Online Paise Kaise Kamaye 2023 6 बेस्ट तरीका

अगर आप भी यही जानना चाहते हैं कि Online Paise Kaise Kamaye तो ये पोस्ट आप ही के लिए है, ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत आसान नहीं है तो बहुत मुश्किल भी नहीं है बस आपको काम करते हुए थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत होता है।

Online Paise Kaise Kamaye

हम आपको यहां पर Online पैसे कमाने का कुछ जरिया बताने वाले हैं और आप यकीन मानिए इस जरिए को अपना के आप लंबे समय तक के लिए ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, और आपके पास कंप्यूटर होना जरूरी नहीं है आप चाहें तो ये सभी काम अपने एंड्रॉयड फोन में भी कर सकते हैं।

पोस्ट लिख के पैसे कमाएं

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप पोस्ट या आर्टिकल लिखकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं, आपके पास जिस भी क्षेत्र में अच्छी जानकारी हो उस विषय पर आप पोस्ट लिख सकते हैं, आप चाहें तो इन पोस्ट को किसी भी दूसरे Blogger को बेच कर पैसे कमा सकते हैं या फिर आप चाहें तो अपना खुद का Blog बनाकर अपने द्वारा लिखा गया पोस्ट को पब्लिश कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको लिखने में रुचि है तो आप इस कला के द्वारा लंबे समय तक या ये कहें कि लाइफ टाइम तक लिखकर पैसे कमा सकते हैं। और इसके लिए बहुत ज्यादा पढ़ा-लिखा भी जरूरी नहीं है अगर आप दसवीं पास हैं तो भी ये काम आसानी से कर सकते हैं।

अगर आप अपना खुद का ब्लॉग बनाते हैं और उस ब्लॉग पर अपने द्वारा लिखा गया पोस्ट को पब्लिश करते हैं तो आपको 6 महीने से 1 साल तक का समय लग सकता है आपके ब्लॉग से पैसा मिलने में, लेकिन अगर आप अपना आर्टिकल लिखकर बेचना चाहते हैं तो आप पहले दिन से ही पैसे कमा सकते हैं।

लिखकर पैसे कमाने के काम को अगर आप अपने कैरियर में शामिल करना चाहते हैं तो हम आपको यही सजेस्ट करेंगे कि आप खुद का ब्लॉग बनाएं और अपने द्वारा लिखा गया पोस्ट को पब्लिश करें, इसमें थोड़ा समय तो लगेगा लेकिन फिर ये काम आपका खुद का एक बिजनेस की तरह हो जाएगा।

लेकिन अगर आप अपने द्वारा लिखा गया कॉन्टेंट को बेच कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको उन ब्लॉगर को ढूंढना होगा जो लिखा गया पोस्ट को खरीदते हैं अपने ब्लॉग पर पब्लिश करने के लिए, और फिर उनसे पैसे तय करने होंगे कि वो आपके द्वारा लिखा गया एक पोस्ट का कितना पैसा देंगे।

अगर आप अपने द्वारा लिखा गया कंटेंट को अपने ब्लॉग पर ही शेयर करना चाहते हैं जैसे कि हमने आपको यही काम करने के लिए सजेस्ट भी किया था तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक Blog बनाना होगा।

अपना ब्लॉग बनाकर उस पर पोस्ट या आर्टिकल शेयर करने को ही Blogging कहा जाता है, और ब्लॉगिंग करने के लिए एवं ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक प्लेटफार्म चुनना होगा। वैसे तो ब्लॉगिंग के लिए बहुत सारा प्लेटफार्म है लेकिन दो ही ऐसे प्लेटफार्म है जो ज्यादा पॉपुलर है और ज्यादातर लोगों का ब्लॉग इन्हीं दो प्लेटफार्म पर होते हैं और वो हैं Blogger और WordPress.

ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग बन जाता है ये गूगल का प्लेटफार्म है लेकिन वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए हमें कुछ पैसे खर्च करने होते हैं क्योंकि वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है।

अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं है तो हम आपको यही सजेस्ट करेंगे कि आप ब्लॉगर पर ही अपना नया ब्लॉग बनाएं, और फिर लिखना शुरू करें, हम आपको यकीन दिलाते हैं अगर आप लगातार 6 से 8 महीना तक लिखते रहें तो फिर आपका ब्लॉग का ग्रोथ तेजी से होगा और फिर आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाने लगेंगे।

वीडियो बनाकर पैसे कमाए

अगर आप लिखना नहीं चाहते हैं तो उसी जानकारी को वीडियो के रूप में लोगों के सामने शेयर कर सकते हैं, यानी आपके पास जिस भी क्षेत्र में अच्छी जानकारी हो उस जानकारी को कैमरे के सामने बैठकर बोल सकते हैं और रिकॉर्ड किए गए वीडियो को YouTube पर अपलोड कर सकते हैं।

YouTube पूरी दुनिया में सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है आपने यूट्यूब पर वीडियो चलाते हुए देखा होगा वीडियो स्टार्ट होते ही पहले एड आता है और उस एड के खत्म होने के बाद वीडियो चालू होता है उसी एड का पैसा वीडियो अपलोड करने वालों को मिलता है।

YouTube पर अपने द्वारा बनाए हुए वीडियो को अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होता है फिर उस चैनल के लिए आप एक LOGO और एक Channel Banner अपलोड करते हैं उसके बाद फिर आप अपने द्वारा बनाए हुए वीडियो को अपलोड करना शुरू करते हैं।

YouTube से पैसा कमाने में आपको 3 से 6 महीने तक का समय लग सकता है ये आपके मेहनत के ऊपर डिपेंड करता है क्योंकि यूट्यूब का कुछ नियम होते हैं।

जब आप यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियो डालना शुरू करते हैं और आपके वीडियो को लोग देखना चालू करते हैं तो उसी देखे जाने वाले समय को watch time कहा जाता है एवं देखने वाला आपके चैनल को Subscribe करता है।

YouTube के अनुसार आपके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो के ऊपर लास्ट एक साल में 4000 घंटा वॉच टाइम एवं इतने ही दिन में 1000 सब्सक्राइबर्स हो जाने पर आपका चैनल पैसे कमाने योग्य हो जाता है और फिर आप के वीडियो पर एड आने लगते हैं और उसी एड का पैसा आपको मिलता है।

यानी आपको ऐसा वीडियो बनाना होगा जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा देखें और आपके चैनल पर वॉच टाइम जल्दी से जल्दी 4000 घंटे को पूरा करें, क्योंकि जब आपके चैनल पर 4000 घंटा वॉच टाइम पूरा हो जाएगा तो इतने लोगों में से 1000 सब्सक्राइबर्स आसानी से आपके पास आ जाएंगे।

अगर आपके मोबाइल का कैमरा अच्छा है तो आप अपने मोबाइल से ही YouTube के लिए वीडियो बना सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि कोई अच्छा सा डीएसएलआर कैमरा ले तो इसके लिए यहां एक गाइड है।

ऊपर हमने पैसे कमाने का दो बेस्ट तरीका बताया है पहला Blogging और दूसरा YouTube, अगर आप इसके अलावा कोई और तरीका ढूंढ रहे हैं तो चलिए अब हम पैसे कमाने का तीसरा तरीका के तरफ चलते हैं।

फोटो बेच कर पैसे कमाए

अगर आप एक अच्छा फोटो शूट कर लेते हैं तो फोटो बेच कर आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं, कुछ ऐसे वेबसाइट है जो फोटो बेचती हैं, आपको बस उस वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होता है और फिर अपने द्वारा क्लिक किए गए फोटो को अपलोड कर देना होता है।

आपका फोटो उस वेबसाइट पर लाइफ टाइम तक के लिए पड़ा रहता है, जिसे भी उस फोटो को खरीदना होता है वो उस फोटो के लिए पेमेंट करने के बाद उसे डाउनलोड कर लेते हैं, उस पैसे से वो वेबसाइट कुछ परसेंट अपने पास रखती है बाकी के पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है।

ऐसा नहीं है कि आपके द्वारा अपलोड किए गए फोटो को एक ही आदमी खरीदेगा बल्कि सैकरो या हजारों लोग उस फोटो के लिए पेमेंट कर करके डाउनलोड करते रहते हैं और आपका वो फोटो उन वेबसाइट पर पड़ा रहता है यानी आपका इनकम लाइफ टाइम के लिए उस फोटो से होता रहता है।

जितने भी बड़े-बड़े Blogger या YouTuber होते हैं उनको कई तरह के फोटो की आवश्यकता पड़ती है अब वो लोग अपना कैमरा लेकर फोटो शूट करने देश के अलग-अलग हिस्से में तो नहीं जाएंगे इसके लिए वो ऐसे ही वेबसाइट पर जाते हैं और फोटो खरीदते हैं।

अपने द्वारा शूट किए गए फोटो को बेचने के लिए बहुत सारे वेबसाइट है लेकिन हम आपको उन में से दो बेस्ट वेबसाइट के लिए सजेस्ट करेंगे पहला Shutterstock और दुसरा iStock आप चाहें तो इन दोनों वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर यहां पर फोटो को अपलोड कर सकते हैं।

Shutterstock या iStock पर अकाउंट बनाकर जब आप फोटो अपलोड करेंगे और वो फोटो इन वेबसाइट के नियमों के अनुसार होगा तो फिर आपके फोटो का अप्रूवल मिल जाता है और आपका फोटो इन वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया जाता है कई बार हमारा फोटो रिजेक्ट भी हो जाता है।

अगर आपके मोबाइल का कैमरा अच्छा है तो आप अपने मोबाइल से ही फोटो क्लिक करके इन वेबसाइट पर अपलोड कर देते हैं लेकिन अगर आपके पास डीएसएलआर कैमरा है तो और भी अच्छा है।

शटरस्टॉक या आइ स्टॉक के लिए फोटो शूट करते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप जिस भी ऑब्जेक्ट का फोटो ले रहे हैं वो फोकस में होना चाहिए तभी आपका फोटो का इन वेबसाइट पर अप्रूवल मिलेगा।

Fiverr से पैसे कमाएं

Fiverr.com एक ऐसा वेबसाइट है जहां पर लोग अपने कला को बेचते हैं उदाहरण के लिए अगर आपके पास डिजाइनिंग करने की कला है यानी आप LOGO या Banner Designing करते हैं तो आप Fiverr पर अपना एक अकाउंट बनाएंगे और डिस्क्रिप्शन में अपने कला के बारे में लिखेंगे।

फिर जिसको भी Logo या बैनर डिजाइन करवाना होगा वो आपसे संपर्क करेगा, आप उसके लिए Logo या banner डिजाइन करेंगे और फिर बदले में आपको पेमेंट मिलेगा।

आपको जो भी आता है उस कला से संबंधित आप Fiverr पर अकाउंट बनाकर डिस्क्रिप्शन में अपने कला के बारे में लिख सकते हैं। Fiverr पर दुनिया भर से लोग आते हैं और अपना काम करवाते हैं

कोई अपना वेबसाइट के लिए SEO करवाता है तो कोई अपना नया वेबसाइट बनवाता है और कोई अपना वेबसाइट एक होस्टिंग से दूसरे होस्टिंग पर ट्रांसफर करवाता है, लाखों काम है यहां पर आप जो भी जानते हैं उसके जरिए Fiverr से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

ySense से पैसे कैसे कमाए

ySense एक ऐसा वेबसाइट है जहां पर सर्वे को पूरा करके अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है इसके लिए सबसे पहले आपको ysense.com/ पे जाके अपना एक अकाउंट बनाना होगा, अकाउंट बनाने के बाद आप ऊपर Surveys पर माउस कर्सर ले जाकर complete surveys पर क्लिक करेंगे।

complete sarves पर क्लिक करते ही जितने भी सर्वे आपके लिए होंगे वो आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देंगे और उस सर्वे के सामने डॉलर दिखेगा यानी एक सर्वे को पूरा करने में आपको कितने डॉलर मिलने हैं वो दिखेगा। (नीचे चित्र देखें)

ySense Surveys
ySense Surveys

आप जैसे सर्वे के ऊपर क्लिक किया करेंगे वैसे वो ओपन हो जाया करेगा, फिर ySense Surveys में पूछे गए सवालों का जवाब देकर उस सर्वे को कंप्लीट करते ही जितना डॉलर वहां पर दिखाया गया था उतना आपके खाते में ऐड हो जाएगा।

आप ySense Surveys में कमाए हुए पैसे को PayPal, Payoneer, Reward Link, या Skrill अकाउंट के द्वारा withdraw कर सकते हैं।

Facebook से पैसे कैसे कमाए

हो सकता है आपका अकाउंट फेसबुक पर पहले से हो और आप शायद फेसबुक को अच्छी तरह से जानते भी होंगे, लेकिन शायद आपको ये पता नहीं होगा कि Facebook से भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक Facebook Page बनाना होता है। आपको पता होगा आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर सिर्फ 5000 फ्रेंड को ऐड कर सकते हैं लेकिन फेसबुक पेज पर अनगिनत फॉलोअर्स या लाखों या कड़ोड़ो फॉलोअर्स को ऐड कर सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए अपना फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स की संख्या आप को बढ़ाना होगा फिर आप अमेजॉन एफिलिएट लिंक या फ्लिपकार्ट एफिलिएट लिंक अपने पेज में शेयर करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

आपको अपना facebook page पर टारगेटेड फॉलोअर्स बनाने होंगे यानी आप अपने पेज पर किस तरह का प्रोडक्ट शेयर करना चाहते हैं उसी से संबंधित लोगों के सामने अपना फेसबुक पेज ले जाएं ताकि वो आपके पेज को फॉलो करें, फिर आप आगे चलकर अपने किसी भी प्रोडक्ट को पेज पर शेयर करके अच्छा खासा इनकम जनरेट कर सकते हैं।

Facebook से पैसा कमाने का एक और तरीका है और ये तरीका फेसबुक ने ही कुछ साल पहले चालू किया था। अगर आपके फेसबुक पेज पर लास्ट 60 दिन में एक हजार फॉलोअर्स और इतने ही दिन में आपके पेज पर अपलोड किए गए वीडियो पर तीस हजार व्यूज पूरा हो जाता है तो फिर आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं।

एक बार जब आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाता है तो फिर आपके पेज पर अपलोड किए किए गए वीडियो पर एड दिखना शुरू होगा और उसी एड का पैसा आपको मिला करेगा। ये काम थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन अगर आपके फेसबुक पेज पर लाखों फॉलोअर्स हैं तो फिर इतना मुश्किल भी नहीं है।

ये भी पढ़ें
5 Best Paise Kamane Wala App घर बैठे पैसे कमायें

और अंत में

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमें शुरूआती से 6 महीने तक लगातार मेहनत करना होता है जब हमारा ऑनलाइन व्यापार अच्छा तरीका से सेट हो जाता है फिर पैसे आने शुरू होते हैं और फिर इन पैसों का कोई लिमिट नहीं होता है आप ऑनलाइन काम करके लाखों या करोड़ों रुपए महीने का कमा सकते हैं।

हमें उम्मीद है ये लेख आपको काफी पसंद आया होगा इस ब्लॉग के नए पोस्ट की सूचनाओं को लगातार पाने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें, और हम से जुड़े रहने के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर फॉलो करें। धन्यवाद

Leave a Comment