कराकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

Spice Money Registration Video Tutorial

अगर आप spice money registration का फुल प्रोसेस वीडियो में देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देखें इस वीडियो में स्पाइस मनी रजिस्ट्रेशन का स्टेप बाय स्टेप सभी प्रोसेस बताया गया है।

ये भी पढ़ें
Online Paise Kaise Kamaye 6 बेस्ट तरीका

5 Best Paise Kamane Wala App घर बैठे पैसे कमायें

spice money login कैसे करें

जब आपका स्पाइस मनी अकाउंट एक्टिवेट होगा तो आपको spice money agent id password मिल जाएगा फिर आपने जैसे स्पाइस मनी रजिस्ट्रेशन के लिए ऐप को ओपन किया था वैसे ही ओपन करना है और फिर यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद नीचे Login पर क्लिक करना है और आप अपने स्पाइस मनी अकाउंट में आ जाएंगे।

और अंत में

spice money agent id password के लिए हमें स्पाइस मनी का लंबा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से गुजरना होता है लेकिन अगर आप सभी जानकारी सही से डालते हैं तो आपका रजिस्ट्रेशन सफल होता है और spice money agent id password मिल जाता है।

स्पाइस मनी ऑनलाइन लोगों को सेवा देकर पैसा कमाने का एक बेहतरीन जरिया है इसके लिए आपको थोड़ा सीखना होता है लेकिन जैसे ही आपको स्पाइस मनी का यूजर पासवर्ड मिल जाता है वैसे ही आप धीरे-धीरे इस पर काम करते करते सभी चीजें सीख जाते हैं।

हमने इस पोस्ट में सीखा spice money se paise kaise kamaye अगर आपको इस लेख को पढ़कर रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत आ रही है तो आप ऊपर एंबेड किए गए वीडियो को देखकर रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस आसानी से कर सकते हैं।

और यदि अभी भी आपके पास इस पोस्ट spice money se paise kaise kamaye से संबंधित कोई सवाल है या आप अपना सुझाव हमें देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पहुंचे और लिख कर हमें बताएं, हमें आपके सवालों का जवाब देने में खुशी होगी।

2 thoughts on “Spice Money Se Paise Kaise Kamaye 2023 हिंदी में”

Leave a Comment

error: Content is protected !!