Easy Pay Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में

अगर आप जानना चाहते हैं कि Easy Pay Se Paise Kaise Kamaye तो ये पोस्ट आप ही के लिए है क्योंकि हम यहां पर Easy Pay से कई तरह से पैसे कमाने का तरीका जानेंगे।

Easy Pay Kya Hai?

Easy Pay एक डिजिटल ट्रांजैक्शन App है जिसके जरिए आप अपने या किसी और के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं या स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं और इसके अलावा कई सारी सर्विसेज को लोगों को देकर पैसे कमा सकते हैं।

जब हमें अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकालना होता है तो हम एटीएम मशीन पर विजिट करते हैं लेकिन कई बार एटीएम मशीन में पैसे नहीं होता है।

और बैंक में लंबी-लंबी लाइनें लगी होती है इसलिए कई बार हम किसी ना किसी दुकान पे जाते हैं और अपना अंगूठा फिंगर प्रिंट डिवाइस पर रखकर पैसे निकालते हैं और फिर दुकान वाले को कुछ फीस पे करते हैं।

क्या आपको पता है दुकान वाला आपके अकाउंट से पैसे कैसे निकलता है, तो इसका उत्तर ये है कि वो दुकान वाला Easy Pay App का सब्सक्रिप्शन लिया होता है और उसी के जरिए फिंगर प्रिंट डिवाइस से किसी के भी बैंक अकाउंट से पैसे निकालता है।

दुकान वाले को दो तरह से फायदे होते हैं एक तो जब वो Easy Pay के जरिए किसी के बैंक के अकाउंट से पैसे निकालता है तो उसे इजी पे से कुछ कमीशन मिलते हैं।

और दूसरी तरफ वो कस्टमर से भी पैसे निकालने के बदले में कुछ कमीशन लेता है।

इसके अलावा Easy Pay Se Paise Kaise Kamaye के लिए आप इस ऐप के जरिए किसी के भी मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं और उसने भी कमीशन कमा सकते हैं। ये भी पढ़ें: OneCode App Se Paise Kaise Kamaye.

Easy Pay Se Paise Kaise Kamaye

easy pay se paise kaise kamaye

Easy Pay Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए आपको सिर्फ 3 स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • Easy Pay में Registration करना।
  • Easy Pay KYC के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करना।
  • और फिर कमाई शुरू कर देना।

Easy Pay App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा फिर इसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद इनका सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

और फिर आप एक फिंगर प्रिंट डिवाइस खरीदेंगे और उसी डिवाइस के जरिए किसी के भी बैंक अकाउंट से पैसे निकाल कर अच्छा खासा कमीशन कमा पाएंगे।

इस पोस्ट में हम easy pay app को डाउनलोड करना और इसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद सब्सक्रिप्शन लेने का प्रोसेस सीखेंगे और फिर अंत में इस एप से पैसे कमाने का तरीका जानेंगे। ये भी पढ़ें: Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye.

Easy Pay Download करना

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और फिर ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें Easy Pay और फिर सर्च करें।

अब नीचे आपके सामने ये एप दिखाई देगा इसे डाउनलोड करें और अब हम नीचे इस ऐप में रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस जानेंगे।

Easy Pay Registration Process

Step1: Easy Pay App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेने के बाद इसे ओपन करें और फिर अपना भाषा चुनने के बाद नीचे Next बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

easy pay registration process

Step2: अब इस ऐप के सर्विस के बारे में बताया जाएगा उसे पढ़ते जायें और बाएं तरफ स्क्रोल करते जाएं और फिर Get Started के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

easy pay Get Started

Step3: अब आप Easy Pay को फोन कॉल्स मैनेज करने के लिए Allow के बटन पर क्लिक करें।

Step4: अब आप अपना मोबाइल नंबर डालें और फिर आप रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर आ जाएंगे और अब आपको यहां पर KYC का प्रोसेस पूरा करना है।

केवाईसी करने के लिए आपको यहां पर दो ऑप्शन दिया जाएगा पहला eKYC और दूसरा Manual Registration यहां पर हम दोनों ही तरह से केवाईसी करने का प्रोसेस जानेंगे। (नीचे चित्र देखें)

easy pay ekyc

Easy Pay eKYC Process

अगर आप केवाईसी करने के लिए eKYC को चुनते हैं तो फिर आपके पास एक फिंगर प्रिंट डिवाइस होना चाहिए जिसके जरिए आप अपना अंगूठा लगाकर केवाईसी कर पाएंगे।

और eKYC के जरिए केवाईसी करने पर आपको तुरंत ही अप्रूवल मिल जाएगा और यूजर आईडी पासवर्ड भी फिर आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे।

Step1: इसके लिए eKYC को चुनने के बाद नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें।

Step2: अब आप अपना दुकान का कैटेगरी चुने और फिर दुकान का नाम और फिर अपना नाम और ईमेल एड्रेस डालने के बाद रेफरल कोड डालें और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।

Step3: अब आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को डालें और नीचे Verify OTP के बटन पर क्लिक करें।

Step4: अब आप अपना पैन नंबर डालें और फिर नीचे आधार नंबर डालें और फिर उसके नीचे वो फिंगरप्रिंट डिवाइस चुने जो आपके पास उपलब्ध है और फिर नीचे एड्रेस देने के लिए Add के हरे बटन पर क्लिक करें।

Step5: अब अपना मोबाइल के लोकेशन को चालू करें और फिर मैप पर अपना दुकान का ऐड्रेस चुने, आप चाहें तो अपना दुकान का एड्रेस खुद से भी टाइप कर सकते हैं और फिर नीचे Proceed to Verify के बटन पर क्लिक करें।

Step6: अब आपको प्ले स्टोर पर भेज दिया जाएगा और यहां से अपना डिवाइस के लिए उस डिवाइस का ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करें।

Step7: अब फिंगर प्रिंट डिवाइस वाला ऐप को ओपन करके अपना अंगूठा लगाकर केवाईसी पूरा करें।

और फिर केवाईसी पूरा होते ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा और आपको इस ऐप का यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।

अब हम यहां पर केवाईसी करने का दूसरा तरीका Manual Registration का प्रोसेस सीखेंगे। ये भी पढ़ें: Online Paid Surveys.

Easy Pay Manual Registration

पिछली बार हमने eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करके फिंगरप्रिंट डिवाइस के द्वारा केवाईसी को पूरा किया था।

लेकिन जिसके पास फिंगरप्रिंट डिवाइस नहीं है वो Manual Registration के द्वारा इस ऐप में अपना केवाईसी पूरा कर सकते हैं लेकिन इसमें 2 से 4 दिन का वक्त लग सकता है।

Step1: इसके लिए दूसरा ऑप्शन Manual Registration को चुनने के बाद नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)

easy pay manual registration

Step2: अब आप स्टोर टाइप चुने और फिर अपना स्टोर या दुकान का नाम डालें और फिर अपना फुल नेम डालने के बाद ईमेल एड्रेस डालें।

और फिर Have a Referral Code के लिंक पर क्लिक करके रेफरल कोड डालें और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।

Step3: अब आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए 6 अंको का ओटीपी कोड डालें और फिर नीचे Verify OTP क्लिक करें।

Step4: अब केवाईसी गाइडलाइन को एक्सेप्ट करने के लिए नीचे I AM Ready के बटन पर क्लिक करें।

Step5: अब आप अपना पैन नंबर और आधार नंबर डालें और फिर नीचे अपने डॉक्यूमेंट के आगे एवं पीछे का फोटो अपलोड करें और फिर सबसे नीचे Register के बटन पर क्लिक करें।

Step6: अब आपका Manual Registration KYC का प्रोसेस पूरा हो चुका है और आपके मोबाइल स्क्रीन पर Welcome to Easy Pay का मैसेज आ जाएगा।

और आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के रूप में Easy Pay लॉगइन आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा अब नीचे OK के बटन पर क्लिक करें।

Easy Pay Login

OK के बटन पर क्लिक करते ही आप लॉगइन वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर लॉगइन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे Login के बटन पर क्लिक करें।

अब इनके टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करें और फिर आप Easy Pay App के होम पेज पर आ जाएंगे।

अब आप easy pay में कुछ सर्विसेज जैसे balance inquiry, mini statement इत्यादि को शुरू कर सकते हैं लेकिन बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए अभी आपको 2 से 4 दिन रुकना होगा।

क्योंकि हमने Manual Registration किया है और इसे अप्रूवल होने में दो से 4 कार्य दिवस का समय लगता है।

Easy Pay Se Paise Kaise Nikale

जब आपका easy pay में केवाईसी कंप्लीट हो जाए तो फिर आप यहां पर अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने से लेकर बैलेंस इंक्वायरी एवं मिनी स्टेटमेंट का सर्विस देकर कमीशन कमा सकते हैं।

Step1: Easy Pay App के द्वारा अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए इस ऐप को ओपन करें।

Step2: अब होम पेज में ही ऊपर बाएं साइड में Aadhaar Withdrawal के बटन पर क्लिक करें।

Step3: अब सबसे ऊपर मोबाइल नंबर डालें और फिर नीचे अपने ग्राहक के बैंक चुनें और फिर नीचे अपने ग्राहक का आधार नंबर डालें, और फिर उसके नीचे अमाउंट डालें, और फिर नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें।

Step4: अब आप अपना फिंगरप्रिंट डिवाइस चुने और फिर डिवाइस पर ग्राहक के अंगूठा रखने के लिए कहें।

Step5: अंगूठा रखते ही आपने जितना अमाउंट दर्ज किया था उतना पैसा आपके ग्राहक के अकाउंट से कट के आपके Easy Pay App में जमा हो जाएगा।

अब आप अपने ग्राहक को उतना पैसा दे सकते हैं जितना उनके अकाउंट से निकाले थे और फिर उनसे उचित चार्ज ले सकते हैं।

अब आपके Easy Pay App में जितने भी पैसे जमा होंगे उसे आप इस ऐप में लिंक किए गए बैंक में ट्रांसफर कर पाएंगे। ये भी पढ़ें: Social Media Se Paise Kaise Kamaye.

Easy Pay Service

Easy Pay पर आप निम्नलिखित सर्विसेज को आप अपने ग्राहक के लिए कर सकते हैं।

Aadhaar Withdrawal

इसमें आप अपने ग्राहक के आधार नंबर एवं उनके अंगूठे के निशान के द्वारा बैंक अकाउंट से पैसे निकाल पाएंगे।

Money Transfer

इसमें आपको Domestic Money Transfer का सुविधा मिलता है और ये साल के 365 दिन चलता है।

Micro ATM

इसमें आप माइक्रो एटीएम के द्वारा अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकाल पाएंगे।

Micro Loan Services

इसमें आप अपने या अपने कस्टमर के लिए लोन उपलब्ध करा पाएंगे।

Mini Statement

इस सर्विस के जरिए आप अपने कस्टमर के बैंक स्टेटमेंट को उपलब्ध करा पाएंगे।

Bill Payment

इस सर्विस के जरिए आप अपना या अपने कस्टमर के किसी भी तरह के बिल पेमेंट कर पाएंगे।

Insurance Services

इस सर्विस के जरिए आप अपने कस्टमर को Insurance का सुविधा मुहैया करा पाएंगे।

Recharge Services

आप अपने कस्टमर के किसी भी तरह का रिचार्ज जैसे मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज इत्यादि के सुविधा दे पाएंगे। ये भी पढ़ें: Flipkart Pay Later Activate.

और अंत में

तो हमने यहां पर सीखा की Easy Pay Se Paise Kaise Kamaye और साथ ही ये भी जाना कि Easy Pay Se Paise Kaise Nikale हमें उम्मीद है इस जानकारी से आपको जरूर लाभ हुआ होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से संबंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके अपना प्रतिक्रिया जरूर दें।

5 thoughts on “Easy Pay Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में”

    • बहुत ही सिंपल है आप इजी पे में कमाए हुए पैसे को अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

      Reply
  1. Sir.ji Mai Jabhi Aadhar withdraval Karta hun toh .eaps service has been disabled please Contact administrator (lebel 3) (504) Likha aata hai . withdraval nhi ho Rha

    Reply

Leave a Comment