इस एपीसोड में हम सीखेंगे Telegram चैनल पर Subscriber कैसे बढ़ाएं क्योंकि हमारे हजारों पाठक का ये अनुरोध था और उनके चैनल Telegram पर है एवं वो सब्सक्राइबर बहुत तेजी से बढ़ाना चाहते हैं इसके लिए हम यहां पर 2023 का टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे जिसे अपना के आपको 100% फायदा होगा।
आज के समय में लगभग सभी लोग Whatsapp के ही तरह Telegram को चलाते हैं और उनके पास Telegram Group एवं Channel भी है और वो अपने चैनल या ग्रुप में लाखों Subscriber चाहते हैं।
ताकि वो अपने ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के कंटेंट को वहां पर शेयर करें और उससे उनका तेजी से फायदा मिले या अपने दोस्तों से जुड़े रहने के लिए भी लोग चैनल बनाते हैं।
Telegram व्हाट्सएप के ही जैसे एक Massaging App है जिस पर हम अपने दोस्तों से संपर्क बना पाते हैं उनको मैसेज या Video भेज पाते हैं और प्राप्त भी करते हैं ये अपनों से जुड़ने के लिए एक आसान तरीका है।
क्या आप भी अपने दोस्तों से जुड़े रहने के लिए Telegram पर Channel या Group बनाए हैं और उस पर लाखों Subscriber चाहते हैं या क्या आप अपने चैनल पर फॉलोवर बढ़ाकर उन्हें अपने ब्लॉग या वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ले जाना चाहते हैं।
तो फिर इस पोस्ट को पढ़े और अपने टेलीग्राम चैनल पर Followers बढ़ाने का Tips एंड Tricks पायें, क्योंकि यह तरीका अपना कर लाखों लोगों ने अपने चैनल पर लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर कर लिए हैं।
Telegram चैनल पर Subscriber कैसे बढ़ाएं
इंटरनेट पर बहुत सारे पोस्ट पड़े हैं जिसमें बताया गया है कि Telegram चैनल पर Subscriber कैसे बढ़ाएं लेकिन हम उन सब से अलग और नया तरीका टेलीग्राम पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए बता रहे हैं।
और यहां पर बताए गए तरीकों को अपना कर के Telegram Channel पर सैकड़ों से हजारों क्या लाखों में Subscriber पहुंच जाएंगे यह हमारा अनुभव है और कई लोगों ने खुद से बताया है कि हमारा पोस्ट पढ़कर उन्होंने तेजी से सब्सक्राइबर बढा लिया।
1. नाम छोटा चुने लेकिन ब्रांडेड हो
Telegram Channel बनाते समय उसका नाम छोटा से छोटा रखने की कोशिश करें क्योंकि छोटा नाम सभी को याद हो जाते हैं और जो लोग आपके चैनल को Subscribe नहीं किए होते हैं वो भी जरूरत पड़ने पर उस नाम को सर्च करके आपके चैनल से कभी भी जुड़ सकते हैं।
नाम छोटा होने के साथ ब्रांडेड भी होना चाहिए आप अपने Channel के Category के हिसाब से नाम चुने जिसे देख लगे कि ये कोई कंपनी है ताकि लोग उस चैनल को बिना Subscribe किये वापस न जाए।
2. सोशल मीडिया पर शेयर करें
जिस तरह से टेलीग्राम एक सोशल प्लेटफॉर्म है वैसे ही Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn इत्यादि भी सैकड़ों के संख्या में सोशल प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने Telegram Channel को शेयर करके उसकी अथॉरिटी को बढ़ा सकते हैं साथ ही सैकड़ो के संख्या में Subscriber भी पा सकते हैं।
3. अपने Website पर Telegram Channel को प्रमोट करें
आजकल लगभग सभी के पास अपना एक Website या Online Store होता है और अगर आपके वेबसाइट पर लोग आ रहे हैं तो फिर उसका फायदा आप अपने Telegram Channel पर Subscriber लाने में बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
इसके लिए आप अपने सभी पोस्ट के लास्ट में अपना Telegram Channel का लिंक दिया करें साथ ही अपने पाठकों से अनुरोध किया करें कि वो आपके इस चैनल को Subscribe करें इसके अलावा आप अपने वेबसाइट के मेन्यू में भी अपने चैनल का लिंक दे सकते हैं।
4. चैनल का विवरण और LOGO प्रोफेशनल तरीके से बनाए
Telegram Channel बनाते समय विवरण डालने का ऑप्शन होता है एवं उसका एक LOGO अपलोड किया जाता है तो अपने चैनल का विवरण इस तरीके से लिखें ताकि दो लाइन पढ़ के ही लोग समझ जाए कि आपके चैनल पर उन्हें क्या मिलेगा।
साथ ही एक प्रोफेशनल LOGO डिजाइन करें खुद से ना हो तो किसी फ्रीलांसर वेबसाइट से डिजाइन करवायें अपने Telegram Channel के लिए क्योंकि LOGO आपके चैनल का पहचान होगा उसी से आपके Subscriber पहचान करेंगे।
5. ट्रेंडिंग टॉपिक चुने
आप अपना Telegram Channel का Category ऐसा चुने जिसका लोगों में बहुत ज्यादा मांग हो ऐसा करने से आपके चैनल पर कुछ दिन में ही लाखों के संख्या में सब्सक्राइबर आ सकते हैं।
इसके लिए आप गूगल ट्रेंड का सहायता ले सकते हैं और ट्रेंडिंग टॉपिक पर अपना Telegram Channel को बना सकते हैं एवं ऐसे चैनल को शेयर करते ही तेजी से सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ती है इसके लिए आप सोशल प्लेटफॉर्म या अपना ब्लॉग वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं।
6. चैनल पर रोज कुछ ना कुछ शेयर करें
आपका Telegram Channel जिस भी Category से संबंधित है उससे जुड़ा पोस्ट या वीडियो शेयर करें एवं कोशिश ये करें कि रोज शेयर किया करें इससे आपके Subscriber आपके चैनल पर बने रहेंगे एवं वो लोग ही आपके चैनल को अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं क्योंकि यहां पर रोज जानकारियां मिल रही है।
आप अपना ब्लॉग पोस्ट को भी या यूट्यूब वीडियो को भी अपने Telegram Channel पर शेयर कर सकते हैं इससे यूजर इंगेजमेंट भी बना रहेगा और आपके ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब पर भी चैनल के माध्यम से लोग जाएंगे।
7. कॉपीराइट सामग्री से बचें
वैसे तो टेलीग्राम पर लोग कहीं से भी इमेज या वीडियो उठाकर शेयर कर देते हैं लेकिन आप कोशिश यही करें कि दूसरे का वीडियो या सामग्री शेयर ना करें वो कॉपीराइट फ्री होना चाहिए क्योंकि सभी प्लेटफार्म यही चाहते हैं कि उनके यहां लोग खुद से बनाया हुआ कंटेंट शेयर करें।
अगर आप अपना Telegram Channel पर ओरिजिनल कंटेंट शेयर करेंगे तो टेलीग्राम भी आपके द्वारा शेयर किया गया सामग्री का रिच बढ़ाएगा और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने ले जाएगा और आपके Subscriber को भी ओरिजिनल कंटेंट पढ़ने एवं देखने को मिलेगा।
8. आप अपने Category से सम्बंधित दूसरे ग्रुप से जुड़े
आप अपना टेलीग्राम चैनल को जिस भी कैटेगरी में बनाया था उसी केटेगरी से संबंधित अन्य कई सारे ग्रुप से जुड़ जाएं लेकिन उन ग्रुप से जुड़े जिसमें लाखों के संख्या में Subscriber हो।
और समय-समय पर उन ग्रुप में आप अपना Telegram Channel का Link को शेयर करते रहें इससे होगा ये की जो भी लोग उस ग्रुप से आपके चैनल पर आएंगे और वो देखेंगे कि आपके यहां अच्छी सामग्री एवं अपडेटेड सामग्री मिल रही है तो वो आपके चैनल को Subscribe करके कंटिन्यू बने रहेंगे।
9. अपने चैनल को गूगल ऐड पर प्रमोट करें
गूगल ऐड पर लोग रोज करोड़ के संख्या में अपना ब्लॉग वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या Telegram Channel को प्रमोट करते हैं इसमें कुछ पैसे जरुर लगते हैं लेकिन बदले में आप लाखों या करोड़ की संख्या में अपने चैनल पर Subscriber पा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको ऐड कैंपेन चलाने आना चाहिए नहीं तो पैसे भी ज्यादा लग सकता है और फायदा भी कम मिल सकता है इसलिए सबसे पहले आप गूगल ऐड कैंपेन चलाना सीखें और फिर अपना Telegram Channel को यहां पर प्रमोट करें।
10. सोशल प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन के द्वारा
दुनिया में सैकड़ो की संख्या में Social Platform है जिसमें मुख्य रूप से Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn इत्यादि है लेकिन इन प्लेटफार्म पर आप अपने Telegram Channel को फ्री में भी Share कर सकते हैं और पैसे लगाकर भी विज्ञापन चला सकते हैं।
बहुत से लोग अपना सामग्री का प्रचार करने के लिए इन प्लेटफार्म पर पैसे लगाकर विज्ञापन चलाते हैं और ऐसे में आप भी चाहे तो कुछ पैसे खर्च करके अपने Telegram Channel पर Subscriber पाने के लिए विज्ञापन चला सकते हैं इसमें आपको भर भर के Subscriber मिल सकता है।
YouTube Channel के द्वारा Subscriber बढ़ाएं
अगर आपका एक YouTube Channel है तो आप अपने Telegram Channel के Category के हिसाब से YouTube पर Video बनाकर डाल सकते हैं और वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपना Channel का लिंक देकर लोगों से उसे Subscribe करने के लिए बोल सकते हैं।
हमने कई लोगों को देखा है वो Education से संबंधित Video बनाते हैं और Admit Card या Online Form का लिंक अपने Telegram Channel पर देकर उस चैनल का लिंक अपने YouTube Video में देते हैं और अपने दर्शकों से बोलते हैं कि वो हमारे टेलीग्राम चैनल पर जाकर लिंक द्वारा फॉर्म एवं नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
तो ये था Telegram Channel पर Subscriber बढ़ाने का सुरक्षित एवं फास्ट तरीका इसमें आपका चैनल भी सुरक्षित बना रहेगा और तेज गति से सब्सक्राइबर भी बढ़ पाएंगे।
Subscriber बढ़ाने के लिए अन्य उपाय
आपका अपना Telegram Channel पर Subscriber बढ़ाने के लिए हम नीचे कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जो अक्सर नए लोग नहीं कर पाते हैं इसे आप Follow जरूर करें और फिर देखें कि कैसे आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ता है।
- Trending Topic से जुड़े Blog Post के लिंक अपने Channel पर Share करें।
- YouTube से अपने Channel के अलावा दूसरे चैनल से भी ज्यादा चलने वाले Video के लिंक Share करें।
- Facebook पर अपने Group के अलावा दूसरे ग्रुप में भी अपने Channel Link को फैलायें।
- जितने भी Social Platform है जहां पर आप अपना Profile बनाए हैं उस प्रोफाइल में लिक वाला क्षेत्र में अपना Channel का Link डालें।
- Telegram पर ज्यादा से ज्यादा active रहे एवं अन्य Group से नई-नई सामग्री उठाकर अपने ग्रुप में Share करें।
- हर Festival पर एक शुभकामना का Banner बनाएं और उसमें नीचे के तरफ अपना Channel Link मेंशन किया करें।
ये भी पढ़ें
- Instagram Par Follower Kaise Badhaye Free
- Instagram Reels Download कैसे करें
- Instagram Reels Video Viral कैसे करें
- YouTube Create: युटुब ने लांच किया नया वीडियो एडिटर ऐप कमाल के फीचर्स
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है इस पोस्ट telegram channel पर subscriber कैसे बढ़ाएं को पढ़कर आप अपने चैनल पर Subscriber की संख्या तेजी से बढायें होंगे।
अगर आप चाहते हैं कि आपका जो भी Business है वो तेजी से आगे बढे तो इसके लिए आपके Channel पर Subscriber की संख्या लाखों में होना जरूरी है।
अगर आपके पास अभी भी इस Post से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment Box में लिखकर हमें बताएं और इस महत्वपूर्ण पोस्ट को अपने दोस्तों एवं प्यारे संबंधियों में Share जरूर करें।
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।
iamXTLESIRTJjADqPEJwq
WzdQvChzCacBAriAtWyNrk
wbzeEcbSlmSjCoJcQibSvx
Arielle Cobb
Clover Chang
Emmett Huynh
Bristol Roy
Madeleine Schaefer
Aileen Flynn
Paige Murillo
Rhea Hale