WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Brave Browser Se Paise Kaise Kamaye | Earn Money Brave

इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Brave Browser Se Paise Kaise Kamaye साथ ही इस ब्राउज़र के उन तमाम खूबियों के बारे में भी जानेंगे जो इसे अन्य ब्राउज़र से बिल्कुल अलग कर देता है।

अगर आप ब्राउजिंग करते समय कुछ पैसे भी कमाना चाहते हैं और साथ ही आपको अपना प्राइवेसी पसंद है तो फिर आपको ब्रेव ब्राउजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

ब्रेव ब्राउजर क्या है?

जिस तरह से आप Chrome browser या Microsoft Edge Browser या Firefox Browser का इस्तेमाल ब्राउजिंग करने के लिए करते हैं वैसे ही हम Brave Browser को भी ब्राउजिंग के लिए यूज करते हैं।

Brave एक ब्राउज़र है जो अन्य सभी ब्राउज़र से काफी फास्ट चलता है क्योंकि इसमें अन्य ब्राउज़र के तरह एड देखने को नहीं मिलते हैं क्योंकि ये उन सभी एड को ब्लॉक कर देता है इसलिए ये ब्राउज़र काफी फास्ट हो जाता है।

अगर आप चाहते हैं कि ब्राउजिंग करते समय आपकी प्राइवेसी सेफ रहे तो आप ब्रेव ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जब आप ब्रेव ब्राउजर के माध्यम से किसी भी साइट पर विजिट करते हैं तो वो आपको ट्रैक नहीं कर पाता है एवं उस साइट पर आपको ऐड देखने को नहीं मिलता है।

जिसके वजह से आपकी प्राइवेसी भी सेव रहती है और ब्राउजिंग भी आप बहुत ही तेजी से कर पाते हैं।

कहा जाता है कि ब्रेव ब्राउजर क्रोम ब्राउजर से भी 3 गुना फास्ट चलता है क्योंकि जब आप ब्राउज़िंग करते हैं तो वेबसाइट पर उपलब्ध ट्रेकर एवं एड को ये ब्राउज़र ब्लॉक कर देता है।

जब आपके सामने कोई एड नहीं दिखता है तो बैंडविथ की बचत होती है जिस वजह से आप तेजी से ब्राउज़िंग कर पाते हैं।

ब्रेव ब्राउजर को आप कंप्यूटर के साथ ही अपने मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए इस ब्राउज़र का ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है। ये भी पढ़ें: Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye.

Brave Browser Se Paise Kaise Kamaye

brave browser se paise kaise kamaye
brave browser se paise kaise kamaye

Brave Browser पर आप ऐड देखकर कुछ कमाई भी कर सकते हैं इसके लिए आपको Uphold पर एक Wallet बनाना होता है और फिर इस वायलेट को ब्रेव ब्राउजर के साथ में लिंक करना होता है।

अब आप ब्रेव ब्राउजर को इस्तेमाल करते हुए एड देखकर जो भी कमाई करेंगे वो आपके Uphold वायलेट क्रिप्टो करेंसी के रूप में जमा होता जाएगा।

फिर आप इस क्रिप्टो करेंसी को बेचकर भारतीय रुपए में कन्वर्ट करेंगे और उसे अपना बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।

अब हम आगे के पोस्ट में Uphold पर एक Wallet बनाना सीखेंगे और फिर उसे ब्रेव ब्राउजर से लिंक करेंगे ताकि हम ब्रेव ब्राउजर को इस्तेमाल करते हुए जो भी एड देखें और उसका पैसा बने वो Uphold वैलेट में जमा हो जाया करें।

Uphold Wallet बनाना

Uphold Wallet बनाने के लिए आप अपने किसी भी ब्राउज़र में टाइप करें Uphold और फिर नीचे सर्च रिजल्ट में आए हुए वेबसाइट को ओपन करें।

अब Signup के बटन पर क्लिक करके ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एवं एड्रेस डाल के एक अकाउंट बना लें।

अकाउंट बन जाने के बाद अपने ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए ई-मेल को ओपन करें और फिर verify email के बटन पर क्लिक करें।

अब यहां तक हमने Uphold पर एक वॉलेट बना लिया है अब हम इस वॉलेट को ब्रेव ब्राउजर के साथ में लिंक करेंगे।

Uphold Wallet में Brave Browser को Link करना

इसके लिए आप ब्रेव ब्राउजर को ओपन करें और ऊपर दाहिने साइड में लाल रंग का बना हुआ तिकोना आइकन पर क्लिक करें अब आपके सामने एक छोटा पॉपअप आएगा।

अब इस पॉप अप में start using brave rewards के बटन पर क्लिक करें, और फिर Skip for Now के बटन पर क्लिक करें और फिर Done के बटन पर क्लिक कर दें।

अब इसी पॉपअप में ऊपर बाएं साइड में Unverified के बटन पर क्लिक करें और फिर Continue के बटन पर क्लिक करें और Uphold को चुने।

अब आपने Uphold Wallet बनाते समय जिस ईमेल और पासवर्ड का इस्तेमाल किया था उसे यहां पर डालकर लॉगिन करें।

अब आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमें आपको अपना आईडी वेरीफिकेशन के लिए कहा जाएगा और इसी पॉपअप में नीचे Close के बटन पर क्लिक कर दें। ये भी पढ़ें: PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye.

Uphold ID Verification Process

अब आप आईडी वेरीफिकेशन के लिए अपने Uphold Account पर जाएं और बाय साइड में नीचे More के बटन पर क्लिक करके Profile पर क्लिक करें।

अब आप verify your identity के हरे बटन पर क्लिक करके एक गवर्नमेंट आईडी जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइवरी लाइसेंस के फोटो और अपना एक सेल्फी को अपलोड करें।

गवर्नमेंट आईडी और अपना सेल्फी अपलोड करते ही आपका आईडी वेरीफाइड हो जाएगा अब आप वापस ब्रेव ब्राउजर पर आएं और दोबारा से ऊपर दाहिने साइड में लाल रंग के तिकोने आइकन पर क्लिक करें और फिर Unverified के बटन पर क्लिक करें।

अब आपका Brave Browser Uphold Wallet के साथ में लिंक हो चुका है।

अब आप जब भी ब्रेव ब्राउजर का इस्तेमाल करेंगे और आपके सामने एड दिखा करेगा तो उसका पैसा क्रिप्टो करेंसी के रूप में Uphold Wallet में जमा हो जाया करेगा फिर आप इसे बेचकर भारतीय रुपए में अपने बैंक में ट्रांसफर कर पाएंगे।

Brave Browser Se Paise Kaise Nikale।

ब्रेव ब्राउजर के कमाई को चेक करने के लिए आप अपने Uphold Wallet लॉगिन करें और यहीं पर आप ब्रेव ब्राउजर से कमाया हुआ पैसा को क्रिप्टो करेंसी के रूप में देख पाएंगे।

आप इस क्रिप्टो करेंसी को यहीं पर सेल करके उसे अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर पाएंगे। ये भी पढ़ें: Social Media Se Paise Kaise Kamaye.

और अंत में

तो क्यों ना ब्रेव ब्राउजर का इस्तेमाल करें और बहुत ही तेजी से ब्राउजिंग भी करें और कुछ पैसे भी कमाए।

क्योंकि इस ब्राउज़र में आपकी प्राइवेसी भी सेफ रहती है और आप तेजी से ब्राउज़िंग भी कर पाते हैं और कुछ अर्निंग भी हो जाती है।

अगर मेरा बात करें तो मैं अभी भी Chrome Browser को ही यूज करता हूं क्योंकि इसमें बहुत सारी सुविधाएं मिलती है और ये गूगल का प्रोडक्ट है इसलिए प्राइवेसी यहां भी हमारी सुरक्षित है।

आपको जो ब्राउज़र अच्छा लगे आप उसे ही इस्तेमाल करें फिलहाल गूगल का प्रोडक्ट सबसे टॉप में चल रहा है।

अब आने वाले समय में जो भी हो लेकिन इस समय गूगल क्रोम ही इंटरनेट की दुनिया में बादशाह है और इसके उपयोगकर्ता सबसे ज्यादा संख्या में हैं।

Leave a Comment