इस पोस्ट में हम जानेंगे कि OneCode App Se Paise Kaise Kamaye बिना कोई इन्वेस्टमेंट कीये क्योंकि बहुत से लोग Mobile App से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन पैसे लगाने के लिए उनके पास बजट नहीं होता है।
अगर आप स्टूडेंट हैं या आप कहीं कंपनी में काम करते हैं या आप कृषि कार्य करते हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने मोबाइल के जरिए पार्ट टाइम में कुछ पैसे कमा सकते हैं। ये भी पढ़ें: Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye
OneCode App Kya Hai
OneCode एक ऐसा android app है जिसके जरिए आप कई तरह के बिल पेमेंट कर सकते हैं और हर बिल पेमेंट पर आपको कुछ ना कुछ कमीशन मिलता है।
इसके अलावा आप अपना या दूसरे का क्रेडिट कार्ड भी OneCode App के जरिए बनवा सकते हैं और ऐसे में हर क्रेडिट कार्ड बनवाने पर आप 300 रुपए से लेकर ₹3000 तक का कमीशन पा सकते हैं।
इसके अलावा आप खुद के लिए या किसी अन्य व्यक्ति के लिए OneCode के जरिए लोन पास करवा सकते हैं और इसमें भी आपको अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है।
इसके अलावा आप अपना या किसी अन्य व्यक्ति के Demat Account वन कोड एप के जरिए ओपन करवा सकते हैं और एक अकाउंट ओपन होने पर आपको तीन सौ से लेकर ₹500 तक का कमीशन मिलता है।
इसके अलावा आप OneCode के जरिए किसी का भी बैंक अकाउंट ओपन करवाते हैं तो उसमें भी आपको ₹300 से लेकर ₹500 तक का कमीशन मिल जाता है।
इसके अलावा भी और भी बहुत सारे काम है OneCode App में जिसे करके आप अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं। अब हम इस एप में रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस जानेंगे। ये भी पढ़ें: PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye
OneCode App Se Paise Kaise Kamaye
OneCode App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हम इसे अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे और फिर इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद इस एप से पैसे कमाने का तरीका सीखेंगे।
OneCode App Download करना
OneCode App को Download करने के लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें OneCode और फिर इस एप को डाउनलोड करें या फिर आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के जरिए भी इस एप को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
OneCode App में Registration करना
OneCode App को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें, और फिर अपना भाषा चुनें। (नीचे चित्र देखें)
भाषा चुनते ही ये एप आपको ग्रोइंग कम्युनिटी में ज्वाइन करने के लिए ऑफर करेगा तो फिलहाल इसे स्कीप करें इसके लिए ऊपर दाहिने साइड में Skip के बटन पर क्लिक करें, क्योंकि इस कम्युनिटी को हम बाद में ज्वाइन कर लेंगे। (नीचे चित्र देखें)
Skip के बटन पर क्लिक करते ही आप Login/Signup वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर ऊपर दाहिने साइड में Signup यह बटन पर क्लिक करें और फिर नीचे फॉर्म में Full Name, Mobile No डालने के बाद Referal Code में One@Techvihaar डालें और फिर नीचे Sign up के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपने जो मोबाइल नंबर डाला था उस पर एक 4 अंकों का कोड आएगा उस कोड को यहां पर डालने के बाद नीचे Confirm के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आप अपना एरिया का पिन कोड डालें और फिर नीचे Submit and Continue के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपका OneCode ID दिखेगा इसे आप यूजरनेम भी बोल सकते हैं। आप चाहें तो नीचे choose different code के लिंक पर क्लिक करके अपने हिसाब से अपना OneCode ID या यूजरनेम को रख सकते हैं अब आप नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Continue के बटन पर क्लिक करते ही आपका OneCode Account सक्सेसफुली बन के तैयार हो जाएगा और आप इस एप के होम पेज पर आ जाएंगे।
अब हमें अपना OneCode Account में दो महत्वपूर्ण काम और करना है पहला केवाईसी कंप्लीट करना और दूसरा बैंक अकाउंट ऐड करना। ये भी पढ़ें: Surveys Se Paise Kaise Kamaye
OneCode Account में KYC करना
अपना OneCode Account में KYC करने के लिए इस एप को ओपन करें और होम पेज में ही नीचे complete your KYC के पास Proceed के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर User KYC के लिए एक बड़ा सा फॉर्म आ जाएगा इस फॉर्म में सबसे ऊपर अपना वही नाम डालें जो आपके पैन कार्ड में लिखा गया है और इसके बाद लिंग और पैन नंबर के साथ अन्य जानकारियों को सही से भरें और फिर सबसे नीचे Save Details के बटन पर क्लिक करें।
अब आप अपना एक सेल्फी लेने के लिए Take Selfie के बटन पर क्लिक करें और फिर आपके मोबाइल में कैमरा ओपन हो जाएगा अब अपना एक फोटो क्लिक करें और फिर नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें।
अब eSign Here के नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करें और इतना करते हैं OneCode App में आपका KYC का काम कंप्लीट हो जाएगा। ये भी पढ़ें: Social Media Se Paise Kaise Kamaye.
OneCode App में Bank Account Add करना
यहां तक हमने OneCode App में एक नया अकाउंट बनाने से लेकर केवाईसी तक का काम को कंप्लीट कर लिया है अब हम यहां पर अपना बैंक अकाउंट एड करेंगे ताकि इस एप से कमाए हुए पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।
इसके लिए आप अपने मोबाइल में OneCode App को ओपन करें और फिर होमपेज में ही नीचे Link Bank Account के पास Add Now के बटन पर क्लिक करें।
अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर बैंक अकाउंट एड करने के लिए एक फॉर्म आ जाएगा इस फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करें।
- Bank Account Holder Name
- Bank Name
- Bank Account Number
- IFSC Code
ऊपर बताए गए जानकारी डालने के बाद नीचे Save & Continue के बटन पर क्लिक करें और फिर आपके मोबाइल स्क्रीन पर bank details updated का मैसेज आ जाएगा यानी यहां पर बैंक अकाउंट सक्सेसफुली एड हो चुका है।
अब आप OneCode App के सभी सर्विसेज को करना शुरू करें और कमीशन कमाए यहां पर आप जो भी सर्विस को लोगों को देंगे उसमें आपको कमीशन मिलता रहेगा और फिर आपके OneCode Account में एड होता जाएगा।
OneCode App के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए Career DNA के यूट्यूब वीडियो को देखें इस वीडियो में वन कोड एप से पैसे कमाने के लिए उन सभी सर्विसेज के बारे में बताया गया है। ये भी पढ़ें: Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye.
और अंत में
तो हमने यहां पर सीखा की OneCode Se Paise Kaise Kamaye आप चाहें तो इसे फुल टाइम जॉब भी बना सकते हैं और आप चाहें तो अपना अन्य काम करते हुए भी वन कोड एप के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपके पास Online earning app से जुड़ी कोई सवाल है या आप इस पोस्ट से संबंधित कुछ सुझाव पाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं।
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।