Plastic Voter Card Online Order कैसे करें Very Easy

अब वोटर कार्ड एक नए लुक में आ रहा है इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Plastic Voter Card Online Order कैसे करें क्योंकि प्लास्टिक वाला आधार कार्ड के ही जैसा अब प्लास्टिक वाला वोटर आईडी कार्ड भी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया हमारे लिए उपलब्ध करा रही है और इसे पाने के लिए आप घर बैठे ही इसके लिए आर्डर कर सकते हैं और फिर आपके एड्रेस पर इस कार्ड को पहुंचा दिया जाएगा।

सबसे बड़ी बात ये है कि Plastic Voter Card Order करने के लिए आपके पास सिर्फ एक स्मार्टफोन होना चाहिए और उसमें इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिए और फिर आप जहां बैठे हैं वहीं बैठे बैठे सिर्फ कुछ क्लिक में प्लास्टिक वाला वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर पाएंगे और अपने एड्रेस पर मांगा पाएंगे।

Plastic Voter Card Online Order कैसे करें

अगर आपका पुराना वोटर आईडी कार्ड बहुत ज्यादा पुराना हो चुका है फट गया है या खो चुका है तो आप भी एक Plastic Voter Card Order करने के लिए नीचे बताए गए बहुत ही आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Voter Helpline App को डाउनलोड करें क्योंकि इसी ऐप के जरिए हम Voter Card Online Order करेंगे।
  • Voter Helpline App को अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और Voter Registration के टैब पर क्लिक करें।
  • अब वोटर कार्ड को अपने घर के पता पर मंगाने के लिए Correction of Entries Form Number 8 पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक लॉगइन पेज आएगा आप चाहे तो लॉगिन कर सकते हैं या आप चाहे तो एक नया अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और आप ये दोनों ही नहीं करना चाहते हैं तो फिर सबसे नीचे Skip का बटन क्लिक करें।
  • Skip Login के बटन दाबने के बाद Let’s Start के बटन को दबाएं।
  • अब अगर आपको अपना वोटर आईडी कार्ड का नंबर पता है तो Yes करके Next के बटन को टच करें।
  • अब अपना वोटर आईडी कार्ड का नंबर बड़े अक्षरों में टाइप करने के बाद Fetch Detail का बटन दबाएं।
  • अब आप पाएंगे कि आपके वोटर आईडी कार्ड के डिटेल्स को Fetch कर लिया गया है बस अब नीचे Proceed का बटन दबाना है।
  • अब आप देखेंगे कि आपके वोटर आईडी कार्ड का सभी जानकारी दिखाया जाएगा क्योंकि यही सब जानकारी आपके वोटर आईडी कार्ड पर प्रिंट करके भेजा जाएगा अब बारी है नीचे Next के बटन दबाने की।

ये भी पढ़ें:- Voter Card Mobile Number Link करें

Basic Details with Voter Card Online Order

  • अब अगला पेज पर अपना कुछ बेसिक जानकारी टाइप करें जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि और फिर Next का बटन दबाएं।
  • अब अगला पेज पर एक ऑप्शन मिलेगा Issue Of Replacement EPIC Without Correction तो इसी के उपर टच करके इस ऑप्शन को चुनें।
  • अब अगला पेज पर आपसे ये पूछा जाएगा कि आप बिना कुछ बदलाव किए ही वोटर id कार्ड क्यों छपवाना चाहते हैं।
  • और तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आप दूसरा ऑप्शन डिस्ट्रॉय का चुन सकते हैं मतलब आपका वोटर आईडी कार्ड खराब हो गया है इसलिए आप नया छपवा रहे हैं अगर ऐसा है तभी इस ऑप्शन को चुने।
  • अब अगला पेज पर आपका नाम दिखेगा और नीचे आप अपना गांव या शहर का नाम टाइप करने के बाद Done के बटन को क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक बार पुनः आपके वोटर आईडी कार्ड का सभी डिटेल्स दिखेगा नीचे Confirm के बटन को दबा दें।
  • अब आपके सामने धन्यवाद का मैसेज दिखेगा जिसमें लिखा रहेगा your application has been submitted successfully बस हो गया।
  • अब आप Voter Card Online Order कर चुके हैं और कुछ ही दिन में आपके एड्रेस पर एक नया प्लास्टिक वाला वोटर कार्ड भेज दिया जाएगा।

ध्यान रहे इसी धन्यवाद वाला मैसेज में एक रेफरेंस आईडी रहेगा जिसे आप नोट कर के रख लें क्योंकि इसी रेफरेंस नंबर के द्वारा आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करके ये पता कर पाएंगे कि आपने वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई किया था तो वो प्रक्रिया कहां तक पहुंचा है।

ये भी पढ़ें:- Voter ID Card Aadhaar Link कैसे करें

Application का Status चेक करें

जब आप Plastic Voter Card Order कर चुके हैं और आप कुछ दिन बाद ये जानना चाहते हैं कि आपने जो आवेदन किया था उसका स्टेटस क्या है यानी क्या आपका वोटर कार्ड छप रहा है और आपके एड्रेस पर आने की प्रक्रिया में है इसे जानना ही स्टेटस चेक करना है कहा जाता है इसके लिए नीचे बताए गए चरणों को पूरा करें।

  • Voter Helpline App को अपने मोबाइल में ओपन करें।
  • अब होम पेज में है नीचे बाए साइड कोने में Explore के ऑप्शन को क्लिक करें।
  • अब Status of Application का एक ऑप्शन मिलेगा जिसके ऊपर क्लिक करके इसे ओपन करना है।
  • अब आवेदन करते समय धन्यवाद वाला मैसेज में जो रेफरेंस आईडी या नं मिला था उसे यहां पर टाइप करें।
  • अब आप अपना राज्य चुनें और फिर Track Status का बटन दबा दें।

अब आपके सामने आपका एप्लीकेशन का स्टेटस दिख जाएगा कि आपका एप्लीकेशन बीएलओ के पास है या फील्ड अफसर के पास है एक्सेप्ट किया गया है या रिजेक्ट किया गया है इन सभी दशाओं को आप यहां पर चेक कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:- PVC Pan Card Banana Hai ऑनलाइन अप्लाई करें

Plastic Voter Card Printe कराने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं?

आप इस पोस्ट में बताए गए प्रोसेस से बिना कोई डॉक्यूमेंट दिए ही अपना कटा फटा या खोया हुआ वोटर आईडी कार्ड को एक Plastic Voter Card में Printe करा सकते हैं।

आवेदन करने के कितने दिन बाद मुझे Plastic Voter Card मिलेगा?

एक बार जब आप Plastic Voter Card Online Order कर लेते हैं तो आपका अप्लीकेशन बीएलओ के पास से होते हुए फील्ड ऑफिसर के पास जाता है और फिर सब कुछ ठीक होने पर इसे एक्सेप्ट किया जाता है और फिर कुछ ही दिन में आपके एड्रेस पर एक नया प्लास्टिक वोटर कार्ड भेज दिया जाता है।

क्या मैं कलर वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑफलाइन अप्लाई कर सकता हूं?

जी हां इसके लिए आप अपना वोटर कार्ड के साथ अपने नजदीकी CSC Center या जनसेवा केंद्र में पहुंचे। वहां पर आप ऑफलाइन एक प्लास्टिक कलर वोटर कार्ड को प्रिंट करने के लिए आवेदन कर पाएंगे।

प्लास्टिक वाला कलर वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

इस पोस्ट में यही प्रोसेस बताया गया है कि कैसे आप अपने पुराने कटा फटा वोटर आईडी कार्ड को बदलकर एक नया प्लास्टिक वाला कलर वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन आवेदन करके छपवा सकते हैं और अपने एड्रेस पर मंगा सकते हैं।

प्लास्टिक वोटर कार्ड के लिए कितनी बार अप्लाई कर सकते हैं?

जब आपका वोटर आईडी कार्ड खो जाए या खराब हो जाए तो आप एक नया कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे अपना वोटर कार्ड को संभाल के रखना चाहिए ताकि हमें बार-बार आवेदन न करना पड़े।

ये भी पढ़ें:- Instagram Reels Video Viral कैसे करें

1 thought on “Plastic Voter Card Online Order कैसे करें Very Easy”

  1. आप के इस लेख ने मेरी काफी मदद की है। मुझे कही जाने की जरूरत नहीं पड़ी घर से ही कर दिया अप्लाई। धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment