2022 में Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि 2022 में Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye क्योंकि हमारे देश के युवा टैलेंटेड तो बहुत है लेकिन कोई भी काम शुरू करने के लिए कई बार हमारे पास पूंजी नहीं होती है और सभी लोग पैसे वाले नहीं होते हैं जिससे कि वो पैसे लगाकर कोई भी काम शुरू कर पाए।

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि 2022 में Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye अगर आप किसी भी काम को प्रैक्टिकली करने में यानी मेहनत में भरोसा रखते हैं तभी इस पोस्ट को पढ़ें।

क्योंकि जो भी बातें यहां पर बताया जाएगा उसको आप प्रैक्टिकली करेंगे उसमें मेहनत करेंगे तभी आपके सामने अच्छा रिजल्ट आ पाएगा।

यहां पर कोई जादू मंत्र नहीं बताया जाएगा बल्कि बिना पूंजी के कुछ ऐसे काम के बारे में सुझाव दिया जाएगा जिसको करके आप ढेर सारा पैसे कमा सकते हैं

अब हम इस बात को एक साधारण सा उदाहरण में समझते हैं मान लीजिए आपका लक्ष्य है X तक पहुंचना अब बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास X तक पहुंचने में खर्च करने के लिए बहुत सारा पैसा है एवं सुख सुविधाएं हैं।

तो ऐसे लोग पैसा खर्च करके डायरेक्ट X तक पहुंचने के लिए काम करना शुरू कर सकते हैं लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनके पास पैसे नहीं है पूंजी नहीं है इसलिए उनको a, b, c, d इन सभी सीढ़ियों को पार करते हुए ही X तक पहुंचना पड़ेगा।

2022 में Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye

bina paise lagaye paise kaise kamaye
bina paise lagaye paise kaise kamaye

अब हम 2022 में Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye के लिए आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसको अपना के आपको अपना लक्ष्य यानी X तक पहुंचने में काफी हद तक मदद मिलेगी।

1. छोटे-छोटे कामों से पैसे कमाए फिर अपना लक्ष्य के लिए खर्च करें।

उदाहरण के लिए आपको IS या IPS Officer बनना है और लेकिन इसके लिए बहुत सारा पैसों की आवश्यकता होती है और आपके पास पैसे नहीं हैं तो फिर इसके लिए आप छोटे-छोटे काम को पकड़िए जैसे छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना या कोई प्राइवेट स्कूल में बच्चों को कोचिंग करवाना इत्यादि।

फिर आप इन छोटे-छोटे कामों को करके पैसे इकट्ठा करके आप अपने लक्ष्य यानी X तक पहुंचने में खर्च कर सकते हैं कहने का मतलब है कि आप आईएस या आईपीएस ऑफिसर के तैयारी में इन छोटे कामों के पैसे को लगा सकते हैं।

2. Social Media Influencer बनें

आप अपने अंदर के कला को ढूंढें और फिर उसे वीडियो या पोस्ट के रूप में सोशल प्लेटफॉर्म पर डाल सकते हैं इससे आपके फॉलोवर्स तेजी से बढ़ेंगे और फिर आप यहां से अच्छा खासा पैसे कमा पाएंगे।

आप चाहें तो अपना कला को वीडियो के रूप में रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर एक चैनल बनाकर उस पर अपलोड कर सकते हैं या आप चाहें तो अपनी कला को लिखकर एक ब्लॉग बनाकर अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं या आप चाहें तो अपने कला को ऑडियो के रूप में रिकॉर्ड करके सोशल प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं।

बहुत से लोग ऐसे हैं जो डायरेक्ट बॉलीवुड में घुस नहीं पाए फिर उन्होंने एक तरकीब सोचा और और वो Social Media Influencer बन गये, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करना शुरू किया और वो इतने ज्यादा फेमस हो गए हैं कि बॉलीवुड वाले खुद ही उनको बुलाकर काम देना शुरू कर दिया।

मैं ऐसे कई Social Media Influencer को जानता हूं जिन्होंने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंकडिन इत्यादि प्लेटफार्म पर काम करना शुरू किया और इतना ज्यादा फेमस हो गए हैं कि उनको बॉलीवुड एवं हॉलीवुड से बुलावा आने लगा और आज वो एक बड़े स्टार हैं।

और ऐसे में आपको कोई भी पूंजी या पैसे लगाने की आवश्यकता नहीं होती है आपके अंदर जो भी कला उपलब्ध है उसे बस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालना शुरू करिए।

3. Do Job

आप कोई छोटा मोटा प्राइवेट जॉब भी कर सकते हैं बहुत से लड़के लड़कियां जॉब करते हुए अपने लक्ष्य के तरफ आगे बढ़ते हैं। हमने बहुत से IS एवं IPS अफसरों के जीवनी देखे हैं उन्होंने छोटा मोटा काम करके ही अपनी लक्ष्य को प्राप्त किया है।

आप चाहें तो UPSC जैसी तैयारियां को करते हुए YouTube पर काम कर सकते हैं यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाकर अपने से नीचे क्लास वाले बच्चों को को कुछ सिखा सकते हैं।

अगर यूट्यूब पर आप का वीडियो अच्छा से चल जाता है तो आपका इनकम यहां से अच्छी खासी हो सकती है और आप इसी इनकम से अपना किसी भी तरह के तैयारियां को पूरा कर सकते हैं।

4. Startup

चौथा आगे बढ़ने का सबसे अच्छा आईडिया ये है कि अपने विचारों को लोगों के सामने रखना और उसमें उनको विश्वास दिलाना।

आजकल बहुत से कंपनियों को आप देख रहे हैं जैसे oyo, ola, swiggy, Zomato, redbus ये सभी कंपनियां कुछ दिन पहले कुछ भी नहीं था लेकिन आज ये ऊंचाइयों को छू रहे हैं।

इन सभी कंपनियों के चलाने वाले ऐसे लोग थे जिन्होंने शुरुआती में एक समस्या को पकड़ा और फिर उसका समाधान निकाला और फिर उसे लोगों के सामने पेश किया और वो समाधान लोगों को खूब पसंद आया।

Oyo कंपनी के मालिक रितेश अग्रवाल को होटल के व्यवस्था पर कुछ कमियां दिखी उन्होंने पाया कि लोगों को होटल ढूंढने में बहुत सारी परेशानियां होती है ऑफिस में जाकर तोलमोल करना पड़ता है।

यहां तक कि कस्टमर को अच्छा प्राइस देने के बाद भी उनको अच्छा होटल नहीं मिल पा रहे थे फिर उन्होंने इसका समाधान Oyo वेबसाइट एवं App में दिया, और फिर यहीं से इस कंपनी के आगे बढ़ने का द्वार खुल गया।

इसी तरह Redbus के ऑनर फनींद्र समा एक बार ऑफिस से घर के लिए निकले लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी उन्हें कोई भी बस नहीं मिली।

और फिर उन्होंने इस समस्या को एक बड़ी समस्या के रूप में देखा और इसका समाधान Redbus App और website में देकर लोगों के सामने पेश किया और लोगों को ये समाधान काफी पसंद आया और आज ये कंपनी ऊंचाइयों को छू रही है।

अब आप Redbus App या वेबसाइट के द्वारा ये पता कर सकते हैं कि बस में सीट उपलब्ध है या नहीं और अगर है तो आप उसे बुक कर सकते हैं और अपनी यात्रा को सफल बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें
Cryptocurrency Kya Hai

छात्रों के लिए ऑनलाइन कमाई का पांच बेस्ट तरीका

5. Insurance Consultant and Agent

कई बार हम इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं लेकिन हमें यह नहीं पता होता है कि हम इसमें कौन सा प्लान लेवे, तो ऐसे में Insurance Consultant हमें इसका सुझाव देता है कि हमारे लिए कौन सा इंश्योरेंस सही रहेगा।

आप अपना किसी भी तरह के तैयारी करते हुए Insurance Consultant या Agent बन सकते हैं इसमें आप जितने ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे उसी हिसाब से आपको कमीशन मिलता है।

और इससे अच्छी कमाई हो जाती है जिससे आप अपने परीक्षाओं की तैयारियों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

लगभग 10 में से 8 लोग अपना इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं ताकि भविष्य में उनके साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है तो उनके फैमिली को एक अच्छा रकम मिल पाए जिससे उनका भविष्य चल पावे।

लेकिन लोगों को यह समझ में नहीं आता है कि इंसुरेंस का कौन सा प्लान चालू करें इसके लिए वो Insurance Consultant या Agent को ढूंढते हैं।

सबसे बड़ी बात ये है कि इस काम में कुछ भी इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं होती है आप बिना पैसे लगाए Insurance Consultant का काम शुरू कर सकते हैं और लोगों को सलाह देकर उनको Insurance से जोड़कर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।

6. Virtual Assistant बनें

Virtual Assistant का मतलब ये होता है कि आप किसी पैसे वाले व्यक्ति या अधिकारी का असिस्टेंट का काम करते हैं जैसे फ्लाइट बुकिंग, ई-मेल का जवाब देना, अपॉइंटमेंट बुक करना, इत्यादि कामों को करना होता है।

और इन सभी कामों को आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मालिक के यहां प्रजेंट भी होने की आवश्यकता नहीं होती है।

आप अपना किसी भी तरह के तैयारी करते हुए Virtual Assistant के काम में कुछ घंटे देकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

7. Yoga Business

योगा हमारे शरीर को फिट एवं स्वस्थ रखने में काफी हद तक मदद करता है अगर आप योगा के बारे में अच्छी खासी जानकारी रखते हैं तो आप YouTube पर एक चैनल बनाकर लोगों को योगा सिखा सकते हैं।

अगर आप का वीडियो अच्छा खासा चलने लगता है तो फिर आप यूट्यूब से बहुत अच्छा इनकम जनरेट कर सकते हैं, और साथ में अपना पढ़ाई या तैयारी को भी कर सकते हैं क्योंकि यूट्यूब पर 2 से 4 घंटा देना काफी रहेगा।

अगर आप किसी भी वजह से वीडियो नहीं बना सकते हैं तो फिर एक पैसे कमाने वाला Blog बनाकर और Yoga के बारे में पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं एवं यहां भी यूट्यूब के ही इतना कमाई होती है अगर आपका पोस्ट Search Engine में अच्छा तरीके से Rank कर जाए तब।

अगर आपको योगा के बारे में जानकारी नहीं है तो आप पहले यूट्यूब पर ही योग गुरु स्वामी रामदेव जी से योगा सीख सकते हैं और फिर अपना चैनल या ब्लॉग बनाकर लोगों को सिखा सकते हैं।

8. Bill Auditing

बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो अपना बिल ऑडिट करने के लिए लोगों को काम देती है और इस काम को करने के लिए आपको कंपनी जाने की जरूरत नहीं है इसे आप घर बैठे कर सकते हैं।

इस काम में भी Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye जाते हैं, कंपनियों के बिल को चेक करना होता है और उस बिल में कोई प्रॉब्लम होने पर उसका सुधार करना होता है।

ये भी पढ़ें
फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

Online Earning कैसे करे

और अंत में

तो इसी तरह से आपके पास भी किसी समस्या का बहुत अच्छा समाधान है तो आप उसे उन लोगों के बीच रख सकते हैं जिसके पास पैसा हो शायद वो लोगों को पसंद आ जाए और वहीं से आपका आगे बढ़ने का रास्ता खुल जाए।

तो हमने यहां पर जाना की 2022 में Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Leave a Comment