हमारे बहुत से पाठकों का एक सवाल है कि PVC Pan Card Banana Hai तो इसी को देखते हुए हम इस पोस्ट में मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं के लिए अपने मोबाइल से ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस सीखेंगे।
एक New Pan Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए साथ ही एक मोबाइल नंबर होना चाहिए और आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए।
एक नया PVC Pan Card के लिए Online Apply करने पर आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर ओटीपी आता है जिसे हम सबमिट करके प्रोसेस को आगे बढ़ाते हैं इसलिए आप के आधार में पहले से रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास में होना चाहिए।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 5 minute me pan card kaise banaye तो ये पोस्ट आप ही के लिए है इसमें सिर्फ 5 मिनट लगेगा और आप अपने लिए एक नया प्लास्टिक वाला पैन कार्ड को अप्लाई कर पाएंगे।
अब हम अपने मोबाइल में NSDL के साइट को ओपन करेंगे और Pan Card Banana Hai के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं इसके लिए आप निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाएं। ये भी पढ़ें: Pan Card को Aadhaar से Link कैसे किया जाता है
PVC Pan Card Banana Hai ऑनलाइन अप्लाई करें
pan card online apply करने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Onlineservices NSDL के इस पेज को ओपन करें।
अब आपके सामने एक बड़ा सा पैन कार्ड फॉर्म दिखेगा इसमें सबसे ऊपर Application Type में क्लिक करके New Pan Indian Citizen (Form 49A) को चुने।
फिर नीचे Category पर क्लिक करके Individual को चुने।
अब नीचे के फॉर्म Application Information में निम्नलिखित जानकारी डालें।
- Title
- Surname
- First Name
- Middle Name
- Date Of Birth (DD/MM/YYYY)
- Email ID
- Mobile No
ये सभी जानकारी भरने के बाद नीचे कंसेंट देने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर दिए गए कैप्चा कोड को टाइप करके Submit के बटन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक 10 अंकों का टोकन नंबर दिखेगा इसे नोट कर के रख ले और फिर नीचे Continue With Pan Application Form के हरे बटन पर क्लिक करें।
Personal Details With Pan KYC
अब हमें अपना पैन कार्ड का केवाईसी करने के लिए तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें हम दूसरा नंबर ऑप्शन चुनेंगे क्योंकि इसमें हम अपना पैन कार्ड के लिए फोटोग्राफ खुद से भेज पाएंगे और वही फोटो हमारे पैन कार्ड पर छपेगा।
इसके लिए दूसरा ऑप्शन submit scanned images thought e-sign के पहले छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें।
अब इसी पेज में नीचे फिजिकल पैन कार्ड के लिए Yes पर क्लिक करके टिक मार्क करें।
और फिर नीचे आप अपने आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट टाइप करें, और फिर नीचे आपके आधार में जिस तरह से नाम लिखा गया है उसी तरह से यहां पर टाइप करें।
अब नीचे Full Name of The Applicant वाला सेक्शन में पिछले पेज पर दिए गए जानकारी को अपने आप ले लिया गया है लेकिन यहां पर अपना जेंडर चुने।
अब इस फॉर्म में नीचे के तरफ have you ever been known by any other Name में No पर टिक मार्क करें लेकिन अगर आपका आईडी के अलावा कोई और नाम है तो फिर यस करें और वो नया नाम टाइप करें।
अब details of parents वाला सेक्शन में आप अपने पिता का Surname, First Name एवं Middle Name टाइप करें।
माता का नाम ऑप्शनल है आप चाहे तो टाइप करें या आप चाहें तो इस बॉक्स को खाली छोड़ दें, और फिर आप अपने पैन कार्ड पर पिता का नाम चाहते हैं या माता का नाम उसे चुनने के लिए टिक मार्क करें और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।
Contact & Other Details
अब हमें अपना कांटेक्ट एवं अन्य डिटेल्स दर्ज करना है लेकिन Save Draft के हरे बटन पर क्लिक कर दें।
अब Source income के सेक्शन में आप अपना आय का सोर्स बताएं।
अब नीचे Residents Address में आप अपना आईडी प्रूफ में दिया गया एड्रेस को अच्छी तरह से टाइप करें।
अगर आपके पास कोई ऑफिस है तो उसका एड्रेस Office Address वाला सेक्शन में टाइप करें और अगर कोई ऑफिस नहीं है तो फिर इसे खाली ही छोड़ दें।
Telephone Numbers & Email ID Details
अब आगे के फॉर्म में अपना देश चुनने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी टाइप करें।
अब अगर आप किसी माइनर का पैन कार्ड बना रहे हैं तो Representative Assessee वाला सेक्शन में Yes पे टिक मार्क करें नहीं तो No पर टिक मार्क करके नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।
AO Code Details भरें
अब हम इस फॉर्म के अगले पेज पर AO Code भरेंगे लेकिन इससे पहले ऊपर दाहिने साइड में Save Draft के बटन पर क्लिक करके पिछले दिए गए जानकारी को सेव करते जाएं।
अब अगर आपके पास AO Code नहीं है तो फिर इस फॉर्म में नीचे For Help on AO Code वाला सेक्शन में Indian Citizen को चुने।
फिर नीचे अपना स्टेट चुने और फिर सिटी और फिर नीचे आपके एरिया के इनकम टैक्स के ऑफिस दिखाई देंगे।
अब आप अपने एरिया में इनकम टैक्स के ऑफिस को चुने और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।
Document Details
अब हम इस फॉर्म के लास्ट पेज पर आ चुके हैं और यहां पर हम अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे लेकिन इससे पहले ऊपर दाहिने साइड में Save Draft के बटन पर क्लिक जरूर करें ताकि पिछली जानकारी सेव हो जाए।
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए Proof of identity में आधार कार्ड को चुने, आप कोई और डॉक्यूमेंट को चुन सकते हैं।
फिर Proof of Address में भी आधार कार्ड को ही चुन सकते हैं। और फिर Proof of Date Of Birth में ड्राइवरी लाइसेंस 10वां का मार्कशीट या कोई अन्य डॉक्यूमेंट को चुने।
अब Declarations में himself/herself को चुने, और फिर Palace में आप अपना शहर या गांव का नाम टाइप करें।
Upload Photo Signature
अब Upload Photo Signature वाला सेक्शन में आप अपना फोटो एवं सिगनेचर अपलोड करें, यही फोटो और सिग्नेचर आपके PVC Pan Card के ऊपर छपेगा।
ध्यान रहे फोटो और सिग्नेचर JPEG format में हो और इसका डाइमेंशन 200 डीपीआई होना चाहिए और इसके फाइल का साइज 50 केवी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
आप किसी सादे कागज पर अपना सिग्नेचर करें और उसका फोटो क्लिक करके यहां पर अपलोड करें।
Upload Supporting Documents
अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड हो जाने के बाद आपने ऊपर जो भी डॉक्यूमेंट सिलेक्ट किया था उसे अपलोड करने के लिए Upload Supporting Documents वाला सेक्शन में उस डॉक्यूमेंट को चुने और फिर Upload के बटन पर क्लिक करें।
यहां तक हमने अपना फोटो सिग्नेचर और सपोर्टिंग डोकोमेंट अपलोड कर लिया है अब नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें।
01 – Personal Details
अब 01 – Personal Details में आप अपने आधार कार्ड के शुरुआती के 8 डिजिट टाइप करें और फिर नीचे के तरफ आएं और पहले से दिया गया डिटेल्स को चेक करते जाएं और फिर लास्ट में Proceed के बटन पर क्लिक करें।
Mode of Payment
अब हमें ₹106 का पेमेंट करना है ये पेमेंट प्रोसेसिंग फीस के रूप में हमें देना होता है इसके लिए कोई सा भी एक पेमेंट गेटवे को चुने और फिर ₹106 का पेमेंट पूरा करें।
पेमेंट पूरा करते ही आपके सामने आपका पेमेंट का रिसिप्ट आ जाएगा अब नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें।
अब एक बार फिर से नीचे टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए छोटे डब्बा पर क्लिक करके टिक मार्क अरे और Continue के बटन पर क्लिक करें।
OTP Authentication
अब OTP Authentication के हरे बटन पर क्लिक करें और फिर आप के मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी को दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करें।
Continue With e-sign
अब हम ईसाइन करेंगे इसके लिए आप के आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
सबसे पहले आप Continue With e-sign के बटन पर क्लिक करें और फिर टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें।
और फिर अपना आधार नंबर टाइप करके Send OTP के बटन पर क्लिक करें, और फिर आप के आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर के ऊपर आए हुए ओटीपी को टाइप करके Verify OTP के बटन पर क्लिक करें।
अब हमने एक नया Pan Card के लिए Online Apply करने का प्रोसेस कंप्लीट कर लिया है और इसका स्लिप पीडीएफ के रूप में आप डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान रहे इस पीडीएफ को ओपन करने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होगी और वो पासवर्ड आपका डेट ऑफ बर्थ DD/MM/YYYY के फॉर्मेट में देना होगा।
अब हमारा एप्लीकेशन प्रोसेसिंग में है और इसका स्टेटस एप्लीकेशन नंबर के द्वारा ट्रैक कर सकते हैं।
पैन कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के 15 से 25 दिन के अंदर आपके एड्रेस पर आपका नया पैन कार्ड डाक के द्वारा भेज दिया जाता है।
लेकिन अगर आपको डिजिटल पैन कार्ड चाहिए तो ये 24 से 48 घंटे के अंदर बन जाता है और इसका नोटिफिकेशन आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर आ जाता है।
फिर आप अपना डिजिटल पैन कार्ड को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप एक नया पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पूरा प्रोसेस जो ऊपर बताया गया है उस प्रोसेस को वीडियो में देखना चाहते हैं तो नीचे Sarkari DNA यूट्यूब चैनल के वीडियो ट्यूटोरियल को देखें।
Video Tutorial
Q. पेन कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज?
एक नया पैन कार्ड बनाने के लिए 3 दस्तावेज का जरूरत होता है
1. identity proof (Aadhaar Card)
2. age proof (Pan Card, Aadhaar card)
3. address proof (Aadhaar card, Voter Card, driving license)
Q. घर बैठे मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं?
NSDL के साइट पर जाकर आप घर बैठे अपने लिए एक नया पैन कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं जो कि 24 से 48 घंटे के अंदर डिजिटल पैन कार्ड बन जाता है और 10 से 20 दिन के अंदर फिजिकल पैन कार्ड आपके एड्रेस पर आ जाता है।
Q. मोबाइल से नया पैन कार्ड कैसे बनाएं?
आप अपने मोबाइल से ही एक नया प्लास्टिक पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए बस आपको एनएसडीएल के साइट पर जाना है और पैन कार्ड फॉर्म को भरना है।
Q. अपने फोन से पैन कार्ड आवेदन ऑनलाइन कैसे करें?
इस पोस्ट में अपने मोबाइल फोन से एक नया पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने का फुल प्रोसेस बताया गया है इसके लिए आप अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट का फोटो अपने मोबाइल में रखें और फिर इस पोस्ट को पढ़ें।
Q. Pan Card Age Limit 2022
Pan Card Age Limit 18 वर्ष होता है अगर आप 18 वर्ष के हो चुके हैं तो अपने लिए एक नया पैन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसका प्रोसेस इस पोस्ट में बताया गया है।
ये भी पढ़ें: Ration Card Transfer कैसे करें
और अंत में
इस पोस्ट का विषय था PVC Pan Card Banana Hai हमने एक नया प्लास्टिक वाला पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का फुल प्रोसेस जाना।
आप अपना सवाल या सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में रख सकते हैं और हमें उम्मीद है इस पोस्ट Pan Card Banana Hai को पढ़कर आपने अपने लिए एक नया पैन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर लिया होगा धन्यवाद।
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।