WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye | Earning Kaise Kare

PhonePe Se Earning Kaise Kare अगर आप भी जानना चाहते हैं कि PhonePe Se Paise Kaise Kamaye तो इस पोस्ट में पैसे कमाने से लेकर कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने, रिचार्ज करने एवं दूसरों के अकाउंट में भेजने तक की सभी प्रोसेस बताया जाएगा।

सालों पहले से PhonePe के द्वारा लोग पैसे कमा रहे हैं क्योंकि इसमें शेयर करके भी पैसे कमाने का रास्ता है एवं अन्य ट्रांजैक्शन करके भी इसलिएइस पोस्ट को पढ़ें और इस ऐप को डाउनलोड करने से लेकर इसे अच्छी तरीके से चलाना एवं इससे पैसे कमाने का पूरा तरीका यहां पर सीखें।

PhonePe के बाड़े में

PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye इससे पहले हम इसके बारे में थोड़ी जानकारी ले लेते हैं। PhonePe एक भारतीय कंपनी है और इस एप के द्वारा डिजिटल पेमेंट एवं फाइनेंसियल सर्विस दिया जाता है।

डिजिटल पेमेंट की बात करें तो लगभग सभी तरह के रिचार्ज जैसे मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग चाहे वो रेलवे टिकट हो या मूवी टिकट इसके अलावा भी बहुत सारे तरह के सर्विस को हमें फोनपे पर देखने को मिलता है।

PhonePe का मुख्यालय भारत में ही है। बेंगलुरु का नाम आपने सुना होगा यहीं पर इसका मुख्यालय स्थित है।

फोन पे का स्थापना समीर निगम, राहुल चेरी और बुर्जिन इंजीनियर के द्वारा सन 2015 में की गई थी और इसका शुरुआत UPI Payment के तहत 2016 में हुआ था।

सबसे अच्छी बात ये है कि आप PhonePe को 11 से भी अधिक भारत के अलग-अलग भाषाओं में इस्तेमाल कर पाते हैं। अगर आपको इंग्लिश भाषा का ज्ञान ज्यादा नहीं है तो फिर आप इस ऐप को अपने भाषा में इस्तेमाल कर पाएंगे।

फोन पे ने 2020 में एक अपना एटीएम कार्ड लांच किया था इसके मदद से आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन से किसी भी बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। अब हम जानेंगे कि PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye तो चलिए शुरू करते हैं। ये भी पढ़ें: onecode app se paise kamaye

PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye

phonepe se paise kaise kamaye
phonepe se paise kaise kamaye

अगर आप भी चाहते हैं कि PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए 5 स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप PhonePe App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
  • इसके लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें PhonePe और फिर इस ऐप को डाउनलोड करें।
  • अब इस ऐप को ओपन करें और आपके बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उसी से इस ऐप में रजिस्टर करें।
  • अब इस ऐप में आप अपना आधार कार्ड एवं पैन कार्ड डालकर केवाईसी पूरा करें।
  • अब इस ऐप में आप अपना बैंक अकाउंट ऐड करें।

ऊपर बताए गए पांचों स्टेप्स को फॉलो कर लेने के बाद आपका PhonePe App पैसे कमाने के लिए तैयार हो चुका है।

Referral Program से पैसे कमाए।

PhonePe पर आप Referral Program से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Referral Program से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन पे ऐप को ओपन करें।
  • अब थोड़ा सा नीचे के तरफ स्क्रोल करें और Refer & Earn के बॉक्स पर क्लिक करें।
  • और अब अपने दोस्तों के पास शेयर करने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर या अन्य कोई प्लेटफार्म को चुने।
  • अपने दोस्तों के पास शेयर करें और प्रति शेयर में ₹100 इनाम कमाए।

ध्यान रहे आप फोन पे को Refer & Earn के जरिए अपने जिस भी दोस्त के पास शेयर करते हैं तो वो उसी लिंक के द्वारा इस ऐप को डाउनलोड करें, और ऊपर बताए गए सभी प्रोसेस को करके इसमें रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पुरा करें और फिर पहला यूपीआई ट्रांजैक्शन पूरा करें तभी आपको ₹100 का इनाम मिलेगा। (नीचे चित्र देखें)

phonepe Referral Program
phonepe Referral Program

ऐसे करके अगर आप रोज 10 लोगों को भी फोन पे को डाउनलोड करवा कर उसमें रजिस्ट्रेशन करवा कर पहला यूपीआई ट्रांजैक्शन पूरा करवाते हैं तो फिर आप रोज का ₹1000 कमा पाएंगे।

PhonePe Cashback से पैसे कमाए

जब आप PhonePe का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे तो लगभग सभी ट्रांजैक्शन में आपको कुछ ना कुछ Cashback मिलता रहेगा।

Cashback के रूप में आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है जब आप उस कार्ड को स्क्रैच करते हैं तब पता चलता है कि आपके पास किस तरह के कार्ड मिले हैं और उस कार्ड का फायदा आप कैसे उठा पाएंगे।

उदाहरण के लिए अगर आप कोइ रिचार्ज करते हैं तो उसी के साथ आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा और उस कार्ड को जब आप स्क्रैच करेंगे तो पता चलेगा कि कोई मूवी टिकट या ट्रेन टिकट बुक करने पर उस कार्ड का आप इस्तेमाल कर पाएंगे और उसमें Cashback कमा पाएंगे।

Cashback के प्रकार

PhonePe पर आपको कई तरह से Cashback मिलते हैं उन सभी ट्रांजैक्शन का लिस्ट नीचे देखें।

  • Mobile या DTH Recharge पर
  • पानी, बिजली, या गैस बिल पेमेंट करने पर
  • किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का बिल पे करने पर
  • Irctc Train या हवाई यात्रा टिकट बुकिंग पर
  • फोन पे से सोना खरीदने पर
  • पेट्रोल या डीजल खरीदने पर
  • दवाइयां आर्डर करने पर
  • खाना ऑर्डर करने पर
  • फोन पे से dream11 पर पैसे डालने पर
  • फोन पे से MPL गेम में पैसे लोड करने पर
  • फोन पे से Ola Rides बुक करने पर
  • E-Gift Card खरीदने पर
  • पोस्टपेड बिल पेमेंट करने पर

ऊपर हमने फ़ोन पे पर Cashback के प्रकार बताए हैं इसके अलावा भी और भी बहुत सारे कई तरीकों से आप इस एप से कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

PhonePe Cashback का इस्तेमाल कैसे करें

PhonePe Cashback देखने के लिए आप अपने फोन पे ऐप को ओपन करें और थोड़ा सा नीचे के तरफ स्क्रोल करें।

अब आपको तीन बॉक्स दिखेगा इसमें बीच वाला बॉक्स Reward के ऊपर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

phone pe Reward
phone pe Reward

Reward के बॉक्स पर क्लिक करते ही आपके सामने वह सभी PhonePe Cashback और ऑफर दिखने लगेंगे अब इसमें किसी एक ऑफर पर क्लिक करें उदाहरण के लिए मैंने myntra e-voucher पर क्लिक किया और मेरे सामने ₹900 के कैशबैक का ऑफर दिख रहा है। (नीचे चित्र देखें)

phone ppe PhonePe Cashback
phone ppe PhonePe Cashback

अब Avail Offer के बटन पर क्लिक करें और फिर myntra e-voucher को खरीदें, अब आप इस वाउचर को Myntra App पर खरीदारी करते समय यूज करके Cashback पा सकते हैं।

Phone Pe Offer कैसे चेक करें

Phone Pe Offer Check करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन पे एप को ओपन करें और थोड़ा सा नीचे के तरफ स्क्रोल करें।

अब आपको तीन बॉक्स दिखेगा पहला Offer दुसरा Reward और तीसरा Refer & Earn तो इसमें पहला बॉक्स Offer के ऊपर क्लिक करें।

अब आपके सामने फोन पर पर सभी ऑफर्स का लिस्ट दिख जाएगा इसमें से किसी एक पर क्लिक करें और इनका terms & Conditions को पढें है और उसी हिसाब से इस ऑफर का लाभ उठाएं।

PhonePe Money Transfer कैसे करें

अगर आप अपने PhonePe में KYC को पूरा कर लिया है और Bank Account को Add कर लिया है तो आप फोन पे से खुद के बैंक अकाउंट में या फिर दूसरे के बैंक अकाउंट में बहुत ही आसानी से पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसके लिए आप अपने फोन पर ऐप को ओपन करें और ऊपर ही आपको Transfer Money वाला सेक्शन में चार ऑप्शन दिखेगा।

  • To mobile number
  • To bank/upi ID
  • To self account
  • और check bank balance
PhonePe Money Transfer
PhonePe Money Transfer

To mobile number

To mobile number के ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी दूसरे PhonePe यूजर के मोबाइल नंबर के द्वारा पैसे भेज सकते हैं।

इसमें आपके PhonePe में जो भी बैंक अकाउंट एड होगा उसी अकाउंट से पैसे कट जाएगा और सामने वाले के फोन पे में जो भी बैंक अकाउंट एड होगा उसी अकाउंट में पैसे चला जाएगा।

To bank/upi ID

To bank/upi ID के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने फोन पे में जितने भी दूसरे लोगों के बैंक अकाउंट को एड कर रखे हैं उस अकाउंट पर पैसे भेज सकते हैं या फिर UPI ID पर क्लिक करके यूपीआई आईडी के द्वारा भी लोगों को पैसे भेज सकते हैं।

To self account

अगर आप अपने PhonePe में अपना एक से ज्यादा बैंक को एड कर रखे हैं तो फिर To self account के ऑप्शन पर क्लिक करके एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Check bank balance

आप अपने फोन पे एप में जितने भी बैंक अकाउंट को एड करके रखे हैं उन सभी अकाउंट का बैलेंस को चेक करने के लिए Check bank balance वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और फोन पे यूपीआई पिन डालें और फिर बैंक का बैलेंस देखें।

ये भी पढ़ें
Online Paid Surveys Se Paise Kaise Kamaye

Social Media Se Paise Kaise Kamaye

Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye

Typing Karke Paise Kaise Kamaye

Bitcoin से पैसे कैसे कमाये

आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप

तो हमने इस एपिसोड में सीखा की PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपके अपने सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

क्या अभी भी आपके पास इस पोस्ट PhonePe Se Earning Kaise Kare से जुड़ी कोई सवाल है और उसका जवाब आप हम से लेना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

2 thoughts on “PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye | Earning Kaise Kare”

Leave a Comment