Ration Card Transfer कैसे करें Online | One Nation One Ration Card

इस पोस्ट में हम Ration Card Transfer Kaise Kare का फुल प्रोसेस जानेंगे क्योंकि कई बार हम एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते हैं तो वहां पर हमारा राशन कार्ड काम नहीं करता है इसलिए हमें अपना राशन कार्ड को नए राज्य में Migrate करना होता है और फिर हम वहां पर राशन कार्ड के जरिए राशन ले पाते हैं।

Ration Card Migration क्या होता है?

उदाहरण के लिए आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आपका राशन कार्ड उत्तर प्रदेश का है और आने वाले समय में आप बिहार में आकर रहने लगते हैं तो फिर आपको अपना राशन कार्ड को माइग्रेट करवाना होता है तभी आप बिहार में उस राशन कार्ड के जरिए राशन ले पाएंगे।

राशन कार्ड माइग्रेशन को आप Ration Card Transfer भी कह सकते हैं यानी जब आप नए राज्य के लिए अपना राशन कार्ड को ट्रांसफर करवा लेंगे तो फिर आप नए राज्य में ही राशन ले पाएंगे।

अगर आपके राशन कार्ड में कई सारे मेंबर जुड़े हैं लेकिन नए राज्य में सभी मेंबर नहीं आते हैं सिर्फ कुछ ही सदस्य आते हैं तो आप उन्हीं सदस्यों के लिए अपने राशन कार्ड को माइग्रेट करवा पाएंगे।

आप जितने सदस्य के लिए अपने राशन कार्ड को नए राज्य में माइग्रेट करवाएंगे उतना ही सदस्य नए राज्य में राशन ले पाएंगे बाकी के सदस्य जहां पहले रह रहे हैं वहां पर राशन लेंगे। ये भी पढ़ें: Aadhaar XML Zip File Download Kaise Kare

One Nation One Ration Card

जब आप एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते हैं और आप चाहते हैं कि नए राज्य में अपने राशन कार्ड से राशन ले तो इसके लिए आपको One Nation One Ration Card में रजिस्ट्रेशन करना होता है और फिर आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हुए अपने राशन कार्ड से राशन ले पाएंगे।

इस पोस्ट में हम One Nation One Ration Card में रजिस्ट्रेशन करना सीखेंगे ताकि नए राज्य में भी हम अपने राशन कार्ड से राशन ले पाए इसे आप Ration Card Transfer करना भी बोल सकते हैं।

Ration Card Transfer Kaise Kare?

ration card transfer kaise kare
ration card transfer kaise kare

Ration Card Transfer Kaise Kare या माइग्रेट करने के लिए हम सबसे पहले One Nation One Ration Card में रजिस्ट्रेशन करेंगे इसके लिए सरकार के द्वारा बनाया हुआ एक मोबाइल एप जिसका नाम है Mera Ration इसका इस्तेमाल करेंगे।

Mera Ration App Download करना

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें Mera Ration App या आप इस लिंक पर क्लिक करके भी प्ले स्टोर पर जा सकते हैं और आपके सामने ये एप दिखेगा इसे डाउनलोड करें। (नीचे चित्र देखें01)

Mera Ration App Download
Mera Ration App Download

Mera Ration App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें, और ओपन होते हैं इस एप को आपके डिवाइस में निम्नलिखित परमीशंस को Allow करें।

  • Device Location
  • Device Camera
  • Device Storage

जब आप इन सभी परमिशंस को Allow कर देंगे तो आप इस एप के होम पेज में आ जाएंगे अब हम इस एप के द्वारा One Nation One Ration Card में रजिस्ट्रेशन करेंगे ताकि हम नए राज्य में भी अपने राशन कार्ड के द्वारा राशन ले पाएं।

इस एप में आप निम्नलिखित सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

  • 1. One Nation One Ration Card में Registration
  • 2. राशन कार्ड दुकान का पता करना
  • 3. राशन कार्ड ट्रांजैक्शन का पता लगाना
  • 4. राशन कार्ड के साथ आधार सीडिंग स्टेटस चेक करना
  • 5. One Nation One Ration Card में Registration करना

One Nation One Ration Card में Registration करना

हमने Mera Ration App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया है अब हम इस ऐप के जरिए One Nation One Ration Card में रजिस्ट्रेशन करेंगे ताकि अगर हम एक राज्य से दूसरे राज्य में गए हैं तो उस नये राज्य में भी अपने उसी राशन कार्ड से राशन उठा पाए।

इसके लिए Mera Ration App को ओपन करें और ऊपर बताए गए सभी परमीशंस को अलाउ करें और फिर आप इस एप के होम पेज में आ जाएंगे अब यहां पर Registration के टैब पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें2 photo)

One Nation One Ration Card Registration
One Nation One Ration Card Registration

अब आप अपना राशन कार्ड नंबर यहां पर टाइप करके नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें03)

One Nation One Ration Card Registration form
One Nation One Ration Card Registration form

अब आपके सामने आपके राशन कार्ड का सभी डिटेल्स दिखेगा यहां पर आप अपने राशन कार्ड में एड किए गए सभी मेंबर्स के नाम एवं आईडी को देख पा रहे हैं।

अब आप इन मेंबर्स में उन सभी मेंबर्स को चुनने के लिए छोटे बॉक्स पर टिक मार्क करते जाएं जो आपके साथ में नए राज्य में आए हुए हैं और आप उन सभी मेंबर्स के नाम पर राशन लेना चाहते हैं। (नीचे चित्र देखें04)

ration card migration
ration card migration

अब आप इसी फॉर्म में नीचे के तरफ migration details में State चुने यानी आप कौन से नए स्टेट में आए हैं फिर नीचे District चुने और फिर माइग्रेशन पीरियड यानी आप अपने राशन कार्ड को कितने दिन के लिए नए राज्य में माइग्रेट करना चाहते हैं।

फिर आप अपना एक मोबाइल नंबर डालकर नीचे migration remark के ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करके वजह चुने कि आप अपने राशन कार्ड को क्यों माइग्रेट कर रहे हैं और फिर सबसे नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें05)

ration card migration form submit
ration card migration form submit

इतना करते ही One Nation One Ration Card में Registration का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आपने जितने भी मेंबर चुने थे वो नए राज्य में राशन लेने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। ये भी पढ़ें: IRCTC Account Kaise Khole

हमारे नजदीक Ration Shope कहां है कैसे चेक करें?

अब क्योंकि आप नए राज्य में हैं इसलिए आपको नहीं पता होगा कि आपके आसपास राशन का दुकान कहां पर उपलब्ध है तो इसे भी आप Mera Ration App के जरिए चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आप अपने मोबाइल में एक बार फिर से Mera Ration App को ओपन करें और अबकि आप तीसरा नंबर टैब Nearby Ration Shops पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें2 photo)

Nearby Ration Shops
Nearby Ration Shops

Nearby Ration Shops के टैब पर क्लिक करते ही ये एप आपके मोबाइल में लोकेशन को चालू करने के लिए कहेगा तो आप लोकेशन चालू कर दें और फिर आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके नजदीकी राशन कार्ड दुकान का पूरी डिटेल्स दिखने लगेगा।

अगर आपके एरिया में कोई भी राशन कार्ड शॉप नहीं है तो फिर आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा जिसमें लिखा रहेगा no shops found near your location. (नीचे चित्र देखें)

no shops found near your location
no shops found near your location

तो इस स्थिति में आप किसी दूसरे लोकेशन पर जाकर इस ऐप को ओपन करके Nearby Ration Shops के टैब पर क्लिक करें।

हमने अभी तक कितना राशन लिया कैसे पता करें?

अगर आप अपना राशन कार्ड का transactions पता करना चाहते हैं यानी आप ने अभी तक कितना राशन लिया ये सभी डिटेल्स को चेक करने के लिए Mera Ration App ओपन करने के बाद my transactions के टैब पर क्लिक करें।

अब आप अपना राशन कार्ड नंबर डालें और फिर नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें अब आपके सामने पिछले 6 महीने का डिटेल्स दिख जाएगा आपने जितना भी राशन लिया होगा उन सभी जानकारी को यहां पर आप देख पाएंगे।

Check Aadhaar Seeding Status

अगर आप अपने राशन कार्ड में Aadhaar Seeding Status चेक करना चाहते हैं यानी आप ये देखना चाहते हैं कि आप के राशन कार्ड के साथ आपका AAdhaar Card Seed हुआ है या नहीं तो इसके लिए Mera Ration App को ओपन करने के बाद Aadhaar Seeding इस टैब पर क्लिक करें।

अब आप अपना राशन कार्ड नंबर या आधार कार्ड नंबर डालने के बाद नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें अब आपके राशन कार्ड में जितने भी मेंबर हैं उनका आधार के साथ में Seeding हुआ है या नहीं इस स्टेटस को आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर देख पाएंगे।

Ration Card Download कैसे करें?

राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सरकार के द्वारा बनाया हुआ एप Digilocker का इस्तेमाल करना होगा इसके लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करके डीजी लॉकर ऐप को डाउनलोड करें और फिर इसमें अपना अकाउंट बनाएं।

डीजी लॉकर एप में अकाउंट बन जाने के बाद इस ऐप के होम पेज में ही ऊपर सर्च बॉक्स में Ration Card लिखकर सर्च करें और फिर राशन कार्ड के टैब पर क्लिक करें।

अब अपना जिला चुने और फिर दिए गए फॉर्म में अपना नाम, लिंग और जन्मतिथि डालने के बाद सबसे नीचे आधार कार्ड नंबर डालें और फिर नीचे Get Document के बटन पर क्लिक करें, और फिर आपका राशन कार्ड लिस्ट में जुड़ जाएगा।

अब आप Ration Card के सामने View Details के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

download ration card
download ration card

View Details पर क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड आपके मोबाइल स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में दिखने लगेगा अब आप इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

और अंत में

Mera Ration App में आप एक साथ कई सारे काम को कर सकते हैं। हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप One Nation One Ration Card में Registration करके नए राज्य में राशन उठाना शुरू कर दिए होंगे।

अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट Ration Card Transfer कैसे करें से संबंधित कुछ सवाल बाकी है तो नीचे कमेंट करके हम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment