Spice Money IRCTC Agent Activation 2023 कैसे करें हिंदी में

Spice Money IRCTC Agent Activation कैसे करें, अगर आप स्पाइस मनी के द्वारा IRCTC Agent बन के महीने का हजारों रुपए कमाना चाहते हैं तो ये पोस्ट आप ही के लिए है, यहां पर हम Spice Money IRCTC Activation का फुल प्रोसेस जानेंगे।

अगर आप स्पाइस मनी के द्वारा आईआरसीटीसी एजेंट बन जाते हैं तो कई तरह के टिकट बुक करके महीने का अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं और आपको अन्य कोई जॉब करने की आवश्यकता नहीं होगी इसलिए इस पोस्ट को पढ़ें और सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करें।

IRCTC Agent बनने के लिए क्या-क्या चाहिए

Spice Money के द्वारा IRCTC Agent बनने के लिए आपके पास स्पाइस मनी आईडी होनी चाहिए अगर आपने अभी तक स्पाइस मनी का आईडी नहीं लिया है तो इसके लिए यहां एक गाइड है Spice Money में Registration कैसे करें

Spice Money के द्वारा IRCTC Agent बनने के लिए आपके पास एक वैलिड पेन कार्ड होना चाहिए और आपके पास एक एड्रेस प्रूफ होना चाहिए और आपके पास पहले से आईआरसीटीसी एजेंट का आईडी नहीं होनी चाहिए इसके अलावा कभी आईआरसीटीसी ने आपको ब्लैक लिस्ट में ना डाला हो।

स्पाइस मनी के द्वारा ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अभी तक डोंगल का इस्तेमाल किया जाता था जो थोड़ा सा पेचीदा था लेकिन अब ओटीपी का सुविधा मिल गया है आप सिर्फ एक ओटीपी के द्वारा अपने कस्टमर का टिकट बुक कर पाएंगे।

अगर आप स्पाइस मनी के द्वारा ट्रेन टिकट ओटीपी के माध्यम से बुक करना चाहते हैं तो इसका आईडी लेने के लिए आपको 2200 का पेमेंट करना होता है इतना पैसा आपके स्पाइस मनी वॉलेट में होना चाहिए।

Spice Money IRCTC Agent ID लेने के लिए अलग-अलग आईडी पर अलग-अलग चार्ज है जिसका विवरण नीचे टेबल में दिखाया गया है।

प्रकारSMA का मूल्यएक्टिवेशन दिन
नया IRCTC ID – OTP के द्वारा₹22005 दिन
नया IRCTC ID – डोंगल के द्वारा₹350010 दिन
नया IRCTC ID – OTP और डोंगल दोनों₹400010 दिन
मौजूदा IRCTC ID – OTP Activation₹5902 दिन

IRCTC Ajent ID का वैधता एक साल के लिए होता है फिर आप एक साल के बाद उसी आईडी को रिन्यूड कराते हैं। अलग-अलग प्रकार के आईडी में रिन्यूअल का लागत अलग अलग होता है जिसे आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं।

प्रकाररिन्यूअल कीमत
IRCTC IDपहला साल ₹1180
दूसरा साल ₹590 प्रति साल
IRCTC OTP ID₹590 प्रति साल
IRCTC डोंगल ID₹1770 हर दूसरे साल में एक बार

अगर आप ऊपर बताए गए सभी रिक्वायरमेंट को पूरा कर रहे हैं तो फिर आप IRCTC Agent Activation का प्रोसेस को पूरा करें।

Spice Money IRCTC Agent Activation Video Tutorial

अगर आप वीडियो ट्यूटोरियल नहीं देखना चाहते हैं तो Agent Activation के लिए नीचे दिया गया पोस्ट को पढ़ें और स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

अगर आप पहले से Spice Money ID ले रखे हैं तो Spice Money IRCTC Agent बनने के लिए आप अपने मोबाइल में स्पाइस मनी ऐप को ओपन करें और थोड़ा सा नीचे के तरफ स्क्रोल करें आपको एक ऑप्शन मिलेगा IRCTC और एक छोटा सा ट्रेन का चित्र बना होगा इसके ऊपर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

spice money irctc agent activation

IRCTC पर क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर Buy IRCTC ID के लाल बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

spice money irctc agent

Buy IRCTC ID के बटन पर क्लिक करते ही आपसे आपके मोबाइल का IMEI No मांगा जाएगा आप अपने मोबाइल के IMEI No पता करने के लिए डायल करें *#06# इस नंबर को डायल करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर IMEI No आ जाएगा।

IMEI No डालें और फिर नीचे छोटा डब्बा पर क्लिक करके इनके टर्म कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए टिक मार्क करें और फिर नीचे Confirm and Pay पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Buy IRCTC ID

Confirm and Pay पर क्लिक करते ही एक छोटा सा पॉपअप आएगा अब आप इस पॉपअप में pay now के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

irctc id Confirm and Pay

pay now button पर क्लिक करते ही आपके स्पाइस मनी वॉलेट से 2200 रुपए कट जाएगा और आपके Spice Money Activation का रिक्वेस्ट सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगा। (नीचे चित्र देखें)

irctc ajent id submitede

अब 1 से 2 हफ्ते के अंदर ईमेल के द्वारा आपके पास Spice Money IRCTC Agent ID Password भेज दिया जाता है और हमें इसी ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना आईडी को एक्टिवेट करना होता है।

Spice Money IRCTC Agent ID Activation Process

अगर आप ऊपर बताए गए पोस्ट को पढ़कर Spice Money IRCTC Agent बनने के लिए एप्लीकेशन सफलतापूर्वक भर चुके हैं और 1 से 2 हफ्ते के अंदर आपके पास आईडी और पासवर्ड आ चुका है तो इसे Activate करने का फुल प्रोसेस देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें।

Spice Money IRCTC Agent ID Activation Tutorial Video

Spice Money IRCTC Agent ID Price

अगर आप Spice Money IRCTC Agent का न्यू आईडी ओटीपी वाला लेना चाहते हैं तो इसका 2200 रुपए Price है, और ये आईडी 5 दिन में एक्टिवेट हो जाता है।

और अगर आप डोंगल वाला आईडी चाहते हैं तो फिर इसके लिए ₹3500 Price देना होता है और ये 10 दिन में एक्टिवेट होता है।

₹35000 वाला आईडी में आपको एक डोंगल मिलता है और आप इसी से IRCTC Ticket बुक कर पाएंगे।

अगर आपको आईआरसीटीसी का नया आईडी ओटीपी और डोंगल दोनों वाला चाहिए तो फिर इसके लिए आपको ₹4000 Price पे करना होता है और ये भी 10 दिन में ही एक्टिवेट होता है।

और अगर आप पहले से Spice Money IRCTC Agent ID ले रखे हैं तो फिर उसका ओटीपी एक्टिवेशन करने के लिए ₹590 Price पे करना होता है और ये 2 दिन में ही एक्टिवेट हो जाता है।

Spice Money IRCTC Agent Commission Plan

जब आपका IRCTC Agent ID एक्टिवेट हो जाए तो फिर आप स्पाइस मनी के द्वारा एसी और नॉन एसी का टिकट बुक कर पाएंगे। एक ऐसी टिकट बुक करने पर आपको ₹30 का कमीशन एवं नॉन एसी टिकट बुक करने पर ₹15 का कमीशन मिला करेगा।

एसी और नॉन एसी में मिलने वाले कमीशन प्लान देखने के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें।

प्रकारकमीशन
एसी टिकट (1a, 2A, 3A, CC)₹30 प्रति PNR
नॉन एसी टिकट (SL, 2S)₹15 प्रति PNR

Spice Money के अलावा आप Jan Seva Kendra के द्वारा भी IRCTC Agent बन के टिकट बुक कर सकते हैं एवं इसके अलावा और भी कई सारी सुविधाएं अपने कस्टमर को देकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

भी पढ़ें
2021 में पैसे कैसे कमाये घर बैठे

Jan Seva Kendra Se Paise Kaise Kamaye

और अंत में

तो हमने यहां पर सीखा Spice Money IRCTC Agent Activation कैसे करें, एजेंट बनने के लिए सभी रिक्वायरमेंट एवं इससे मिलने वाले कमीशन के बारे में भी हमने बात किया।

अगर आपको ये पोस्ट Agent Activation पसंद आई हो तो अपना सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं।

5 thoughts on “Spice Money IRCTC Agent Activation 2023 कैसे करें हिंदी में”

Leave a Comment