अगर आप Students है तो हम यहां पर छात्रों के लिए ऑनलाइन कमाई यानी online earning for students के लिए पांच ऐसा जरिया बताएंगे जिसको आप पढ़ाई करते हुए पार्ट टाइम में करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
छात्रों के लिए ऑनलाइन कमाई
हमारे देश में बहुत से छात्र ऐसे हैं जिनके घर का माली हालत अच्छा नहीं होता है और उनके पढ़ाई के लिए पैसा पूरा नहीं हो पाता है ऐसे में अगर छात्र स्वयं चाहे तो पढ़ाई करते हुए पार्ट टाइम में रोज 2 से 3 घंटा काम करके Online Earning कर सकते हैं जिससे वे अपना पढ़ाई का खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं।
हम यहां पर जो भी ऑनलाइन काम बताएंगे उसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में के माध्यम से कर पाएंगे अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो भी आप अपने मोबाइल से ही इन सभी काम को कर सकते हैं लेकिन अगर लैपटॉप है तो फिर आप का काम और भी आसान हो जाता है।
1. Blogging से पैसे कमायें
छात्रों के लिए ऑनलाइन कमाई के लिए Blogging सबसे बेस्ट जरिया है और इसके लिए आपको पूरा दिन का समय देने का जरूरत नहीं है आप रोज का सिर्फ 2 से 3 घंटे का समय देकर Blogging कर सकते हैं, और करीब 6 महीना मेहनत करने के बाद आपकी कमाई शुरू हो जाती है।
Blogging क्या है?
अभी आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है ये पोस्ट Blog पे डाला गया पोस्ट है। जब आप अपने ब्राउजर में कोई कीवर्ड डालकर सर्च करते हैं अपना सवाल ढूंढते हैं तो आपके सामने बहुत सारा रिजल्ट आता है।
फिर आप उसमें किसी ना किसी रिजल्ट के ऊपर क्लिक करते हैं और वो पोस्ट ओपन हो जाता है और फिर आप उस पोस्ट को पढ़कर अपने सवालों के जवाब लेते हैं ये सब पोस्ट Blog या Website पे ही तो डाला गया होता है।
Blog Post लिखने वाले को Blogger कहा जाता है एवं इस पेशा को Blogging कहते हैं इसके लिए बस आपको अपना एक Paisa Kamane Wala Blog बनाना होता है और फिर उस ब्लॉग पर पोस्ट डालना शुरू कर देते हैं।
अब आप ये सोच रहे होंगे कि Blog Post लिखकर हमें पैसा कैसे मिलेगा तो जब आप अपने ब्लॉग पर 20 से 25 पोस्ट लिख लेते हैं तो फिर अपना ब्लॉग के लिए एक ऐडसेंस अकाउंट बनाते हैं और अपने ब्लॉग को सबमिट करते हैं।
ऐडसेंस का टीम आपके ब्लॉग का रिव्यू करती है अगर आपने अपना ब्लॉग में कुछ गलत नहीं लिखा होता है तो फिर ऐडसेंस के द्वारा आपके ब्लॉग का अप्रूवल मिल जाता है और फिर आपके ब्लॉक पोस्ट पर ऐडसेंस का एड चलने लगता है और उसी एड से आपकी कमाई होती है।
2. YouTube पर Video बनाकर पैसे कमाए
छात्रों के लिए ऑनलाइन कमाई का दूसरा जरिया YouTube है, जैसे आप अपने Blog पर अपनी जानकारी को लिखकर पैसे कमाते हैं वैसे ही उसी जानकारी को आप वीडियो में बता कर उस वीडियो को YouTube पर अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं।
आपने YouTube पर कई बार वीडियो देखा होगा और वीडियो के शुरुआती में बीच में या फिर लास्ट में एड भी देखा होगा उस वीडियो को बनाने वाले को उसी एड से कमाई होती है।
आपके पास जिस भी क्षेत्र में अच्छा खासा जानकारी है उसी विषय पर आप वीडियो बना सकते हैं और यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं लेकिन यहां पर भी आप को कम से कम 6 महीना तक लगातार मेहनत करना होगा तभी आप की कमाई शुरू हो पाएगी।
YouTube से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले हमें यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होता है और फिर वीडियो अपलोड करना शुरू कर देते हैं जब हमारे यूट्यूब चैनल पर लास्ट 365 दिन के अंदर 1000 Subscribers और 4000 घंटा Watch Time पूरा हो जाता है तो फिर हमारा चैनल ऐडसेंस के पास रिव्यू के लिए चला जाता है।
जब ऐडसेंस टीम ये पाती है कि आपके द्वारा अपलोड किया गया वीडियो आप ही का है कहीं से चुराया गया नहीं है और आपने ऐडसेंस के नियमों के अनुसार ही वीडियो डाला हुआ है तो फिर आपका चैनल को Monetize कर दिया जाता है और फिर आप के वीडियो पर ऐडसेंस का एड चलने लगता है और फिर उसी एड का कमाई आपको होने लगती है।
एक वीडियो बनाने में करीब 2 घंटे का समय लगता है आप रोज 2 घंटा समय देकर एक वीडियो डाल सकते हैं अगर आप अपने चैनल पर लगातार रोज एक वीडियो डालते हैं तो मेरे ख्याल से 3 से 6 महीने के अंदर आप अपने YouTube Channel को सफल बना पाएंगे।
ये भी पढ़ें
आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप
3. Fiverr से पैसे कमाने का तरीका
Fiverr एक ऐसा वेबसाइट है जो हमें Freelance Services प्रदान करता है यानी आप यहां पर अपना कला को बेच सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपको वेबसाइट डिजाइन करने आता है तो आप Fiverr पर अपना प्रोफाइल बनाकर डिस्क्रिप्शन में अपने आप को Web Developer बता सकते हैं।
अब जिस किसी को भी अपना वेबसाइट डिजाइन करवाना होगा वो आपसे संपर्क करेगा और आप उसका वेबसाइट डिजाइन करके उसे दे देंगे और आपको तय रकम मिल जाएगा।
Fiverr से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप Fiverr.com पर अपना प्रोफाइल बनाएं और फिर डिस्क्रिप्शन में आप अपना कला को बेहतरीन तरीके से लिखें और फिर अपना चार्ज बताएं। कुछ ही दिन में आपके पास मैसेज आने शुरू हो जाएंगे आप लोगों के काम को पूरा करें और पैसा कमाए।
बहुत से लोगों का शिकायत ये होता है कि उनका प्रोफाइल Fiverr पे अप्रूव नहीं हो रहा है तो इसके लिए सबसे पहले आप फाइबर के ऊपर सेकंड लेवल के फ्रीलांसर्स का प्रोफाइल को चेक करें देखें वो अपने प्रोफाइल में क्या-क्या लिखे हैं डिस्क्रिप्शन में क्या लिखे हैं और काम के लिए चार्ज कितना लिखे हैं फिर उसी हिसाब से आप अपना प्रोफाइल डिजाइन करें।
4. Affiliate Marketing से पैसे कमाएं
Affiliate Program एक ऐसा प्रोग्राम होता है जिसके जरिए कंपनियां अपना प्रोडक्ट को तेजी से सेल करवाती है इसके लिए सबसे पहले आप किसी भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें और फिर उसका प्रोडक्ट के लिंक को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
फिर जो भी प्रोडक्ट बिकेगा तो आपको प्रति प्रोडक्ट के हिसाब से तय कमीशन मिलेगा। उदाहरण के लिए आप Amazon का Affiliate Program Join करके अमेजॉन से किसी भी प्रोडक्ट को व्हाट्सएप फेसबुक या अन्य सोशल प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं।
अब जो भी व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किया गया अमेजॉन प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करके अमेजॉन पर जाकर प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको प्रति प्रोडक्ट तय कमीशन आपके अकाउंट में जुड़ता जाएगा।
ठीक है ऐसे ही आप फ्लिपकार्ट या कोई होस्टिंग या डोमेन कंपनी का Affiliate Program को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को सेल करवाकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।
Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए आपके पास सिर्फ एक साधारण सा मोबाइल होना चाहिए और आप रोज आधा से एक घंटा देकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख कर एमेजॉन flipkart या किसी ने कंपनी का Affiliate Account बनाएं।
5. Earnkaro से पैसे कैसे कमाए
छात्रों के लिए ऑनलाइन कमाई का पांचवा जरिया है Earnkaro App ये एप भी Affiliate Program के ही तरह काम करता है अगर आपको अमेजॉन या फ्लिपकार्ट या अन्य कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम में अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो आप अर्नकरो ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके Affiliate Product को सेल करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।
उदाहरण के लिए आपका कोई दोस्त Amazon से कोई प्रोडक्ट मंगाना चाहता है तो सबसे पहले आप उस प्रोडक्ट का लिंक अमेजॉन से कॉपी करें और फिर Earnkaro पर उस लिंक को प्रॉफिट लिंक में बदलें और फिर इस नए लिंक को अपने दोस्त के पास भेजे वो इस पर क्लिक करके अमेजॉन पर जाएगा और फिर उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको तय कमीशन मिल जाएगा।
Earnkaro से पैसे कमाने के लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को सर्च करें और फिर डाउनलोड करें फिर यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डालकर एक अकाउंट बनाएं और फिर यहां पर उपलब्ध प्रोडक्ट या अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से प्रोडक्ट लिंक को यहां पर प्रॉफिट लिंक में बदल के लोगों में शेयर करना शुरू करें और पैसे कमाए।
6. MintPro – Insurance Business App
जब मैं अपना बाइक लेकर निकला तो मेरा एक दोस्त ने बोला कि आप अपना बाइक का इंश्योरेंस क्यों नहीं करवा लेते हो फिर मैंने “करवा लेंगे” बोल कर टाल दिया।
फिर दूसरा दिन वो दोस्त मेरे से मिला तो वही बात बाइक का इंश्योरेंस करवाने के लिए बोला फिर मैंने उनसे पूछा कि आप इतना जोर क्यों दे रहे हो और फिर मुझे आगे चलकर पता चला कि वो मेरा दोस्त जितने भी लोगों के बाइक कार इत्यादि का इंश्योरेंस करवाते हैं तो उसका उनको कमीशन मिलता है।
आप भी ऐसे ही अपने दोस्त सगे संबंधी एवं अन्य लोगों का Car, Bike, Health Insurance, Personal insurance इसके अलावा और भी अलग-अलग कई तरह के इंश्योरेंस करवा कर कमीशन कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको सिर्फ 4 स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- 1. MintPro App को प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना।
- 2. इस एप में रजिस्ट्रेशन करना।
- 3. KYC पूरा करना।
- 4. और फिर इस एप के जरिए लोगो का Insurance करवाना शुरू कर देना और पैसे कमाना।
इस काम को आप अपना जॉब करते हुए या पढ़ाई करते हुए या आप कोई अन्य काम कर रहे हैं तो उस काम को करते हुए भी आसानी से कर सकते हैं और अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye
How To Monetize Your Quora Spaces
और अंत में
तो यहां पर हमने छात्रों के लिए ऑनलाइन कमाई का पांच आसान एवं प्रभावशाली तरीका जाना, आप अपना पढ़ाई करते हुए इन कामों को करके अपना पढ़ाई एवं घर का भी खर्चा निकाल सकते हैं बस जरूरत है थोड़ा ज्यादा मेहनत करने की।
अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और अगर आप इस पोस्ट के लिए कोई सुझाव देना चाहते हैं तो वो भी लिखें।
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।