WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए – Shutterstock Contributor हिंदी में

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए क्योंकि अगर आपको अच्छा से फोटो क्लिक करना आता है तो फिर आप ऑनलाइन फोटो बेचकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं और ये लाइफ टाइम के लिए होता है।

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

कुछ वेबसाइट है जैसे shutterstock, istock इत्यादि इन साइट्स पर मिलियन में फोटोज होते हैं और बड़ी-बड़ी कंपनियां या blogger या youtuber इन्हीं साइट से फोटो खरीदते हैं।

क्या आप जानते हैं शटरस्टॉक या आइस्टॉक जैसे फोटो बेचने वाले साइट्स के पास इतना फोटोस आते कहां से है तो इसका जवाब ये है कि ये सभी फोटोज हम जैसे लोग ही इन साइट्स पर अपलोड करते हैं।

जब हम इन साइट्स पर अपना फोटो अपलोड कर देते हैं तो ये उस फोटो के गुणवत्ता के आधार पर उस फोटो का पैसा बताती है और लोग इन साइट्स पर आकर फोटो सर्च करके खरीदते हैं।

आपके द्वारा अपलोड किया गया फोटो लाइफटाइम तक बिकता रहता है क्योंकि आप जो फोटो अपलोड करते हैं उसे कई लोग वर्षों तक डाउनलोड करते रहते हैं खरीदते रहते हैं और उस फोटो का जो भी कमीशन बनता है वो ये कंपनियां आपके द्वारा दिए गए अकाउंट में पे करती है।

जब आप शटरस्टॉक या आइस्टॉक जैसे फोटो बेचने वाली कंपनियों के साइट पर अपना फोटो अपलोड कर देते हैं तो उस फोटो का जब तक मांग रहता है तब तक लोग उसे खरीद खरीद कर डाउनलोड करते रहते हैं और आपके अकाउंट में आपके फोटो का पैसा जमा होते रहता है।

वैसे तो फोटो बेचने वाली साइट्स सैकड़ों के संख्या में है लेकिन मैं shutterstock और istock इन्हीं दो साइट्स पर अपना फोटो अपलोड करता हूं क्योंकि ये दोनों कंपनियां सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

Shutterstock पर फोटो कैसे बेचें?

Shutterstock पर फोटो बेचने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा और फिर आप फोटो अपलोड करना शुरू करेंगे आप जो भी फोटो अपलोड करेंगे वो फोटो शटरस्टॉक टीम के पास रिव्यू में जाता है।

अगर आपका फोटो बिकने लायक होता है तो फिर शटरस्टॉक के टीम आपके उस फोटो का अप्रूवल दे देते हैं और फिर वो फोटो शटरस्टॉक के साइट पर लाइव हो जाता है डाउनलोड करने के लिए।

अगर आपके द्वारा अपलोड किया गया फोटो रिव्यू में रिजेक्ट हो जाता है तो फिर आप दूसरा फोटो अपलोड करते हैं। शुरुआती में शटरस्टॉक पर आपको 10 फोटो डालना होता है फिर इनके टीम उन फोटो को रिव्यू करके अप्रूवल या रिजेक्ट करती है।

Shutterstock पर नया अकाउंट बनाना

शटरस्टॉक पर नया अकाउंट बनाने के लिए हम अपने मोबाइल फोन का उपयोग करेंगे, सबसे पहले आप Shutterstock Contributor इस साइट पर विजिट करें, और फिर यहां पर एक नया अकाउंट बनाने के लिए Get Started के रेड बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Shutterstock Get Started
Shutterstock Get Started

Get Started के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म आ जाएगा अब इस फॉर्म में सबसे ऊपर Full Name फिर उसके नीचे Display Name और फिर उसके नीचे email id डालने के बाद एक नया पासवर्ड बनाएं।

नया पासवर्ड डालने के बाद नीचे इनके टर्म कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर I am not a robot पर क्लिक करके कैप्चा वेरीफाइड करें, और फिर नीचे Next के रेड बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Next के रेड बटन पर क्लिक करें
Next के रेड बटन पर क्लिक करें

Next के बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा thanks please check your email to verified your account यानी आपके उसी ईमेल पर Shutterstock के तरफ से एक मैसेज गया हुआ है आप अपने उस ईमेल को ओपन करें और दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना शटरस्टॉक अकाउंट को वेरीफाई करें।

ईमेल में दिए गए लिंक पर आप जैसे क्लिक करेंगे वैसे आप शटरस्टॉक के साइट पर वापस आ जाएंगे और आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा, thanks your email has been verified अब आप नीचे एक बार फिर से Next के रेड बटन पर क्लिक करें।

Next के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से एक बार Form आ जाएगा अब इस फॉर्म में आपको अपना पूरा एड्रेस टाइप करना है और एक बार फिर से नीचे Next के रेड बटन पर क्लिक करें।

एड्रेस डाल के Next के बटन पर क्लिक करते ही आपका shutterstock contributor account बन के तैयार हो जाएगा और अब आप Upload के बटन पर क्लिक करके अपने द्वारा क्लिक किए गए इमेजेस को यहां पर बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं।

शुरुआती में आप यहां पर कम से कम 10 इमेज एक साथ अपलोड करें फिर Shutterstock के टीम आपके इन इमेजेस का रिव्यू करेगी अगर वह इमेज शटरस्टॉक पर पब्लिश करने लायक होगा तो शटरस्टॉक टीम आपके इमेज को शटरस्टॉक पर लाइव कर देगी।

इमेज अपलोड करते समय इमेज का नाम एवं डिस्क्रिप्शन और कैटेगरी सही तरीके से भरें ताकि जब आपका इमेज शटरस्टॉक पर लाइव हो जाए तो लोग आपके इमेज को सर्च करके डाउनलोड कर पाए।

शटरस्टॉक पर आपके द्वारा अपलोड किया गया इमेज का मांग जब तक रहेगा जब तक लोग उसे डाउनलोड करते रहेंगे तब तक आपको उस इमेज का पैसा मिलता रहेगा यानी आपके द्वारा अपलोड किया गया एक इमेज शटरस्टॉक पर कई बार बिकता है।

Shutterstock पर Image Approve कैसे करायें

बहुत से इमेज Shutterstock पर रिजेक्ट कर दिया जाता है और उसका खास कारण होता है इमेज में सब्जेक्ट का फोकस में ना होना।

आप कोई सा भी इमेज सूट करें तो उस इमेज में सब्जेक्ट को फोकस में रखें और उसका क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए तभी आपका इमेज शटरस्टॉक पर अप्रूव किया जाता है।

ध्यान रहे शटरस्टॉक पर इमेज JPEG Files में अपलोड होता है एवं वो इमेज कम से कम 4 मेगापिक्सल का होना जरूरी है। आप शटरस्टॉक पर MOV और MP4 Files में 5 सेकंड के ऊपर और 60 सेकंड के नीचे का वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं साथ ही Vectors भी अपलोड कर सकते हैं।

अगर आपके पास मोबाइल फोन है तो उस फोन का कैमरा अच्छा खासा होना चाहिए ताकि आपके ज्यादा से ज्यादा फोटो शटरस्टॉक पर अप्रूवल होवे, लेकिन अगर आपके पास DSLR Camera या mirrorless Camera है तो अति उत्तम।

हम आपको Canon 200d DSLR Camera लेने के लिए सजेस्ट करेंगे क्योंकि आप इस कैमरा के मदद से high resolution में शटरस्टॉक के लिए फोटो क्लिक कर पाएंगे साथ ही अगर आप यूट्यूबर हैं या ब्लागर हैं तो इस क्षेत्र में भी ये कैमरा आपके लिए बेहतरीन रहेगा।

Add Shutterstock Payout Information

Shutterstock साइट पर विजिट करने के बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन करें फिर ऊपर दाहिने साइड में आपका नाम दिखेगा उसके ऊपर माउस करसल ले जाकर Account Settings के ऊपर क्लिक करें।

अब आपके सामने आपका शटरस्टॉक अकाउंट का सेटिंग्स ओपन हो जाएगा अब यहां पर नीचे की तरफ payout information में Payoneer, Paypal या Skrill इन तीनों में से कोई एक payment method को चुने और फिर नीचे Save Settings के ऊपर क्लिक करें।

अगर आप अपना पेपल अकाउंट चुनते हैं तो फिर यहां पर अपना पेपल वाला ईमेल डालना होगा और फिर शटरस्टॉक पर कमाए हुए पैसे आपके उसी पेपल अकाउंट के जरिए बैंक अकाउंट में आ जाया करेगा।

Shutterstock Minimum Payout

Shutterstock पर Minimum Payout 35$ होता है यानी जब आपके शटरस्टॉक अकाउंट में $35 या इससे ज्यादा पैसे जमा हो जाएंगे तो फिर शटरस्टॉक आपके इस पैसे को आपके अकाउंट में भेज दिया करेगा।

Shutterstock के जैसे ही आप Istock पर भी अपना अकाउंट बना कर इस साइट पर भी फोटो बेच सकते हैं अकाउंट बनाने का प्रोसेस सेम हीं होता है।

ये भी पढ़ें
How To Monetize Your Quora Spaces

Online Earning कैसे करे 10 Best तरिका

और अंत में

अच्छा से अच्छा फोटो क्लिक करने के लिए आपको कुछ दिन तक प्रैक्टिस करना होगा। अगर आप अपने मोबाइल फोन के साधारण कैमरे को चलाना सीख जाते हैं तो आप साधारण कैमरे से ही अच्छा से अच्छा फोटो बना पाएंगे।

हमें उम्मीद है ये पोस्ट फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए आपको काफी पसंद आई होगी अगर आपके पास अभी भी इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमारे साथ जरूर शेयर करें।

3 thoughts on “फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए – Shutterstock Contributor हिंदी में”

  1. आपने फोटोज से पैसे कमाने के बारे में काफी अच्छे से समझाया है।
    लिखने का तरीका अच्छा है और टॉपिक को काफी आसान शब्दों में से समझाया आपने।
    मेने भी एक पोस्ट इसी topic पर लिखी है।
    Keep Posting.

    Reply
  2. यदि आप भी लिखने में रूचि रखते है या आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो Write and Earn आपके लिए Best है

    Reply
  3. Typing Job बिना invest किया आप इसमे type करके बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनका Part time work करना चाहते हैं तो उनके लिए यह Typing Job बहुत ही अच्छी हैं

    Reply

Leave a Comment