इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाएं। गूगल ने कुछ ही साल पहले अपना एक Survey App एंड्रॉयड फोन के लिए Play Store पर एवं iPhone और iPad के लिए App Store पे लांच किया था।
हम इस एपिसोड में Google Opinion Rewards apk Download करना और इसे चलाना एवं इससे पैसे कमाने का फुल प्रोसेस जानने वाले हैं।
Google Opinion Rewards App क्या है
google opinion rewards से पैसे कैसे कमाएं गूगल ने अपने उत्पादों को बेहतर करने के लिए एक Survey App बनाया इस ऐप में गूगल के तरफ से कुछ छोटे-छोटे सर्वे आते हैं हमें उन सर्वे को पूरा करना होता है और बदले में हमें Rewards मिलता है।
Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाएं
सबसे पहले हम इस पैसे कमाने वाला ऐप को Android phone के लिए प्ले स्टोर एवं iPhone के लिए App Store से डाउनलोड करते हैं फिर इसमें Registration का काम पूरा करने के बाद Survey पूरा करके पैसा कमाना शुरू करते हैं।
गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स एप डाउनलोड करना
इस ऐप को अपने Android Phone में Download करने के लिए Google Opinion Rewards इस लिंक पर क्लिक करें या आप डायरेक्ट प्ले स्टोर पर जाकर इस नाम को सर्च करके डाउनलोड करें। इस ऐप का इंटरफेस नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार दिखेगा। (नीचे चित्र देखें)
Google Rewards App Registration
Google Opinion Rewards App Download कर लेने के बाद इसे ओपन करें, दो बार next बटन पर क्लिक करें और फिर तीसरी बार Done के बटन पर क्लिक करें।
Done के बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में सभी एक्टिव ईमेल दिखाए जाएंगे, अब आपने गूगल प्ले स्टोर पर जिस भी ई-मेल से साइन इन कर रखा है उसी ईमेल को यहां पर चुने।
क्योंकि यहां से कमाए हुए पैसे प्ले स्टोर पर ही जाएंगे और उस पैसे को खर्च करने के लिए जिस ईमेल से आप इस ऐप को चला रहे हैं उसी ईमेल से प्ले स्टोर पर भी साइन इन होना चाहिए।
ई-मेल चुनते ही आप का रजिस्ट्रेश Google Opinion Rewards App पर पूरा हो जाएगा और आप इस ऐप के होम पेज में आ जाएंगे अब आपको यहां पर पहला सर्वे फ्री में करना होगा।
जब आप Google Opinion Rewards App पर पहली बार रजिस्ट्रेशन करते हैं तो गूगल आपसे एक सर्वे फ्री में करवाता है ये देखने के लिए कि आप आगे आने वाले सर्वे को किस तरह से पूरा करेंगे।
एक तरह से गूगल आपके काबिलियत को चेक करता है इसलिए इस पहले Survey को आप को ध्यान पूर्वक पूरा करना होगा तभी आगे आने वाले समय में आपको ढेर सारा सर्वे मिलेगा और उनको पूरा करके आप ढेर सारा पैसे कमा पाएंगे।
जब आप अपने इस पहला सर्वे को पूरा कर ले तो फिर इस ऐप के होम पेज में ही ऊपर बाएं साइड में ट्रिपल डैश पर क्लिक करें, और फिर नीचे Settings के बटन पर क्लिक करें और फिर Profile पर क्लिक करें और फिर आप अपना उम्र, लिंग एवं लोकेशन और भाषा को सेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Spice Money IRCTC Agent Activation कैसे करें
Spice Money Se Paise Kaise Kamaye
Google Opinion Rewards Answer
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स में सर्वे को पूरा करते समय गूगल के द्वारा पूछा गया सवालों का जवाब ध्यान पूर्वक देना होता है एवं सही उत्तर ही लिखना होता है तभी आप इस ऐप से पैसे कमा पाएंगे।
इस ऐप पर एक सर्वे को पूरा करने में आपको 1 मिनट से 2 मिनट तक का समय लग सकता है आप यहां पर रोज सर्वे को पूरा कर कर के कुछ ना कुछ पैसे कमाते रहेंगे।
Rewards Unlimited Survey
अगर आप चाहते हैं कि Google Opinion Rewards App में आपको unlimited survey मिलता रहे तो इसके लिए इस ऐप में आपको अपना पहला सर्वे का उत्तर बिल्कुल सही तरीके से देना होगा।
और आपको अपने मोबाइल का लोकेशन ऑन करके रखना होगा क्योंकि गूगल आप के लोकेशन के आधार पर ही आपके पास सर्वे भेजता है। अगर आप अपने मोबाइल में लोकेशन को बंद करके रखेंगे तो फिर हो सकता है कि आपको ज्यादा सर्वे ना मिले।
Google Rewards PC
यह फिलहाल Android और iPhone एवं iPad के लिए ही उपलब्ध है हो सकता है आने वाले समय में pc या Laptop के लिए भी उपलब्ध कराया जाए।
Android phone लगभग सभी के पास होते हैं इसलिए आप अपने एंड्राइड या आईफोन में इस ऐप पर दिए गए सर्वे को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
google opinion rewards se paise kaise nikale
google opinion rewards app पर कमाए हुए पैसे को आप निकाल नहीं सकते हैं इस पैसे को प्ले स्टोर पर खरीदारी में खर्च कर सकते हैं। अगर आप प्ले स्टोर से कोई मूवी या पेड गेम खरीदना चाहते हैं तो वहां पर इस पैसे को खर्च कर सकते हैं।
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स पर कमाए हुए पैसे से प्ले स्टोर पर खरीदारी करने के लिए इस ऐप को ओपन करें और होम पेज में ही ऊपर दाहिने साइड में Play Store पर क्लिक करें, ध्यान रहे आपने जिस ईमेल से इस ऐप में साइन इन किया था उसी ईमेल से प्ले स्टोर पर भी साइन इन होना चाहिए।
Play Store पर क्लिक करते ही आप प्ले स्टोर पर चले जाएंगे और आपके सामने गेम और मूवी दिखेंगे अगर आप अपने पसंद का गेम या मूवी को खरीदना चाहते हैं तो फिर सर्च करें और उसे खरीदते समय गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स एप से कमाए हुए पैसे को लगा सकते हैं।
Google Rewards New Update
Google Opinion Regards App को नया करते रहें इसके लिए समय-समय पर प्ले स्टोर पर जाएं और इस ऐप को सर्च करके चेक करें कि क्या कोई नया अपडेट आया है अगर आया हो तो उसे तुरंत इंस्टॉल करें।
नया अपडेट इंस्टॉल करने से गूगल के द्वारा इस ऐप पर अपडेट किया गया नया सर्विस हमें मिल जाता है एवं एप भी फास्ट चलने लगता है।
ये भी पढ़ें
Jan Seva Kendra Se Paise Kaise Kamaye
और अंत में
वैसे तो बहुत सारे ऐप पैसे देने का दावा करते हैं लेकिन ज्यादातर एप काम करवा लेने के बाद या तो पैसे कम देते हैं या फिर कई बार नहीं भी देते हैं लेकिन Google Opinion Regards App गूगल के द्वारा बनाया हुआ है इसलिए आप इस पर संपूर्ण भरोसा कर सकते हैं यहां से कमाए हुए पैसे आपको जरूर मिलते हैं।
अगर आपको यह पोस्ट Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाएं पसंद आई हो और आपके सवालों का जवाब इस पोस्ट से मिल गया हो तो अपना राय एवं सवाल कमेंट में लिखकर हमें जरूर बताएं।
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।