Aadhaar Card Original Hai Ya Duplicate Kaise Pata Kare 2024

इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Aadhaar Card Original Hai Ya Duplicate Kaise Pata Kare क्योंकि बहुत सारा फर्जी आधार कार्ड बना है और आप घर बैठे अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं कि Aadhaar Card Real Or Fake यह कैसे पता करें। इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने इस महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के बारे में ये जानकारी ले पाएंगे कि आपके पास जो आधार कार्ड है वो सही तरीके से बना है या गलत तरीके से।

आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है क्योंकि ये हमारे वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड, सिम कार्ड, पासपोर्ट एवं बैंक अकाउंट इत्यादि से जुड़ा होता है। इसलिए अपने आधार कार्ड के फोटो कॉपी बहुत ही सोच समझकर सही जगह पर शेयर करें और ये पता जरूर लगाएं कि आपका Aadhaar Card Original Hai Ya Duplicate क्योंकि गलत तरीके से बना हुआ आधार कार्ड आपको कई सारे मुश्किल में डाल सकता है।

ये भी पढ़ें:- Voter ID Card Aadhaar Link कैसे करें

Aadhaar Card Original Hai Ya Duplicate Kaise Pata Kare

UIDAI ने एक ऐप लॉन्च किया है जिसके जरिए आप सिर्फ कुछ ही सेकंड में ये पता कर सकते हैं कि आपके पास जो आधार कार्ड है वो रियल है या फेक यानी ओरिजिनल है या डुप्लीकेट इसके लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें और अपना आधार कार्ड के बारे में सही जानकारी लें।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में यूआईडीएआई के द्वारा लॉन्च किया गया एप्लीकेशन Aadhaar QR Scanner इसे डाउनलोड करें या फिर आप डायरेक्ट प्ले स्टोर पर जाकर भी इस नाम को सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अब आप Aadhaar QR Scanner App को ओपन करें और नीचे Scan के बटन पर क्लिक करें।
  • स्कैन के बटन पर क्लिक करते ही ये ऐप आपके फोन में फोटो लेने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए परमिशन मांगेगा इसे Allow करें।
  • अब आपके मोबाइल में एस्केनर ओपन हो जाएगा इसे अपने आधार कार्ड के पीछे के साइड में दिए गए क्वार कोड को स्कैन करें।
  • अब अगर आपका आधार कार्ड ओरिजिनल होगा तो एक मैसेज लिखकर आ जाएगा “Aadhaar data verified” और आपके आधार कार्ड में लगा हुआ फोटो दिखेगा एवं अन्य जानकारियां भी दिखेगी।
  • लेकिन अगर आपका आधार कार्ड नकली या फेक होगा तो फिर यहां पर इस एप्लीकेशन में आपका आधार डाटा वेरीफाइड नहीं हो पाएगा और ऐसे करके आप पता कर पाएंगे कि आपका Aadhaar Card Original Hai Ya Duplicate है।

तो ऐसे करके आप Aadhaar Card Real Or Fake के बारे में पता कर सकते हैं ध्यान रहे अगर आपके पास डुप्लीकेट या फेक आधार कार्ड है तो कभी भी चेकिंग में आप फस सकते हैं इसलिए ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके अपना आधार कार्ड को एक बार चेक जरूर करें और सही डाटा ना मिलने पर आधार सेंटर में संपर्क करें।

अगर आपके पास अभी भी पुराना वाला आधार कार्ड है जो कागज के हुआ करता है और उसके ऊपर प्लास्टिक का कवर लगाया जाता है तो हम आपको यही सुझाव देंगे कि आप नया प्लास्टिक वाला आधार कार्ड मंगा लें और ये आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही आवेदन कर सकते हैं इसके लिए इस गाइड को पढ़ें। PVC Aadhaar Card Online Order कैसे करें

ये भी पढ़ें:- mAadhaar App Kaise Use Kare

Aadhaar New Update 2024

यूआईडीएआई के तरफ से आधार कार्ड को लेकर कुछ अपडेट आए हुए हैं जिसके बारे में भी आगे के पोस्ट में हम डिस्कस करेंगे क्योंकि Aadhaar Card Original Hai Ya Duplicate के बारे में जानने के साथ ही इन अपडेट के बारे में भी जानना आपके लिए आवश्यक है क्योंकि इस अपडेट का असर सीधे आपके ऊपर पड़ सकता है।

अभी तक आधार कार्ड में इनरोलमेंट या किसी भी तरह के अपडेट के लिए एक ही तरह के फॉर्म दिए जाते थे लेकिन अब 0 से 5 साल तक के बच्चों के लिए अलग फॉर्म दिए जाएंगे, वही जिनका उम्र 5 साल के ऊपर और 18 साल तक है तो उनके लिए अलग फॉर्म दिए जाएंगे।

लेकिन अगर आपका उम्र 18 साल या इससे ज्यादा है तो फिर इसके लिए इनरोलमेंट या किसी भी तरह के अपडेट के लिए अलग से फॉर्म मिलेगा। यह सभी फॉर्म आफ यूआईडीएआई के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या आधार सेंटर पर भी यह फॉर्म आपको फ्री में ही मिलते हैं।

इसके अलावा इनरोलमेंट या अपडेट करने में उम्र के हिसाब से ही डॉक्यूमेंट में भी बदलाव किया गया है अगर किसी बच्चे का उम्र 0 से 5 साल के अंदर है तो उसके लिए अलग डॉक्यूमेंट लगता है और 5 से 18 साल तक के लिए अलग एवं 18 के ऊपर के लिए अलग ही तरह के डॉक्यूमेंट देने होते हैं।

आधार कार्ड के इस नए अपडेट में जन्म तिथि में बदलाव करने के लिए भी अपडेट आया हुआ है। अगर आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि में बदलाव करना चाहते हैं तो बर्थ सर्टिफिकेट के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी देना होगा। कुछ ऐसे कारण भी बताए गए हैं जिसके वजह से कुछ लोगों के जन्म तिथि में बदलाव नहीं हो सकता है इन सभी नए अपडेट के बारे में जानने के लिए आप यूआईडीएआई के ऑफिशियल साइट पर जरूर जाएं और चेक आउट करें।

तो यह थे कुछ नए अपडेट जो 2023 में यूआईडीएआई के तरफ से दिया गया था जिसके बारे में हमने डिस्कस किया साथ ही Aadhaar Card Original Hai Ya Duplicate इसे चेक करने का प्रोसेस जाना जिसके जरिए आप Aadhaar Card Real Or Fake के बारे में सिर्फ कुछ ही सेकंड में यूआईडीएआई के द्वारा जारी किया गया मोबाइल ऐप के मदद से पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Pan Card को Aadhaar से Link कैसे किया जाता है

डुप्लीकेट आधार कार्ड की पहचान कैसे करें?

अपने मोबाइल में Aadhaar QR Scanner ऐप को डाउनलोड करके इसमें अपना आधार कार्ड को स्कैन करें ओरिजिनल आधार कार्ड होने पर डाटा सही दिखाएगा और डुप्लीकेट होने पर गलत बताएगा इस पोस्ट में इसी प्रोसेस को विस्तार से बताया गया है।

आधार डुप्लीकेट क्या है?

कई जगहों पर आधार कार्ड को गलत तरीके से बनाया जाता है यानी यूआईडीएआई के तरफ से ना बनकर कुछ गलत लोग गलत तरीके से आधार कार्ड बनाते हैं और इसे ही डुप्लीकेट आधार कहा जाता है।

डुप्लीकेट आधार का शिकायत कहा करें?

डुप्लीकेट आधार का शिकायत आप यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके दे सकते हैं या उन्हें ईमेल कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट पर भी डुप्लीकेट आधार का शिकायत किया जा सकता है।

निष्कर्ष

तो हमने यहां पर आधार कार्ड असली है या नकली इसके बारे में जांच करना सिखा साथ ही यूआईडीएआई के तरफ से आए कुछ नए अपडेट के बारे में भी जाना हमने यह जानकारी सबसे पहले इस ब्लॉक पर अपडेट किया क्योंकि इसने अपडेट का असर सीधे आपके ऊपर पड़ सकता है और हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा।

अगर आपको यह पोस्ट Aadhaar Card Original Hai Ya Duplicate पसंद आया हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर अपना प्रतिक्रिया हमारे साथ शेयर करें और अगर इस पोस्ट से संबंधित आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो वह भी लिखकर हमसे पूछे हम आपके सवालों का जवाब 24 से 48 घंटे के अंदर देने की कोशिश करेंगे।

1 thought on “Aadhaar Card Original Hai Ya Duplicate Kaise Pata Kare 2024”

  1. आपके द्वरा दी गयी सभी जानकारी हमेशा सही होती है, धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment