इस पोस्ट में हम Facebook Reels में Ads का सेटअप करना सीखेंगे क्योंकि जब तक आप अपने पेज के सेटिंग्स में जाकररेल के लिए एड्स का सेटअप नहीं करेंगे तब तक आपके रेल्स वीडियो के बीच में ऐड नहीं आएगा और फिर उस वीडियो से आपकी कमाई नहीं हो पाएगी। तो अगर आपके फेसबुक रिल्स पर व्यू आते हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर एड्स का सेटअप जरूर करें क्योंकि तभी आप आपके रिल्स विडियो पर व्यू आने का फायदा मिलेगा क्योंकि तभी ऐड चलेंगे और आपकी फेसबुक से कमाई हो पाएगी।
Facebook Ads on Reels क्या है?
Facebook Ads on Reels फेसबुक के द्वारा चलाए जाने वाला एक प्रोग्राम है जिसके जरिए आपके रिल्स के बीच-बीच में ऐड चलते हैं और इस एड्स का कमाई फेसबुक एवं आपको होता है।
आपको बता दें कि फेसबुक Ads on Reels के लिए कोई क्राइटेरिया नहीं होती है ऐसा नहीं होता है कि आपका पेज पर इतना फॉलोअर होगा तभी यह सुविधा आपको मिलेगी या फिर इतना व्यू होगा तभी मिलेगा बल्कि ये एक इनवाइट प्रोग्राम है यानी जब फेसबुक इसके लिए आपको इनवाइट करेगा तभी ये सुविधा आपको मिलेगी।
जैसे ही आपको फेसबुक इसके लिए इनवाइट करता है वैसे ही आप अपने पेज पर जाकर इसका सेटअप कर दें तो फिर होगा ये की सेटअप करने के बाद आपके रिल्स पर जितने भी व्यू आएंगे उस पर फेसबुक का एड्स चलेगा और फिर उसी एड्स का कमाई आपको होगी यानी रिल्स अपलोड करने का तभी आपको फायदा भी होगा।
Facebook Ads on Reels कैसे मिलेगा?
जैसे कि हमने ऊपर बताया कि फेसबुक Ads on Reels के लिए कोई क्राइटेरिया नहीं होती है बल्कि जब फेसबुक के नजर में आपका पेज आता है और वो देखता है कि आपका पेज पर ओरिजिनल वीडियो अपलोड हो रहे हैं और नियमित हो रहे हैं और उसके ऊपर अच्छे खासे व्यूज भी आ रहे हैं तभी फेसबुक आपको Facebook Ads on Reels के लिए इनवाइट करता है।
जैसे ही फेसबुक आपको इसके लिए इनवाइट करता है वैसे ही आपको सूचना मिल जाती है और फिर आप इसका सेटअप करके पैसे कमाना शुरू कर देते हैं। इसलिए इस पोस्ट को पढ़ें और अपने पेज पर चेक करें कि फेसबुक ने आपको इनवाइट किया है या नहीं और अगर किया है तो फिर उसे एनेबल करके उसका अच्छी तरह से सेटअप करें।
ये भी पढ़ें:- Instagram Gift Enable कैसे करें गिफ्ट से कमाएं रोज 2000
Facebook Ads on Reels Setup
फेसबुक एड्स ऑन रिल्स का सेटअप पूरा करने के लिए आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को ओपन करें और फिर अपना उस पेज में स्विच करें जिसमें ऐड ऑन रिल्स का सेटअप करना है।
ध्यान रहे आपके प्रोफाइल से अपने पेज पर स्विच करके जाना है सिर्फ पेज को ओपन नहीं करना है सिर्फ आप ओपन करेंगे तो फिर उसमें कुछ बदलाव नहीं कर पाएंगे इसलिए पेज में स्विच करें।
अब मैनेज के बटन पर क्लिक करें जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है नीचे दिए गए Techvihaar पेज के स्क्रीनशॉट को देखें।
अब ऊपर राॅ में कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जैसे Home, Insights, Creation इत्यादि तो उसी में बाएं तरफ स्क्रोल करेंगे तो लास्ट में Monetization का भी ऑप्शन मिलेगा उसी के ऊपर क्लिक करें जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।
अब नीचे Ads on Reels का ऑप्शन मिलेगा उसके सामने Set-up के ऊपर क्लिक करें जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
नोट: अगर आपके पेज के लिए फेसबुक ने Ads on Reels सुविधा देने हेतु इनवाइट नहीं किया है तो फिर Ads on Reels के सामने Set UP का बटन नहीं मिलेगा तो इस स्थिति में आप रिल्स अपलोड करते रहे और कुछ दिन का इंतजार करें।
Set-up के ऑप्शन पर क्लिक करने पर Add Tool का बटन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
Add Tool के बटन पर क्लिक करके आपको थोड़ा सा इंतजार करना है ये आपके रिल्स के लिए एड्स का सेटअप कर रहा होता है और कुछ क्षणों में सेटअप पूरा हो जाता है।
और फिर आपका काम खत्म क्योंकि अब आप अपने पेज पर रिल्स वीडियो अपलोड करेंगे और जब उस पर व्यू आएगा तो दो रिल्स के बीच में ऐड आया करेगा और फिर उसी का पैसा आपको मिला करेगा।
लेकिन अगर आपके फेसबुक पेज पर पे आउट अकाउंट सेट नहीं हुआ है यानी आपने बैंक डिटेल्स ऐड नहीं किया है तो फिर इसे भी अभी आपको ऐड करने की जरूरत पड़ेगा।
बहुत से लोगों का पहले से Facebook in streams ads या स्टार के द्वारा उनके पेज मोनेटाइज होता है और उस समय वो अपना बैंक डिटेल्स जोड़ दिए होते हैं तो इस स्थिति में उनको सिर्फ Ads on Reels को शुरू करना होता है और बस उनका काम हो जाता है।
ये भी पढ़ें:- Instagram Account Kaise Beche एक अकाउंट 20 हजार में
निष्कर्ष
हमें आशा है आपने इस पोस्ट को पढ़कर अपने फेसबुक पेज पर Ads on Reels का सेटअप पूरा कर लिया होगा, अगर अभी भी आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे जरूर पूछे हम आपके सभी कमेंट का रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करते हैं।
ये भी पढ़ें:- Instagram Reels Video Viral कैसे करें
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।