मेरे बहुत सारे पाठक के मन में एक सवाल घूम रहा है कि Cryptocurrency Kya Hai एवं Bitcoin से पैसे कैसे कमाये।
सुनने में आ रहा है कि इसमें बहुत सारे लोग रातों-रात अमीर बन जा रहे हैं इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि Cryptocurrency Kya Hai, Bitcoin क्या है और इसमें पैसे लगाना चाहिए या नहीं, अगर लगाना चाहिए तो किस स्थिति में और अगर नहीं लगाना चाहिए तो क्यों।
Cryptocurrency Kya Hai?
Cryptocurrency Kya Hai इसका जवाब पाने के लिए हम एक उदाहरण लेते हैं, पूरी दुनिया में लगभग 200 देश हैं एवं इन सभी देशों का अपना-अपना एक-एक करेंसी होता है इसका मतलब ये हुआ कि पूरी दुनिया में टोटल 200 करेंसी है।
अगर आप भारत में रहते हैं तो भारत के Currency को INR या रुपया कहा जाता है ऐसे ही usa के करेंसी को dollar कहा जाता है एवं यूरोप के पैसे को युरो कहां जाता है।
अब इसी तरह से Cryptocurrency भी एक करेंसी ही होता है लेकिन इसे हम हाथ में नहीं ले सकते हैं छू नहीं सकते हैं सिर्फ इंटरनेट पर देख सकते हैं इसलिए इसे Digital Currency कहा जाता है।
Cryptocurrency Kya Hai तो ये दो शब्दों से बना है पहला Crypto जिस का अर्थ “छुपा हुआ” होता है और दूसरा Currency यानी पैसा।
Cryptocurrency यानी छुपा हुआ पैसा जिसे आप हाथों में नहीं ले सकते हैं और जिसे आप छू नहीं सकते हैं इसका आदान-प्रदान सिर्फ इंटरनेट पर कर सकते हैं।
जिस तरह से Whatsapp ये बोलता है कि उसका Massage Encrypted होता है यानी मैसेज भेजने वाला और प्राप्त करने वाला दो ही लोग देख सकते हैं बीच में तीसरा कोई नहीं देख सकता है।
ठीक ऐसे ही क्रिप्टो करेंसी को भी भेजने वाला और प्राप्त करने वाला ही देख सकता है बीच में कोई नहीं देख सकता।
Cryptocurrency किसी एक देश का नहीं होता है इसलिए इसे universal digital currency कहां जाता है एवं इसके अंदर भी बहुत सारी करेंसी होती है जैसे-
- Bitcoin
- Ethereum
- Ripple
क्रिप्टो करेंसी के अंदर ऐसे ही और भी बहुत सारी करेंसी होती है।
Cryptocurrency क्यु बनाई गई?
सन 2008 में अमेरिका में एक बहुत बड़ा financial crisis हुआ था इसे हम वित्तीय संकट कहते हैं। इस वित्तीय संकट का पूरी दुनिया पर असर पड़ा था।
उस समय शेयर मार्केट में इतना बड़ा financial crisis या वित्तीय संकट आया था कि इससे करोड़ों लोगों का अरबों रुपया देखते ही देखते डूब गया था इसे देखकर लोग ये सोचने लगे कि उनके पैसे का कंट्रोल उनके हाथ में है ही नहीं।
इस financial crisis या वित्तीय संकट ने हीं Cryptocurrency का शुरुआत किया। लोगों ने सोचा कि एक ऐसा डिजिटल करेंसी बनाया जाए जिससे उनका पैसे का कंट्रोल उनके हाथ में रहे।
Cryptocurrency किसने बनाई?
क्रिप्टो करेंसी का आविष्कार करने वाला व्यक्ति का नाम है Satoshi Nakamoto लेकिन इस व्यक्ति का कुछ अता पता नहीं चल पाया कि ये है कौन एवं कहां रहता है।
Satoshi Nakamoto मैं क्रिप्टो करेंसी बनाने के बाद गायब हो गया। अब आगे के पोस्ट में हम जानेंगे कि क्रिप्टो करेंसी मैं पैसे कैसे लगाया जाता है और कैसे कमाया जाता है।
Cryptocurrency का इतिहास
सन 2008 में क्रिप्टो करेंसी का आविष्कार होने के बाद सन 2009 में इसका मूल्य 0 था क्योंकि इसके बारे में कोई नहीं जानता था एवं इसकी खरीद बिक्री तब नहीं होती थी।
फिर धीरे-धीरे क्रिप्टो करेंसी के बारे में लोगों को पता चलने लगा और इसकी खरीदारी शुरू हो गई। सन 2010 में एक क्रिप्टो करेंसी का मूल्य भारतीय रुपयों में ₹2.85 पैसे के आसपास था।
लेकिन आज के समय में यानी सन 2021 में क्रिप्टोकरेंसी के अंदर आने वाला एक Bitcoin का कीमत लगभग 33 लाख रुपए हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
Online Paise Kaise Kamaye
Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye Jate Hai?
जो क्रिप्टो करेंसी 2010 में ₹2.85 पैसे की थी वही आज 2021 में करीब 33 लाख रुपए की हो चुकी है तो अब आप इसी से समझ लीजिए कि इसको खरीदने से हमें इनकम किस प्रकार से होता है।
हमारे बहुत से पाठक हमसे पूछते हैं कि Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye Jate Hai तो इसका सीधा सा जवाब ये है कि आज आप जिस मुल्य में क्रिप्टो करेंसी को खरीदते हैं वो आने वाले समय में कई गुना उसका मूल्य बढ़ जाता है तो फिर आप उसे बेचकर कई गुना मुनाफा कमा लेते हैं।
क्योंकि क्रिप्टो करेंसी को लोग लगातार खरीद रहे हैं और इस वजह से इसका मूल्य लगातार बढ़ते जा रहा है तो जब आप इसे खरीद के रखेंगे और कुछ दिन बाद बेचेंगे तो आपको बढ़ा हुआ मूल्य का मुनाफा हो जाया करेगा।
Cryptocurrency का मूल्य बढ़ता कैसे हैं?
मार्केट में किसी भी प्रोडक्ट का डिमांड बढ़ने पर उसका मूल्य अपने आप ही बढ़ने लगता है। जब एक प्रोडक्ट की सप्लाई अचानक बढ़ जाती है तो उसका मूल्य का बढ़ना भी स्वाभाविक है।
जब Bitcoin को बनाने वाला व्यक्ति ने इसे बनाया था तो 21 मिलियन बिटकॉइन को बना कर छोड़ दिया था, अब इतने बिटकॉइन में अभी तक करीब 18.5 मिलियन बिटकॉइन मार्केट में आ चुके हैं।
बिटकॉइन या क्रिप्टो करेंसी का मूल्य बढ़ने का मुख्य कारण ये है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां इस में इन्वेस्ट करना शुरू कर दी एवं इसके बारे में ये कहने लगी कि भविष्य का पैसा यही है।
बड़ी-बड़ी कंपनियां एवं बड़े-बड़े लोगों को बिटकॉइन या क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करते देख अन्य लोग भी इसे खरीदना शुरू कर दियें।
फिर बढ़ते मांग के वजह से क्रिप्टो करेंसी या बिटकॉइन का मूल्य तेजी से बढ़ने लगा, एक तरफ इसका सप्लाई कम था और दूसरी तरफ खरीदने वाले लोगों का संख्या तेजी से बढ़ने लगा।
क्या Cryptocurrency का मूल्य घटता भी है?
जब Tesla के CEO Elon Musk ने क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करना शुरू किया था तो देखा देखी अचानक बहुत से लोग क्रिप्टोकरेंसी खरीदना शुरू कर दिए और फिर इसका मूल्य तेजी से बढ़ते हुए एक बिटकॉइन का कीमत करीब ₹43 लाख रुपए हो गया था।
लेकिन अचानक एक दिन Elon Musk ने ये घोषणा कर दिया कि लीगल टेंडर के रूप में वो Cryptocurrency को कभी एक्सेप्ट नहीं करेंगे।
फिर मार्केट में हड़कंप मच गया लोग अपना अपना क्रिप्टो करेंसी बेचना शुरू कर दिए और 43 लाख में बिकने वाला एक बिटकॉइन अचानक ही 33 लाख पर आ गया।
अब जिस व्यक्ति ने उस समय 43 लाख में एक Bitcoin खरीद के रखा होगा उसे अभी के समय में सिर्फ 33 लाख में ही बेचना पड़ेगा यानी एक बिटकॉइन के पीछे 10 लाख का नुकसान हो रहा है।
और भविष्य में इसका मूल्य बढ़ेगा या घटेगा ये कोई नहीं बता सकता इसलिए क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करना और इससे पैसा कमाना आपके लक के ऊपर निर्भर करता है आप यहां से कमाएंगे या गांवाएंगे ये आने वाला भविष्य ही तय करता है।
भारत में Cryptocurrency लीगल है या नहीं?
अब आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि भारत में Cryptocurrency लीगल है या नहीं तो इसका जवाब ये है कि यह भारत में लीगल है लेकिन सिर्फ ट्रेडिंग के लिए।
भारत में 6 अप्रैल 2018 को आरबीआई ने क्रिप्टो करेंसी के ट्रेडिंग पर बैन लगाया था लेकिन फिर बाद में 2020 में ये कहते हुए बैन हटा लिया की आप क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करिए लेकिन ये एक लीगल टेंडर नहीं हो सकता है।
अब आपके मन में एक सवाल और उठ रहा होगा कि लीगल टेंडर क्या होता है, तो लीगल टेंडर वो पैसा होता है जिससे आप मार्केट में या कहीं भी कुछ भी खरीदारी कर सकते हैं।
क्रिप्टो करेंसी से आप डायरेक्ट खरीदारी नहीं कर सकते हैं हां इसे बेचने के बाद पैसे में बदल के फिर उस पैसे से खरीदारी कर सकते हैं।
ये ठीक उसी तरह है जैसे आप शेयर मार्केट से शेयर खरीदते हैं तो उस शेयर से आप कुछ भी नहीं खरीद सकते हां उस शेयर को बेचकर पैसे में बदलकर फिर पैसे से कुछ भी खरीद सकते हैं।
Cryptocurrency के फायदे क्या है?
Cryptocurrency के निम्नलिखित फायदे हैं जैसे-
- 1 क्रिप्टो करेंसी को आप कहीं भी डायरेक्ट भेज सकते हैं।
- 2 क्रिप्टो करेंसी ग्लोबल मनी होता है इसलिए आप इसे किसी भी देश में बिना वेरीफिकेशन के भेज सकते हैं।
- 3 Transaction फीस बहुत कम होती है।
- 4 ट्रांजेक्शन जल्दी और आसानी से होता है।
क्रिप्टो करेंसी को आप कहीं भी डायरेक्ट भेज सकते हैं।
अभी तक आपके बहुत सारे सवालों के जवाब मिल चुके हैं अब हम आगे ये जानेंगे कि Cryptocurrency खरीदने के फायदे क्या है।
क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने का फायदा ये होता है कि अगर आप कहीं भी बाहर पैसे भेजना चाहते हैं तो डायरेक्ट उसके पास आप पैसे को क्रिप्टो करेंसी के रूप में भेज सकते हैं।
अगर आपके पास कोई बाहर से आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेजता है तो पहले बैंक वाले इसे वेरीफाइड करते हैं कि पैसा कहां से आया क्यों आया और किस काम के लिए आया ये सभी चीजें वेरीफाइड होने के बाद ही वो पैसे आपके अकाउंट में क्रेडिट हो पाता है।
लेकिन क्रिप्टो करेंसी में ये सब कुछ भी नहीं होता है। यहां पर सिर्फ पैसे भेजने और पाने वाला इन दो ही लोगों के बीच में जानकारी रहती है यानी आप जिसको भी भेजते हैं उसके पास डायरेक्ट क्रिप्टो करेंसी चला जाता है।
क्रिप्टो करेंसी ग्लोबल मनी होता है।
क्रिप्टो करेंसी ग्लोबल मनी होता है यानी आप एक देश से दूसरे देश में बिना किसी दिक्कत के इसे भेज या पा सकते हैं।
वही अगर आप किसी दूसरे देश में बैंक अकाउंट के माध्यम से पैसे भेजते हैं तो पैसे को उस व्यक्ति तक पहुंचने में बहुत सारा वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ता है।
Transaction फीस बहुत कम होती है।
अगर आपका YouTube Channel है या आप एक Blogger हैं तो आपका एडसेंस अकाउंट जरूर होगा और एडसेंस से पैसे आपके बैंक अकाउंट में आते होंगे फिर बैंक वाले उस पैसे को डॉलर से रुपए में कन्वर्ट करने का कुछ चार्ज लेते होंगे।
क्रिप्टो करेंसी एक जगह से दूसरी जगह भेजने का चार्ज बहुत कम होता है, जबकि डॉलर से रुपए में कन्वर्ट करने का चार्ज ज्यादा होता है।
ट्रांजेक्शन जल्दी और आसानी से होता है।
अगर आपके बैंक अकाउंट में बाहर से डॉलर या यूरो आता है तो बैंक वाले उसे रुपए में कन्वर्ट करने का प्रोसेस करने में 3 से 4 दिन का समय लगाते हैं लेकिन क्रिप्टोकरेंसी मे ये समय बहुत ही कम यानी ना मात्रा में होता है।
क्रिप्टो करेंसी बहुत ही जल्दी और आसानी से एक जगह से दूसरे जगह पर ट्रांसफर हो जाता है एवं ट्रांजेक्शन फीस भी बहुत ही कम होती है।
Cryptocurrency के नुकसान क्या है?
क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने का नुकसान निम्नलिखित है जैसे-
- 1 गलत ट्रांजेक्शन का पता लगाना मुश्किल होता है।
- 2 क्रिप्टो करेंसी का गलत कार्यों में प्रयोग होना।
- 3 इसका मूल्य बहुत जल्दी ऊपर या नीचे होता है।
गलत ट्रांजेक्शन का पता लगाना मुश्किल होता है।
क्रिप्टो करेंसी का सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि अगर आपने कहीं दूसरे जगह पर क्रिप्टो करेंसी भेजा और एक शब्द भी गलत लिख दिया तो फिर आप ये कभी पता नहीं लगा पाएंगे कि आपके द्वारा भेजा गया पैसा कहां गया।
लेकिन वही अगर आप एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा भेजते हैं और गलत अकाउंट नंबर भी टाइप हो जाता है तो आप ये पता कर पाते हैं कि पैसा कहां गया और आप अपने पैसे का रिकवरी भी कर लेते हैं लेकिन क्रिप्टो करेंसी में ऐसा नहीं है।
क्रिप्टो करेंसी का गलत कार्यों में प्रयोग होना।
दूसरा इसमें सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि किसी को पता नहीं लग पाता है की क्रिप्टो करेंसी जहां भेज रहे हैं वो आदमी कैसा है कई बार इसका इस्तेमाल गलत लोग भी पैसे को एक जगह से दूसरी जगह भेजने या लेने में करते हैं।
इसका मूल्य बहुत जल्दी ऊपर या नीचे होता है।
क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करना फायदे का सौदा भी हो सकता है तो कभी-कभी बहुत बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है क्योंकि इसका मूल्य कब आसमान छूने लगेगा और कब धरती पर आ जाएगा ये कोई नहीं जानता।
उदाहरण के लिए अभी के समय में आपने एक क्रिप्टोकरेंसी 33 लाख में खरीदा ये सोच कर कि आने वाले समय में जब महंगा होगा तो बेचकर फायदा उठा लेंगे।
लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में इसका मूल्य गिरकर 33 लाख से 20 लाख पर आ जाए फिर इसमें आपको बहुत बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।
Cryptocurrency कैसे खरीदें?
आप क्रिप्टो करेंसी का एक छोटा से छोटा टुकड़ा खरीद सकते हैं उदाहरण के लिए अभी के समय में एक क्रिप्टो करेंसी का मूल्य लगभग 33 लाख रुपए है और अगर आपके पास पैसे कम है तो आपको पूरा एक क्रिप्टो करेंसी खरीदने की जरूरत नहीं है।
आप चाहे तो ₹100 ₹200 या ₹500 जितना चाहे उतना का Bitcoin का एक छोटा से छोटा टुकड़े को खरीद सकते हैं और इसे बेच भी सकते हैं।
बहुत से लोग ये सोचते हैं कि Bitcoin बहुत महंगा है हम 33 लाख रुपए कहां से लाएंगे तो इतना पैसे की कोई आवश्यकता नहीं है आपके पास जितना पैसा है आप उतने पैसे का Bitcoin का छोटा से छोटा टुकड़े को खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Mobile Se Paise Kaise Kamaye
Cryptocurrency जुआ के तरह होता है?
यह तो हमने जान लिया कि Cryptocurrency Kya Hai लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिप्टो करेंसी पूरी तरह से जुआ की तरह होता है जब आप इसे खरीदते हैं तो ये सोचकर खरीदते हैं कि आने वाले समय में इसका मूल्य बढ़ेगा और मैं इसे बेचकर फायदा उठा लूंगा लेकिन कई बार बढ़ने के जगह घट जाता है और हमारा नुकसान भी हो जाता है।
जिस तरह से लोग जुआ अपने लक के ऊपर खेलते हैं ठीक वैसे ही क्रिप्टो करेंसी भी जुआ के तरह ही होता है आप इसमें फायदा उठा पाएंगे या नुकसान ये किसी को नहीं पता होता है इसका पता समय के साथ ही लग पाता है।
Cryptocurrency Kya Hai
क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट बहुत ही सोच समझ कर करना होता है आप शुरुआती में इसमें थोड़ा सा पैसा ही लगाएं और समय के साथ एक्सपीरियंस बढ़ने पर आप इसमें ज्यादा पैसा लगा सकते हैं।
तो हमने यहां पर जाना की Cryptocurrency Kya Hai ये पोस्ट आपको कैसा लगा आप अपना प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और हमें बताएं।
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।
आवश्यक जानकारी, धन्यवाद सर
आभार आपका