WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Mobile Se Paise Kaise Kamaye 10 बेस्ट तरीका 2023

अगर आपके पास एक एंड्राइड फोन है तो हम यहां पर सीखेंगे की 2023 में Mobile Se Paise Kaise Kamaye हम आपको यहां पर 10 बेस्ट मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका बताने वाले हैं, जिसमें पहला तरीका सबसे बेस्ट होगा और दूसरा उससे कम फिर तीसरा उससे कम।

हम आपको यही सजेस्ट करेंगे कि आप पहला तरीका के तरफ जाने की कोशिश करें क्योंकि ये तरीका लंबे समय तक के लिए होता है यानी आप ये कह सकते हैं कि लाइफ टाइम के लिए, और हमें ऐसा ही काम में उतरना चाहिए जो जिस लाइन में हम ज्यादा से ज्यादा दिनों तक काम करके पैसे कमा पाए।

Mobile Se Paise Kaise Kamaye 10 बेस्ट तरीका

जैसा कि हमने ऊपर ही बताया था कि पहला वाला तरीका आप के लिए सबसे बेस्ट रहेगा क्योंकि इस तरीका को अपनाकर आप लंबे समय तक या फिर ये कहें कि लाइफ टाइम तक काम करके पैसे कमा सकते हैं तो चलिए हम एक-एक करके इन 10 तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से जानेंगे।

1 Blogging

blogging से पैसा कमाने का तरीका पहला तरीका है और ये सबसे बेस्ट है क्योंकि इस तरीके को अपनाकर आप लाइफ टाइम तक काम करके पैसे कमा सकते हैं, और पैसे के साथ ही आप अपना नाम भी कमा पाएंगे।

Blogging क्या है

जब आप अपने ब्राउज़र में कोई सवाल लिखकर सर्च करते हैं तो आपके सामने नीचे बहुत सारा रिजल्ट दिखता है या यह कहें कि वेबसाइट या ब्लॉग दिखता है अब उनमें से किसी पर क्लिक करके उस साइट पर जाते हैं और उस आर्टिकल या पोस्ट को पढ़कर अपने सवालों का जवाब पाते हैं।

और यही ब्लॉगिंग है, आपने जिस साइट पर अपना सवाल के जवाब पाने के लिए ब्राउजर में सर्च करके गए थे वो एक blog या website था और उस पोस्ट को लिखने वाला blogger कहलाता है और इस काम को ही blogging कहा जाता है।

search engine में जितने भी साइट rank कर रही होती है वो सभी ब्लॉग या वेबसाइट होती है जब हम अपने ब्राउज़र में कोई सवाल को सर्च करते हैं तो नीचे बहुत सारे रिजल्ट आते हैं और वो सभी कोई ब्लॉग और कोई वेबसाइट होते हैं जिनके ऊपर एक ब्लॉगर पोस्ट लिख कर डाला होता है।

Blogging से पैसे कैसे कमाए

2023 में Blogging से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप अपना एक blog बनाते हैं और फिर कोई Niche चुनते हैं उदाहरण के लिए आप अपने ब्लॉग पर क्या लिखना चाहते हैं स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी, टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी, या फिर किसी और विषय से संबंधित जानकारी।

आपने जिस भी विषय पर अपना Blog बनाया है उस blog पर उसी विषय से संबंधित जानकारी लिखना शुरू करते हैं और आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट सर्च इंजन में रैंक करता है, फिर वही सवाल जब कोई अपने ब्राउजर में सर्च करता है तो आपका आर्टिकल वहां पर दिखाई देता है फिर वो उसके उपर क्लिक करके आपके साइट पर जाता है और आपके द्वारा लिखी हुई जानकारी को पढता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आपने तो जानकारी लिख दिया और दूसरे लोगों ने उसे पढ़ लिया तो उसमें आपको पैसे कैसे मिलेगा, तो इसके लिए आप Adsense से अपने साइट के लिए अप्रूवल लेते हैं और अप्रूवल मिल जाने के बाद आप अपने सभी पोस्ट में ऐडसेंस के द्वारा दिया गया एड को लगा देते हैं।

फिर जब कोई यूजर आपके उस पोस्ट पर जाता है उस पोस्ट को पढता है तो उसके सामने आपके द्वारा लगाया गया एडसेंस का ऐड दिखता है, एड पसंद आने पर वो यूजर उस एड पर भी क्लिक करता है और फिर उसी ऐड का पैसा आपको मिलता है।

ये एक तरह से ऐसे हो गया कि आपने एक स्कूल खोला और आपके स्कूल में बच्चे पढ़ने के लिए आ रहे हैं आप उन बच्चों को पढ़ाई तो फ्री में कर रहे हैं लेकिन आप अपने स्कूल के पास में कुछ दुकानें लगा दिए हैं जब बच्चे पढ़ने आते हैं तो उस दुकान से कुछ सामान खरीदते हैं और उसी से आपका कमाई होता है।

Blogging कैसे शुरू करें

वैसे तो Blogging शुरू करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप या डेक्सटॉप का होना जरूरी होता है लेकिन शुरुआती में अगर आपके पास एक अच्छा मोबाइल भी है तो भी आप ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं आगे चलकर जब आपके blog से कमाई होने लगे तो उसी पैसे से आप लैपटॉप या डेस्कटॉप भी ले सकते हैं।

Blogging करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा सा प्लेटफार्म चुनना होगा जैसे blogger या wordpress इत्यादि। यही दो प्लेटफार्म सबसे ज्यादा पॉपुलर है और ज्यादातर लोग इन्हीं दो प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग बनाते हैं।

Blogging के लिए Hosting और Domain Name

Blogging के लिए प्लेटफार्म चुनने के बाद हमें एक Domain Name और एक Hosting लेना होता है डोमेन नेम हमारे ब्लॉग का एड्रेस होता है और होस्टिंग हमारे ब्लॉग पर लिखे गए कांटेन्ट को रखने के लिए जगह बोल सकते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आपने कहीं पर स्कूल खोला तो उस स्कूल पर जाने के लिए जो रास्ता है वो domain name होता है और आपने वो स्कूल जिस जगह पर बनाया है तो वही जगह hosting के रूप में होता है। क्योंकि इंटरनेट पर अपने द्वारा लिखे गए पोस्ट या इमेज को रखने के लिए आपको जगह तो ढूंढना होगा उसी जगह को होस्टिंग कहा जाता है।

अगर आप blogger platform पर अपना Blog बनाते हैं तो यहां पर आपको डोमेन और होस्टिंग दोनों ही फ्री में मिल जाता है क्योंकि ब्लॉगर प्लेटफॉर्म गूगल का प्रोडक्ट है और गूगल हमें होस्टिंग और डोमेन दोनों ही फ्री में प्रोवाइड कराता है।

लेकिन अगर आप WordPress पर अपना Blog बनाते हैं तो यहां पर आपको hosting और domain name दोनों ही खरीदना होता है वैसे हम आपको यही सजेस्ट करेंगे कि अगर आप ब्लॉगिंग में सीरियस हैं और ब्लॉगिंग को अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो फिर वर्डप्रेस पर ही अपना ब्लॉग स्टार्ट करें।

एक पैसा कमाने वाला ब्लॉग बनाने का फुल प्रोसेस सीखने के लिए इस गाइड को पढ़ें Blog Kaise Banaye इस पोस्ट को पढ़कर आप अपना ब्लॉग को पूरी तरह से डिजाइन कर पाएंगे।

2 YouTube

अब हम आपको Mobile Se Paise Kaise Kamaye का दूसरा तरीका बताएंगे और ये तरीका है YouTube, यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर एक अपना चैनल बनाना होता है और यहां पर आप अपने मोबाइल के जरिए काम करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

दरअसल YouTube गूगल का प्रोडक्ट है और ये एक Video Platform है। YouTube पर वीडियो अपलोड करके अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता हैं और भारत में ही लाखों YouTuber ऐसा करके पैसे कमा रहे हैं।

YouTube से पैसा कमाने का तरीका

2023 में YouTube से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होता है और ब्लॉगिंग के ही जैसा यहां भी आप एक विषय चुन लेते हैं उदाहरण के लिए आपने ब्लॉगिंग से ही संबंधित वीडियो डालने का निश्चय किया।

तो आप लोगों को एक नया ब्लॉग बनाना सिखाएंगे एवं ब्लॉगिंग में जो भी प्रोसेस होता है उन सभी का वीडियो बनाते जाएंगे और उस वीडियो को अपने चैनल पर डालते जाएंगे।

जब आप YouTube के द्वारा तय किया गया क्राइटेरिया को पूरा कर लेंगे तो फिर blogging के ही जैसे यहां भी आपको Adsense का अप्रूवल मिल जाएगा और फिर आपके वीडियो के बीच बीच में ऐडसेंस का एड आया करेगा जैसे टीवी पर प्रोग्राम के बीच बीच में ऐड आता है और उसी ऐड का आपको पैसे मिलेंगे।

YouTube का क्राइटेरिया 2023 में फिलहाल इस समय 4 हजार घंटा वॉच टाइम एवं एक हजार सब्सक्राइबर्स लास्ट 365 दिन में पूरा करना होता है तब जाकर हमें ऐडसेंस का अप्रूवल मिलता है और फिर हमारे वीडियो पर ऐड आने लगते हैं।

जब आप YouTube पर अपना वीडियो अपलोड करते हैं तो उसे लोग देखते हैं और वही देखने का समय एक साल के अंदर 4000 घंटा होना चाहिए और एक ही साल के अंदर आपके चैनल को सब्सक्राइब करने की गिनती 1000 होना चाहिए तभी आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिलता है।

Blogging और YouTube दोनों ही आप अपने एंड्रॉयड फोन से स्टार्ट कर सकते हैं लेकिन अगर आप DSLR या mirrorless camera लेना चाहते हैं तो आपके लिए यहां एक गाइड है। best budget camera for youtube videos

आप यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो यानी 1 मिनट से कम का वीडियो बनाकर भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं इसके लिए इस गाइड को पढ़ें YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye इस पोस्ट में इस विषय को पूरी तरह से एक्सप्लेन्ड किया गया है।

3 Spice Money Se Paise Kaise Kamaye

Spice Money एक ऐसा App है जिसमें आप अपना अकाउंट वेरीफाइड करवा कर किसी के भी बैंक अकाउंट से पैसे withdrawal कर सकते हैं और उनसे उचित कमीशन ले सकते हैं साथ ही Spice Money भी बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के एवज में आपको कुछ कमीशन देता है।

अगर आप Spice Money App के द्वारा अपना या किसी दूसरे के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालते हैं तो उसके लिए भी Spice Money आपको कमीशन देता है और आप जिसका स्टेटमेंट निकाल रहे हैं उनसे भी कमीशन ले सकते हैं।

आप जिस भी क्षेत्र में हैं जो भी काम कर रहे हैं उसके साथ Spice Money App को प्ले स्टोर से अपने एंड्राइड फोन में इंस्टॉल करके अपना कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे withdrawal करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।

अगर आप स्पाइस मनी का फुल ट्यूटोरियल पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो यहां एक गाइड है Spice Money Se Paise Kaise Kamaye इस पोस्ट में स्पाइस मनी पर एक नया अकाउंट बनाकर पैसे कमाने का फुल प्रोसेस बताया गया है।

4 Affiliate Program से पैसे कमाए

अब हम Paise Kaise Kamaye का तीसरा तरीका जानेंगे और वो तीसरा तरीका है Affiliate Program Join करके पैसे कमाना, और ऐसे कर के बहुत से लोग महीने का लाखों रुपए का इनकम कर रहे हैं।

उदाहरण के लिए अगर आप Amazon Affiliate Program Join करते हैं तो आप अमेजॉन से प्रोडक्ट को अपने दोस्तों में शेयर करेंगे और जब आपके द्वारा शेयर किया गया लिंक पर क्लिक करके कोई अमेजॉन से कुछ प्रोडक्ट खरीदेगा तो उस प्रोडक्ट पर जो भी कमीशन होगा वो अमेजॉन के तरफ से आपको मिल जाया करेगा।

अमेजॉन के अलावा फ्लिपकार्ट या फिर बहुत से होस्टिंग एवं डोमेन कंपनियां हैं जो अपना Affiliate Program चलाती है आप किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को अपने दोस्तों या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके बेच सकते हैं।

उदाहरण के लिए आपका कोई दोस्त Amazon या Flipkart से कोई प्रोडक्ट खरीदना है तो उसमें उसको अतिरिक्त कोई फायदा नहीं होता है लेकिन अगर वो आपके द्वारा शेयर किया गया लिंक पर क्लिक करके अमेजॉन पर जाता है या फिर फ्लिपकार्ट पर जाता है और तब प्रोडक्ट को खरीदना है तो उस प्रोडक्ट से कुछ कमीशन आपके पास आ जाता है क्योंकि वो प्रोडक्ट तो अमेजॉन से ही खरीदा लेकिन अमेजॉन पर आपके लिंक के द्वारा गया था।

तो देर किस बात का अभी शुरू हो जाइए और अमेजॉन फ्लिपकार्ट या होस्टिंग कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करिए और फिर उनके प्रोडक्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर अपने ब्लॉग पर शेयर करना शुरू करिए, इसमें आपका लागत कुछ भी नहीं लगेगा लेकिन जब आपके द्वारा शेयर किया गया प्रोडक्ट बिकेगा तो फिर आप की कमाई शुरू हो जाएगी।

अगर आप अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस गाइड को पढ़ें Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye इस पोस्ट में अमेजॉन एसोसिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करने से लेकर पैसे कमाने तक का सभी प्रोसेस हिंदी में बताया गया है।

5 EarnKaro App से पैसे कमाए

ऊपर हमने Affilliate Program से जुड़ कर पैसे कमाने का बात किया था EarnKaro App भी ठीक इसी तरह से काम करता है, अगर आपको Amazon या Flipkart से Affilliate Program के लिए अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो आप उस प्लेटफार्म के प्रोडक्ट के लिंक को EarnKaro App पर रिप्लेस करके शेयर करते हैं और उस लिंक के द्वारा प्रोडक्ट की बिक्री होती है तो भी आपको EarnKaro Account में कमीशन आ जाया करेगा।

या फिर आप EarnKaro App के ऊपर से भी कोई भी प्रोडक्ट को शेयर करके बेच के कमीशन कमा सकते हैं। EarnKaro App को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं और कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

6 Meesho App से पैसे कमाए

Paise Kaise Kamaye के इस पांचवें तरीके में हम एक पैसे कमाने वाला एप के बारे में बात करेंगे, Meesho App एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है कमाई करने के लिए, इस प्लेटफार्म पर महिलाएं ज्यादातर देखी जाती है इस ऐप पर अमेजॉन या फ्लिपकार्ट के ही जैसे बहुत सारे प्रोडक्ट हैं। आपको करना सिर्फ इतना है कि मीशो एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और इसमें अपना अकाउंट बनाना है।

अकाउंट बनाने के बाद इस एप से किसी भी प्रोडक्ट का फोटो व्हाट्सएप, फेसबुक या फिर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है। वो प्रोडक्ट अगर किसी को पसंद आता है तो आप उसके लिए इस प्रोडक्ट को बुक करेंगे लेकिन उस प्रोडक्ट का इस ऐप पर जो भी कीमत है उसमें आप अपने हिसाब से बढ़ा सकते हैं।

प्रोडक्ट की डिलीवरी Meesho App ही करेगा लेकिन आपने जो कीमत बढ़ाकर रखा था वो बढा हुआ पैसा कमीशन के रूप में मिशो एप पर आपके अकाउंट में आ जाए करेगा।

7 Google Opinion Reward App से पैसे कमाए

Mobile Se Kaise Kamaye के छठे तरीके में हम गूगल के द्वारा बनाया हुआ एक ऐप के बारे में बात करेंगे, Google Opinion Reward App गूगल के द्वारा बनाया हुआ एप है इस ऐप को गूगल ने अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए बनाया था, आप इस ऐप पर रोज के 10 मिनट काम करके कुछ पैसे आसानी से कमा सकते हैं।

लेकिन Google Opinion Reward App पर कमाए हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे उस पैसों का इस्तेमाल आप गूगल प्ले स्टोर पर मुवी या कोई पेड ऐप खरीदने में कर पाएंगे।

Google Opinion Reward App में गूगल हमारे लिए रोज का कुछ सर्वे देता है उस सर्वे को हम पूरा करते हैं और उसके बदले में हमें पैसे मिलते हैं। ये सर्वे बहुत ही छोटे छोटे होते हैं आप रोज 10 या 20 मिनट इस ऐप में सर्वे को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।

Google Opinion Reward App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर आप इस ऐप को डाउनलोड करें फिर इसे ओपन करके इसमें आप अपना एक अकाउंट बनाएं, अकाउंट बनाने के बाद यहां पर आपको सबसे पहले एक फ्री वाला सर्वे दिया जाएगा आप इस सर्वे को ईमानदारी से पूरा करेंगे।

ये पहला सर्वे आपको इसलिए दिया जाता है ताकि गूगल ये देखना चाहता है कि आप सर्वे को किस तरह से भरते हैं, और अगर आप का वह पहला सर्वे सक्सेसफुल होता है तो फिर अगले दिन से आपके लिए गूगल पैसे कमाने वाला सर्वे देने लगता है लेकिन ध्यान रहे आपको अपने मोबाइल में लोकेशन को ऑन करके रखना होगा तभी गूगल आप के लिए इस ऐप में सर्वे भेज पाएगा।

गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स ऐप को डाउनलोड करना अकाउंट बनाना और फिर पैसे कमाने तक का सभी प्रोसेस जानने के लिए इस गाइड को पढ़ें। Google Opinion Reward App से पैसे कैसे कमाए

8 PhonePe App से पैसे कमाए

Phone Pe App एक भुगतान ऐप है आप इस ऐप के जरिए किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, अपना या फिर किसी और के मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं, टीवी रिचार्ज कर सकते हैं, किसी दुकान या मॉल में भी पेमेंट कर सकते हैं, एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन इसके साथ ही आप इस ऐप से पैसे भी कमा सकते हैं।

Phone Pe App में सबसे ज्यादा कमाई रेफरल से होती है रेफरल यानी आप इस ऐप को अपने किसी नए दोस्त के पास रेफर करते हैं और आपका वो दोस्त आपके द्वारा रेफल किए गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करता है और उसमें अपना अकाउंट बना कर कुछ ट्रांजैक्शन पूरा करता है तो फिर आपको ₹100 तक का इनाम मिल जाता है।

इसके अलावा आप फोन पे ऐप से जितने भी ट्रांजैक्शन करते हैं उसमें कुछ ना कुछ आपको कैशबैक मिलता रहता है। फोन पे को अपने दोस्तों के पास रेफर करते समय इनके रेफरल की पॉलिसी को उसी समय जरूर चेक कर लिया करें क्योंकि इनके पॉलिसी में समय-समय पर बदलाव होते रहता है।

9 Fiverr से पैसे कमाए

Fiverr.com एक ऐसा वेबसाइट है जहां पर लोग अपना कला बेचकर पैसे कमाते हैं, इस साइट पर आपको education, blogging, SEO experts, affiliate marketer, logo designer, web designer इत्यादि जैसे कलाकार मिल जाएंगे।

अगर आपको अपना नया वेबसाइट डिजाइन करवाना हो या अफिलिएट मार्केटिंग या लोगो डिजाइन इत्यादि के संबंध में कोई काम कराना हो तो आप fiber पर जाकर किसी भी एक्सपर्ट से बात करके अपना काम करवाते हैं और फिर उनको आप पेमेंट कर देते हैं।

ऐसे ही अगर आपके अंदर कोई कला है तो आप फाइबर पर जाकर अपना अकाउंट बनाएंगे और फिर अपना कला के बारे में बताएंगे, और आपके पास आर्डर आना शुरू हो जाएगा आप लोगों के काम करेंगे और बदले में आपको अपना मेहनताना फाइबर पर मिल जाए करेगा।

10 Facebook से पैसे कमाए

अगर आपका भी Facebook पर अकाउंट है आप फेसबुक को इस्तेमाल करते हैं तो आप फेसबुक से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको फेसबुक पर एक पेज बनाना होगा।

Facebook पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है और सिर्फ भारत में ही करोड़ों लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं हम आपको यहां पर बताएंगे कि facebook se paise kaise kamaye लेकिन उसके पहले हम ये समझ लेते हैं कि फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका क्या है।

हो सकता है आपका भी फेसबुक पर पहले से प्रोफाइल हो आप अपने मोबाइल में फेसबुक को ओपन करें और यहां पर एक पेज बनाएं। आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर सिर्फ 5 हजार फ्रेंड ही ऐड कर सकते हैं इतना ही लिमिट होता है फेसबुक का, लेकिन जब आप एक पेज बनाते हैं तो आप उस पेज पर लाखों या करोड़ों फॉलोअर्स बना सकते हैं इसकी कोई लिमिट नहीं होती है।

जब आपके फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स की संख्या जैसे-जैसे बढ़ती जाएगी वैसे आपके पास बड़ी-बड़ी कंपनियों का स्पॉन्सर आने लगेगा, स्पॉन्सर का मतलब कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए आपको बोलेगी और आप उनके प्रोडक्ट का इमेज या आर्टिकल अपने फेसबुक पेज पर डालेंगे इससे उन कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रचार होगा और उसके बदले में आपको कंपनियों के तरफ से पैसे मिलेगा।

आज फेसबुक पर लाखों ऐसे पेज हैं जो बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्पॉन्सर्ड पोस्ट को अपने पेज पर डाल के महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने पेज पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाना होगा तभी आप इस प्लेटफार्म से पैसे कमा पाएंगे।

Mobile Se Paisa Kamane Wala Apps

ऊपर हमने आपको मोबाइल से पैसा कमाने वाला एप्स के बारे में बताया इसके अलावा भी और भी बहुत सारे ऐसे एप्स हैं जिन पर आप कुछ समय काम करके पैसे कमा सकते है, लेकिन जो पहला और दूसरा तरीका है blogging और YouTube ये सबसे बेस्ट है लंबे समय तक के लिए है या फिर ये कहें कि और लाइफ टाइम के लिए।

और अंत में

हमने ऊपर जितने भी एप्स या वेबसाइट बताई है उन एप्स या वेबसाइट पर आप अपने मोबाइल के द्वारा काम करके पैसे कमा सकते हैं और हमने जितने भी प्लेटफार्म बताएं हैं वो सभी प्लेटफार्म पर आप पूरी तरह से विश्वास कर सकते हैं, यहां से कमाए हुए पैसे आपके पास 100% आ जाते हैं।

बहुत से ऐसे एप्स होते हैं जो पैसे देने का दावा तो करते हैं लेकिन वहां पर काम करने के बाद वहां से कमाए हुए पैसे को हम विथड्राॅल नहीं कर पाते हैं इसलिए अगर आप किसी अन्य एप्स पर काम कर रहे हैं तो सबसे पहले उसकी विश्वसनीयता को जांच लें।

तो हमने यहां पर सीखा Mobile Se Paise Kaise Kamaye हम इस पोस्ट को लगातार समय-समय पर अपडेट करते रहेंगे और नए-नए पैसे कमाने के तरीके को जोड़ते रहेंगे।

अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट Paise Kaise Kamaye 2023 में से संबंधित किसी भी तरह का कोई अन्य सवाल रह गया है या फिर आप अपने तरफ से कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पहुंचे।

2 thoughts on “Mobile Se Paise Kaise Kamaye 10 बेस्ट तरीका 2023”

  1. Sir aapka bahut bahut dhanyavad itna khubsurat aur jabardast article ke baare mein batane ke liye, mein aapka regular visitor hoon aur aapke articles roj padhta hoon yahan tak ki mere doston ko bhi share karta hoon, aapka content bahut achha hai sir “keep it up”.

    Reply

Leave a Comment