आज के समय में हजारों लोग Facebook Page से पैसे कमा रहे हैं क्योंकि हमें अपना फेसबुक पेज पर पैसे कमाने का अवसर मिलता है इसके लिए वीडियो बनाना होता है और अपने फेसबुक पेज पर डालना होता है और उसी वीडियो के जरिए हम फेसबुक से पैसे कमा पाते हैं।
Facebook Page Kya Hai?
जब हम फेसबुक पर अपना प्रोफाइल बनाते हैं तो उसी प्रोफाइल के जरिए हम अपना एक Facebook Page बना पाते हैं और उस पेज पर वीडियो अपलोड करते हैं।
फिर जो भी लोग हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करते हैं वो उस वीडियो को देख पाते हैं इसके अलावा बिना फॉलो किए लोग भी जिनका फेसबुक पर अकाउंट है वो भी उस वीडियो को देखते हैं।
जिस तरह से आप youtube पर चैनल बनाते हैं उसी तरह से आप अपने facebook प्रोफाइल पर facebook पेज बनाते हैं ये ठीक youtube चैनल के ही तरह होता है।
जब आपका प्रोफाइल फेसबुक पर होगा तो आपको फेसबुक पेज बनाने का ऑप्शन मिलेगा और फिर आप अपना फेसबुक पेज बना पाएंगे।
फेसबुक पेज को आप एक वेबसाइट के तरफ भी मान सकते हैं जिस तरह से आप अपने Blog या Website पर पोस्ट डालते हैं उसी तरह से आप अपने फेसबुक पेज पर इमेज, वीडियो या मैसेज शेयर कर सकते हैं।
जिस तरह से आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के सहायता से फेसबुक पर प्रोफाइल बनाते हैं उसी तरह से आप अपने प्रोफाइल पर एक या फिर एक से अधिक पेज बना सकते हैं। ये भी पढ़ें: earn money onecode app
Facebook Page Monetization Requirements 2022
जब आप facebook पर अपना पेज बना लेते हैं और उसपे वीडियो डालना शुरू करते हैं और आपका वो पेज Monetization Requirements को पूरा कर लेता है तो फिर आप उस पेज को मोनेटाइज कर लेते हैं और फिर उस पेज पर डाले गए वीडियो पे एड चलता है और उसी एड से आप की कमाई शुरू हो जाती है।
फेसबुक के अनुसार आपके फेसबुक पेज पर डाले गए सभी वीडियो पर लास्ट 60 दिन में 30,000 Views होने चाहिए और इतने ही दिन में 10000 फॉलोवर्स होने चाहिए तो फिर आपका पेज Monetization Requirements को पूरा कर लेता है।
ध्यान रहे जब आपके facebook पेज पर डाले गए वीडियो को कोई कम से कम 1 मिनट या फिर इससे ज्यादा देखता है तभी facebook उसे एक View में गिनती करता है और ऐसा कर के लास्ट 60 दिन में 30000 Views होना चाहिए।
जैसे ही आप अपने Facebook Page पर लास्ट 60 दिन में 10000 फॉलोअर्स को पूरा कर लेते हैं और इतने ही दिन में 30000 व्यूज को भी पूरा कर लेते हैं तो फिर आप फेसबुक के सेटिंग्स में जाकर अपने पेज का मोनेटाइजेशन को चालू कर सकते हैं।
Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye 2022

facebook page से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी टेक्स को फॉलो करना है।
- 1. सबसे पहले आप फेसबुक पर अपना प्रोफाइल बनाएं।
- 2. अब अपना फेसबुक प्रोफाइल पर एक Facebook Page बनाएं।
- 3. अब अपना पेज पर एक Page LOGO और Page Banner अपलोड करें।
- 4. अब अपना Facebook Page के Custom URL सेट करें।
- 5. अब अपना फेसबुक पेज पर सभी जानकारी डालें इसके लिए पेज सेटिंग्स में जाए।
- 6. अब आप अपना फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करना शुरू करें।
जब आप अपने facebook पेज पर वीडियो अपलोड करना शुरु करते हैं तो आपके वीडियो पर कितने Views आ रहे हैं, लोग इसे कितना पसंद कर रहे हैं इन सभी जानकारी को देखने के लिए अपने पेज को ओपन करने के बाद Insights इस ऑप्शन पर जाएं।
और जैसे ही आपका फेसबुक पेज Monetization Requirements को पूरा कर लेता है वैसे आप अपने इस पेज को फेसबुक के पास Review लिए भेजें, फेसबुक के टीम आपके पेज का रिव्यू करेगी अगर सब कुछ ठीक मिलता है तो फिर आप अपने पेज के मोनेटाइजेशन को एनेबल कर सकते हैं।
फेसबुक पर अपना प्रोफाइल कैसे बनाएं?
अगर facebook पर आपका प्रोफाइल या अकाउंट पहले से नहीं हैं तो एक नया प्रोफाइल बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में facebook.com को ओपन करें।
- अब Create New Account के हरे बटन पर क्लिक करें।
- अब दिए गए फॉर्म को भरें इसमें पहला नाम, आखिरी नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, जन्म तिथि एवं लिंग को चुनने के बाद नीचे Sign up के बटन पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को सबमिट कर के इसे Verify करें।
- अब आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करें।
- अब आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर आवश्यक सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।
इतना करते ही आपका प्रोफाइल फेसबुक पर बन जाएगा अब हम इसी प्रोफाइल पर अपना एक Facebook Page बनाएंगे।
Facebook Page कैसे बनाएं?
फेसबुक पेज बनाने के लिए आप नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में अपना फेसबुक प्रोफाइल को ओपन करें।
- अब Page इस ऑप्शन पे क्लिप करें।
- अब Create New Page के बटन पर क्लिक करें।
- अब Page Information में page name, category एवं Discription डाल के नीचे Create Page के बटन पर क्लिक करें।
- अब एक Page LOGO अपलोड करें।
- और फिर एक Page Banner अपलोड करें।
- अब आप अपने पेज के बाकी के जानकारी को भरें।
ऊपर बताए गए स्टेप्स को पूरा करते ही आपका Facebook Page बनकर तैयार हो जाएगा अब आप इसे अपने दोस्तों में शेयर करना शुरू करें ताकि लोग आपके पेज को फॉलो करना शुरू करें।
Facebook Page के Custom URL सेट करें
Custom URL का मतलब आपके पेज का एड्रेस होता है उदाहरण के लिए मेरा फेसबुक पेज का कस्टम यूआरएल techvihaar है तो कोई भी अपने ब्राउज़र में facebook.com/techvihaar टाइप करके सर्च करेगा तो मेरा फेसबुक पेज ओपन हो जाएगा।
मेरा फेसबुक पेज का नाम भी techvihaar ही है लेकिन अगर मैं कस्टम यूआरएल में techvihaar नहीं डालता तो फिर facebook.com के आगे मेरा पेज का नाम टाइप करने से मेरा पेज ओपन नहीं होता।
इसलिए कस्टम यूआरएल सेट करना जरूरी होता है क्योंकि यही हमारा पेज का मेन एड्रेस होता है और हम अपने दोस्तों में इसी यूआरएल को शेयर कर पाते हैं।
अपने facebook पेज का custom url सेट करने के लिए नीचे बताएगा स्टेप्स को फॉलो करें।
- आप अपने facebook प्रोफाइल को ओपन करें।
- और अब Page इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप अपने फेसबुक नाम के नीचे Custom Username पर क्लिक करें।
- अब आप अपने पेज का यूजरनेम या कस्टम यूआरएल डालें।
- अगर ये नाम उपलब्ध होगा तो फिर हरे कलर में टिक मार्क लग जाएगा फिर नीचे सेव के बटन पर क्लिक करें।
तो इस तरह से आप अपने फेसबुक पेज का कस्टम यूआरएल या यूजर नेम बना सकते हैं और इसे बनाना इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि अगर वो नाम दूसरा कोई अपना पेज का यूजर नेम रख लेगा तो फिर आपको कोई और नाम ढूंढना पड़ेगा।
Facebook Page पर वीडियो अपलोड करना शुरू करें
जब आपका पेज पूरी तरह से रेडी हो जाए तो फिर आप यहां पर वीडियो अपलोड करना शुरू कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आपका वीडियो कम से कम 3 मिनट का होना चाहिए क्योंकि 3 मिनट से कम वाला वीडियो आपके पेज पर मोनेटाइज नहीं हो पाएगा।
आप अपने facebook पेज पर अपना वीडियो ही डालें किसी और के वीडियो दूसरे प्लेटफार्म से डाउनलोड कर के ना डालें आपका वीडियो पर आप ही का कॉपी राइट का स्वामित्व होना चाहिए।
जिस तरह से आप यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए अपना वीडियो तैयार करते हैं उसे एडिट करते हैं वैसे ही आप अपने Facebook Page के लिए भी अपना वीडियो को एडिट करके तैयार करें और फिर एक अच्छा थंबनेल के साथ टाइटल, टैग और डिस्क्रिप्शन डालकर उसे अपने पेज पर अपलोड करें।
जब आपके द्वारा आपके फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया वीडियो लोगों को पसंद आएगा तो लोग उस वीडियो को देखेंगे भी और आपके पेज को भी फॉलो करेंगे और फिर धीरे-धीरे आपका पेज पॉपुलर होता जाएगा।
फिर आप अपने पेज के monetization requirements को बहुत जल्द ही पूरा कर लेंगे और जैसे ही आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज होगा वैसे ही आपके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो पर एड आना शुरू हो जाएगा और फिर आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye
Online Paid Surveys Se Paise Kaise Kamaye
Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye
अंत में
facebook page से पैसे कमाने के लिए आपको शुरुआती में तीन से छः महीने तक लगातार मेहनत करना होगा तभी आप facebook पेज को monetize करने के लिए पेज क्राइटेरिया को पूरा कर पाएंगे।
आप Facebook Page से कितना पैसा कमा पाएंगे ये आपके टैलेंट के ऊपर निर्भर करता है अगर आपके द्वारा बनाया गया वीडियो लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आएगा तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी और जब वीडियो ही नहीं चलेगा तो फिर कमाई भी नहीं हो पाएगी।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आप के सभी सवालों के जवाब मिल गया होगा क्या अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।