इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Amazon Affiliate Sharing Link Kaise Banaye तो अगर आप भी अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो यहां से प्रोडक्ट को शेयर करने के लिए उसका Sharing Link Create करना पड़ता है।
कुछ समय पहले अमेजॉन ने एफिलिएट डैशबोर्ड से Link Search Box हटा दिया है इस वजह से बहुत सारे लोगों को Affiliate Link Create करने में असुविधा हो रही है।
अब हमें Amazon Affiliate का शेयरिंग लिंक क्रिएट करने के लिए SiteStripe Tool का मदद लेना होता है।
ये बदलाव अमेजॉन ने जनवरी 2022 में ही किया था तब से अमेजॉन एफिलिएट डैशबोर्ड में Link Creater Search Box को हटाया गया है।
यहां पर हम सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Amazon Affiliate Link Create करने का प्रोसेस जानेंगे इसके बाद मोबाइल ऐप से भी Get Link के माध्यम से अमेजॉन एफिलिएट लिंक बनाएंगे।
Amazon Affiliate Sharing Link Kaise Banaye
Amazon Affiliate Sharing Link Create करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1: सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में https://www.amazon.in/ को ओपन करें।
Step2: ध्यान रखें आपके कंप्यूटर के ब्राउजर में आपका वही ईमेल साइन इन होने चाहिए जिस ईमेल से आपने अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट बनाया था।
Step3: अब आप अमेजॉन पर कोई भी प्रोडक्ट सर्च करें जिसका आप Affiliate Link बनाना चाहते हैं।
Step4: प्रोडक्ट सर्च करने के बाद उसे ओपन कर लें ताकि नीचे Buy Now का बटन दिखने लगे।
Step5: अब आप उस प्रोडक्ट के Affiliate Link Create करने के लिए ऊपर बाएं साइड में Text, Image या Text+image इन तीनों में कोई एक ऑप्शन को चुनने के लिए क्लिक करें।
अगर आप इस लिंक को अपने यूट्यूब वीडियो में डालना चाहते हैं तो फिर Text पर क्लिक कर सकते हैं।
और अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में अमेजॉन प्रोडक्ट को फोटो के साथ दिखाना चाहते हैं तो फिर Image या Text+image को चुन सकते हैं।
उदाहरण के लिए हमें अपने यूट्यूब वीडियो में इस प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को डालना है तो मैं Text के ऊपर क्लिक करुंगा।
Step6: Text के ऊपर क्लिक करते ही एक पॉप अप ओपन होगा और इसमें आपका Store ID और Tracking ID दिखेगा इसे चेक कर लें ये आईडी आप ही के एफिलिएट अकाउंट का होना चाहिए।
और उसी पॉप अप में नीचे उस प्रोडक्ट का Short Link मिल जाएगा इसे कॉपी कर ले। (नीचे चित्र देखें)
आप चाहें तो Full Link पर क्लिक करके Short Link के बजाय Full Link ले सकते हैं और इसी लिंक को आप अपने यूट्यूब वीडियो या अन्य प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।
अब इस आपके शेयरिंग लिंक से जो भी प्रोडक्ट को खरीदेगा तो फिर आपको उसमे कमीशन मिलेगा।
जब कोई आपके शेयरिंग लिंक से अमेजॉन पर जाता है और वो उस प्रोडक्ट के अलावा और भी दूसरा दूसरा प्रोडक्ट खरीदता है तो भी उसमें आपको कमीशन मिलता है।
ये भी पढ़ें: Online Paid Surveys Se Paise Kaise Kamaye
How to Get Amazon Affiliate Link on Mobile
अब हम अमेजॉन के मोबाइल ऐप से Amazon Affiliate Link को Create करना सीखेंगे इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Amazon App को ओपन करें।
ध्यान रहे ऐप में आप अपना एफिलिएट अकाउंट से ही लॉगिन करें।
Step2: अब आपको जिस भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Create करना है उस प्रोडक्ट को सर्च करके ओपन करें ताकि नीचे Buy Now का बटन दिखने लगे।
Step3: अब आप उस प्रोडक्ट के इमेज पर ही ऊपर दाहिने साइड में शेयर के आइकन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step4: अब नीचे से एक पॉपअप आएगा इसमें आपका स्टोर आईडी और ट्रैकिंग आईडी चेक कर लें और फिर Copy Associates Link के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपने उस प्रोडक्ट के एसोसिएट्स लिंक को कॉपी कर लिया है अब आप इसे जहां भी चाहे वहां शेयर करें और इस लिंक से प्रोडक्ट बिकने पर आपको कमीशन मिलता रहेगा।
Amazon Affiliate Login कैसे करें
अगर आप अपना Amazon Affiliate Account में Login करके ये चेक करना चाहते हैं कि आपके द्वारा शेयर किया गया लिंक से कितना प्रोडक्ट बिका है और उसका कितना कमीशन मिला है तो फिर नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://affiliate-program.amazon.in/ इस पेज को ओपन करें।
Step2: अब ऊपर दाहिने साइड में Sign in के बटन पर क्लिक करें।
Step3: अब आप अपना अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट का मोबाइल नंबर या ईमेल डाल के नीचे पासवर्ड डालें और फिर सबसे नीचे Sign in के बटन पर क्लिक करें।
Step4: अब आप अपना Amazon Affiliate Account के डैशबोर्ड में आ चुके हैं और यहां से सभी डाटा देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Social Media Se Paise Kaise Kamaye
Amazon Affiliate Link Checker
अगर आप अमेजॉन पर किसी प्रोडक्ट का Affiliate Link निकाले हैं और ये Check करना चाहते हैं कि आप ही के एफिलिएट आईडी से है या नहीं तो इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1: अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Affiliate Link Checker Tool को ओपन करें।
Step2: अब यहां पर आपने जिस भी प्रोडक्ट के लिए Affiliate Link बनाया था उसे बॉक्स में पेस्ट करने के बाद दाहिने साइड में Check Link के बटन पर क्लिक करें।
अगर वह आप ही के असलियत आईडी से बना हुआ एफिलिएट लिंक होगा तो फिर नीचे एक मैसेज आ जाएगा Succes: The link tags to a valid tag or sub-tag for your Associate ID यानी कि ये लिंक बिल्कुल सही है इसे आप शेयर कर सकते हैं।
amazon affiliate link validity
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपके द्वारा शेयर किया गया Affiliate Link का Validity क्या है तो एफिलिएट लिंक का कोई वैलिडिटी नहीं होता है।
जब आप अपना एफिलिएट लिंक कहीं भी शेयर करते हैं और वो वहां तक जब तक पड़ा रहता है और उसके द्वारा जितने भी लोग प्रोडक्ट को खरीदते रहते हैं तो आपको कमीशन मिलता रहता है।
हां आपके द्वारा शेयर किया गया लिंक पर क्लिक करके अगर कोई अमेजॉन पर जाता है और उस प्रोडक्ट को अपने कार्ट में ऐड कर लेता है और 24 घंटे के अंदर उस खरीदारी को पूरा करता है तभी आपको कमीशन मिलता है।
ये भी पढ़ें: छात्रों के लिए ऑनलाइन कमाई
और अंत में
तो हमने यहां पर Amazon Affiliate Sharing Link Create करना सीखा साथ ही मोबाइल में भी Get Link के माध्यम से एफिलिएट लिंक बनाया।
कभी भी आप अपना Affiliate Link Create करने के बाद उसे Link Checker पर चेक करने के बाद ही शेयर किया करें।
क्या अभी भी आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल है या आप अपना सुझाव यहां देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर आए।
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।