Typing Karke Paise Kaise Kamaye – Typing Job 2022 Hindi

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Typing Karke Paise Kaise Kamaye क्योंकि अगर आप तेजी से टाइपिंग कर लेते हैं तो आप रोज 1 से 2 घंटा अपने घर पर ही बैठे अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में टाइपिंग करके महीने का 50 हजार या इससे ज्यादा पैसे कमा सकते है।

वैसे तो घर बैठे Online Paise कमाने का बहुत सारे जरिया है और उन्हीं में Earn Money From Typing भी एक बेस्ट जरिया है अगर आपके पास लैपटॉप या डेक्सटॉप है तो आप एक महीना मेहनत करके टाइपिंग करना सीख सकते हैं और फिर आपके पास काम ही काम है।

बहुत से लोगों को ये नहीं पता है कि Typing Karke Paise Kaise Kamaye क्योंकि Typing Job सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलता है जिनको तेजी से टाइपिंग करने आता है। कंप्यूटर और लैपटॉप तो लगभग सभी के पास होते हैं लेकिन सभी तेजी से टाइपिंग नहीं कर पाते हैं।

आपके अगल बगल में आपके कई सारे दोस्त ऑनलाइन पैसे कमाने का ये जरिया Earn Money By Typing के जरिए पैसे कमा रहे होंगे शायद आपको पता होगा या फिर हो सकता है आपको इसके बारे में पता ना हो।

इसलिए इस पोस्ट में हम Ghar Baithe Typing Job Se Paise Kaise Kamate Hai इसके बारे में लगभग हर एंगल से संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में लेंगे।

Typing Karke Paise Kaise Kamaye

typing karke paise kaise kamaye in hindi
typing karke paise kaise kamaye in hindi

तेजी से टाइपिंग करके पैसे कमाने का कई सारा जरिया है जैसे:-

  • 1. दूसरों के लिए पोस्ट या आर्टिकल लिखना
  • 2. ट्रांसक्रिप्शन करके पैसे कमाना
  • 3. ऑडियो को अलग-अलग भाषाओं में टाइप करके पैसे कमाना
  • 4. कैप्शन को अलग-अलग भाषाओं में टाइप करके पैसे कमाना

Typing Karke Paise Kaise Kamaye इसके लिए आपको तेजी से टाइपिंग करना आना चाहिए जब आपके पास टाइपिंग का हुनर रहेगा तो दूसरों के काम के साथ आप अपना खुद का काम भी तेजी से निपटा पाएंगे। कंप्यूटर पास में होने के साथ ही टाइपिंग का कला भी होना उतना ही जरूरी होता है।

वैसे तो Earn Money By Typing के लिए English Typing सबसे ज्यादा काम आता है लेकिन अगर आप हिंदी टाइपिंग सीख लेते हैं तो भी आपके पास काम की कमी नहीं होगी क्योंकि आजकल हिंदी वेबसाइट की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

और आप दूसरों के लिए हिंदी आर्टिकल टाइप करके या किसी और भाषा में ऑडियो या कैप्शन को हिंदी में टाइप करके भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको Hindi या English Typing आती है तो आप दूसरे बड़े ब्लॉगर्स के लिए एक पंद्रह सौ शब्दों का आर्टिकल टाइप करके 500 से ₹700 तक कमा सकते हैं, आर्टिकल में जितने ज्यादा शब्द होते हैं उतने ज्यादा आपको पैसे मिलते हैं। Typing Karke Paise Kamane Ka Tarika बहुत सारे हैं बस आपको टाइपिंग सीखने के बाद एक लाइन में लग जाना है।

Article Writing Jobs

अभी तक तो हमने यह जान लिया कि Online Typing Karke Paise Kaise Kamaye अब हम ये जानेंगे कि आर्टिकल लिखने की जॉब कैसे ढूंढे। और इसके लिए सबसे बढ़िया रास्ता फेसबुक है।

फेसबुक को कौन नहीं जानता हो सकता है आपका भी अकाउंट फेसबुक पर मौजूद हो। अगर आपका अकाउंट पहले से फेसबुक पर नहीं है तो एक नया अकाउंट बनाएं और फिर ब्लॉगिंग से संबंधित ग्रुप को ज्वाइन करना शुरू करें।

जब आपको Blogging से संबंधित बड़े-बड़े ग्रुप में अप्रूवल मिल जाए तो फिर आप उन ग्रुप में आर्टिकल लिखने की जॉब पाने के लिए पोस्ट डाल सकते हैं, अब जिसे भी आर्टिकल का जरूरत होगा वो आपसे संपर्क करके आपको काम देना शुरू करेगा।

बहुत से बड़े बड़े Bloggers ऐसे हैं जिनके पास कई सारी Website एवं Blog है और वो दूसरों दूसरों से उनके लिए पोस्ट लिखवाते हैं ऐसे ब्लॉगर्स के पास आपको आर्टिकल लिखने की जॉब मिल जाए तो फिर आप रोज का 1000 से ₹2000 आसानी से कमा सकते हैं।

ध्यान रहे ईमानदारी ही हमें आगे के तरफ ले जाती है अगर आप किसी दूसरे साइट से आर्टिकल कॉपी करके और उसे बेचने की कोशिश करेंगे तो फिर आपको आगे से काम मिलना भी मुश्किल हो जाएगा क्योंकि आज के समय में ऐसे ऐसे टूल हैं जो एक सेकंड में पता लगा लेंगे कि आपके द्वारा दिया गया आर्टिकल ओरिजिनल है या कहीं से चुराया हुआ।

आप रोज ही अपने browser में कुछ न कुछ सर्च करते हैं और आर्टिकल पढ़ते हैं आप चाहें तो बड़ी-बड़ी साइट पर जाने के बाद उस साइट के ऑनर से ईमेल के द्वारा कांटेक्ट करके भी आर्टिकल लिखने की जॉब के लिए बात कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें
पैसा कमाने वाला Blog Website कैसे बनाएं

आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप

भारत में Typing करके Online पैसा कमाए

अगर आप फेसबुक या अन्य प्लेटफार्म पर Typing Jobs ढूंढना नहीं चाहते हैं तो बहुत सारे Freelancer Website है जैसे:-

  • Fiverr
  • Freelancer
  • Upwork
  • Indeed

आप इन साइट पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाकर डिस्क्रिप्शन में आप अपने कला को लिख सकते हैं फिर आपके पास अपने आप काम आने लगेगा।

उदाहरण के लिए अगर आपको Typing की कला आती है तो आप ऊपर दिए गए किसी भी Website पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाएंगे और डिस्क्रिप्शन में अपने टाइपिंग के कला के बारे में लिखेंगे फिर जिसे भी टाइपिंग से संबंधित किसी काम का जरूरत होगा वो आपसे संपर्क करेगा।

Fiverr, Freelancer, Upwork या Indeed इन सभी प्लेटफार्म पर आप ईमानदारी से काम करके ही आगे बढ़ पाएंगे क्योंकि यहां पर रेटिंग के हिसाब से आपको काम मिलेगा जब आपको काम मिलना शुरू होए तो आप सही से काम करके दिया करें ताकि लोग आपको अच्छा रेटिंग देवें।

जब आपको इन प्लेटफार्म पर अच्छा रेटिंग मिलेगा तभी आपका प्रोफाइल टॉप मे रैंक करेगा और फिर आपको ज्यादा से ज्यादा काम भी मिलेगा और पहले की तुलना में उतने ही काम का पैसे भी बढ़ जाएंगे।

अगर आप एक अच्छा लेखक हैं तो इन सभी साइट्स पर आपको अच्छा Typing Jobs मिल सकता है आपको यहां पर अपने टाइपिंग से संबंधित पोस्ट करना होगा और फिर आपके पास काम आने शुरू हो जाएंगे।

ऊपर बताए गए चारों वेबसाइट पर दुनिया भर के लोग होते हैं इसलिए आपके पास इंग्लिश का ज्ञान एवं इंग्लिश टाइपिंग का होना जरूरी है अगर आप सिर्फ हिंदी टाइपिंग हीं कर पाते हैं तो फिर आपके पास भारत से ही भारत के ब्लॉगर से काम मिल पाएगा।

Audio Transcribe Karke Paise Kamaye

Audiobee

Audiobee एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप ऑडियो को transcribe करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं आपको यहां पर अलग-अलग लैंग्वेज में ऑडियो मिलेंगे और आपने अपना अकाउंट बनाते समय जिस भी भाषा को चुना होगा उसी भाषा में आप उस ऑडियो को transcribe या Type करेंगे।

इतना ही नहीं यहां पर आपको कई तरह से अलग-अलग Typing Jobs मिलेंगे एवं आप यहां पर दिए गए काम को कहीं से भी कर सकते हैं चाहे आप घर पर हो ऑफिस में हो शहर में हो या फिर जहां पर बैठे हो वहीं से इस जॉब को आसानी से कर पाएंगे।

जब आप Audiobee पर जितना ज्यादा पुराना से पुराना होते जाएंगे यानी आप का एक्सपीरियंस यहां पर बढ़ते जाएगा आपका पेमेंट उतना ही ऊपर के तरफ जाएगा एवं आप की रैंकिंग बढ़ने लगेगी।

Audiobee पे आप दिए गए ऑडियो को सुन के उसे टाइप करने का काम मिलेगा एवं Text को पढ के ऑडियो में रिकॉर्ड करने का काम भी मिलेगा साथ ही कई तरह के भाषाओं को दूसरे दूसरे भाषा में ट्रांसलेट करने का काम भी आपको मिलता है, इसके लिए आपको जितना भी लैंग्वेज आता है उन सभी लैंग्वेज को अपना अकाउंट बनाते समय जरूर लिखें।

Audiobee पे काम करना शुरू करें

Audiobee पर काम करने से लेकर हमारे जेब में पैसा आने तक चार स्टेप्स को फॉलो करना होता है जैसे:-

  • 1 Audiobee अकाउंट बनाना।
  • 2 Audiobee Account Verification के लिए टेस्ट से गुजरना।
  • 3 Account Verification मैं पास होने के बाद जॉब शुरू करना।
  • 4 और फिर चौथा स्टेप्स में पेमेंट लेना।

Audiobee का कहना है कि यहां पर आपको जो भी टास्क दिया जाता है और आप उसे जैसे पूरा करते हैं वैसे उसका पेमेंट आपको तुरंत ही मिल जाता है।

Audiobee पर नया Account बनाना

Audiobee पर नया Account बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र को ओपन करें और टाइप करें Audiobee और फिर इसे सर्च करें और नीचे आए हुए रिजल्ट में सबसे ऊपर ही इनका वेबसाइट दिख जाएगी। (नीचे चित्र देखें)

theaudiobee
theaudiobee

अब आप theaudiobee इस वेबसाइट पर क्लिक करके इसे ओपन करें और अब हमें यहां पर अपना एक अकाउंट बनाना है इसके लिए Become a Freelancer के पीले बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Become a Freelancer के पीले बटन पर क्लिक करें
Become a Freelancer के पीले बटन पर क्लिक करें

Become a Freelancer के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा अब आप इस फॉर्म में first name, last name, email address, language, job type एवं password डालने के बाद नीचे Sign up के बटन पर क्लिक करें।

ध्यान रहे आप यहां पर वही भाषा चुनें जिस भाषा में आप इस प्लेटफार्म पर काम करेंगे क्योंकि आप यहां पर जो भी भाषा चुनेंगे उसी भाषा में आपको काम मिला करेगा।

Sign up के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन यहां पर पूरा हो जाएगा लेकिन हो सकता है कि आपने जो ईमेल यहां पर डाला था उसके ऊपर एक वेरिफिकेशन कोड जाए या फिर वेरीफिकेशन लिंक जाए, तो आप अपने ईमेल को वेरीफाइड जरूर करें।

जब आप का रजिस्ट्रेशन Audiobee पर पूरा हो जाए तो अपना ईमेल एवं पासवर्ड को डालकर यहां पर Login करें और फिर लॉगिन करते ही आपको टेस्ट से गुजरना होगा।

टेस्ट में आप से 2 सवाल पूछे जाएंगे एवं दो ऑडियो को ट्रांसक्राइब करके इनके पास वापस भेजना होगा। ध्यान रहे यहां पर पूछे गए सभी सवालों के जवाब सही तरीके से दें अगर आप पहली बार में 80% तक मार्क्स नहीं ला पाते हैं तो फिर आपको दूसरा मौका मिलेगा।

अगर आप दूसरी चांस में 50 से 80% के बीच में स्कोर लाते हैं तो फिर आपको तीसरा चांस मिलेगा और जब तीसरा चांस में आप 50 परसेंट से भी कम मार्क्स लाते हैं तो फिर आप को रिजेक्ट कर दिया जाएगा इसलिए यहां पर दिए गए सवालों को बहुत ध्यान से जवाब दें ताकि आपका सिलेक्शन इस साइट पर हो पावे।

जब आप Audiobee के टेस्ट को पास कर लेते हैं तो फिर आपको यहां पर काम मिलना शुरू हो जाता है और यहां से कमाए हुए पैसे को आप अपने Paypal Account के जरिए बैंक अकाउंट में ले पाएंगे।

writer.pocketnovel.com पर टाइपिंग करके पैसे कमाए

टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए writer pocketnovel भी एक बढ़िया प्लेटफार्म है लेकिन यहां पर मेहनत थोड़ा ज्यादा करना होता है।

अगर आप नोबेल या बुक लिखना पसंद करते हैं तो writer pocketnovel पर आप नोबेल लिख कर पब्लिश कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर 30 हजार शब्दों का एक नोबेल लिखने पर ₹3 हजार तक का बोनस मिलता है।

इस वेबसाइट का कहना है कि आप साल में एक लाख रुपए से लेकर ₹10 लाख तक का कमाई अपने मोबाइल से नोबेल टाइपिंग करके कमा सकते हैं।

अगर आप writer pocketnovel पर 50 हजार से ज्यादा शब्दों नोबेल लिखते हैं तो फिर आपको ₹6000 तक का बोनस मिल जाता है इसके साथ ही अगर आप प्रतिदिन अपने नोबेल को अपडेट करते हैं तो इसका अलग से महीने का कुछ ना कुछ बोनस मिलता रहता है।

अगर आप इस साइट पर पांच लाख से ज्यादा शब्दों का नोबेल या स्टोरी लिखते हैं तो आपको ₹25000 के आसपास बोनस मिल जाता है, और ये काउंटिंग अभी के समय में चल रहा है हो सकता है आने वाले समय में इसमें बदलाव कर दिया जाए।

writer pocketnovel पर अकाउंट कैसे बनाएं?

writer pocketnovel पर अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में writer pocketnovel ओपन करें।
  • 2. अब यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करें।
  • 3. अब आप अपना पर्सनल डीटेल्स जैसे नाम, ईमेल, भाषा डालें।
  • 4. अब आपका अकाउंट writer pocketnovel पर बनकर तैयार हो गया है अब आप यहां पर नोबेल लिखना शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें
Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

और अंत में

तो हमने यहां पर Typing Jobs के लिए आपको कई सारे प्लेटफार्म बताएं जिसमें एक प्लेटफार्म Audiobee पर हमने अकाउंट बनाने से लेकर पैसे कमाने तक का पूरा प्रोसेस समझाने का कोशिश किया।

अगर आपको ये पोस्ट Typing Karke Paise Kaise Kamaye अच्छा लगा हो तो अपना प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें एवं इस पोस्ट Earn Money From Typing के लिए आपके पास कोई सुझाव हो तो वो भी लिखें।

3 thoughts on “Typing Karke Paise Kaise Kamaye – Typing Job 2022 Hindi”

  1. क्या हम Quora साइट पर टाइपिंग करके भी पैसे कमा सकते है?

    Reply

Leave a Comment