How To Monetize your Quora Spaces अभी हाल ही में कोड़ा ने Quora Spaces को मोनेटाइज करने का सुविधा चालू किया है यानी जिस तरह से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को ऐडसेंस के द्वारा मोनेटाइज करके पैसे कमा पाते हैं वैसे ही अब आप कोरा स्पेसेज से भी पैसे कमा पाएंगे।
What is Quora Spaces?
आपने अपना फेसबुक प्रोफाइल पर ग्रुप बनाया होगा या आपने अपना व्हाट्सएप में व्हाट्सएप ग्रुप बनाया होगा ठीक ऐसे ही Quora Spaces भी होता है।
Quora पर हम इंग्लिश और हिंदी दोनों लैंग्वेज में प्रोफाइल बनाते हैं फिलहाल कोरा ने इंग्लिश लैंग्वेज वाला प्रोफाइल पर कोरा स्पेसेज को मोनेटाइज करने का सुविधा चालू किया है अभी ये सुविधा हिंदी प्रोफाइल पर नहीं है आने वाले समय में हिंदी में भी चालू हो जाएगा।
हिंदी कोरा प्रोफाइल पर मंच या ग्रुप बनाया जाता है और इंग्लिश कोरा प्रोफाइल पर Quora Spaces बनाया जाता है ये भी ग्रुप के ही जैसा होता है।
How to get money from Spaces
जिस तरह से आप अपने Blog या Website पर पोस्ट डालते हैं और उस पोस्ट के बीच बीच में ऐडसेंस या किसी अन्य एड नेटवर्क का ऐड चलता है और उसी एड का पैसा आपको मिलता है ठीक वैसे ही Quora Spaces में भी आपके द्वारा दिए गए जवाब के ऊपर कोरा Ads चलाता है और उसी एड का पैसा आपको मिलता है।
जिस तरह से आप अपने इंग्लिश कोरा प्रोफाइल पर Quora Spaces बनाते हैं वैसे ही आप अपना हिंदी कोरा प्रोफाइल पर मंच बनाते हैं फिलहाल मंच को मोनेटाइज करने का सुविधा उपलब्ध नहीं है।
Quora Spaces Minimum Payout
जब आपके Quora Spaces पर पहली बार $10 पूरा होता है तो फिर कोरा टीम आपके Spaces का रिव्यु करती है और फिर सब कुछ ठीक-ठाक होने पर आपसे स्ट्राइप अकाउंट एड करने के लिए बोलती है और फिर उसी अकाउंट के जरिए आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिया जाता है।
जब एक बार आप अपना स्ट्राइप अकाउंट Quora Spaces में ऐड कर देते हैं फिर अगली बार जैसे ही आपका $10 पूरा होता है वैसे ही आपका पैसा स्ट्राइप अकाउंट के जरिए आपके बैंक अकाउंट में आता रहता है।
How To Monetize your Quora Spaces?
आपको अपने Quora Spaces को Monetize करने के लिए सबसे पहले आप अपने Spaces को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर करें ताकि फॉलोवर के संख्या बढ़े फिर आप अपने फॉलोअर्स के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देना शुरू करें।
लिखे गए जवाब कहीं से कॉपी पेस्ट ना करें बल्कि खुद से लिखें आपका कंटेंट ओरिजिनल होना चाहिए। जब आपके द्वारा लिखा गया जवाब यूनिक होगा लोगों को पसंद आएगा तो फिर उस जवाब को कोरा हजारों या लाखों लोगों के सामने ले जाएगा और एड इंप्रेशन ज्यादा से ज्यादा आएगा और फिर आपकी कमाई भी होने लगेगी।
जब आपके Quora Spaces में पहली बार $10 पूरा होगा और कोरा टीम के द्वारा रिव्यू किए जाने पर सब कुछ ठीक-ठाक मिलेगा फिर आपका Spaces Monetize कर दिया जाएगा और फिर आप जितना ज्यादा से ज्यादा युनिक जवाब लिखेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
How To Create Quora Spaces?
Quora Spaces बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने English Quora Profile पर विजिट करें फिर ऊपर दाहिने साइड में आपको अपना प्रोफाइल आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करने के बाद आपका कोरा नाम सामने आएगा उस पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखिए)
जब आप अपने कोरा नाम पर क्लिक करेंगे तो एक नया टैब ओपन होगा और आपका कोरा इंग्लिश प्रोफाइल दिखेगा अब यहां पर नीचे दाहिने साइड में Spaces लिखा है और उसके सामने एक प्लस का चिन्ह है इसी प्लस के चिन्ह पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखिए)
प्लस के चीन पर क्लिक करने के बाद अपना नाम टाइप करिए फिर उसके नीचे डिस्क्रिप्शन लिखिए और फिर सबसे नीचे दाहिने साइड में Create के बटन पर क्लिक करिए। (नीचे चित्र देखिए)
अब आपसे आपके Contact List को इंपोर्ट करने के लिए कहा जाएगा, Import Contacts पर क्लिक करिए या फिर आप चाहे तो नीचे Skip Importing के बटन पर क्लिक करके और खुद से कोरा के तरफ से दिखाए गए लोगों को इनवाइट भेज सकते हैं अपने Spaces को फॉलो करने के लिए।
ये भी पढ़ें
MPL Game से पैसे कैसे कमाए
Quora Spaces Settings Update
इतना करते ही आपका Quora Spaces बन के तैयार हो चुका है अब अपना स्पेसेज के सेटिंग्स को अपडेट करने के लिए Settings के बटन पर क्लिक करें और आपके सामने आपका नाम और डिस्क्रिप्शन दिखेगा जो आपने स्पेसेज बनाते समय डाला था अब नीचे url वाले सेक्शन में आप चाहें तो अपना Spaces का यूआरएल को चेंज कर सकते हैं फिर नीचे Save Changes के बटन पर क्लिक करें।
सेटिंग्स में और नीचे के तरफ स्क्रोल करें और Icon के बटन पर क्लिक करके एक लोगो या आइकन अपलोड करें जैसे आप अपना यूट्यूब चैनल का आइकन बनाते हैं और फिर नीचे कवर फोटो भी बनाकर अपलोड करें।
फिर सेटिंग्स में आगे बढ़ते हुए बाकी के सेटिंग्स को आप अपने अनुसार अपडेट करें।
अब सेटिंग्स में ही बाएं साइड में Earnings के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Get Started के हरे बटन पर क्लिक करें और अब अपना कोरा स्पेसेज को अन्य कोरा यूजर्स के सामने इनवाइट करें ताकि आपके स्पेसेज में फॉलोअर्स की संख्या बढ़े।
Quora Spaces में कमाइ सुरु करना
Quora Spaces का सेटिंग अपडेट कर लेने के बाद आईकॉन और कवर फोटो अपलोड कर लेने के बाद आप अपने स्पेसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों में इनवाइट करें ताकि आपके स्पेसेज पर फॉलोअर्स की संख्या बढे तभी वो लोग आपसे प्रश्न पूछेंगे और आप उन प्रश्नों का जवाब देंगे और तभी आपका कमाई शुरू हो पाएगा।
जब आपके Quora Spaces में $10 पूरा हो जाएगा फिर कोरा टीम आपके स्पेसेज का रिव्यू करेगी और सभी चीजें ठीक ठाक मिलने पर कमाई करने का अप्रूवल मिल जाएगा।
How To Delete Quora Spaces?
आप अपने इंग्लिश कोरा प्रोफाइल पर एक से अधिक Spaces बना सकते हैं अगर आपने एक से ज्यादा Spaces बना रखा है और आपको ऐसा लगता है की एक्स्ट्रा स्पेसेज को डिलीट कर देना चाहिए तो इसके लिए जीस स्पेसेज को डिलीट करना है उसे ओपन करें।
और फिर नीचे Settings के बटन पर क्लिक करें और फिर नीचे के तरफ स्क्रोल करें अब बिल्कुल लास्ट में Delete Spaces का रेड बटन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करें।
अब दोबारा से Delete Spaces के हरे बटन पर क्लिक करके कंफर्म करें, इतना करते ही आपका Quora Spaces Delete हो जायेगा।
ये भी पढ़ें
Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाएं
2021 में पैसे कैसे कमाये घर बैठे
और अंत में
तो हमने यहा पे सिखा How To Monetize your Quora Spaces यानी अपने कोरा स्पेसेज को मोनेटाइज कैसे करें और साथ ही एक नया स्पेसेज बनाना है एवं उसका सेटिंग्स को अपडेट करना भी जाना।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपका Quora Spaces से संबंधित सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।