WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Instagram Gift Enable कैसे करें – गिफ्ट से कमाएं रोज ₹2000

पिछले कुछ दिनों से एक सवाल बहुत ज्यादा चर्चा में है कि Instagram Gift Enable कैसे करें क्योंकि instagram गिफ्ट के जरिए बहुत से लोग रोज का हजारों रुपए कमा रहे हैं इसलिए उन सभी लोगों को इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है जो नहीं जानते हैं और अगर आप भी उनमें से है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।

Youtube के ही तरह instagram भी पैसा कमाने का नया-नया जरिया शुरू कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस Platform से जुड़े और उन लोगों का कमाई होवे एवं साथ में Insta भी कुछ पैसे बना सके। क्योंकि हम जो भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाते हैं उसमें से कुछ हिस्सा इंस्टाग्राम के पास भी जाता है क्योंकि आप जिस प्लेटफार्म पर काम करते हैं और वहां से पैसे कमाते हैं तो उस प्लेटफार्म का मालिक भी उसमें से कुछ परसेंट लेता है।

इस पोस्ट को पढ़कर आप Instagram Gift Enable करने का कंपलीट प्रोसेस सीख पाएंगे और फिर यहां पर पोस्ट एवं वीडियो शेयर करते हुए कुछ पैसे भी गिफ्ट के रूप में कमा पाएंगे।

अभी तक आप इस प्लेटफार्म पर कितने सारे Post या Video Share किए होंगे लेकिन वो आपने सिर्फ लाइक एवं कमेंट के लिए किया होगा पर अब आप यहां पर जो भी काम करेंगे उसके बदले में कुछ ना कुछ आपको Gift जरूर मिलता रहेगा और वो गिफ्ट का पैसा आपके Bank Account में भी आएगा।

ये भी पढ़ें:- Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Gift Enable कैसे करें

Instagram पर पैसे कमाने का एक नया जरिया आ चुका है जिसका नाम है Instagram Gift और आप इंस्टाग्राम गिफ्ट के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं और उस कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं सबसे पहले हम इस पोस्ट में इंस्टाग्राम गिफ्ट को Enable करना सीखेंगे और फिर अपना Bank Account इसमें ऐड करेंगे इसके लिए नीचे Step By Step Process को Follow करें।

अपने Mobile में Instagram App को ओपन करें।

अब अपना Instagram Account का professional dashboard Open करें।

instagram gift enable

अब Gift इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे खोलें।

instagram gift summery

अब Gift Enable करने के लिए Get Started के बटन पर क्लिक करें।

instagram gift enable get started

अब अपना Bijness की जानकारी डालें अगर पहले से डला है तो फिर उसे Select करें और फिर Next का बटन दबाएं।

अब आप अपना Bank Account का Details Add करें ताकि Instagram Gift से कमाया हुआ पैसा Account में ले सके।

अगर आप पहले से Bank Account जोड़े हैं तो फिर उसे Select कर ले क्योंकि कई लोग पहले से Instagram Bonus या अन्य जरिए से पैसा कमा रहे होते हैं तो वो पहले से ही Bank Account Add करके रखे होते हैं तो ऐसे लोग अपना उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट कर सकते हैं।

instagram gift choose bank

अब आप अपना Tax Information दें अगर आप भारत से हैं तो आपको सिर्फ अपना Pan Number देना होगा।

instagram gift enable add tex info

जैसे ही आप Bank Account और tax information की जानकारी को Submit करेंगे वैसे ही Gift Enable हो जाएगा और जब भी आपके फॉलोअर्स जब आपके पोस्ट या वीडियो को देखा करेंगे तो वो खुश होकर आपको गिफ्ट दिया करेंगे और वो गिफ्ट पैसे में कन्वर्ट होकर आपके बैंक अकाउंट में चला जाया करेगा।

ये भी पढ़ें:- PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Gift से पैसे कैसे मिलता है?

Instagram Gift एक तरह का उपहार होता है आपने यूट्यूब पर थैंक्स बटन देखा होगा जिस पर क्लिक करके आप किसी भी यूट्यूबर को उपहार के रूप में कुछ पैसे या स्टीकर दिया करते हैं वैसे ही इंस्टाग्राम पर भी जब कोई फॉलोअर आपके पोस्ट या वीडियो से खुश होगा तो वो गिफ्ट वाला आइकन पर क्लिक करके आपको गिफ्ट दे पाएगा।

आपका फॉलोअर्स आपको गिफ्ट के रूप में Star सेंड करते हैं और एक Star में 0.01 USD डॉलर के रूप में मिलता है एवं $1 में करीब ₹80 होते हैं जो कि समय-समय पर कम या ज्यादा होते रहते हैं। अगर रोज आपको 1000 स्टार मिल जाए तो फिर आप रोज के करीब $10 कमा लेंगे यानी 7 से 800 रुपए।

ये भी पढ़ें:- Social Media Se Paise Kaise Kamaye

Gift में कितना पैसा मिलता है?

जब आपका फॉलोअर्स आपके पोस्ट या वीडियो से खुश होंगे तो वो आपको गिफ्ट के रूप में स्टार दिया करेंगे एवं एक Star का मतलब 0.01 USD होता है यानी करीब 80 पैसे तो इस हिसाब से आप खुद अंदाजा लगायें कि आपके पास कितने फॉलोवर्स है और कितने लोग आपको स्टार भेंट करते हैं।

अगर आप बेहतरीन पोस्ट या वीडियो इंस्टाग्राम पर डालते हैं तो फिर ज्यादा से ज्यादा लोग खुश होकर आपको ज्यादा से ज्यादा स्टार भेंट करेंगे और आप उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ले पाएंगे।

Instagram Gift Minimum Payout

Minimum Payout का मतलब हुआ कि कम से कम आप कितने पैसा इंस्टाग्राम से अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं तो इसका उत्तर ये हुआ कि जब आप के इंस्टाग्राम गिफ्ट के द्वारा कमाए हुए पैसे 25 डॉलर या इससे ज्यादा हो जाएंगे तो फिर आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ले पाएंगे।

आपने देखा होगा ऐडसेंस अकाउंट में जब आपके 100 डॉलर हो जाते हैं तभी गूगल इस पैसे को आपके बैंक अकाउंट में भेजता है वैसे ही Instagram Gift का Minimum Payout है $25 यानी गिफ्ट के पैसे जब $25 हो जाए तो फिर आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:- आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड करे

Gift का ऑप्शन कहां दिखेगा?

जब आप Gift Enable कर लेते हैं तो फिर आपका फॉलोअर आपका कोई भी पोस्ट या वीडियो को ओपन करता है तो वहीं पर दाहिने साइड में गिफ्ट का ऑप्शन दिखने लगेगा फिर वो उस पर क्लिक करके आपको स्टार भेज पाएगा। लेकिन अभी तक अगर आप इंस्टाग्राम गिफ्ट ऑप्शन को एनेबल नहीं किए हैं तो फिर आपके पोस्ट या वीडियो पर गिफ्ट का ऑप्शन नहीं दिखेगा।

जब कोई यूजर गिफ्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक किया करेगा तो स्टार सेलेक्ट करने का ऑप्शन उसे दिखा करेगा और फिर वह एक या एक से अधिक स्टार आपको भेज कर अपना खुशी का इजहार कर पाएगा।

Instagram Gift से कमाई कैसे होगी?

एक यूजर आपको एक Star से लेकर 300 Star तक भेज सकता है अगर वो एक स्टार भेजता है तो आपके करीब ₹8 का कमाई होगा और अगर 300 स्टार एक ही यूजर भेज देता है तो फिर आप एक ही यूजर से 240 रुपए तक कमा पाएंगे। लेकिन ध्यान रहे हो सकता है स्टार का पैसा समय-समय पर कम या ज्यादा हो इसे आप जरूर चेक कर लिया करें।

अगर आप इंस्टाग्राम गिफ्ट से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो फिर अपने पोस्ट या वीडियो के क्वालिटी के ऊपर ध्यान देना होगा ताकि उससे लोग खुश होकर आपको ज्यादा से ज्यादा स्टार भेंट कर सके और आपकी ज्यादा कमाई हो सके।

इस ब्लॉग पर हमने इंस्टाग्राम से संबंधित कई सारे पोस्ट डाले हैं जिनको पढ़कर आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट या वीडियो की क्वालिटी को बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा गिफ्ट कमा सकते हैं इसलिए उन सभी पोस्ट को अवश्य पढ़े और अपना अनुभव बढ़ाएं।

ये भी पढ़ें:- 6 Best Paise Kamane Wala App

निष्कर्ष

तो इस पोस्ट में हमने सीखा की Instagram Gift Enable कैसे करें और हमें उम्मीद है आप भी अपने इंस्टाग्राम के प्रोफेशनल डैशबोर्ड में जाकर इंस्टाग्राम गिफ्ट को चालू कर लिया होगा एवं आपकी गिफ्ट से कमाई भी शुरू हो चुकी होगी।

अगर आपके पास इंस्टाग्राम से संबंधित किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछे एवं इंस्टाग्राम से संबंधित अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को ब्राउज करें।

Leave a Comment