इस पोस्ट में हम जानेंगे Aadhaar XML Zip File Download Kaise Kare क्योंकि जब भी आप कहीं ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं या किसी कंपनी में रजिस्ट्रेशन का काम करते हैं तो वहां पर आपको एक ऑफलाइन केवाईसी करने का ऑप्शन मिलता है।
इसके अलावा बहुत से ऐसे बैंक होते हैं जो आपका ऑफलाइन केवाईसी के लिए Aadhaar XML Zip File मांगते हैं और इसे हम आधार वेरीफिकेशन फाइल भी बोलते हैं।
आधार एक्सएमएल जिप फाइल एक ऐसा फाइल है जो हमें यूआईडीएआई के तरफ से मिलता है और इसके द्वारा सरकार सहित अन्य दूसरे सर्विस प्रोवाइडर बिना हमारे बायोमैट्रिक डाटा दिए ही इ-केवाईसी कर पाते हैं
तो इसी ऑप्शन के जरिए आप Aadhaar XML Zip File को अपलोड करके अपना ऑफलाइन केवाईसी को पूरा कर सकते हैं।
ऑफलाइन ईकेवाईसी करने के लिए Aadhaar XML Zip File Download करने की आवश्यकता होती है इसके जरिए आप पेपरलेस ऑफलाइन ई केवाईसी का सत्यापन कर सकते हैं।
पिछले पोस्ट में हमने आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप के बारे में बात किया था इस पोस्ट में हम आधार एक्सएमएल जिप फाइल को डाउनलोड करना सीखेंगे। ये भी पढ़ें: PVC Aadhaar Card Online Order
Aadhaar ZIP File Password
जब आप Aadhaar XML Zip File डाउनलोड करना शुरू करते हैं तो वहीं पर एक पासकोड या शेयर कोड आप बनाते हैं क्योंकि आप इस जिप फाइल को जाहा भी भेजते हैं तो वो व्यक्ति इस फाइल को ओपन करने के लिए आपके द्वारा बनाया गया पासकोड या शेयर कोड का इस्तेमाल करता है।
आधार जिप फाइल का पासवर्ड या पासकोड को संभाल के रखें और जहां भी इस फाइल को भेजें साथ में इस पासवर्ड को भी भेजा करें क्योंकि तभी वो व्यक्ति आपके इस जिप फाइल का इस्तेमाल कर पाएगा अन्यथा बिना पासवर्ड के वो आपके फाइल को ओपन ही नहीं कर पाएगा।
Aadhaar Paperless e-KYC क्या है?
Aadhaar Paperless e-KYC एक सुरक्षित रूप से साझा करने योग्य डोकोमेंट होता है इसके जरिए आप अपना पहचान ऑफलाइन तरीके से सत्यापित कर सकते हैं।
दूरसंचार मोबाइल कंपनियां एवं डिजिटल हस्ताक्षर प्रदाता Aadhaar XML Zip File के मदद से आपका पहचान को सत्यापित कर पाते हैं।
जब आप Aadhaar XML File को डाउनलोड करते हैं तो इस फाइल के अंदर नाम, पता, फोटो, जन्मतिथि, पंजीकृत मोबाइल नंबर, लिंग एवं आपका ई-मेल सहित और भी जानकारियां इस फाइल में शामिल होती है।
Aadhaar XML Zip File के जरिए आप ऑफलाइन ईकेवाईसी को आसानी से कर सकते हैं। ये भी पढ़ें: WhatsApp Status Video Download
Aadhaar XML Zip File Download Kaise Kare
Aadhaar XML Zip File को Download आप नीचे बताए गए स्टेप्स को देखें, उसके बाद फिर हम स्टेप बाय स्टेप इस प्रोसेस को स्क्रीनशॉट के साथ बताएंगे।
- 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में uidai.gov.in को ओपन करें।
- 2. अब My Aadhaar पे जाएं।
- 3. अब Aadhaar Service पे जायें।
- 4. अब Aadhaar Paperless Offline e-kyc पे जायें।
- 5. अब अपना आधार नंबर और दिए गए सिक्योरिटी कोड डालकर Send OTP के बटन पर क्लिक करें।
- 6. अब एक 4 अंक का पास कोड दर्ज करें और फिर आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को डालकर Download बटन पर क्लिक करें।
और फिर आपके मोबाइल या कंप्यूटर में Zip File Download हो जाएगा अब इस एक्सएमएल फाइल को ऑफलाइन ईकेवाईसी के लिए जहां भी भेजें वहां पर 4 अंक का पासकोड भी भेजें क्योंकि वो व्यक्ति इस फाइल को जब ओपन करेगा तो इस चार अंक के पास कोड की आवश्यकता होगी।
अब ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को हम नीचे एक बार फिर से स्क्रीनशॉट के साथ बता रहे हैं ताकि अगर आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को सही से नहीं समझ पाए हैं तो नीचे स्क्रीनशॉट को देखकर आप अच्छी तरह से समझ पाएंगे। ये भी पढ़ें: Jio Call Details Kaise Nikale
Aadhaar XML Zip File Download करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
File Download करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में UIDAI इस लिंक को ओपन करें ये यूआईडीएआई का ऑफिशियल साइट है।
अब इस पेज को थोड़ा सा नीचे के तरफ स्क्रोल करें और आपको एक ऑप्शन मिलेगा Aadhaar Paperless Offline e-KYC इस ऑप्शन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आप एक नया पेज पर आ जाएंगे और यहां पर आप अपना आधार नंबर डालें और फिर नीचे दिए गए सिक्योरिटी कोड को दर्ज करें और फिर सबसे नीचे Send OTP के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आप एक 4 अंक का Share Code बनाएं उदाहरण के लिए 5297 और फिर यहां पर दर्ज करें और फिर नीचे आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी को दर्ज करें और फिर सबसे नीचे Download के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Download के बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल या कंप्यूटर में File Download हो जाएगा अब आप ऑफलाइन ईकेवाईसी के लिए जहां भी इस फाइल को भेजना चाहते हैं वहां पर इस फाइल के साथ अपना चार अंक का पासकोड भेजें।
या आप चाहें तो इस फाइल को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में WinZip या WinRAR सॉफ्टवेयर के मदद से एक्सट्रैक्ट भी कर सकते हैं फिर आप इस एक्सट्रैक्ट फाइल को जहां भी भेजेंगे वहां पर आपको पासकोड या शेयर कोड देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
Aadhaar zip File Download Video Tutorial
ये भी पढ़ें
Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye
PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye
Online Paid Surveys Se Paise Kaise Kamaye
Social Media Se Paise Kaise Kamaye
और अंत में
तो हमने यहां पे Offline e-kyc के लिए Aadhaar XML Zip File को Download को डाउनलोड करने का फुल प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप सिखा।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा अगर अभी भी आपके पास कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।
Rajkot
Mari Instagram me video vairal karni he