क्या आप भी जानना चाहते हैं कि अपने Android Mobile में Hotspot Password Change Kaise Kare तो इस पोस्ट में Step By Step Hotspot का पासवर्ड जानने एवं चेंज करने का फुल प्रोसेस बताया गया है।
कई बार हम अपने मोबाइल के Hotspot के जरिए अपने दोस्त के मोबाइल में wifi से कनेक्ट कर देते हैं ताकि वो हमारे ही मोबाइल के इंटरनेट का इस्तेमाल कर सके।
लेकिन फिर बाद में ना चाहते हुए भी हमारा दोस्त हमारे Hotspot से अपना wifi कनेक्ट करके हमारा इंटरनेट का इस्तेमाल करता रहता है।
जब कोई हमारे Hotspot में अपना wifi कनेक्ट करके हमारे इंटरनेट का इस्तेमाल करता है तो इससे हमारे फोन की Battery Life भी कम होती है।
क्योंकि हमें ये पता ही नहीं होता है कि हमारे Android Mobile में Hotspot Password Change कैसे होगा।
क्योंकि जब तक हम अपने मोबाइल में Hotspot Password Change नहीं करेंगे तब तक जब भी हम Hotspot को ओपन किया करेंगे तब हमारा दोस्त अपने मोबाइल में wifi ओपन करके कनेक्ट करके हमारा इंटरनेट का इस्तेमाल करता रहेगा।
क्योंकि जब हम एक बार अपने मोबाइल के Hotspot से अपने दोस्त के मोबाइल के wifi में कनेक्ट करते हैं तो फिर उसके wifi में हमारा hotspot का पासवर्ड सेव हो जाता है।
और जब हमें ये पता होगा कि हमारे मोबाइल में Hotspot Password कैसे Change होगा तभी हम इसे चेंज करके अपने दोस्त को अपना इंटरनेट यूज करने से रोक पाएंगे।
Hotspot Password Change Kaise Kare इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Android Hotspot Password Change Kaise Kare
अगर आप अपने Android मोबाइल में Hotspot Password Change करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
सबसे पहले हम Redmi मोबाइल के Hotspot Password Change करने का प्रोसेस जानेंगे।
क्योंकि अलग अलग ब्रांड के मोबाइल में Hotspot का सेटिंग्स अलग-अलग लोकेशन पर होता है।
Step1: सबसे पहले आप अपने Redmi मोबाइल में Settings को खोलें।
Step2: अब Portable Hotspot के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step3: अब Set UP Portable Hotspot के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step4: अब आपके के Hotspot पासवर्ड दिख जाएगा, पासवर्ड के सामने आई के आइकन पर क्लिक करें।
Step5: अब दिए गए पासवर्ड को डिलीट करके दूसरा नया पासवर्ड टाइप करें और फिर ऊपर दाहिने साइड में सही के चिन्ह पर क्लिक करके सेव कर ले।
अब अभी तक आपके हॉटस्पॉट से जितने भी लोग अपने वाईफाई को कनेक्ट करके रखा होगा उनका कनेक्शन कट जाएगा क्योंकि आपने Hotspot Password Change कर लिया है।
ये भी पढ़ें: किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले
Asus Mobile में Hotspot Password Change Kaise Kare
Step:1 असूस मोबाइल में हॉटस्पॉट के पासवर्ड को चेंज करने के लिए अपने मोबाइल के विंडो को नीचे स्क्रॉल करें।
Step2: अब Hotspot के आइकन पर क्लिक करके प्रेस करके रखें तो ऐसे करने से हॉटस्पॉट के सेटिंग्स ओपन हो जाएगा।
Step3: अब सबसे ऊपर Wifi Hotspot के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step4: अब Hotspot Password इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step5: अब पहले से दिया गया पासवर्ड को डिलीट करके नया पासवर्ड टाइप करें और फिर Ok बटन पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपके असूस मोबाइल के हॉटस्पॉट के पासवर्ड चेंज हो चुका है।
अब आपके मोबाइल के hotspot से जो भी व्यक्ति अपने मोबाइल के wifi में कनेक्ट करके आपके इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा था वो अब नहीं कर पाएगा।
जब आप उसे अपना Hotspot के नए पासवर्ड देंगे तभी वो फिर से wifi को कनेक्ट कर पाएगा और आपके मोबाइल का इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएगा।
Limit of Connected Device Hotspot
आप चाहें तो hotspot में लिमीट सेट कर सकते हैं कि एक बार में आपके Hotspot से कितने लोग अपने wifi से कनेक्ट कर पाए।
उदाहरण के लिए अगर आप अपने Hotspot में पांच लिमिट को सेट किया है तो फिर एक साथ पांच लोग आपके Hotspot से अपने wifi में कनेक्ट करके इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे।
लेकिन वही अगर आप 1 लिमिट पे रखा है तो फिर एक से ज्यादा व्यक्ति आपके Hotspot से wifi कनेक्ट नहीं कर पाएंगे भले ही उसके पास आपके Hotspot का पासवर्ड ही क्यों ना उपलब्ध हो।
- अपने मोबाइल के hotspot में लिमिट सेट करने के लिए Hotspot Settings को ओपन करें।
- अब Connected Device इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Limit of Connected Device इस ऑप्शन पिक क्लिक करें।
- अब आप जितना भी लिमिट रखना चाहते हैं उतना चुनें उदाहरण के लिए एक से लेकर 5 तक या कुछ डिवाइस में 10 से 20 तक लिमिट भी हो सकता है।
आप जितना लिमिट यहां पर सेट करेंगे उतना ही लोग आपके Hotspot से अपना wifi को कनेक्ट कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: Instagram Reels Video Viral
और अंत में
तो हमने यहां पर सीखा की Hotspot Password Change Kaise Kare इसके साथ ही अपने Hotspot में लिमिटेशन सेट करना भी जाना।
कभी आप अपने मोबाइल से हॉर्स कोट को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करके रखा कहिए ताकि कोई और अपने wifi से आपके होंठ स्पॉट में कनेक्ट ना कर पाए।
अगर आपने hotspot को बिना पासवर्ड के रखेंगे तो कोई भी आपके हॉटस्पॉट से अपने wifi को कनेक्ट कर लेगा और इंटरनेट चुराने के साथ ही आपके मोबाइल के अन्य डाटा भी चुरा सकता है।
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।