इस पोस्ट में हम सीखेंगे की WhatsApp Status Video Download Kaise Hota Hai क्योंकि कुछ फोन ऐसे होते हैं जिसमें सिर्फ एक सेटिंग्स को चालू करके व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो को बहुत ही आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
लेकिन कुछ फोन ऐसे होते हैं जिसमें हम WhatsApp Status Video या फोटो को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं।
लेकिन इस तरह के फोन में भी हम WhatsApp Status Video या फोटो को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे और वो भी गूगल के द्वारा बनाया गया एक एप के माध्यम से।
तो सबसे पहले हम उन फोन में व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो को डाउनलोड करना सीखेंगे जिसमें डाउनलोड करने का ऑप्शन होता है लेकिन सेटिंग्स को चालू करना पड़ता है। ये भी पढ़ें: Pan Aadhaar Link Online
WhatsApp Status Video Download Kaise Hota Hai
WhatsApp Status Video Download करने के लिए हम अपने फोन में एक सेटिंग्स को चालू करेंगे इसके लिए मैं अपना Redmi फोन का इस्तेमाल करूंगा तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में File Manager को ओपन करें।
Step2. अब ऊपर बाएं साइड में 3 डैश पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step3. अब सबसे नीचे Settings के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step4. अब सबसे ऊपर Show Hidden Files के सामने बटन पर क्लिक करके चालू करें। (नीचे चित्र देखें)
अब यहां तक हमने WhatsApp Status Video या फोटो अपने फोन में सेव करने के लिए सेटिंग्स को चालू कर लिया है।
अब हम अपने इस मोबाइल में जितने भी WhatsApp स्टेटस वीडियो या फोटो को देखा करेंगे वो वीडियो या फोटो अपने आप ही फाइल मैनेजर के अंदर सेव हो जाया करेगा।
फिर आप उसे कहीं भी शेयर कर पाएंगे या अपने व्हाट्सएप स्टेटस में यूज़ कर पाएंगे या किसी दूसरे फोन में ब्लूटूथ या किसी अन्य माध्यम से शेयर कर पाएंगे। ये भी पढ़ें: Jio Sim Online Order
व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो फोन में कैसे ढूंढे?
बहुत से लोगों का सवाल ये होता है कि हमने Show Hidden Files को चालू कर लिया और व्हाट्सएप स्टेटस को देख भी लिया अब इसे अपने फोन के फाइल मैनेजर में कहां ढूंढे।
तो इसके लिए भी हम अपना रेडमी फोन का ही इस्तेमाल करेंगे तो आप अपने फोन में फाइल मैनेजर को ओपन करें और ऊपर दाहिने साइड में फाइल के आइकन पर क्लिक करें और फिर नीचे व्हाट्सएप के फोल्डर पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब Media इस ऑप्शन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब Statuses इस ऑप्शन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में जितने भी वीडियो या फोटो को देखा होगा वो सभी यहीं पर मिल जाएंगे और आप इसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हैं या कहीं भी शेयर कर सकते हैं।
फोन में सेटिंग का ऑप्शन नहीं है व्हाट्सएप स्टेटस कैसे सेव करें?
अब कुछ फोन में फाइल मैनेजर के अंदर सेटिंग्स का ऑप्शन ही नहीं होता है फिर वहां पर Show Hidden Files को चालू करने का कोई तरीका नहीं मिल पाता है।
तो इस तरह के फोन में सेटिंग्स का ऑप्शन लाने के लिए एवं Show Hidden Files को चालू करने के लिए हम गूगल के द्वारा बनाया गया एक ऐप जिसका नाम है Files By Google का इस्तेमाल करेंगे। ये भी पढ़ें: Ration Card Transfer Process
Files By Google App Download करें
हम अपना दूसरा फोन Asus का इस्तेमाल करेंगे तो आप भी अपने फोन में प्ले स्टोर को ओपन करें और ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें Files By Google और फिर इस ऐप को डाउनलोड कर लें।
अब Files By Google को ओपन करें और अपने फोन में पहले से मौजूद फाइल मैनेजर के फोटो वीडियो एंड मेडिया का एक्सेस देने के लिए Continue के बटन पर क्लिक करें और फिर Allow करें।
अब जिस तरह से आपके फोन में पहले से उपलब्ध फाइल मैनेजर ओपन होता है वैसे ही ये भी ओपन हो जाएगा।
अब ऊपर बाएं साइड में 3 डैश पर क्लिक करें और आप देखेंगे कि सेटिंग्स का ऑप्शन नीचे के साइड में दिखेगा।
तो सेटिंग्स के बटन पर क्लिक करें और फिर Show Hidden Files के सामने छोटे बटन पर क्लिक करके चालू करें।
अब आप अपने व्हाट्सएप पर जाकर कोई भी स्टेटस चाहे वो वीडियो हो या फोटो हो उसे पूरा देखें और फिर वो फोटो या वीडियो आपके फोन के फाइल मैनेजर में अपने आप सेव हो जाएगा।
अब आप उन साभी फोटो या वीडियो को या तो अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हैं या फिर कहीं भी शेयर कर सकते हैं।
किसी भी फोन में WhatsApp Status Download करें।
अगर आपके पास ऐसा फोन है जिसके फाइल मैनेजर में सेटिंग का ऑप्शन नहीं है उसके लिए आप Files By Google एप का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका प्रोसेस ऊपर बताया गया है।
और अगर आपके पास ऐसा फोन है जिसके फाइल मैनेजर में सेटिंग का ऑप्शन है उसने सेटिंग्स पर जाकर Show Hidden Files को चालू करके व्हाट्सएप स्टेटस को सेव या डाउनलोड कर सकते हैं।
व्हाट्सएप स्टेटस कितने देर में निकल जाता है?
हम अपने व्हाट्सएप पर जो भी स्टेटस के रूप में फोटो या वीडियो डालते हैं वो अगले 24 घंटे तक रहता है और फिर अपने आप ही गायब हो जाता है।
लेकिन अगर आप अपने फोन में Show Hidden Files को चालू कर रखे हैं और कोई सा भी WhatsApp Status को देखते हैं तो फिर वो फोटो या वीडियो आपके फोन में हमेशा के लिए सेव हो जाता है।
आखरी फैसला
आपने यहां पर सीखा WhatsApp Status Video Download Kaise Hota Hai आपके पास चाहे कोई सा भी फोन हो इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने व्हाट्सएप में आए हुए स्टेटस के रूप में फोटो या वीडियो को अपने फोन में सेव कर सकते हैं।
व्हाट्सएप से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और ये पोस्ट आपको कैसा लगा इसके बारे में भी बताएं।
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।