अगर आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन सामान मंगाते हैं तो यहां पर एक नया सर्विस चालू हुआ है Flipkart Pay Later Activate करने का फुल प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में जानेंगे।
Flipkart Pay Later एक ऐसा सुविधा है जो अगर आपको मिल जाता है और आपके पास आपके जेब में ₹1 नहीं है फिर भी आप हजारों रुपए का खरीदारी फ्लिपकार्ट से कर पाएंगे क्योंकि फ्लिपकार्ट आपको Pay Later सुविधा के जरिए उधार में सामान खरीदने का ऑप्शन देता है फिर आप इस पैसे को बाद में फ्लिपकार्ट को वापस कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हम Flipkart Pay Later Activate करने का फुल प्रोसेस जानेंगे साथ ही ये भी जानेंगे कि ये सुविधा फायदेमंद है या नुकसानदायक और जो पैसा हमें फिलिपकार्ट के तरफ से उधार के रूप में मिलता है उसको कब चुकाया जा सकता है और समय से न चुकाने पर जुर्माना क्या देना पड़ सकता है तो चलें शुरू करते हैं।
Flipkart Pay Later Kya Hai?
फ्लिपकार्ट ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया सर्विस चालू किया है जिसका नाम है Flipkart Pay Later अगर Flipkart Pay Later Activate कर लेते हैं तो फिर आपको ₹एक लाख तक का लिमिट मिल जाता है।
फिर आप फ्लिपकार्ट पर किसी भी प्रोडक्ट की खरीदारी करते समय Pay Later में पड़े हुए पैसे से पेमेंट कर सकते हैं और उस पैसे को अगला महीना में फ्लिपकार्ट को वापस कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपने एक ₹10 हजार का मोबाइल फ्लिपकार्ट पर आर्डर किया और उसका पेमेंट Pay Later से किया तो अगले महीने आपको फ्लिपकार्ट को वो ₹10 हजार वापस करना होगा।
ये ठीक किसी क्रेडिट कार्ड के तरह है क्रेडिट कार्ड से भी आप किसी सामान की खरीदारी करते हैं तो उस पैसे को अगला महीना में वापस करना होता है।
लेकिन क्रेडिट कार्ड से खर्च किया हुआ पैसा अगला महीना में जीएसटी एवं अन्य चार्ज जोड़ कर देना पड़ता है लेकिन Flipkart Pay Later में अगर आप समय से पैसे चुकाते हैं तो किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता है।
अगर आप Flipkart Pay Later के पैसे को खर्च करने के बाद अगला महीना में पूरा पैसा इकट्ठा देने में असमर्थ हैं तो फिर आप EMI का ऑप्शन चुन के उस पैसे को आसान किस्तों में महीने दर महीने आसानी से चुका सकते हैं। ये भी पढ़ें: Easy Pay Se Paise Kaise Kamaye.
Flipkart Pay Later Limits
आपको Flipkart Pay Later पर कितना लिमिट मिल सकता है ये बात इस पर डिपेंड करता है कि आप फ्लिपकार्ट से महीने का कितना खरीदारी करते हैं।
फ्लिपकार्ट पर Flipkart Pay Later में अधिकतम एक लाख रुपए तक का लिमिट्स मिल सकता है।
कई लोगों को Flipkart Pay Later में 2000, 5000 या 10000 तक का लिमिट मिलता है और कई लोगों को ₹100000 तक का लिमिट मिल जाता है।
जब आप फ्लिपकार्ट पर Flipkart Pay Later Activate करते हैं तो फ्लिपकार्ट के टीम आपके अकाउंट स्टेटमेंट को चेक करती है और उसी के आधार पर आपको लिमिट दिया जाता है।
अगर आपने अभी-अभी फ्लिपकार्ट पर अपना नया अकाउंट बनाये है और इससे पहले कभी खरीदारी नहीं की है तो फिर आप को Flipkart Pay Later का सुविधा हो सकता है ना मिले।
Flipkart Pay Later Activate Kaise Kare
Flipkart Pay Later Activate करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1 सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करके Flipkart का अपडेट चेक करें अगर कोई नया अपडेट है तो इसे तुरंत अपडेट करके नया वर्जन प्राप्त करें।
Step2 अब आप फ्लिपकार्ट ऐप को ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर एवं ओटीपी के द्वारा लॉगिन करें।
Step3 अब इस ऐप के होम पेज में ही नीचे Account के आइकन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step4 अब आपका फ्लिपकार्ट प्रोफाइल ओपन हो जाएगा यहां पर नीचे के तरफ Flipkart Pay Later के नीचे दाहिने साइड में View Details के ऑप्शन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step5 अब आप अपना पैन कार्ड का नंबर डालें और फिर Activate Now के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step6 अब आप अपना आधार नंबर डालकर Continue के बटन पर क्लिक करें।
Step7 अब आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर आए हुए ओटीपी को डालकर Verify के बटन पर क्लिक करें।
Step8 अब आपके सामने केवाईसी का डिटेल्स दिखेगा इसे चेक करें और फिर नीचे Agree and Submit के बटन पर क्लिक करें।
Step9 अब अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करने के लिए अपना यूपीआई आईडी डालें और फिर Verify & Submit के बटन पर क्लिक करें।
और अगर आपके पास यूपीआई आईडी नहीं है तो फिर नीचे Enter Bank Account के लिंक पर क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट नंबर एवं आईएफएससी कोड का डिटेल्स सबमिट करें।
Step10 अब आपके एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी आप जितने भी अमाउंट के लिए एलिजिबल होंगे उतना अमाउंट आपको Flipkart Pay Later में मिल जाएगा।
अब आपको Flipkart Pay Later में जितना भी अमाउंट मिले हैं उसके अंदर आप खरीदारी करके पेमेंट कर सकते हैं और फिर उस पैसे को अगला महीना फ्लिपकार्ट को वापस लौटा सकते हैं।
अब यहां तक हमने Flipkart Pay Later Activate कर लिया है अब हम Pay Later का बैलेंस चेक करना सीखेंगे। ये भी पढ़ें: Brave Browser Se Paise Kaise Kamaye.
Flipkart Pay Later Balance कैसे चेक करें?
Flipkart Pay Later में मिला हुआ अमाउंट को चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1 अपने मोबाइल में फ्लिपकार्ट ऐप को ओपन करें।
Step2 अब इस ऐप के होम पेज में ही नीचे दाहिने साइड में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
Step3 अब Flipkart Pay Later का ऑप्शन नीचे दिखेगा और उसी के सामने इसने मिला हुआ लिमिट का पैसा दिखेगा।
और इसी के नीचे View Details के ऊपर क्लिक करके आप ये चेक कर सकते हैं कि आपने इस पैसे में कितना खर्च किया है और कितना बचा है।
Pay Later से खरीदारी कैसे करें?
फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करते समय Flipkart Pay Later में मिला हुआ पैसे से पेमेंट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1 फ्लिपकार्ट ऐप को ओपन करें और कोई प्रोडक्ट चुने।
Step2 अब उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए Buy Now के बटन पर क्लिक करें।
Step3 अब आपके सामने कुछ और प्रोडक्ट दिखाया जाएगा अगर उसे एड करना चाहते हैं तो ऐड करें नहीं तो नीचे Skip and Continue के बटन पर क्लिक करें।
Step4 अब अपना Address चेक करें और फिर नीचे Continue पर बटन पर क्लिक करें।
Step5 अब आप पेमेंट वाले पेज पर आ चुके हैं यहां पर उस प्रोडक्ट का पेमेंट करने के लिए Flipkart Pay Later को चुने और फिर नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें।
Step6 अब आपके फ्लिपकार्ट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डाल के Submit के बटन पर क्लिक करें।
अब आपका ऑर्डर पैलेश हो चुका है और उस प्रोडक्ट का पैसा आपके Flipkart Pay Later से कट गया है अब आप इस पैसे को अगला महीना फिलिपकार्ट को लौटा सकते हैं।
Pay Later Bill कैसे भरें?
जब आप Flipkart Pay Later कुछ खरीदारी करते हैं तो उसका बिल अगला महीना में 1 तारीख को बनता है और फिर आप 1 तारीख से लेकर 7 तारीख के अंदर उसका पेमेंट कर सकते हैं।
या फिर आप चाहें तो जिस समय खरीदारी करें उसी समय भी Flipkart Pay Later बिल को पे कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट पे लेटर के बिल को भरने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1 फ्लिपकार्ट ऐप के होम पेज में ही नीचे दाहिने साइड में प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें।
Step2 अब Flipkart Pay Later के नीचे दाहिने साइड में View Details के लिंक पर क्लिक करें।
Step3 अब आपने Pay Later से जितने भी पैसे खर्च किए होंगे वो दिखाई देगा और उसी के सामने Pay के लाल बटन पर क्लिक करें।
Step4 अब पेमेंट करने के लिए कोई एक माध्यम चुने जैसे UPI, Debit/Credit Card, EMI या Nate Banking इत्यादि और फिर पेमेंट पूरा करें।
अगर आप फ्लिपकार्ट पे लेटर के पैसे को इकट्ठा चुकाने में समर्थ नहीं है तो फिर पेमेंट माध्यम में EMI का चुनाव करके आसान किस्तों में पैसा चुका सकते हैं। ये भी पढ़ें: OneCode App Se Paise Kaise Kamaye.
और अंत में
तो हमने यहां पर सीखा की Flipkart Pay Later Activate Kaise Kare एवं पे लेटर के पैसे से खरीदारी करना एवं बिल भरने का पूरा प्रोसेस जाना।
हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आपको काफी लाभ मिला होगा आप अपना प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।